दादी-पोते की एक साथ उठी अर्थी
* पोते की मौत के सदमे से दादी ने तोड़ा दम,दो दिन पूर्व सूखे तालाब में मिला था शव

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में पोते की मौत के सदमे से दादी की भी जान चली गई। शनिवार दोपहर को दादी और पोते की अर्थी एक साथ उठी, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
दोस्तपुर के बभनझ्या पश्चिम निवासी 39 वर्षीय गुड्डू गौतम 2 जनवरी की सुबह 7 बजे से लापता थे। परिजनों ने दोस्तपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड्डू की तलाश में पोस्टर भी जारी किए थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
गुरुवार को गुड्डू का शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर एक सूखे तालाब में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद गुड्डू का शव घर पहुंचा। अंधेरा होने के कारण परिजनों ने शनिवार को अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। रात भर परिजन शव के पास बैठे रहे। इसी दौरान, मृतक की 75 वर्षीय दादी द्रोपदी देवी रात को सोईं और सुबह नहीं उठ पाईं। परिजनों का मानना है कि पोते की मौत के सदमे से ही उनकी जान गई है।
विधायक राजेश गौतम ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर में दोनों शवों को ऊष्मा घाट ले जाया गया, जहां मृतक गुड्डू के भतीजे राम कुमार ने दादी और पोते दोनों को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत सभासद राजेश त्रिपाठी, नगर सपा पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमाशंकर पाठक, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रमेश सोनकर, सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, सब इंस्पेक्टर सियाराम और कांस्टेबल आनंद सिंह व योगेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
मृतक गुड्डू कस्बे में ठेले पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से उनकी पत्नी किरण, बेटियों खुशी, दीपांशी, तान्या और बेटे आकृत का बुरा हाल है।
आजमगढ़ : एसडीएम के देखरेख में आयोजित हुआ तहसील दिवस तहसील दिवस में 18मामलों में 2 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 18 मामले आये जिसमे 2 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । तहसील दिवस में रसूलाबाद जर्जर सड़क और हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या मामला आया । एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । तहसील दिवस में अधिवक्ता बी के यादव ने लोक निर्माण के द्वारा रसूलाबाद की जर्जर सड़क को न बनवाये जाने की शिकायत तहसील दिवस में किया है । हवलदार यादव ने हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या के बारे प्रार्थना देकर जांच कराने कर कार्यवाही की मांग किया है । वही सदरपुर बरौली के फसी आलम और शेखवलिया की श्याम दुलारी ने खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायती पत्र दिया है । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 13,पुलिस से संबंधित 1 ,खाद्य सप्लाई से सम्बंधित 2 , लोक निर्माण से सम्बंधित 1 और ब्लाक से सम्बंधित 1 को लेकर प्रार्थना पत्र पड़े । कुल 18 मामलो में 2 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । एसडीएम अशोक कुमार ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया । इस अवसर पर माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा , नायब तहसीलदार राजाराम ,खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमिल , खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा , कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,कृष्ण कुमार यादव ,वासुदेव आदि लोग रहे ।
एनएच-33 पर 'महाजाम': बुंडू टोल प्लाजा पर 5 घंटे तक फंसी रहीं हजारों गाड़ियां, पानी-भोजन को तरसे यात्री।

रांची: आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है. खूंटी और चाईबासा में सुबह होते ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर गये और ट्रैफिक सिस्टम को ठप कर दिया. वहीं दिन चढ़ते ही कई अन्य जिलों में भी बंद समर्थक सड़कों पर आ गये. इसकी वजह से आम यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा खराब स्थिति जमशेदपुर-रांची एनएच पर दिखी. इसकी वजह से टोल प्लाजा के दोनों ओर एनएच पर हजारों गाड़ियां जाम में फंस गई. एनएच पर जाम का सिलसिला करीब 5 घंटे तक चला. सुबह करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी टोल प्लाजा पहुंचे और प्रदर्शन कर लगे. इसकी वजह से जाम लग गया.

