मतदाता सूची पुनरीक्षण की तिथियों में संशोधन, अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को
  संजीव सिंह बलिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु नई समय-सारिणी जारी कर दी गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस की प्रक्रिया, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपनी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक होने पर दावे एवं आपत्तियां अवश्य दर्ज कराएं, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाई जा सके।
जिलाधिकारी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक

होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायी तय रेट के अनुसार श्रद्धालुओ को सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना करे सुनिश्चित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज धार्मिक नगरी एवं तीर्थों का राजा है।यहां सभी तीर्थयात्री श्रद्धाभाव के साथ आते है और आप लोगो के द्वारा विगत कुम्भ में श्रद्धाभाव से लोगो के ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी फिर भी कहीं-कही से ओवररेट एवं अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई थी।गंगा-यमुना सरस्वती के तट पर आयोजित होने जा रहे माघ मेला-2026 में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ और आगंतुकों को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ वह यहां की यादगार अनुभव लेकर जाये यह हम सभी लोगो का मुख्य उद्देश्य है।इसलिए जो भी श्रद्धालु आये वह अनुचित व्यवहार ओवर रेट अथवा अन्य कारणों से अपने आपको ठगा महसूस न करे।इसलिए सर्वसम्मति से रेट तय कर अपने-अपने व्यवसायिक संस्थान में रेट लिस्ट को चस्पा कर दें तथा उसी रेट पर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने खाद्यय सुरक्षा अधिकारी से सभी ढाबो पर खाने की गुणवत्ता स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ उचित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी होटल व्यवसायिओ से कहा कि किसी भी प्रकार की होटल बुकिंग से सम्बंधित ऑनलाइन फ्राड की जानकारी हो तो उससे तुरंत अवगत कराये। उन्होंने कहा कि रेट को उचित रखा जाये और खाद्यय सामाग्री की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।सभी लोग अपने स्तर से अपने-अपने किचन की जांच करा ले कि कोई भी एक्सपायरी खाद्यय सामग्री का प्रयोग न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि होम स्टे के इच्छुक लोग पर्यटन विभाग से सम्पर्क कर अपना रजिस्टेशन करा ले।उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियो को अनरजिस्टर्ड होमस्टे की जांच कराये जाने एवं मानक का पालन करने वाले होमस्टे का पंजीकरण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि व्यापार के साथ-साथ सेवाभाव के साथ काम करना है।उन्होने बैठक में उपस्थित सभी लोगो से कहा कि आप सभी प्रबुद्धवर्ग के लोग है और आपके बीच कोई ऐसा कार्य न हो जिससे कोई भी श्रद्धालु यहां से खराब अनुभव लेकर जाये।उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार से यह महसूस न हो कि उनकी मजबूरी का फायदा लिया जा रहा है इसलिए होटलो में रूम खान-पाने की चीजों का उचित एवं निर्धारित रेट ही श्रद्धालुओ से लिया जाये। उन्होंने होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायिओ से उनके-उनके सुझाव भी प्राप्त किए तथा शहर की यातायात एवं जाम की समस्या पर भी चर्चा की गयी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र खाद्यय सुरक्षा अधिकारी सहित जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण.हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला कारागार में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा डा0 के0एन0 सिंह पुलिस योजना निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जिला कारागार प्रयागराज में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा वेदों में वर्णित नभो मुद्रा के ऊपर बोलते हुए इसे राजयोग तथा अष्टावक्र के द्वारा राजा जनक को बताये गये इसी योग क्रिया को विस्तार से वैज्ञानिक तरीके से वर्णन करते हुए बताया कि जीभ को गले की ओर 135 डिग्री पलटकर तालू से साधारण रूप में टच कर किसी भी अवस्था में बैठकर या चलते फिरते इस स्वतंत्र योगक्रिया को करने का विश्लेषण प्रस्तुत किया जिससे उत्पन्न हुई लार को निगलने से समस्त रोगों का नाश शरीर में होता है तथा मूलाधार से सहस्रार्थ तक सारे चक्र खुल जाते हैं एवं त्रिकाल ज्ञान इसी स्वतंत्र क्रिया से होता है।इस स्वतंत्र मुद्रा से सारे चक्र सक्रिय हो जाते हैं एवं घूमने लगते हैं तथा दुर्विकार नकारात्मक सोच अपराधिक मानसिकता इत्यादि योगाग्नि में भष्म होकर व्यक्ति संत स्वरूप हो जाता है जैसे कि ऊॅगलीमार को महर्षि बाल्मीकि इसी योग क्रिया से बनाया गया।हरे पेड़-पौधों में 4-5 पीपल के पत्ते और इसके फल खाने से जोड़ो का दर्द दूर होना नजर तेज होना चश्मा हटना और समस्त विषाणुयुक्त रोंगो को नष्ट किया जाता है जो कि पीपल के शोध पत्रों में विस्तृत रूप से वर्णित हैं जिन्हें गूगल सर्च में देखा जा सकता है।सफेद मदार कीटाणु नाशक स्वास्थ्य वर्धक हाजमा कारक मोटापा नाशक एवं वायरस वैक्टीरिया इत्यादि कीटाणुओं का नाशक तथा समस्त त्वचारोग नाशक बताया और एक उंगली बराबर पत्ता खाने से हिपेटाईटिस ए,बी,सी, डी तथा पीलिया एक सप्ताह में जड़ से समाप्त हो जाता है। अन्य पेड़-पौधों में लट्जीरा मकोई भ्रंगराज हरसिंगार दूर्वा घास नवग्रह जड़ी बूटियॉ इत्यादि का उपयोग विस्तार से बताया तथा नवग्रह के उपयोग से सकारात्मक ऊर्जा परिसर में उत्पन्न करने के फायदे बताये। विभिन्न रोगो के निदान पर भी कैदियों एवं जेल प्रशासन के स्टाफ के सवालों के जवाब में विस्तार से बताया जिसमें पथरी हटाना डायविटीज ठीक होना दमा नजर इत्यादि के रोगो के इलाज हरित पेड़-पौधो से बताया।डा0 सिंह के व्याख्यान का आयोजन कारागार में निरूद्ध बंदियों हेतु कारागार के मल्टीपरपरज हाल में कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में कराया गया तथा इस अवसर पर कारापाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह कारापाल आलोक कुमार चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार उप कारापाल अभिलाषा उप कारापाल विजय प्रसाद उप कारापाल सुशीला देवी उप कारापाल सिमरन सोनी एवं उप कारापाल अमर सिंह के साथ-साथ कारागार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कारागार में निरूद्ध अधिकांश बंदियों द्वारा इस व्याख्यान में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया गया। डा0 सिंह ने धनवन्तरि एवं नवग्रह वाटिका की सूची वृक्षारोपड़ हेतु कारागार प्रशासन को प्रदान की गयी।

