गया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साहनी और उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना, कहा- साहनी की कोई विचारधारा नहीं तो कुशवाहा को कहीं जगह नहीं
![]()
गया. बिहार के बोधगया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि टूरिज़्म की बेहतरी को लेकर कई योजनाएं हैं.
पर्यटक लंबे समय के लिए आएं, इसकी प्लानिंग चल रही है. वहीं उन्होंने बिहार की वर्तमान सियासत पर मुकेश साहनी और उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सीएम बनने के सवाल पर अब सुर बदलते हुए कहा कि उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं है. गौरतलब हो, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को 2025 का मुख्यमंत्री बताया था और कहा था कि 2025 में यही नेतृत्व करेंगे.
इसके बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान कि, 2025 आने पर देखा जाएगा, बिहार की सियासत गरमाई हुई है और राजद खेमा नाराज चल रहा है.
मुकेश साहनी की कोई विचारधारा नहीं
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सियासत में कोई उबाल नहीं है. हालांकि मुकेश साहनी के आरजेडी नहीं बल्कि बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने साहनी पर जमकर निशाना साधा. मुकेश साहनी के उस बयान को याद दिलाया जब उन्होंने बीजेपी के खिलाफ कहा था कि सीना पर वार किया गया है, उस बयान की याद दिलाते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अब जो लोग बीजेपी की बात कर रहे हैं, उन पर यही समझें कि उनकी कोई विचारधारा नहीं है. मुकेश साहनी सरीखे नेता बिहार के बारे में नहीं बल्कि अपने बारे में सोचते हैं, तो उनका औचित्य क्या है, यह समझने वाली बात है.
उपेंद्र कुशवाहा को कहीं जगह नहीं, 2024 में भाजपा को भगाएंगे, मुख्यमंत्री बनने की हड़बड़ी नहीं
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर कहा कि उनके लिए कहीं जगह नहीं है. वे उन पर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा क्या चाहते हैं, यह वह समझे, तेजस्वी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की हड़बड़ी नहीं है, जब बनेंगे तो पता चल जाएगा. अभी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. अरसे से महागठबंधन चल रहा है. 2024 में भाजपा को भगाना है.
मुकेश साहनी को जेड प्लस की सुरक्षा पर नहीं बोले तेजस्वी
गौरतलब हो, कि मुकेश साहनी को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है. इसके बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. वहीं, इस पर तेजस्वी ने कहा कि वह इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कोई भी पिता सोचता है, कि मेरा बेटा आगे बढ़े. इसलिए इस तरह का बयान चल रहा है. यह कोई नई बात नहीं है.
अमित शाह को धमकी की जानकारी नहीं, इस पर सुरक्षा एजेंसियों करेगी काम
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी मिलने की बात पर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. जब तेजस्वी को बताया गया कि पंजाब द वारिस संगठन से अमित शाह को धमकी मिली है, तो तेजस्वी ने कहा कि अब इस पर काम सुरक्षा एजेंसियों का है.



गया। बोधगया स्थित होटल गौतम में बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, लैंगिक हिंसा तथा महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले अन्य हिंसा से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गया/डोभी। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर डोभी थाना की पुलिस ने जन सहभागिता रैली एवं पुलिस पब्लिक मैत्री संवाद को लेकर मंगलवार को डोभी पुलिस बाइक रैली निकाला।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई सर्वेश ने सोमवार की शाम बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान डोभी के कुशा मोड़ के समीप टीवीएस शोरूम के मालिक अरविंद कुमार पिता तारकेश्वर शर्मा पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाया है।
गया। गरीबों के यहां अनाप-शनाप बिजली का बिल भेजा जा रहा है। गरीब आज बिजली बिल की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद इस परेशानी से गरीबों को मुक्ति नहीं मिल रही है। इसके लिए सरकार को कैम्प लगाकर राहत दिलाना होगा।
गया। गया में प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने सुबह के 6 बजे ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी. चंदौती थाने के समीप ही वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी घटनास्थल पहुंचे थे.
गया। गया में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रदेश के नेता सह क्षेत्रीय प्रभारी राहुल रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां की बिहार में जब नवमी कक्षा के फेल उप मुख्यमंत्री और 5 विभाग के मंत्री बन सकता है तो एससी/एसटी जनजाति के मंत्री संतोष सुमन को क्यों ना बिहार के मुख्यमंत्री के दावेदार पेश किया जाए।
गया/आमस। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर आमस थाना की पुलिस ने जन सहभागिता रैली एवं पुलिस पब्लिक मैत्री संवाद को लेकर सोमवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गई पुलिस ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपने प्रति विश्वास जीतने का भी प्रयास किया।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन के आदेशानुसार आमस बीडीओ के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में खराब चपाकल के सर्वे रिपोर्ट तैयार करने को लेकर विकाश मित्र, शिक्षा सेवक, जीविका कर्मी, पंचायत सचिव के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।
Feb 22 2023, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
164.1k