ट्रैक्टरों को काटकर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार




*कमलेश मेहरोत्रा*


लहरपुर (सीतापुर) । कोतवाली पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टरों को काटकर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। भारी मात्रा में ट्रैक्टरों के पार्ट्स सहित 4 अभियुक्तों को बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में बाबू की आम की बाग में छापा मारकर भारी मात्रा में चोरी गए ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए। पुलिस ने इस मौके पर 4 अभियुक्तों को बंदी बनाया, जबकि कई अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना के आधार पर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, दिनेश सिंह व पुलिस टीम ने क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में सूचना के आधार पर बाबू की आम की बाग में छापा मारकर चार अभियुक्त नईम निवासी ग्राम मुड़ीखेड़ा लहरपुर, अंशु गौतम निवासी छावनी लहरपुर, कासिम अली निवासी ग्राम इब्राहिमपुर एवं अरविंद तिवारी निवासी ग्राम तेंदवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को धारा 411, 413 ,414 ,420 के तहत बंदी बनाया। जबकि कुछ अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे।


पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी के तीन आइशर ट्रैक्टरों के इंजन, एक स्वराज ट्रैक्टर का इंजन, हेड, बॉडी, एक्सेल, हाउजिंग, साइलेंसर, स्टेरिंग, दो ऑक्सीजन सिलेंडर सहित भारी मात्रा में चोरी गए ट्रैक्टरों का सामान बरामद किए। पुलिस ने इस मौके पर दो पिकअप डाला को भी सीज किया।


ज्ञातव्य है कि प्रशासन द्वारा लहरपुर क्षेत्र में कबाड़ व्यवसाय पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है और सभी दुकाने बंद करा दी गई हैं परंतु फिर भी कबाड़ व्यवसाई अब ग्रामीण अंचलों में चोरी छुपे कबाड़ का काम बदस्तूर जारी किए हुए हैं।