जिला महिला चिकित्सालय में आज “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम के द्वितीय चरण का सीडीओ ने किया भव्य शुभारम्भ

*"विटामिन ए" बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व-मुख्य विकास अधिकारी*


*गोण्डा ,।जनपद गोण्डा के जिला महिला चिकित्सालय में आज “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम के द्वितीय चरण का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में कुल लक्षित जनसंख्या-40,69,122, कुल 9 माह से 5 वर्ष तक लक्षित बच्चों की संख्या- 475931, कुल प्रतिदिन कार्य करने वाली टीमों की संख्या-529, कुल सुपरवाइजर की संख्या-304, कुल दिनों की संख्या-9, दिवस प्रत्येक बुधवार, शनिवार नियमित टीकाकरण के साथ सहयोगी विभाग स्वास्थ्य, बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आदि।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि "विटामिन ए" बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। इसकी कमी से बच्चों में आंखों से संबंधित रोग, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी तथा अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के समस्त लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को समय से विटामिन ए की खुराक उपलब्ध कराकर उन्हें कुपोषण एवं गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को पूरी गंभीरता, पारदर्शिता एवं समन्वय के साथ संचालित किया जाए ताकि कोई भी बच्चा लाभ से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संत लाल पटेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं चयनित स्थलों पर टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ), महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) सहित सभी संबंधित अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता संदेश भी दिए गए, जिसमें अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को निर्धारित तिथियों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलवाएं और किसी भी प्रकार की भ्रांति से बचें। अंत में अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आगामी नव वर्ष में पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा पर समीक्षा गोष्ठी की गई

शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में Zero Fatality District (ZFD) अभियान सहित विभिन्न प्राथमिक बिंदुओं पर बनाई गई विशेष कार्ययोजना-

गोण्डा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न प्रमुख बिंदुओं पर विशेष एवं सतत कार्यवाही की जाएगी ।
ZFD अभियान के अंतर्गत जनपद में "सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु शून्य" करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा देर रात्रि थाना कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी गुरुनानक पर जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई । समीक्षा बैठक में लंबित अभियोगों की विवेचना, जाँच प्रार्थना-पत्रों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई तथा नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
बैठक में नववर्ष के अवसर पर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इस योजना के अंतर्गत Zero Fatality District (ZFD) अभियान को विशेष प्राथमिकता दी गई, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को शून्य करना है। इसके तहत-
• जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर PWD/NHAI से समन्वय द्वारा सुधारात्मक कार्य
• ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन,
• गोल्डन ऑवर में पुलिस व एम्बुलेंस की त्वरित रिस्पॉन्स व्यवस्था,
• स्कूलों, कॉलेजों एवं आमजन के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान,
• थाना क्षेत्रवार दुर्घटना आंकड़ों की नियमित समीक्षा,
• CCTV/ANPR कैमरों एवं ई-चालान प्रणाली का प्रभावी उपयोग तथा सभी संबंधित विभागों के साथ संयुक्त कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त जनपद में बरामद की गई नाबालिग लड़कियों के मामलों में संवेदनशील एवं विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए काउंसलिंग, परिजनों से समन्वय एवं पुनर्वास की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यवाही में अभियान चलाकर दिनांक 01.01.2025 से अब तक कुल 421 नाबालिग अपह्रताओं को सकुशल बरामद कर विधिपूर्वक उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया । महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति व एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण एवं सतत पेट्रोलिंग की जाएगी। मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने हेतु समय समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। जनपद के सभी प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, शिक्षण संस्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा निरंतर गश्त, सघन चेकिंग एवं निगरानी की जा रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं को असहज करने वाले तत्वों के विरुद्ध तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में कुल 18 मिशन शक्ति केन्द्र संचालित हैं, जिनमें SOP के अनुरूप कार्यवाही करते हुए महिला संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर नियुक्त 130 अधिकारी/कर्मचारी नववर्ष के दौरान विशेष रूप से सक्रिय रहते हुए जागरूकता, काउंसलिंग एवं सहायता कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक रविवार को बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं को अपनी समस्याएं खुलकर साझा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है ।
एडीजी स्तर से चिन्हित जनपद के "टॉप-5 अपराधों" पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । साथ ही न्यायालय से जमानत पर रिहा अभियुक्तों के जमानतदारों का सत्यापन गंभीरता से कराया जाएगा, जिससे फर्जी जमानत एवं विधिक प्रक्रिया के दुरुपयोग को रोका जा सके।
जनपद गोण्डा पुलिस समन्वित प्रवर्तन, त्वरित रिस्पॉन्स एवं जनजागरूकता के माध्यम से Zero Fatality District अभियान सहित कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही ।
घुसपैठिए तो छोड़िए परिंदा भी पर नहीं मारेगा...” बंगाल में अमित शाह की हुंकार

