26 फरवरी को फल्गु महोत्सव सह वसंतोत्सव का होगा आयोजन, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गया। चांद चौरा स्थित एक निजी भवन में सुर सलिला कला संस्थान गयाजी के द्वारा 26 फरवरी को फल्गु महोत्सव सह वसंतोत्सव का भव्य आयोजन को लेकर सचिव रवि आचार्य ने एक प्रेस वार्ता की गई।
सचिव रवि आचार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत कला को मगध वर्ग हृदय स्थली गयाजी में पूर्ण स्थापित करने के संकल्प से सुर सलिला कला संस्थान गयाजी के द्वारा 26 फरवरी को श्री विष्णुपद प्रांगण में फल्गु महोत्सव सह बसंतोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूचना आयुक्त बिहार त्रिपुरारी शरण, विशिष्ट अतिथि डॉ अजीत एवं अध्यक्षता डॉ के.के नारायण करेंगे। इस कार्यक्रम में विख्यात सितार वादक उस्ताद शाहीद परवेज खां साहेब शिरकत करेंगे। तबला पर इनका साथ उस्ताद अकरम खां देंगे। संगीत विदुषी गायन अश्विनी भिंडे देशपाण्डे भी गया आएगी।

गया। चांद चौरा स्थित एक निजी भवन में सुर सलिला कला संस्थान गयाजी के द्वारा 26 फरवरी को फल्गु महोत्सव सह वसंतोत्सव का भव्य आयोजन को लेकर सचिव रवि आचार्य ने एक प्रेस वार्ता की गई।


गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के दो अलग जगह पर हुई दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। पहली दुर्घटना आरोपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में घटी। लक्ष्मीपुर निवासी संतोष कुमार 22 वर्षीय युवक की मौत बिजली करंट लगने से तीन बजे दिन में हो गई।
गया। बिहार के गया में जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. गया में उन्होंने बीते दिन चंदौती थाना से महज कुछ ही दूरी पर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
गया। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के तेज तरार प्रवक्ता श्रीमती नेहा शालिनी दुआ जी का आगमन गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ है।
गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सपालो गांव में शिव मंदिर की स्थापना को लेकर कलश यात्रा के दौरान जल भरी का आयोजन गुरुवार के दिन किया गया। इस मौके पर सपालो गांव के शिव समाज के लोगों ने जानकारी दी।
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के निमिया टांड में मां शबरी पूजा की आयोजन आजाद हिंद क्लब के द्वारा प्रभु श्रीराम, भईया लक्ष्मण एवम मां शबरी की प्रतिमा स्थापना कर किया गया। इस मौके पर समिति ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया।
गया/डोभी। डोभी-गया सड़क मार्ग के घठेरिया मोड़ के समीप मां तारा लाइन होटल से कबाड़ी लदा दस चक्का ट्रक की चोरी बुधवार की रात्रि हो गया। इस घटना को लेकर वाहन चालक घठेरिया निवासी सहदेव यादव ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले को लेकर चालक ने बताया मोहनपुर थाना के डंगरा बाजार से कबाड़ी का सामान लादकर बुधवार की शाम पंजाब शहर के गोविंदगढ़ के लिए चला था।

Feb 24 2023, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.9k