उपलब्धि हिंदी शॉर्ट फिल्म "रानी" विश्व प्रसिद्ध कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में हुआ नॉमिनेट


फिल्म "रानी" कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होनेवाली झारखंड का प्रथम सिनेमा 

सरायकेला : झारखंड के कोल्हान के माटी में विभिन्न लोकेशन पर व दिल्ली में मां मनसा फिल्म्स के बैनर तले निर्माण की गई सत्य घटना पर आधारित हिंदी शॉर्ट फिल्म "रानी - एन अनटोल्ड स्टोरी ऑफ एवरी रूरल गर्ल" फ्रांस के विश्व प्रसिद्ध "कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023" में नॉमिनेशन हुआ। यह झारखंड में फिल्मांकन की गई प्रथम सिनेमा है जो कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नामांकन हुआ।

इसके पुर्व 2018 में झारखंड में आयोजित प्रथम अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। फिल्म की कहानी झारखंड के भोली भाली आदिवासी युवतियों के शोषण पर आधारित है। गरीब युवतियां रूपए रोजगार के उम्मीद में बड़े शहरों पर जाती है। जिसमें से काफी संख्या में युवतियां मानव तस्करी के शिकार हो जाती है। अनेक युवतियां दलालों के चंगुल में फंस कर बेच दिया जाता है और उनके साथ अमानवीय कृत्य होती है।

कुछ युवतियां तो जान बचाकर भाग जाती है और अनेक पीड़ित युवतियां चाहकर भी इस दलदल से बाहर निकल नहीं पाती है। फिल्म में मुंबई, कोलकाता, जमशेदपुर, चांडिल व रघुनाथपुर के कलाकारों ने किरदार निभाया है। मुख्य भूमिका चांडिल के दिवंगत महावीर गोराई, मुंबई के ज्योतिका सिंह व जमशेदपुर के फुरकान खान ने निभाई है। 

फिल्म निर्माण में सहयोगी शिक्षाविद डा0 जी पी रजवार व जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक समाजसेवी हरेलाल महतो है। फिल्म के निर्माता चांडिल के सुधीर गोराई व धरणीधर सिंह मुंडा, निर्देशक संजय गोराई, लेखक मुंबई के सिराज अहमद है। डीओपी मुंबई के बिनोद विश्वकर्मा व दिलीप पावर है। फिल्म का संपादन मुंबई में राजेंद्र भट्ट ने किया है। प्रॉडक्शन टीम में बेनुधर महतो, कमलेश महतो, रामकृष्ण महतो, अमलेश महतो, विश्वरुप पांडा, बबलु सिंह, दिगंबर सिंह सरदार, अरुण सिंह सरदार, रविंद्र नाथ महतो, समीर तंतुबाई आदि है।

चांडिल : सड़क सुरक्षा की बैठक में थाना प्रभारियों व चालकों को दी गई First Aid चिकित्सा प्रशिक्षण


सरायकेला : -जिले के चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ संजय सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक हुई। उक्त बैठक में बताया गया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में चांडिल अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी, एएसआई, पुलिस वाहन के चालक शामिल थे। 

वहीं, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो तथा चांडिल अनुमंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शेखर हांसदा भी मौजूद थे। इस दौरान सड़क सुरक्षा में बेहतरी के लिए चर्चा की गई। एसडीपीओ संजय सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए राहगीरों और वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने निर्देश दिया गया। 

इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों, एएसआई तथा चालकों को First Aid चिकित्सा प्रशिक्षण दिया गया। 

चांडिल सामुदायिक हॉस्पिटल के डॉक्टर शेखर हांसदा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें घायलों को तत्काल इलाज की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार मिलने पर उनकी जान बचने की संभावना अधिक बढ़ जाती हैं। इसलिए घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था अतिशीघ्र करनी चाहिए, उसके बाद विलंब किए बिना नजदीकी अस्पताल अथवा क्लीनिक में ले जाएं। 

एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। समय समय पर हेलमेट और सीट बेल्ट जांच की जा रही हैं। इसके बावजूद दुर्घटनाओं में तत्काल घायलों को प्राथमिक इलाज मिले, इसके लिए थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस कर्मियों को डॉक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति घायलों की मदद कर सकते हैं।

घायलों को अस्पताल ले जाएं। मदद करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अब से सभी थानों के वाहनों में First Aid Box उपलब्ध होंगे, जिससे सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं के घायलों को पुलिस द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थ यात्री बस को उपविकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया


सरायकेला : -समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के 25 तीर्थ यात्रियों को अजमेर शरीफ ले जा रही तीर्थ यात्री बस को उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार एवं जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि सरकार की यह योजना उन गरीबों की धार्मिक भावनाओं को तृप्त करने के लिए है जो आर्थिक अभाव से देश के पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन से वंचित हैं। उन्होंने सर्वधर्म समभाव के तहत सभी धर्मों के अनुयायियों के लिए राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की। 

वही अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार ने कहा की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का जियारत करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने यात्रियों से विश्व शांति के लिए ख्वाजा के दरबार में प्रार्थना करने की अपील की। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 25 दर्शनार्थी आज सरायकेला समाहरणालय से रांची के लिए रवाना हुए। 

यह टीम रांची से आगरा के लिए एक विशेष ट्रेन से रवाना होगी। अजमेर, आगरा और फतेहपुर सीकरी का दौरा कर 21 फरवरी को सरायकेला लौटेगी।

कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलावा डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला खेल विभाग से रविंद्र प्रधान, रविंद्र पड़िहाड़ी, कुशो मिंज, भूटान स्वांशी सहित कई लोग उपस्थित थे।

सरायकेला:विश्वनाथ इंटरप्राइजेज प्लास्टिक कंपनी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक,मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियां

सरायकेला :- जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित कांड्रा सरायकेला मुख्य मार्ग के गोपीनाथपुर शेन इंटरनेशनल स्कूल से आगे कांड्रा से सरायकेला जाने के क्रम में सड़क से दायीं और विश्वनाथ इंटरप्राइजेज पलास्टिक कंपनी में देर रात आग लग गई। 

देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की काफी लपटें तेज हो गई. तब तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया।

हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाए. स्थानीय ग्रामीणों ने कांड्रा थाना को सुचना दी कांड्रा थाना घटनास्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड को इसकी सुचना दी सूचना मिलने पर आदित्यपुर फायर ब्रिगेड और आधुनिक पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।

उसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है.

हज़ारीबाग: महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव का l कार्य हुआ प्रारंभ

हज़ारीबाग: सदर विधायक और डीटीओ सहित कई गणमान्य लोगों ने पूजा करके और ईंट जोड़ाई कराकर किया निर्माण की शुरुआत ।

मंगलवार को महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव, हजारीबाग के मंदिर नवनिर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुरूआत किया गया। मां काली मंदिर निर्माण समिति और माता के भक्तों के साथ पहला कड़ाही मसाला और ईंट रखकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपना योगदान दिया। 

इससे पूर्व यहां विधायक मनीष जायसवाल ने माता के समक्ष माथा टेककर हाजरी लगाई और क्षेत्र एवं क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।

इस काली मंदिर मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के शिल्पकार करेगें। आने वाले करीब तीन- चार वर्ष में यह मंदिर का नवनिर्माण कार्य पूर्ण होगा। जिसके बाद मंदिर का भव्य स्वरूप दर्शनार्थियों के लिए बेहद ही आकर्षक लगेगा। यहां सभी ने माता का प्रसाद भी सामूहिक रूप से ग्रहण किया ।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यहां काली मंदिर हजारीबाग के लोगों की आस्था के केंद्र के साथ सनातन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां दिव्य शांति की अनुभूति होती है। इस मंदिर के नव निर्माण होने से और मंदिर परिसर का कायाकल्प होने से यह आने वाले समय में धाम के रूप में भी विख्यात होगा ।

मौके पर विशेष रूप से डीटीओ विजय कुमार, मंदिर निर्माण समिति से जुड़े मनोज गुप्ता, समाजसेवी नारायण गुप्ता, मनोज नारायण भगत, रमेश सिंह, आनंद देव, कुलदीप कृष्णा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, नारद पांडेय, प्रदीप मालाकार, दीपक पसरिचा, रामप्रसाद, महादेव प्रजापति, विजय कुमार दास, भुलन राम, अनिल प्रसाद, सुमित प्रकाश उर्फ़ बिट्टू बाबा, राजु गोप, अनिल सिन्हा उर्फ अन्नी, सुशील सिंह, सुनील केशरी, सुरेश गोप, कृष्ण किशोर प्रसाद, विवेक सिंह, कन्हैया गोप, राजेश यादव, ललिता देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, गौतम पांडेय, दीपू यादव, सोनू कुमार गुप्ता, राजू यादव, मनीष गुप्ता, शशि गुप्ता, महादेव प्रजापति, सुरेश यादव, रोशन जोशी, दासो तुरी, रूपन देवी, शनि कुमार चौधरी, कुलदीप मोदी, रंजित जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

