डोभी में मां तारा लाइन होटल से कवाडी लदा दस चक्का ट्रक चोरी, चालक ने थाने में दिया आवेदन
गया/डोभी। डोभी-गया सड़क मार्ग के घठेरिया मोड़ के समीप मां तारा लाइन होटल से कबाड़ी लदा दस चक्का ट्रक की चोरी बुधवार की रात्रि हो गया। इस घटना को लेकर वाहन चालक घठेरिया निवासी सहदेव यादव ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले को लेकर चालक ने बताया मोहनपुर थाना के डंगरा बाजार से कबाड़ी का सामान लादकर बुधवार की शाम पंजाब शहर के गोविंदगढ़ के लिए चला था।
डंगरा से चलने के बाद चालक ने बुधवार की रात्रि करीब दस बजे घठेरिया गांव के समीप तारा लाइन होटल पर दस चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या जे एच 02एल/6521 को होटल के पीछे खड़ा कर अपना घर सोने चला गया। साथ में उप चालक भी मौजूद था। उपचालक की पहचान जामुन कुमार घठेरिया निवासी बताया जाता है। गुरुवार की सुबह जब पंजाब जाने के लिए चालक एवं उप चालक दोनों उक्त होटल के समीप पहुंचे तो ट्रक नहीं था। होटल मालिक से पूछताछ की गई। परंतु कुछ पता नहीं चल सका।
इस मामले की सूचना डोभी थानाध्यक्ष एवं वाहन मालिक वारी पंचायत के धर्मपुर गांव के निवासी रविंद्र कुमार को दी गई। इस घटना की सूचना पाते ही डोभी पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक को चोरों ने उक्त होटल से गया शहर की ओर ले जाने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक चोरी चालक एवं उप चालक की लापरवाही से हुआ है। जब चालक एवं उप चालक ट्रक को होटल पर खड़ा किए तो होटल मालिक को देखने के लिए जानकारी नहीं दी गई थी।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया/डोभी। डोभी-गया सड़क मार्ग के घठेरिया मोड़ के समीप मां तारा लाइन होटल से कबाड़ी लदा दस चक्का ट्रक की चोरी बुधवार की रात्रि हो गया। इस घटना को लेकर वाहन चालक घठेरिया निवासी सहदेव यादव ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले को लेकर चालक ने बताया मोहनपुर थाना के डंगरा बाजार से कबाड़ी का सामान लादकर बुधवार की शाम पंजाब शहर के गोविंदगढ़ के लिए चला था।




गया। बोधगया स्थित होटल गौतम में बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, लैंगिक हिंसा तथा महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले अन्य हिंसा से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गया/डोभी। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर डोभी थाना की पुलिस ने जन सहभागिता रैली एवं पुलिस पब्लिक मैत्री संवाद को लेकर मंगलवार को डोभी पुलिस बाइक रैली निकाला।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई सर्वेश ने सोमवार की शाम बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान डोभी के कुशा मोड़ के समीप टीवीएस शोरूम के मालिक अरविंद कुमार पिता तारकेश्वर शर्मा पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाया है।
गया। गरीबों के यहां अनाप-शनाप बिजली का बिल भेजा जा रहा है। गरीब आज बिजली बिल की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद इस परेशानी से गरीबों को मुक्ति नहीं मिल रही है। इसके लिए सरकार को कैम्प लगाकर राहत दिलाना होगा।
Feb 24 2023, 08:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
50.4k