#shahkolkatapress_conference

पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य का सियासी पारा हाई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। शाह ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

टीएमसी सरकार पर जमकर बरसे शाह

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, बंगाल के लिए आज से शुरू होकर अप्रैल तक का एक अहम समय है क्योंकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 साल में टीएमसी सरकार के शासन में राज्य में भय, भ्रष्टाचार और गलत प्रशासन फैला है, जिसके कारण बंगाल में आम नागरिकों में चिंता का माहौल बन गया है। शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण बंगाल का विकास रुक गया है। प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट की भेंट चढ़ गई हैं। पिछले 14 वर्षों से बंगाल की पहचान डर और भ्रष्टाचार बन गई है।

बंगाल की विरासत को करेंगे पुनर्जीवित-शाह

बंगाल में आगामी चुनाव से पहले अपनी पार्टी के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, बीजेपी पश्चिम बंगाल के लोगों को भरोसा और वादा करना चाहती है कि जैसे ही राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी, हम बंगाल की विरासत को फिर से ज़िंदा करेंगे और राज्य में विकास की नदी बहेगी। हम गरीबों की भलाई को भी प्राथमिकता देंगे।

घुसपैठ को रोकने के लिए राष्ट्रीय ग्रीड बनाने का भरोसा

अमित शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठ रोकने में विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकना अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन गया है और केवल भाजपा ही इसे रोक सकती है। शाह ने कहा, एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी। इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे। ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी।

घुसपैठ मुद्दे पर चुनाव

अमित शाह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बंगाल के लोग अब जान गए हैं और वे बदलाव लाएंगे। आने वाला चुनाव घुसपैठ के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। यह चुनाव घुसपैठ पर होगा और यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो बॉर्डर को सील करे।

पीएम मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर जताया शोक, पुरानी तस्वीरें शेयर कर दी श्रद्धांजलि

#khaledaziacondolencespmmodirecall2015_meet

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने खालिदा जिया के योगदान को याद किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।'

पीएम मोदी ने खालिदा के योगदानों को किया याद

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि 'बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर, बांग्लादेश के विकास के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी गर्मजोशी भरी मुलाकात याद है। हमें उम्मीद है कि उनकी सोच और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी राह दिखाती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

2015 में हुई थी पीएम मोदी और खालिदा जिया की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 जून 2015 को बांग्लादेश की द्विपक्षीय यात्रा का थी। यह यात्रा मुख्य रूप से तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर हुई थी। इसी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विपक्षी नेता बेगम खालिदा जिया से मुलाकात थी। 7 जून 2015 को ढाका के पैन पैसिफिक सोनारगांव होटल में यह मुलाकात हुई। पीएम मोदी इसी होटल में ठहरे हुए थे। यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली थी। मुलाकात में खालिदा जिया ने बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंता जताई थी। उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि उनके देश में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने अपने देश में लोकतंत्र की बहाली में भारत से हस्तक्षेप की अपील की थी।

लंबे समय से बीमार थीं खालिदा

बता दें कि खालिदा जिया का निधन आज सुबह करीब छह बजे हुआ। उनके राजनीतिक दल- बीएनपी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में सुबह 6 बजे निधन होने की पुष्टि की। खालिदा लंबे समय से बीमार थीं। ढाका के एवरकेयर अस्पताल में खालिदा जिया का इलाज चल रहा था। उनको 23 नवंबर को भर्ती कराया गया था। जहां 11 दिसंबर को उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था।

PGI फ्लाईओवर पर खून की साजिश! 9वीं की छात्रा मानसी को मारने की कोशिश या हादसे की आड़ में जुर्म?
लखनऊ । राजधानी के पीजीआई इलाके में गुरुवार शाम जो मंजर दिखा, उसने हर किसी को सन्न कर दिया। बरौली फ्लाईओवर के किनारे 9वीं कक्षा की छात्रा मानसी खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ी मिली, सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान थे। कुछ ही दूरी पर उसकी सहेली और एक दोस्त भी घायल मिले, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक सड़क हादसा था या फिर हत्या को हादसे का रूप देने की खौफनाक कोशिश?

घटना के बाद से मानसी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब छात्रा की मां ने अपनी ही बेटी के दोस्तों पर गला रेतने और जान से मारने की कोशिश जैसे सनसनीखेज आरोप लगा दिए।

क्रिसमस डे पर निकली, लहूलुहान हालत में मिली

एसीपी गोसाईगंज ऋषभ यादव के अनुसार, पीजीआई रुचिखंड निवासी मानसी क्रिसमस के दिन अपने दोस्तों के साथ प्लासियो मॉल घूमने गई थी। शाम करीब चार बजे राहगीरों ने बरौली फ्लाईओवर पर मानसी को खून से सनी हालत में पड़ा देखा। सिर और गले पर गहरे जख्म थे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

मां का आरोप: पहले पीटा, फिर हत्या की कोशिश

सोमवार को मानसी की मां नीतू सिंह पत्नी दीपक सिंह ने पीजीआई थाने पहुंचकर तहरीर दी। आरोप है कि बेटी की सहेली और पीछे बाइक से चल रहे दोस्त ने पहले मानसी के साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया। मां का दावा है कि हादसे की कहानी गढ़कर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है।मां के आरोपों के बाद पुलिस ने तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस की कहानी: तेज रफ्तार बनी वजह

हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मानसी सहेली और दोस्त के साथ बाइक से अंसल की ओर से आ रही थी। फ्लाईओवर पर मोड़ लेते समय तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मानसी उछलकर लोहे की रेलिंग से टकरा गई, जबकि दोनों दोस्त सड़क पर गिर पड़े।

सवाल जो अब भी खड़े हैं

अगर यह सिर्फ हादसा था, तो गले पर चोट के निशान कैसे आए?
मानसी की हालत गंभीर, लेकिन दोस्त मामूली चोटों के बाद घर कैसे भेज दिए गए?
क्या हादसे के पीछे कोई पुरानी रंजिश या साजिश छिपी है?