बुंडू टोल प्लाजा की घेराबंदी से यात्री रहे परेशान

इस दौरान बुंडू के एसडीएम, डीएसपी, सीओ और थाना प्रभारी लोगों को समझाते रहे. अंत में करीब 5 घंटे बाद 3 बजकर 20 मिनट के करीब प्रदर्शनकारी टोल प्लाजा से हट गये. अब एनएच पर गाड़ियों का आवाजाही शुरु हो गई है. लेकिन पांच घंटे तक जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. आम यात्री पानी और भोजन के लिए तरसते रहे. क्योंकि बुंडू नगर पंचायत की दुकानें बंद थीं. हालांकि इस दौरान सिर्फ एंबुलेंस और सेना की गाड़ी को जाने दिया जा रहा था.

एक महिला यह कहकर जाने देने की दरख्वास्त करती रहीं कि उनके ससुर की मृत्यु हो गई है. उनको घर पहुंचना बेहद जरूरी है. लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान एक महिला सड़क पर ही रोने लगीं. उनको रांची में फ्लाइट पकड़ना था. काफी मनुहार के बाद उन्हें जाने दिया गया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि उनके पड़हा राजा की दिनदहाड़े हत्या हुई है. आदिवासी अस्मिता खतरे में है. अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है. इसलिए यात्रियों की परेशानी से वाकिफ होने के बावजूद ऐसा करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिना रोड जाम किए हमारी आवाज सरकार तक नहीं पहुंचेगी.

प्रशासन जाम हटाने के लिए करता रहा आग्रह

बुंडू टोल प्लाजा पर जाम लगते ही बुंडू के एसडीएम क्रिस्टोफर कुमार बेसरा, बुंडू के डीएसपी ओमप्रकाश, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, अंचल अधिकारी हंस हेंब्रम पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गये थे. इस दौरान बंद समर्थकों को लगातार समझाने की कोशिश की जाती रही. लोगों को समझाने में करीब 5 घंटे लग गये. तबतक यात्री जाम में फंसे रहे. एसडीएन ने बताया कि ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया है. सोमा मुंडा के परिवार को सरकारी नौकरी देने, फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अपराधियों को सजा दिलाने, पांच करोड़ रु. बतौर मुआवजा देने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि मांगों से सरकार को अवगत कराया जाएगा.

दरअसल, 7 जनवरी को खूंटी में जमुवादाग के पास आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 8 जनवरी को खूंटी बंद किया था, जिसका व्यापक असर दिखा था. खूंटी पुलिस इस मामले सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया था. लेकिन आदिवासी संगठनों का कहना है कि अबतक शूटर और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है.

अग्निकांड पीड़ितों को प्रशासन की त्वरित राहत—राशन उपलब्ध, पीएम आवास सर्वे शुरू
बलरामपुर । तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम बघेलखंड में हुई अग्निकांड की घटना पर प्रशासन द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया गया है।
राजस्व टीम एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए राहत एवं सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन एसडीएम राकेश कुमार जयंत, चीनी मिल के यूनिट तुलसीपुर द्वारा सहायता के रूप में कंबल एवं खाद्य सामग्री चीनी मिल के इकाई प्रमुख आर एस प्रसाद सुरक्षा हेड बृजेंद्र सिंह चौहान प्रवीण शर्मा उप प्रबंधक एवं प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह द्वारा
पीड़ित परिवारों को पर्याप्त राशन/खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तुरंत सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास सर्वे कराए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। संबंधित टीम द्वारा पात्रता के आधार पर सर्वे कर विवरण संकलित किया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र आवासीय सुविधा/सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
बहन को परीक्षा दिलाने आए भाई के साथ मारपीट,गाड़ी में टक्कर लगने के बाद हुआ विवाद
*बचाने आए सिपाही के साथ भी हुई मारपीट

