किसान यूनियन ने भू माफियाओं के खिलाफ किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर भू माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
![]()
जिसमें भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। किसान यूनियन ने कहा कि दबंग भूमफियाओं द्वारा पट्टे की जमीन पर कब्जा रोके जाने के संबध मे सावित्री देवी पत्नी छविनाथ शाक्य निवासी सलेमपुर थाना समसाबाद को परवार नियोजन 1994 में पट्टा दिया गया था। 1995 में कब्जा करवा गया था। हिस्सेदार दबंग एवं अपराधी लोग हैं और दबंगई के बल पर जमीन में जालसाजी कर कब्जा करना चाहते हैं।
हत्या भी कर चुके हैं और अपनी रायफल एवं गनर के दम पर लोगों में दहशत फैला रखी है और सत्ता की धमकी देते हैं। भारतीय किसान ने गनर को हटाए जाने और राइफल का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की है, यदि कार्रवाई न की गई तो उनके खिलाफ बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगी।
Feb 13 2023, 19:02