पटना सिटी में पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया ब्रांडेड कंपनी का नकली नमकीन, कारोबारी हुआ फरार

पटना : राजधानी पटना का पटना सिटी इलाका नकली सामान बनाने के लिए विख्यात है। एकबार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ब्रांडेड कंपनी की शिकायत पर एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का नमकीन बरामद किया है। हालांकि इस दौरान कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा। 

बताया जा रहा है कि पटना सिटी के जलकद्दरबाग़ में ब्रांडेड और रजिस्टर्ड मार्का कंपनी के नाम पर नकली नमकीन बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। मामले की जानकारी कंपनी के मालिक मिली तो उसने नकली मिक्चर बनाने वाले व्यक्ति को समझाया। लेकिन वह नही माना। 

जिसके बाद कंपनी के मालिक ने विनय कुमार गुप्ता ने मुकुल कुमार गुप्ता के विरुद्ध मालसलामी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही कंपनी के अधिवक्ता रितेश चतुर्वेदी ने निमकी बनाने वाली फर्जी कंपनी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक मकान में छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली निमकी बरामद किया है। 

अधिवक्ता ने बताया कि बरामद निमकी का अनुमानित कीमत 15 लाख है। छापेमारी के दौरान घटना स्थल पर से आरोपी मुकुल कुमार गुप्ता फरार हो चुका है।

*अपराध नियंत्रण को लेकर पटना पुलिस चला रही अभियान, 10 को किया गिरफ्तार*

पटना :- अपराध नियंत्रण को लेकर वरिय पुलिस के आदेश पर शराब कारोबारी और अपराधियो की धर पकड़ की जा रही है। 

इसी क्रम में मालसलामी थाना क्षेत्र के अलग - अलग इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि पहला मामला इलाके में पिस्टल लेकर दहशत फैलाने के आरोप में एक युवक को पिस्टल ,जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । 

दूसरा नाबालिक को अगवा कर उसके साथ बलात्कार मामले में एक अभियुक्त,को गिरफ्तार किया गया। तीसरा हत्या के प्रयास मामले में चार अभियुक्त, चौथा में अंग्रेजी और देशी शराब की डिलेवरी देने के मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तारी की गई है।

सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।