*प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची में नाम के बाद भी नहीं मिले आवास, 30 हजार रुपया प्रधान ने लिए नहीं कर रहे वापस*
अमृतपुर /फर्रुखाबाद l प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को आवास ना दिए जाने और प्रधान पुत्र की दबंगई के खिलाफ ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को कार्यवाही किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया है l
अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर तहसील अमृतपुर के दर्जनों ग्रामीणों में बुधवार को तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि पत्नियों के नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत श्रीमती शान्ती देवी पत्नी श्वसन्तराम, श्रीमती विनीता पत्नी धर्मेन्द्र, श्रीमती ज्योंती पत्नी प्रेम कुमार,
श्रीमती रामलली पत्नी मनोज कुमार, श्रीमती कीर्ती देवी पत्नी रजनीश आवास मुहैया कराया गया था l योजना के अन्तर्गत पात्रता सूची में आतें हैं और गरीब व्यक्ति हैं।
वर्तमान ग्राम प्रधान रामसिंह पुत्र नत्थूलाल द्वारा पात्र लाभार्थीयो स कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास आ चुके हैं मेरे पुत्र शिवदेश पुत्र रामसिंह से सम्पर्क कर लें और प्रति व्यक्ति 30,000/-रूपया के अनुसार दे दें। ग्रामीणों ने वर्तमान ग्राम प्रधान को 20-20 हजार रूपये नकद दे दिये तथा प्रधान पुत्र शिवदेश के मोबाइल नम्बर 9793953030 पर 10-10 हजार रूपये फोन पे द्वारा ट्रांसफर कर दिये, उसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा अपनी दबंगई के बल पर कुछ दिनों बाद लाभार्थी यो से कह दिया कि तुम लोगों के आवास शासन द्वारा काट दिये गये और जो पैसा आप लोगो द्वारा दिया गया था, वह अब शासन द्वारा वापस नहीं किया जायेगा।
वर्तमान प्रधान व उसके पुत्र शिवदेश के पास जब भी पैसे माँगने के लिए जाते हैं तो वह लाभार्थियों को गाली-गलौज कर भगा देता है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में 4 फ़रवरी 2023 को ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी l
पीड़ित ने डीएम से कहा कि अति निर्धन व्यक्ति हैं और पात्रता सूची के आधार पर ग्रामीणों को आवास मुहैया कराया जाना अति आवश्यक है l वर्तमान प्रधान एवं उसके पुत्र शिवदेश पर कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है lडीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पात्रता सूची के आधार पर आवास मुहैया कराये जाने का आदेश करते हुए वर्तमान प्रधान व उसके पुत्र पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की आला अधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर गुहार लगाई है l
रामनीश 1- रजनीश पुत्र रमेश
प्रेमकृवार 2- धर्मेन्द्र पुत्र हरनाथ
घमन्ड कुमार 3- मनोज कुमार पुत्र जयचन्द्र
मनोज कुमार 4- शान्त देख पत्नी सन्तराम
5- प्रेम कुमार पुत्र जागेश्वर
समस्त निवासीगण ग्राम अमैयापुर तहसील अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद।

Feb 10 2023, 17:51