फिलहाल, मानसी जिंदगी की जंग लड़ रही है और पूरा मामला हादसे बनाम हत्या की कोशिश के बीच उलझा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन इस रहस्यमयी खूनखराबे ने लखनऊ को झकझोर कर रख दिया है।
रांची के कांके रोड पर 'केयर एंड क्योर' मेडिसिन सेंटर में भीषण आग: लाखों की दवाइयां जलकर राख; एक हफ्ते में आगलगी की तीसरी बड़ी घटना

रांची | 30 दिसंबर 2025: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित 'केयर एंड क्योर' मेडिसिन सेंटर में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में दुकान के अंदर रखी लाखों रुपये की जीवन रक्षक दवाइयां और फर्नीचर जलकर पूरी तरह खाक हो गए। अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन दुकानदार को भारी आर्थिक क्षति हुई है।

दुकान बंद कर घर गए थे मालिक, पीछे से धुआं उठने लगा

जानकारी के अनुसार, दुकानदार रोजाना की तरह सोमवार रात भी दुकान बंद कर अपने घर जा चुके थे। देर रात अचानक दुकान के शटर के भीतर से धुआं और फिर आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और इसे बगल की दुकानों में फैलने से रोका।

शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह

गोंदा थाना प्रभारी अभय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात में गश्ती टीम भी मौके पर मौजूद थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दुकान मालिक के अनुसार, वे सब कुछ सुरक्षित छोड़कर गए थे, लेकिन इस हादसे ने उन्हें बड़ा नुकसान पहुँचाया है।

रांची में बढ़ रही हैं आगलगी की घटनाएं

राजधानी में बीते पांच दिनों के भीतर आगलगी की यह तीसरी बड़ी घटना है, जिससे व्यापारियों और आम लोगों में डर का माहौल है:

अरगोड़ा क्षेत्र: एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी थी।

अरगोड़ा (हार्डवेयर दुकान): एक हार्डवेयर की दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गई थी।

कांके रोड (दवा दुकान): 'केयर एंड क्योर' मेडिसिन सेंटर में नुकसान।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने दुकानों और ऊंचे भवनों में फायर ऑडिट की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई की 256 वीं मासिक गोष्ठी संपन्न
भायंदर।  हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई द्वारा न्यु सी ब्यु न्यु रविराज काम्प्लेक्स जेसल पार्क भाईंदर पूर्व में डॉ. सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का संयोजन किया गया। डॉ.मिश्र ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि सभी लोगों ने शब्द सौंदर्य की दृष्टि से बेहतरीन रचना पढ़ी। "गीत मैंने लिखें मैं यशस्वी बना। गीत तुम पर लिखें तुम अमर हो ग‌‌ई।" मुख्य अतिथि मुरलीधर पाण्डेय ने गीत पढ़ा "यह मत सोचो, किसने क्या क्या बात कही" एवं बाल कविता "बचपन के दिन प्यारे प्यारे" डॉ.उमेशचन्द्र शुक्ल ने  संचालन करते हुए कहा कि "यहां हर रोज परीक्षा है,हर लम्हा सबक, जिसने दिल से पढ़ा उसने ही अंजाम सहा।।" ग़ज़ल पढ़ा "खुला ये राज कि ये जिंदगी भी होती है"एवं "और चुप रहने को तैयार नहीं हैं ब्राह्मण।झूठ के आगे कभी लाचार नहीं हैं ब्राह्मण।" भोलानाथ तिवारी भारतांचली ने "अजब निराला देश बा,अजब निराला खेल, चालिस नंबर पास है अस्सी नंबर फेल" एवं "बेचकर सम्मान जिसको रहना आता नहीं" व्यंग्य रचना पढ़ी। कल्पेश यादव ने गीत "मोहब्बत छुपतीं नहीं छुपाने से" एवं "जब मैं बाज़ार में खरीदीं गई, तभी मेरे घर से ग़रीबी गई।" श्रीधर मिश्र आत्मिक ने आध्यात्मिक रचना "छोड़कर बाहर भीतर पाया तुम्हें।" संजय सिंह निर्जल ने "मौसम के बदलने का भी एक वक्त होता है" अमरनाथ द्विवेदी ने धारदार व्यंग्य रचना पढ़ी "एक चौराहे पर कुछ लोग कह रहे थे कैसी है व्यवस्था हस्ताक्षर के नाम पर अँगूठा लगाते हैं।" विजय नाथ मिश्र ने "चलीं है चुनावी लहर धीरे धीरे" एवं "गिरगिट तो बदनाम है केवल आदम रंग बदलता है।" व्यवस्था कि विसंगतियों पर करारा प्रहार करती है। विनोद मिश्र ने"तुम कितनी सुन्दर लगती हो" बेहद भावपूर्ण रचना पढ़ी। बीना त्रिपाठी ने "दिक्कतें आती है तो आने दें।" एवं "मुकद्दर भी रूठ सकता है।" बेहद भावपूर्ण खूबसूरत रचना का पाठ किया। डॉ. ओमप्रकाश तिवारी ने " दर्पण टूट गया" एवं "झंझावातों से ना डर तू, ये तेरे" ओजस्वी वाणी में काव्य पाठ किया।
मार्कंडेय त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना करके विधिवत कार्यक्रम का आरंभ किया किया। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ उमेशचन्द्र शुक्ल ने किया एवं संस्था के कोषाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सूर्यकांत त्रिपाठी वाराणसी, संतोष मिश्र, बब्लू दुबे, सभाजीत उपाध्याय हरहर जी, ओंकार नाथ मिश्र, आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण की तिथियों में संशोधन, अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को
  संजीव सिंह बलिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु नई समय-सारिणी जारी कर दी गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस की प्रक्रिया, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपनी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक होने पर दावे एवं आपत्तियां अवश्य दर्ज कराएं, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाई जा सके।
जिलाधिकारी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक

होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायी तय रेट के अनुसार श्रद्धालुओ को सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना करे सुनिश्चित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज धार्मिक नगरी एवं तीर्थों का राजा है।यहां सभी तीर्थयात्री श्रद्धाभाव के साथ आते है और आप लोगो के द्वारा विगत कुम्भ में श्रद्धाभाव से लोगो के ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी फिर भी कहीं-कही से ओवररेट एवं अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई थी।गंगा-यमुना सरस्वती के तट पर आयोजित होने जा रहे माघ मेला-2026 में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ और आगंतुकों को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ वह यहां की यादगार अनुभव लेकर जाये यह हम सभी लोगो का मुख्य उद्देश्य है।इसलिए जो भी श्रद्धालु आये वह अनुचित व्यवहार ओवर रेट अथवा अन्य कारणों से अपने आपको ठगा महसूस न करे।इसलिए सर्वसम्मति से रेट तय कर अपने-अपने व्यवसायिक संस्थान में रेट लिस्ट को चस्पा कर दें तथा उसी रेट पर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने खाद्यय सुरक्षा अधिकारी से सभी ढाबो पर खाने की गुणवत्ता स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ उचित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी होटल व्यवसायिओ से कहा कि किसी भी प्रकार की होटल बुकिंग से सम्बंधित ऑनलाइन फ्राड की जानकारी हो तो उससे तुरंत अवगत कराये। उन्होंने कहा कि रेट को उचित रखा जाये और खाद्यय सामाग्री की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।सभी लोग अपने स्तर से अपने-अपने किचन की जांच करा ले कि कोई भी एक्सपायरी खाद्यय सामग्री का प्रयोग न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि होम स्टे के इच्छुक लोग पर्यटन विभाग से सम्पर्क कर अपना रजिस्टेशन करा ले।उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियो को अनरजिस्टर्ड होमस्टे की जांच कराये जाने एवं मानक का पालन करने वाले होमस्टे का पंजीकरण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि व्यापार के साथ-साथ सेवाभाव के साथ काम करना है।उन्होने बैठक में उपस्थित सभी लोगो से कहा कि आप सभी प्रबुद्धवर्ग के लोग है और आपके बीच कोई ऐसा कार्य न हो जिससे कोई भी श्रद्धालु यहां से खराब अनुभव लेकर जाये।उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार से यह महसूस न हो कि उनकी मजबूरी का फायदा लिया जा रहा है इसलिए होटलो में रूम खान-पाने की चीजों का उचित एवं निर्धारित रेट ही श्रद्धालुओ से लिया जाये। उन्होंने होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायिओ से उनके-उनके सुझाव भी प्राप्त किए तथा शहर की यातायात एवं जाम की समस्या पर भी चर्चा की गयी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र खाद्यय सुरक्षा अधिकारी सहित जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण.हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला कारागार में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा डा0 के0एन0 सिंह पुलिस योजना निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जिला कारागार प्रयागराज में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा वेदों में वर्णित नभो मुद्रा के ऊपर बोलते हुए इसे राजयोग तथा अष्टावक्र के द्वारा राजा जनक को बताये गये इसी योग क्रिया को विस्तार से वैज्ञानिक तरीके से वर्णन करते हुए बताया कि जीभ को गले की ओर 135 डिग्री पलटकर तालू से साधारण रूप में टच कर किसी भी अवस्था में बैठकर या चलते फिरते इस स्वतंत्र योगक्रिया को करने का विश्लेषण प्रस्तुत किया जिससे उत्पन्न हुई लार को निगलने से समस्त रोगों का नाश शरीर में होता है तथा मूलाधार से सहस्रार्थ तक सारे चक्र खुल जाते हैं एवं त्रिकाल ज्ञान इसी स्वतंत्र क्रिया से होता है।इस स्वतंत्र मुद्रा से सारे चक्र सक्रिय हो जाते हैं एवं घूमने लगते हैं तथा दुर्विकार नकारात्मक सोच अपराधिक मानसिकता इत्यादि योगाग्नि में भष्म होकर व्यक्ति संत स्वरूप हो जाता है जैसे कि ऊॅगलीमार को महर्षि बाल्मीकि इसी योग क्रिया से बनाया गया।हरे पेड़-पौधों में 4-5 पीपल के पत्ते और इसके फल खाने से जोड़ो का दर्द दूर होना नजर तेज होना चश्मा हटना और समस्त विषाणुयुक्त रोंगो को नष्ट किया जाता है जो कि पीपल के शोध पत्रों में विस्तृत रूप से वर्णित हैं जिन्हें गूगल सर्च में देखा जा सकता है।सफेद मदार कीटाणु नाशक स्वास्थ्य वर्धक हाजमा कारक मोटापा नाशक एवं वायरस वैक्टीरिया इत्यादि कीटाणुओं का नाशक तथा समस्त त्वचारोग नाशक बताया और एक उंगली बराबर पत्ता खाने से हिपेटाईटिस ए,बी,सी, डी तथा पीलिया एक सप्ताह में जड़ से समाप्त हो जाता है। अन्य पेड़-पौधों में लट्जीरा मकोई भ्रंगराज हरसिंगार दूर्वा घास नवग्रह जड़ी बूटियॉ इत्यादि का उपयोग विस्तार से बताया तथा नवग्रह के उपयोग से सकारात्मक ऊर्जा परिसर में उत्पन्न करने के फायदे बताये। विभिन्न रोगो के निदान पर भी कैदियों एवं जेल प्रशासन के स्टाफ के सवालों के जवाब में विस्तार से बताया जिसमें पथरी हटाना डायविटीज ठीक होना दमा नजर इत्यादि के रोगो के इलाज हरित पेड़-पौधो से बताया।डा0 सिंह के व्याख्यान का आयोजन कारागार में निरूद्ध बंदियों हेतु कारागार के मल्टीपरपरज हाल में कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में कराया गया तथा इस अवसर पर कारापाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह कारापाल आलोक कुमार चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार उप कारापाल अभिलाषा उप कारापाल विजय प्रसाद उप कारापाल सुशीला देवी उप कारापाल सिमरन सोनी एवं उप कारापाल अमर सिंह के साथ-साथ कारागार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कारागार में निरूद्ध अधिकांश बंदियों द्वारा इस व्याख्यान में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया गया। डा0 सिंह ने धनवन्तरि एवं नवग्रह वाटिका की सूची वृक्षारोपड़ हेतु कारागार प्रशासन को प्रदान की गयी।

