जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 28 फरवरी को
फर्रुखाबाद l शासकीय, अर्द्धशासकीय/वित्तपोषित, समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी पर जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l
![]()
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के निर्देश पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विद्यार्थियों के मध्य प्रतिभा खोज, विकास व सम्मान प्रदान करने के लिए जिला विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2023 को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में सुबह 10:00 से 03:00 बजे तक किया जा रहा है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम "वैश्विक कल्याण के लिये वैश्विक विज्ञान"जनपद स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति द्वारा 15 मॉडल का चयन किया जायेगा। 15 चयनित मॉडलों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः रु० 3000/-, रु०2000/- व रु० 1000 /- एवं इंजीनियरिंग के 01 विद्यार्थी को रु० 3000/- दिये जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। जनपद स्तर से सर्वोच्च चयनित 15 मॉडल मण्डल स्तर के लिए भेजे जायेंगे। मण्डल स्तर से सर्वोच्च चयनित 10 मॉडल राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए भेजे जायेंगे।
इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि प्रतियोगिता में कक्षा 09 व 11 एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एवं असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 09 व 11 के कम से कम 03 विज्ञान मॉडल की प्रतिभागिता अनिवार्य है एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 मॉडल प्रदर्शित करायें। प्रतिभागियों का पंजीकरण 26 फरवरी तक जिला समन्वयक दीपिका राजपूत के (मो0 8726499253) पर करायें। विद्यार्थियों के हित में पदाधिकारी एवं प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को ऑनड्यूटी माना जायेगा ।
Feb 24 2023, 14:32