सप्ताहिक जनता दरबार मे आये , फरियादियों क़ी समस्याओं से उपायुक्त हुये अवगत दिए निष्पादन के निर्देश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए लगभग 30-40 फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। 

क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। बताते चलें कि योजनाओं सम्बन्धित कई मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ वहीं कई मामलों त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

बताते चले की आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, आयुष्मान भारत योजना के लाभ समेत अन्य मामले आए।

    

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने गणमान्य जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला स्तर पर आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम समाहरणालय परिसर मे प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाती है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

 कार्यक्रम मे उपस्थित होकर बेहिचक अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराएं, प्रशासन नियम संगत उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी।

बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने अपने बुंडू अनुमंडल कार्यालय में तमाम थाना के थाना प्रभारियों के साथ की क्राइम मीटिंग।


बुंडू :- आज बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने अपने बुंडू अनुमंडल कार्यलय में तमाम थाना के थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग बुलाई गयी है। क्राइम मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवेदनशील मामलों में किन किन बिंदुओं पर अनुसंधान करना है। 

साथ ही कितने मामले थाने में आये यदि कोई विधि व्यवस्था से संबंधित मामला आया हो तो उन सभी मामलों पर यथासंभव कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अपराधी संबंधी और, नक्सली के मामलों में नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। 

बुंडू अनुमंडलीय इलाके के सभी थाना क्षेत्र संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाके हैं ऐसे में नक्सलियों के भ्रमणशील स्थलों की सटीक सूचना तथा गाँजा और अवैध अफीम के कारोबारियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया। 

वहीं आपराधिक गतिविधियों में शामिल वैसे अपराधी जो हाल के दिनों में जेल से बाहर आये हों उनपर सर्विलांस के आधार पर नजर बनाए रखना ताकि किसी तरह के बड़े आपराधिक घटनाओं में इजाफा न हो सारे अनुमंडल के थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर सरायकेला मे आयोजित किया गया रोजगार शिविर


सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की जॉब कैम्प में श्री राम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटिड के अधिकारी द्वारा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से ट्रेनी के पद पर कुल 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 

15,905 रुपये सीटीसी प्रतिमाह का वेतन भुगतान किया जाएगा।

 साथ ही उन्हें मुफ्त अल्पाहार एवं बस की सुविधा सहित पीएफ, ईएसआईसी, मेडिक्लेम एवं इंसेंटिव की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला खरसावाँ के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

शिविर में जिला नियोजनालय के संबंधित कर्मियों सहित श्री राम पिस्टन एंड रिंग्स के एचआर मैनेजर श्री अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

भाजपा द्वारा नीमडीह पश्चिम मंडल के मंडल कार्यसमिति सह डाटा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन


सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी नीमडीह पश्चिम मंडल में मंडल कार्यसमिति सह डाटा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान बजट पर विस्तृत चर्चा किया गया। 

इस कार्यक्रम के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने संगठन पर विस्तृत चर्चा किया। जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो जी ने बजट पर विस्तृत चर्चा किया। जिला आईटी सेल सह प्रभारी सुमन मुखर्जी ने डाटा प्रबंधन पर विशेष जानकारी साझा किया। 

इस बैठक में दिशा कमेटी के सदस्य बलराम महतो, दमयंती सिंह सरदार, सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, मकर महतो, दीपक देव महतो, समीर मंडल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चिनिवास महतो ने किया।

नीमडीह थाना प्रभारी ने दी स्कूली बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा एवं काननू की जानकारी


सरायकेला : नीमडीह थाना अंतर्गत प्लस टु हाई स्कूल रघुनाथपुर एवं मॉडल स्कूल रघुनाथपुर के बच्चों के बीच सोमवार को नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने सड़क सुरक्षा एवं अन्य विभिन्न काननू की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। 

साथ ही उन्होंने उक्त सभी जानकारी को अपने परिजनों को बताने एवं वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करने हेतु अपने अभिभावकों को बताने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।