जिला महिला चिकित्सालय में आज “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम के द्वितीय चरण का सीडीओ ने किया भव्य शुभारम्भ

*"विटामिन ए" बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व-मुख्य विकास अधिकारी*


*गोण्डा ,।जनपद गोण्डा के जिला महिला चिकित्सालय में आज “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम के द्वितीय चरण का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में कुल लक्षित जनसंख्या-40,69,122, कुल 9 माह से 5 वर्ष तक लक्षित बच्चों की संख्या- 475931, कुल प्रतिदिन कार्य करने वाली टीमों की संख्या-529, कुल सुपरवाइजर की संख्या-304, कुल दिनों की संख्या-9, दिवस प्रत्येक बुधवार, शनिवार नियमित टीकाकरण के साथ सहयोगी विभाग स्वास्थ्य, बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आदि।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि "विटामिन ए" बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। इसकी कमी से बच्चों में आंखों से संबंधित रोग, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी तथा अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के समस्त लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को समय से विटामिन ए की खुराक उपलब्ध कराकर उन्हें कुपोषण एवं गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को पूरी गंभीरता, पारदर्शिता एवं समन्वय के साथ संचालित किया जाए ताकि कोई भी बच्चा लाभ से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संत लाल पटेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं चयनित स्थलों पर टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ), महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) सहित सभी संबंधित अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता संदेश भी दिए गए, जिसमें अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को निर्धारित तिथियों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलवाएं और किसी भी प्रकार की भ्रांति से बचें। अंत में अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आगामी नव वर्ष में पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा पर समीक्षा गोष्ठी की गई

शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में Zero Fatality District (ZFD) अभियान सहित विभिन्न प्राथमिक बिंदुओं पर बनाई गई विशेष कार्ययोजना-

गोण्डा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न प्रमुख बिंदुओं पर विशेष एवं सतत कार्यवाही की जाएगी ।
ZFD अभियान के अंतर्गत जनपद में "सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु शून्य" करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा देर रात्रि थाना कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी गुरुनानक पर जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई । समीक्षा बैठक में लंबित अभियोगों की विवेचना, जाँच प्रार्थना-पत्रों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई तथा नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
बैठक में नववर्ष के अवसर पर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इस योजना के अंतर्गत Zero Fatality District (ZFD) अभियान को विशेष प्राथमिकता दी गई, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को शून्य करना है। इसके तहत-
• जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर PWD/NHAI से समन्वय द्वारा सुधारात्मक कार्य
• ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन,
• गोल्डन ऑवर में पुलिस व एम्बुलेंस की त्वरित रिस्पॉन्स व्यवस्था,
• स्कूलों, कॉलेजों एवं आमजन के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान,
• थाना क्षेत्रवार दुर्घटना आंकड़ों की नियमित समीक्षा,
• CCTV/ANPR कैमरों एवं ई-चालान प्रणाली का प्रभावी उपयोग तथा सभी संबंधित विभागों के साथ संयुक्त कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त जनपद में बरामद की गई नाबालिग लड़कियों के मामलों में संवेदनशील एवं विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए काउंसलिंग, परिजनों से समन्वय एवं पुनर्वास की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यवाही में अभियान चलाकर दिनांक 01.01.2025 से अब तक कुल 421 नाबालिग अपह्रताओं को सकुशल बरामद कर विधिपूर्वक उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया । महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति व एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण एवं सतत पेट्रोलिंग की जाएगी। मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने हेतु समय समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। जनपद के सभी प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, शिक्षण संस्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा निरंतर गश्त, सघन चेकिंग एवं निगरानी की जा रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं को असहज करने वाले तत्वों के विरुद्ध तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में कुल 18 मिशन शक्ति केन्द्र संचालित हैं, जिनमें SOP के अनुरूप कार्यवाही करते हुए महिला संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर नियुक्त 130 अधिकारी/कर्मचारी नववर्ष के दौरान विशेष रूप से सक्रिय रहते हुए जागरूकता, काउंसलिंग एवं सहायता कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक रविवार को बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं को अपनी समस्याएं खुलकर साझा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है ।
एडीजी स्तर से चिन्हित जनपद के "टॉप-5 अपराधों" पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । साथ ही न्यायालय से जमानत पर रिहा अभियुक्तों के जमानतदारों का सत्यापन गंभीरता से कराया जाएगा, जिससे फर्जी जमानत एवं विधिक प्रक्रिया के दुरुपयोग को रोका जा सके।
जनपद गोण्डा पुलिस समन्वित प्रवर्तन, त्वरित रिस्पॉन्स एवं जनजागरूकता के माध्यम से Zero Fatality District अभियान सहित कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही ।
घुसपैठिए तो छोड़िए परिंदा भी पर नहीं मारेगा...” बंगाल में अमित शाह की हुंकार

