Mood of the Nation सर्वे में सांसद रवि किशन देश के नंबर-1 OTT स्टार

* India News–C Voter सर्वे में 16.1% लोगों की पहली पसंद बने गोरखपुर के सांसद, दिग्गज कलाकारों को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली। India News द्वारा प्रसारित एवं प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसी C-Voter के राष्ट्रीय स्तर के “Mood of the Nation” सर्वे में गोरखपुर से सांसद एवं जाने-माने अभिनेता रवि किशन शुक्ला को देश का सबसे लोकप्रिय OTT स्टार घोषित किया गया है।
सर्वे के मुताबिक, कुल 20 लोकप्रिय कलाकारों में से 16.1 प्रतिशत दर्शकों ने रवि किशन शुक्ला को अपनी पहली पसंद बताया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि उनकी लोकप्रियता केवल अभिनय तक सीमित नहीं, बल्कि आम जनता से उनके गहरे जुड़ाव का प्रमाण भी है।
* नवाजुद्दीन, मनोज बाजपेयी और बॉबी देओल को छोड़ा पीछे
सर्वे में दूसरे स्थान पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (15.3%) और तीसरे स्थान पर मनोज बाजपेयी (12.8%) रहे। वहीं बॉबी देओल, अनिल कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे स्थापित कलाकार भी इस सूची में शामिल रहे, लेकिन रवि किशन शुक्ला ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
* संघर्ष, संस्कार और सशक्त अभिनय की पहचान
भोजपुरी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत कर हिंदी फिल्मों, टेलीविजन और अब OTT प्लेटफॉर्म तक अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले रवि किशन शुक्ला ने हर माध्यम में दर्शकों का भरोसा जीता है। हालिया फिल्म “लापता लेडीज़” में निभाई गई उनकी भूमिका को दर्शकों और समीक्षकों ने खासा सराहा।
* राजनीति और अभिनय में संतुलन का उदाहरण
भारतीय जनता पार्टी के सांसद होने के साथ-साथ रवि किशन शुक्ला ने यह सिद्ध किया है कि जनसेवा और रचनात्मक क्षेत्र में संतुलन संभव है। संसद से लेकर स्क्रीन तक, उन्होंने हर भूमिका को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाया है।
* जनता को समर्पित किया सम्मान
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि किशन शुक्ला ने कहा,
“यह सम्मान मेरे दर्शकों, मेरे गोरखपुर और देश की जनता का है। जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हर हर महादेव।”
यह उपलब्धि न केवल रवि किशन शुक्ला की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आज का दर्शक कंटेंट, किरदार और कनेक्शन को सबसे अधिक महत्व देता है।
6 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0