डीएम से ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन को सही श्रेणी में परिवर्तित किए जाने की मांग
फर्रुखाबाद । सदर तहसील क्षेत्र की ढिलावल ग्राम सभा में पड़ी बचत की जमीन को लेखपाल ने अपने रिश्तेदारों के नाम अंकित कर दी है ।गांव के ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
![]()
पीड़ित ग्रामीण जिलाधिकारी के लिए ज्ञापन में कहा है कि लेखपाल प्रवीण दुबे ने सही श्रेणी 6-2 को परिवर्तित कर 5-3 करके गांव के ही रहने वाले प्रधान बलबीर सिंह ,प्रताप सिंह को एक मोटी रकम लेकर उनके नाम जितनी भी बचत की जमीन है उसको रुपए लेकर जमीन बलवीर व प्रताप सिंह के नाम लिख उनके नाम कर दी है। जिससे ग्राम वासियों में आक्रोश भर गया है उनका कहना है कि ऐसे भ्रष्ट लेखपाल को तुरंत जांच बैठा कर दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए ।
यही लेखपाल 2019 में भी रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाया गया था और निलंबित भी हो चुका है लेकिन अभी तक लेखपाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है और वर्तमान में भी रिश्वत लेकर जो बचत की जमीन ग्रामसभा की थी वह गांव के प्रधान बलवीर सिंह प्रताप सिंह के नाम लिख रहा है । उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
Feb 13 2023, 17:57