53 फरियादियों ने अपनी शिकायतें कराई दर्ज ,तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
अमृतपुर/फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल आई 53 शिकायतों में से 3का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष सभी शिकायतों को जिलाधिकारी ने शीघ्र से शीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया। सर्वाधिक शिकायतें भूमि संबंधी आईं।
शनिवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर अवकाश रहने के कारण सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील अमृतपुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अमैयापुर ग्राम पंचायत के रजनीश ,प्रेम कुमार धर्मेंद्र कुमार मनोज कुमार शांति देवी आदि ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्रता सूची के आधार पर आवास मुहैया कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र मैं बताया कि हमारी आंखों के ग्राम प्रधान पुत्र द्वारा आवास के नाम पर उनसे 30-30 हजार रुपए भी ले लिए गए और उन्हें आवास भी नहीं दिया गया।
ग्रामीणों ने डीएम से मांग की आवास से लाभान्वित किया जाए क्योंकि वह लोग अत्यंत ही गरीब है और गुजर बसर करने के लिए उनके पास घर भी नहीं है।अमैयापुर के ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए हैं। महमदपुर गढ़िया निवासी भजनलाल ने जमीन संबंधी, भुवनपुर निवासी सुमित ने अतिक्रमण हटवाने के संबंध में, कलेक्टर गंज निवासी संगीता ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में, अमैयापुर निवासी धर्मेंद्र ने चकरोड खुलवाने के संबंध में, नगला हूसा निवासी अनीता ने विधवा पेंशन बनवाने के लिए, भुसेरा निवासी सुशीला ने विद्युत मीटर लगवाने हेतु, सोनी ने आवास एवं शौचालय दिलवाने के लिए, अमैयापुर निवासी बसंत लाल ने आवास कट जाने के उपरांत उन्हें आवास दिलवाने के संबंध में, कोलासोता निवासी राम कुमार ने आवारा गोवंश पकड़वाने के संबंध में, सीडेचकरपुर निवासी हंसराम ने विरासत दर्ज करवाने हेतु संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह, जिला परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय,खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, तहसीलदार अमृतपुर संतोष कुमार कुशवाहा,नायब तहसीलदार रवींद्र पाल,सहायक खंड विकास अधिकारी (पंचायत )अजीत पाठक, सीडीपीओ संजय सचान, खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, थानाध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश, थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।


Feb 21 2023, 15:07