डीएम को निरीक्षण में गैरहाजिर मिले कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के दिए निर्देश
फर्रुखाबाद। शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए विकासखंड राजेपुर के कई विद्यालयों का डीएम ने निरीक्षण किया । इस दौरान जिलाधिकारी शैक्षिक स्तर गुणवत्ता युक्त ना पाकर शिक्षकों को कड़ी फटकार और उन्हें समय से विद्यालय आने की कड़ी चेतावनी भी दी है।
![]()
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के कड़े निर्देश दिए हैं । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय गौटिया,पूर्व मा0 विद्यालय गौटिया, प्राथमिक विद्यालय उदयपुर कंचनपुर , प्रा0 विद्यालय कंचनपुर, प्रा0 विद्यालय अम्बरपुर विकास खण्ड राजेपुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रा0 वि0 कंचनपुर में प्रधानाध्यापक आशतोष, प्रा0 विद्यालय उदयपुर में श्रीमती विनीता चौहान, शिक्षा मित्र रूबी मिश्रा, प्रा0 वि0 अम्बरपुर में शिक्षा मित्र ममता और संध्या बिना अनुमति के अनुपस्थित पाये गये।
डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रा0 वि0 कंचनपुर में 59 छात्रों के सापेक्ष केवल 15 एवं प्राथमिक विद्यालय उदयपुर में 127 छात्रों के सापेक्ष 34 छात्र ही मौके पर उपस्थित पाये गये। छात्रों की कम उपस्थित देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। प्रा0 वि0 कंचनपुर, प्रा0 वि0 उदयपुर में छात्रों की पढ़ाई एवं उपस्थित पर प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों द्वारा कोई रूचि व ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस दौरान डीएम ने बीएसए को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
Feb 09 2023, 19:09