कोटे की जांच में हुआ बवाल,तहसीलदार आधी अधूरी जांच कर लौटे वापस
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव भुवनपुर ताजपुर में आज निलंबित कोटे की जांच करने पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा। ग्रामीणों के बयान दर्ज करते समय। दोनों पक्षों में वाद विवाद होने लगा। इतने में तहसीलदार आधी अधूरी जांच कर वापस लौटे। जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को दी गई।
![]()
थानाध्यक्ष सतर्कता दिखाते हुए दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गए। आपको बताते चलें कि कोटेदार दिव्यांग सकुना देवी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से की गई थी कि कोटेदार गांव में न रहकर जनपद हरदोई की ग्राम पंचायत अबशलीदासपुर में दो वर्ष से निवास कर रही हैं। कोटे का संचालन दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए।
उप जिला अधिकारी पदम सिंह ने अनुबंध पत्र खारिज कर दिया था। कोटेदार द्वारा अपना पक्ष रखा गया तो उप जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जिसकी जांच तहसील दार संतोष कुमार कुशवाहा को दी थी। जंहा में मौके पर लेखपाल,ग्राम प्रधान पंचम सिंह जांच में मौके पर उपस्थित रहे।
Feb 15 2023, 18:00