भाकियू ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा
फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शाक्य के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सातनपुर मंडी समिति पहुंचकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कृषि उत्पादन मंडी समिति सातनपुर के सचिव को सौंपा है। जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों नेआलू किसानों के हालातों को देखते हुए एवं महंगे खाद, बीज दवाई होने के कारण आलू भाव न मिलने से आलू किसान दयनीय स्थिति पर पहुंच चुका है आलू निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाये ।आलू का निर्यात अतिशीघ्र किया जाये ।
![]()
जनपद में आलू आधारित उद्योग लगाये जाये | आलू का समर्थन मूल्य 1000 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए। आलू के सरकारी खरीद कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में घोषणा की गयी थी कि किसानों को सिचाई के लिए फ्री बिजली दी जायेगी ,लेकिन किसानों के सिचाई नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाये जा रहे है किसानो के साथ वादा खिलाफि ना करके विद्युत मीटर हटवाये जाये एवं किसानो को सिचाई के लिए फ्री बिजली दी जाये।
उन्होंने कहा कि खाद, बीज, दवाई के मूल्यों में वृद्धि होने के बाबजूद भी इस वर्ष गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया। गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाये |उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों की रोकथाम के लिए लाखों रूपए खर्च करने के बाबजूद भी आवारा जानवरों से किसान परेशान है किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्रति ग्राम सभा में एक गौ शाला का निर्माण कराया जाये |
यूनियन ने कहा कि कानपुर देहात के ग्राम मडौली थाना रूरा तहसील मैथा में सरकारी कर्मचारी व अधिकारिये द्वारा माँ व बेटी को जिन्दा जलाकर मारने में जो भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी दोषी हो उन्हें अतिशीघ्र जेल भेजकर कठोर कार्रवाई की जाएl साथ ही मृतक परिवार को 1 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया जाए ।
Feb 21 2023, 19:35