#shahkolkatapress_conference

पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य का सियासी पारा हाई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। शाह ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

टीएमसी सरकार पर जमकर बरसे शाह

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, बंगाल के लिए आज से शुरू होकर अप्रैल तक का एक अहम समय है क्योंकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 साल में टीएमसी सरकार के शासन में राज्य में भय, भ्रष्टाचार और गलत प्रशासन फैला है, जिसके कारण बंगाल में आम नागरिकों में चिंता का माहौल बन गया है। शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण बंगाल का विकास रुक गया है। प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट की भेंट चढ़ गई हैं। पिछले 14 वर्षों से बंगाल की पहचान डर और भ्रष्टाचार बन गई है।

बंगाल की विरासत को करेंगे पुनर्जीवित-शाह

बंगाल में आगामी चुनाव से पहले अपनी पार्टी के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, बीजेपी पश्चिम बंगाल के लोगों को भरोसा और वादा करना चाहती है कि जैसे ही राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी, हम बंगाल की विरासत को फिर से ज़िंदा करेंगे और राज्य में विकास की नदी बहेगी। हम गरीबों की भलाई को भी प्राथमिकता देंगे।

घुसपैठ को रोकने के लिए राष्ट्रीय ग्रीड बनाने का भरोसा

अमित शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठ रोकने में विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकना अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन गया है और केवल भाजपा ही इसे रोक सकती है। शाह ने कहा, एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी। इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे। ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी।

घुसपैठ मुद्दे पर चुनाव

अमित शाह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बंगाल के लोग अब जान गए हैं और वे बदलाव लाएंगे। आने वाला चुनाव घुसपैठ के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। यह चुनाव घुसपैठ पर होगा और यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो बॉर्डर को सील करे।

पीएम मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर जताया शोक, पुरानी तस्वीरें शेयर कर दी श्रद्धांजलि

#khaledaziacondolencespmmodirecall2015_meet

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने खालिदा जिया के योगदान को याद किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।'

पीएम मोदी ने खालिदा के योगदानों को किया याद

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि 'बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर, बांग्लादेश के विकास के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी गर्मजोशी भरी मुलाकात याद है। हमें उम्मीद है कि उनकी सोच और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी राह दिखाती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

2015 में हुई थी पीएम मोदी और खालिदा जिया की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 जून 2015 को बांग्लादेश की द्विपक्षीय यात्रा का थी। यह यात्रा मुख्य रूप से तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर हुई थी। इसी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विपक्षी नेता बेगम खालिदा जिया से मुलाकात थी। 7 जून 2015 को ढाका के पैन पैसिफिक सोनारगांव होटल में यह मुलाकात हुई। पीएम मोदी इसी होटल में ठहरे हुए थे। यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली थी। मुलाकात में खालिदा जिया ने बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंता जताई थी। उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि उनके देश में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने अपने देश में लोकतंत्र की बहाली में भारत से हस्तक्षेप की अपील की थी।

लंबे समय से बीमार थीं खालिदा

बता दें कि खालिदा जिया का निधन आज सुबह करीब छह बजे हुआ। उनके राजनीतिक दल- बीएनपी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में सुबह 6 बजे निधन होने की पुष्टि की। खालिदा लंबे समय से बीमार थीं। ढाका के एवरकेयर अस्पताल में खालिदा जिया का इलाज चल रहा था। उनको 23 नवंबर को भर्ती कराया गया था। जहां 11 दिसंबर को उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था।

PGI फ्लाईओवर पर खून की साजिश! 9वीं की छात्रा मानसी को मारने की कोशिश या हादसे की आड़ में जुर्म?
लखनऊ । राजधानी के पीजीआई इलाके में गुरुवार शाम जो मंजर दिखा, उसने हर किसी को सन्न कर दिया। बरौली फ्लाईओवर के किनारे 9वीं कक्षा की छात्रा मानसी खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ी मिली, सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान थे। कुछ ही दूरी पर उसकी सहेली और एक दोस्त भी घायल मिले, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक सड़क हादसा था या फिर हत्या को हादसे का रूप देने की खौफनाक कोशिश?

घटना के बाद से मानसी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब छात्रा की मां ने अपनी ही बेटी के दोस्तों पर गला रेतने और जान से मारने की कोशिश जैसे सनसनीखेज आरोप लगा दिए।

क्रिसमस डे पर निकली, लहूलुहान हालत में मिली

एसीपी गोसाईगंज ऋषभ यादव के अनुसार, पीजीआई रुचिखंड निवासी मानसी क्रिसमस के दिन अपने दोस्तों के साथ प्लासियो मॉल घूमने गई थी। शाम करीब चार बजे राहगीरों ने बरौली फ्लाईओवर पर मानसी को खून से सनी हालत में पड़ा देखा। सिर और गले पर गहरे जख्म थे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

मां का आरोप: पहले पीटा, फिर हत्या की कोशिश

सोमवार को मानसी की मां नीतू सिंह पत्नी दीपक सिंह ने पीजीआई थाने पहुंचकर तहरीर दी। आरोप है कि बेटी की सहेली और पीछे बाइक से चल रहे दोस्त ने पहले मानसी के साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया। मां का दावा है कि हादसे की कहानी गढ़कर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है।मां के आरोपों के बाद पुलिस ने तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस की कहानी: तेज रफ्तार बनी वजह

हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मानसी सहेली और दोस्त के साथ बाइक से अंसल की ओर से आ रही थी। फ्लाईओवर पर मोड़ लेते समय तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मानसी उछलकर लोहे की रेलिंग से टकरा गई, जबकि दोनों दोस्त सड़क पर गिर पड़े।

सवाल जो अब भी खड़े हैं

अगर यह सिर्फ हादसा था, तो गले पर चोट के निशान कैसे आए?
मानसी की हालत गंभीर, लेकिन दोस्त मामूली चोटों के बाद घर कैसे भेज दिए गए?
क्या हादसे के पीछे कोई पुरानी रंजिश या साजिश छिपी है?

