भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत
चाईबासा :कोल्हान के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा गांव के आस-पास जंगल में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई.
साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम आराहासा मार्ग पर माओवादियों ने सड़क जाम करने हेतु रात्रि में एक पेड़ को काट कर पेड़ पर बैनर और पोस्टर लगाया है.
इस घटना में मृतक की पहचान मेरालगढ़ा गांव के निवासी हरीश चंद्र गोप उम्र लगभग 23 वर्ष के रूप में कई गई है. वो सुबह लकड़ी चुनने के काम से जंगल की ओर गया था. तभी नक्सलियों के द्वारा लगाया गया IED बम की चपेट में आ गया, जिससे बम विस्फोट हुआ और इस घटना में उसी स्थान पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा पुलिस के द्वारा कोबरा 203 BN, सीआरपीएफ 60BN एवं झारखण्ड जगुआर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मृत व्यक्ति हरीश चंद्र गोप को ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकाला गया. इस घटना क्रम में चाईबासा पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इस घटना में इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट किया है.
पुलिस द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने हेतु नक्सलियों के द्वारा IED का प्रयोग किया जा रहा है. I.E.D विस्फोट में ग्रामीणों को निशाना कर मृत्यु / घायल करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा .
उल्लेखनीय है कि गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम आराहासा मार्ग पर माओवादियों ने सड़क जाम करने हेतु रात्रि में एक पेड़ को काट कर पेड़ पर बैनर और पोस्टर लगा दिया गया. यह स्थान रेंगरबेरा गाँव के पास है. साथ ही मुख्य सड़क इचाहतु में कुछ तार व बक्सा पड़ा हुआ मिला है, इसमें IED होने की सूचना थी, जो गलत थी. उक्त स्थान इचाहातु कुईड़ा और सोयतबा दोनों शिविरों के बीच में है. उक्त सूचना पर सुरक्षा बलों के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों मार्ग से अवरोधक को कटा दिया गया है.












Feb 22 2023, 11:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k