अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण काफी देर बाद हुई डोभी प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की बैठक
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय बैठक काफी हंगामेदार रही। हंगामे का मुख्य कारण प्रखंड के अधिकारियों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर हुई है। लगभग ढाई घंटे बाद बैठक का विरोध के बाद शुरू की गई बैठक।
पंचायत समिति की इस बैठक में शुक्रवार के दिन शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, भूमि से संबंधित अन्य मामले मुद्दे छाए रहे। सर्वप्रथम स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे आए जिसमें नावाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार ने नावाडीह पंचायत में आशा का चयन प्रक्रिया में अनियमितता एवं जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में रुपए की उगाही को लेकर मुद्दा बना रहा।
इसके बाद शिक्षा से संबंधित मामले में मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू प्रसाद ने अपने पंचायत के औरवादोहर उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी पर चिंता जताई और शिक्षकों की आपूर्ति जल्द करने का प्रोसिडिंग में लिखवाया गया। नीमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंद्रदेव यादव ने पंचायत में भुरकुंडा, सीता चक, घिरसिंडी कला में अर्धनिर्मित भवन को लेकर पूर्ण निर्मित करने की मांग सदन में रखा गया। प्राथमिक विद्यालय मणिपर शिक्षकों की अनुपस्थिति पर बजौरा मुखिया भुई लाल यादव ने कार्रवाई की मांग रखा।
करमौनी में शिव मंदिर के समीप तालाब की सफाई को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार ने सदन में अपनी बातों को रखा। वही कुशा बीजा पंचायत के जय रामपुर एवं पट्टी पंचायत के वनवारा में आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति एवं भवन निर्माण की बात उठी। घोड़ा घाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव ने प्रखंड के अधिकारियों की उपस्थिति पर भड़के और विकास कार्य में 40 से 45% कमीशन को लेकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, बीपीआरओ अमितेश कुमार, सीओ राजेश कुमार सिन्हा, शिक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जेएसएस रजनीश, सीडीपीओ अर्चना दत्ता, बीसीओ डायमंड सहित प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय बैठक काफी हंगामेदार रही। हंगामे का मुख्य कारण प्रखंड के अधिकारियों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर हुई है। लगभग ढाई घंटे बाद बैठक का विरोध के बाद शुरू की गई बैठक।


गया/डोभी। डोभी प्रखंड के निमिया टांड़ में आजाद हिंद समिती द्वारा आयोजित मां शबरी, प्रभु श्रीराम, एवम भईया लक्ष्मण जी की प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद हरी मांझी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यताओं के साथ हाथ में रामनामी ध्वज लिऐ जय श्री राम का जय घोष करते हुए भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए आए।
गया। चांद चौरा स्थित एक निजी भवन में सुर सलिला कला संस्थान गयाजी के द्वारा 26 फरवरी को फल्गु महोत्सव सह वसंतोत्सव का भव्य आयोजन को लेकर सचिव रवि आचार्य ने एक प्रेस वार्ता की गई।
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के दो अलग जगह पर हुई दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। पहली दुर्घटना आरोपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में घटी। लक्ष्मीपुर निवासी संतोष कुमार 22 वर्षीय युवक की मौत बिजली करंट लगने से तीन बजे दिन में हो गई।
गया। बिहार के गया में जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. गया में उन्होंने बीते दिन चंदौती थाना से महज कुछ ही दूरी पर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
गया। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के तेज तरार प्रवक्ता श्रीमती नेहा शालिनी दुआ जी का आगमन गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ है।
गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सपालो गांव में शिव मंदिर की स्थापना को लेकर कलश यात्रा के दौरान जल भरी का आयोजन गुरुवार के दिन किया गया। इस मौके पर सपालो गांव के शिव समाज के लोगों ने जानकारी दी।
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के निमिया टांड में मां शबरी पूजा की आयोजन आजाद हिंद क्लब के द्वारा प्रभु श्रीराम, भईया लक्ष्मण एवम मां शबरी की प्रतिमा स्थापना कर किया गया। इस मौके पर समिति ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया।
गया/डोभी। डोभी-गया सड़क मार्ग के घठेरिया मोड़ के समीप मां तारा लाइन होटल से कबाड़ी लदा दस चक्का ट्रक की चोरी बुधवार की रात्रि हो गया। इस घटना को लेकर वाहन चालक घठेरिया निवासी सहदेव यादव ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले को लेकर चालक ने बताया मोहनपुर थाना के डंगरा बाजार से कबाड़ी का सामान लादकर बुधवार की शाम पंजाब शहर के गोविंदगढ़ के लिए चला था।
Feb 24 2023, 20:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.5k