फिलहाल, मानसी जिंदगी की जंग लड़ रही है और पूरा मामला हादसे बनाम हत्या की कोशिश के बीच उलझा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन इस रहस्यमयी खूनखराबे ने लखनऊ को झकझोर कर रख दिया है।
रांची के कांके रोड पर 'केयर एंड क्योर' मेडिसिन सेंटर में भीषण आग: लाखों की दवाइयां जलकर राख; एक हफ्ते में आगलगी की तीसरी बड़ी घटना

रांची | 30 दिसंबर 2025: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित 'केयर एंड क्योर' मेडिसिन सेंटर में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में दुकान के अंदर रखी लाखों रुपये की जीवन रक्षक दवाइयां और फर्नीचर जलकर पूरी तरह खाक हो गए। अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन दुकानदार को भारी आर्थिक क्षति हुई है।

दुकान बंद कर घर गए थे मालिक, पीछे से धुआं उठने लगा

जानकारी के अनुसार, दुकानदार रोजाना की तरह सोमवार रात भी दुकान बंद कर अपने घर जा चुके थे। देर रात अचानक दुकान के शटर के भीतर से धुआं और फिर आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और इसे बगल की दुकानों में फैलने से रोका।

शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह

गोंदा थाना प्रभारी अभय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात में गश्ती टीम भी मौके पर मौजूद थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दुकान मालिक के अनुसार, वे सब कुछ सुरक्षित छोड़कर गए थे, लेकिन इस हादसे ने उन्हें बड़ा नुकसान पहुँचाया है।

रांची में बढ़ रही हैं आगलगी की घटनाएं

राजधानी में बीते पांच दिनों के भीतर आगलगी की यह तीसरी बड़ी घटना है, जिससे व्यापारियों और आम लोगों में डर का माहौल है:

अरगोड़ा क्षेत्र: एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी थी।

अरगोड़ा (हार्डवेयर दुकान): एक हार्डवेयर की दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गई थी।

कांके रोड (दवा दुकान): 'केयर एंड क्योर' मेडिसिन सेंटर में नुकसान।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने दुकानों और ऊंचे भवनों में फायर ऑडिट की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई की 256 वीं मासिक गोष्ठी संपन्न
भायंदर।  हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई द्वारा न्यु सी ब्यु न्यु रविराज काम्प्लेक्स जेसल पार्क भाईंदर पूर्व में डॉ. सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का संयोजन किया गया। डॉ.मिश्र ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि सभी लोगों ने शब्द सौंदर्य की दृष्टि से बेहतरीन रचना पढ़ी। "गीत मैंने लिखें मैं यशस्वी बना। गीत तुम पर लिखें तुम अमर हो ग‌‌ई।" मुख्य अतिथि मुरलीधर पाण्डेय ने गीत पढ़ा "यह मत सोचो, किसने क्या क्या बात कही" एवं बाल कविता "बचपन के दिन प्यारे प्यारे" डॉ.उमेशचन्द्र शुक्ल ने  संचालन करते हुए कहा कि "यहां हर रोज परीक्षा है,हर लम्हा सबक, जिसने दिल से पढ़ा उसने ही अंजाम सहा।।" ग़ज़ल पढ़ा "खुला ये राज कि ये जिंदगी भी होती है"एवं "और चुप रहने को तैयार नहीं हैं ब्राह्मण।झूठ के आगे कभी लाचार नहीं हैं ब्राह्मण।" भोलानाथ तिवारी भारतांचली ने "अजब निराला देश बा,अजब निराला खेल, चालिस नंबर पास है अस्सी नंबर फेल" एवं "बेचकर सम्मान जिसको रहना आता नहीं" व्यंग्य रचना पढ़ी। कल्पेश यादव ने गीत "मोहब्बत छुपतीं नहीं छुपाने से" एवं "जब मैं बाज़ार में खरीदीं गई, तभी मेरे घर से ग़रीबी गई।" श्रीधर मिश्र आत्मिक ने आध्यात्मिक रचना "छोड़कर बाहर भीतर पाया तुम्हें।" संजय सिंह निर्जल ने "मौसम के बदलने का भी एक वक्त होता है" अमरनाथ द्विवेदी ने धारदार व्यंग्य रचना पढ़ी "एक चौराहे पर कुछ लोग कह रहे थे कैसी है व्यवस्था हस्ताक्षर के नाम पर अँगूठा लगाते हैं।" विजय नाथ मिश्र ने "चलीं है चुनावी लहर धीरे धीरे" एवं "गिरगिट तो बदनाम है केवल आदम रंग बदलता है।" व्यवस्था कि विसंगतियों पर करारा प्रहार करती है। विनोद मिश्र ने"तुम कितनी सुन्दर लगती हो" बेहद भावपूर्ण रचना पढ़ी। बीना त्रिपाठी ने "दिक्कतें आती है तो आने दें।" एवं "मुकद्दर भी रूठ सकता है।" बेहद भावपूर्ण खूबसूरत रचना का पाठ किया। डॉ. ओमप्रकाश तिवारी ने " दर्पण टूट गया" एवं "झंझावातों से ना डर तू, ये तेरे" ओजस्वी वाणी में काव्य पाठ किया।
मार्कंडेय त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना करके विधिवत कार्यक्रम का आरंभ किया किया। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ उमेशचन्द्र शुक्ल ने किया एवं संस्था के कोषाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सूर्यकांत त्रिपाठी वाराणसी, संतोष मिश्र, बब्लू दुबे, सभाजीत उपाध्याय हरहर जी, ओंकार नाथ मिश्र, आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।