आजमगढ़:पिकअप बाइक की टक्कर में दो युवक घायल, रेफर
लालगंज
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत रोवापार गांधी इंटर कॉलेज कूबां के पास एक पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर ले जाया गया। जहां एक युवक को गंभीर चोट लगने के कारण उसे पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान अनौनी गाजीपुर निवासी किशन प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति और शुभम यादव पिता रामप्रवेश यादव के रूप में हुई है। यह दोनों चिल्लूपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदारी जा रहे थे। तभी से देवगांव से आ रही कबाड़ा लदी पिकअप से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर में डॉ सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि दोनों युवकों की हालत स्थिर है। शुभम यादव के गले में गंभीर चोट आई है। जिसके चलते उन्हें उच्च उपचार के लिए पीजीआई चक्रपानपुर रेफर किया गया है।


आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत रोवापार गांधी इंटर कॉलेज कूबां के पास एक पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर ले जाया गया। जहां एक युवक को गंभीर चोट लगने के कारण उसे पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान अनौनी गाजीपुर निवासी किशन प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति और शुभम यादव पिता रामप्रवेश यादव के रूप में हुई है। यह दोनों चिल्लूपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदारी जा रहे थे। तभी से देवगांव से आ रही कबाड़ा लदी पिकअप से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर में डॉ सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि दोनों युवकों की हालत स्थिर है। शुभम यादव के गले में गंभीर चोट आई है। जिसके चलते उन्हें उच्च उपचार के लिए पीजीआई चक्रपानपुर रेफर किया गया है।





*स्वदेशी जागरण मंच ने किया सम्मान,आत्मनिर्भर भारत अभियान में विशेष योगदान
की सराहना*
जहानाबाद आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा को पासवान समाज का मजबूती से समर्थन मिल गया है। पीजी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में समुदाय के नेताओं और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से उनके समर्थन का ऐलान किया। पासवान समाज के लोगों ने कहा कि रितेश कुमार लंबे समय से जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं और समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े तबकों के अधिकार व उत्थान के लिए उनकी पहल लगातार दिखाई देती रही है। इसी कारण समाज ने उन्हें अपना समर्थन देने तथा उनके पक्ष में चुनाव अभियान को मजबूती देने का निर्णय लिया है। इस दौरान समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा — “हमें ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है जो समाज को साथ लेकर चले, हमें अपना समझे और हमारी आवाज़ को मजबूती दे। यह भरोसा हमें चुन्नू शर्मा के अंदर साफ दिखाई देता है। हम अपने समाज के सभी वोटरों से अपील करते हैं कि भारी मतों से चुन्नू शर्मा को समर्थन दें और उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएं।” प्रत्याशी रितेश कुमार ने समर्थन देने के लिए पासवान समाज का आभार जताते हुए कहा कि जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि वे हर वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखेंगे और विकास, पारदर्शिता तथा जनसरोकार को आधार बनाकर राजनीति करेंगे। पासवान समाज के समर्थन के बाद राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि जहानाबाद विधानसभा सीट पर मुकाबला और भी रोचक और कड़ा हो सकता है।



6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0