अभाविप ने की छात्रवृत्ति में घोटाला करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई मांग
फर्रुखाबाद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है जिसमें कहा है कि वर्ष 2013 से 2017 के मध्य हुए छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित अधिकारी संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।
![]()
विद्यार्थी परिषद ने कहा कि विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन है l जिसकी अपने स्थापना से ही राष्ट्र व छात्रहित के लिए कार्य कर रही। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि इसी समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि वर्ष 2013 से 2017 के मध्य दी जाने वाली छात्रवृत्ति में गड़बड़ी पर सौ करोड़ से अधिक रुपयों का घोटाला किया गया है ।उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे मेधावी विद्यार्थी हैं जो छात्रवृत्ति के सहारे ही अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं और देश के गौरव के लिए कुछ बेहतर कर पाते हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा छात्रों की सिर्फ छत्रवृत्ति ही नहीं बल्कि बहुत से मेधावी विद्यार्थियों के सपनों को भी तोड़ दिया है, जो अत्यंत दुर्भायपूर्ण है।
अभाविप ने मांग की है कि इस घोटाले में दोषी सभी अधिकारियों, कर्मचारियों संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर कठोरतम कार्यवाही की जाए , जिससे आने वाले समय के लिए उदाहरण बन सके। उन्होंने कहा कि जल्द इन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही न की गई तो अभाविप बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर लवकुश मौर्य (विभाग संगठन मंत्री) शिवम कुशवाहा (विभाग सह संयोजक) अनुज पांडे (नगर मंत्री) सागर श्रीवास्तव (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) अविनव पांडे भानु ठाकुर यशवर्धन कार्तिक मिश्रा प्रिंस वर्मा रोहित वर्मा अभिषेक ठाकुर तहसील संयोजक मौजूद रहे।
Feb 20 2023, 17:36