संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन का दिया जाए लाभ, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद। स्थानीय निकाय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार बाल्मिक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया । जिसमें कहा है कि प्रदेश सरकार ने राजकीय विभागों में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है।
![]()
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की स्थानीयों निकायों में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों की खुली उपेक्षा कर रही है। जो खुला शोषण एंव पक्षपात है, प्रदेश की निकायों मे करीब 64000 संविदा सफाई कर्मचारी कार्यरत है इन्हें विभाग की सेवा करते 17 वर्ष हो गये है। सरकार की सफाई कर्मचारी उपेक्षित नीती से तीव्र आक्रोश है। यह आन्दोलन का कभी भी स्वरुप ले सकता सकता है। उन्होंने कहा कि केबीनेट के लिए गये निर्देशानुसार प्रदेश की स्थानीयों निकायों में कार्यरत समस्त संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग लाभ प्रदान किया जाए।
Feb 23 2023, 16:47