ब्लॉक कार्यालय परिसर में गंदगी का अंबार
अमृतपुर/फर्रुखाबाद। विकास खण्ड राजेपुर कार्यालय परिसर में जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। विकास खण्ड अधिकारी की नजर कूड़े के ढेर पर नहीं पहुंच रही है। जब विकास खण्ड कार्यालय परिसर का यह हाल है तो विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का क्या हाल होगा।
![]()
जबकि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान में खुद झाड़ू अपने हाथ में लेकर जनता ओर अधिकारियों को सन्देश दे रहे हैं कि स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसके लिये तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं लेकिन राजेपुर विकास खण्ड में तैनात कौशल कुमार गुप्ता जैसे अधिकारियों के लिये स्वच्छता मिशन कोई मायने नहीं रखता है। उनका मिशन क्या है l यह बात जनता तैनाती से लेकर अभी तक नहीं समझ पाई। राजेपुर विकास खण्ड कार्यालय में आने वाली जनता को यह कहते सुना गया कि जब अधिकारी अपने कार्यालय में लगे कूड़े के ढेर नहीं देख सकता है ।वह विकास खण्ड में आने वाली ग्राम पंचायतों को कितना स्वच्छ रखेगा यह बात जनता के उजागर है।
![]()
Feb 14 2023, 17:40