जिले के दो प्रधान 23 वार्ड सदस्यों के 20 को नामांकन
फर्रुखाबाद। जिले की दो ग्राम पंचायतों में प्रधानों की मौत के बाद रिक्त हुए पदों और ग्राम पंचायतों के 23 वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों पर 20 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और दो मार्च को मतदान होगा ।
![]()
पंचायत एवं नगरीय निकाय के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि विकासखंड शमशाबाद की ग्राम पंचायत उगरपुर के प्रधान के रिक्त पद और कायमगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत कादर दादपुर में भी प्रधान पद के रिक्त पद पर भी चुनाव 2 मार्च को होना है । उन्होंने बताया कि व्यक्त शमशाबाद ब्लाक शमशाबाद की ग्राम पंचायतों के 11 वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव होना है ।
नवाबगंज के तीन वार्ड, मोहम्मदाबाद के 3 वार्ड , राजे पुर के 4 वार्ड, कायमगंज के एक और सदर विकास खंड के 1 वार्ड की ग्राम पंचायत के 1 वार्ड में सदस्य पद के यह चुनाव होना है उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को नामांकन 21 को नामांकन पत्रों की जांच होगी 22 को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे और देर शाम तक 22 फरवरी को प्रत्येक प्रत्याशी को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा 2 मार्च को मतदान होगा और 4 मार्च को मतगणना होगी।
Feb 16 2023, 14:24