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज चौराहे पर दो गाड़ियों के टक्कर के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।बताते चलें कि बलरामपुर निवासी विवेक अपनी बहन नुपुर को परीक्षा दिलाने गोंडा आया था कि स्थानीय जनपद निवासी एक अज्ञात व्यक्ति ने विवेक की गाड़ी में टक्कर मार दिया था।गाड़ी में टक्कर लगने के बाद जब विवेक ने विरोध किया तो अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए विवेक व उसकी बहन नुपुर के साथ मारपीट किया।इस विवाद के दौरान बीच बचाव करने आये मिर्जापुर में तैनात एक सिपाही के साथ भी लोगों ने मारपीट किया।सिपाही को थप्पड़ मारते और विवेक व नुपुर के साथ विवाद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।नुपुर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक 2025 की परीक्षा देकर लौट रही थी कि तभी यह घटना हुई।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच प्रारम्भ कर दिया है।नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तक नगर कोतवाली में कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने बीच बचाव का भी प्रयास किया था।
Mirzapur: घटिया सड़क निर्माण करवाए जाने पर ग्रामीणों ने रोका काम
गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाए जाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण

अंकित मिश्रा ,ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के गूलपुर गांव से गलरा गांव  तक पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण करवाए जाने पर शनिवार को गलरा खुटहा साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर पटेल के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुशील कुमार ने सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार छोटे लाल उपाध्याय को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया।जेई सुशील कुमार को ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा करीब आधी किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जा चुका है लेकिन घटिया निर्माण कार्य और सड़क की बिना सफाई करवाए और सड़क निर्माण पूर्व पानी की तराई नही किए जाने से सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीण हरिशंकर पटेल, ब्रह्मानंद मिश्र,सिकंदर बैद,नचकऊ वर्मा आदि ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घटिया काम करवाए जाने पर कार्य को रोक दिया गया था। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण करवाए जाने की मांग की है।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाए जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। यदि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया गया तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दबंगों से परेशान  पीड़ित ने एस पी से लगाई गुहार

विपक्षी पर कट्टा और चाकू के साथ घर पर चढ़ाई करने का लगा आरोप


मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत दूबेपुर चिन्दलिख गांव में एक ही परिवार के दो लोग खेत की मेड को लेकर इस तरह भिड़े की मामला कचहरी- कोतवाली के बाद अब घर पर चढ़कर अपराधिक गतिविधियों के आरोप तक जा पहुंचा।
घटनाक्रम की शुरुआत बीते जुलाई माह से आरंभ होकर लगातार जारी है। स्थानीय थाना पुलिस ने भी पैसे वालों की मदद करते हुए चार दिन बाद सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर मामले को बढ़ाने का काम किया। मजे की बात यह है कि पुलिस के अधिकारी ने उसपर कार्यवाही की, जिसने सबसे पहले थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी थी, जिसका साक्ष्य पीड़ित अरविन्द अपने झोले में लेकर रोज थाना - कचहरी दौड़ रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने जो कुछ मीडिया से कहा उसे सुनने वाले का मन भर आया। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि उसके और उसके परिवार के साथ बीते 13 जुलाई 25 की सुबह आठ बजे,   18 जुलाई 25 को दोपहर तथा अभी पांच दिन पूर्व  बीते शुक्रवार 9 जनवरी को एक बड़ी घटना होते होते टल गया,  जैसा कि आरोप है। पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र रमाशंकर दुवे ने प्रभारी निरीक्षक व  पुलिस अधीक्षक को लिखे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 9 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6 बजे विपक्षी संख्या एक चाकू लेकर पीड़ित के घर चढ़ आया, गालियां देते हुए बाहर बुलाया, बाहर न निकलने पर  गला काटकर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर गई। पुलिस के जाने के बाद  विपक्षी संख्या एक के एक अन्य भाई  विपक्षी संख्या 2 भी गुस्से में जा पहुचे, आरोप है कि उसके हाथ में असलहा था और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच उनके दो अन्य भाई भी गाली गलौज करते  पीड़ित के दरवाजे आ धमके जिसके चलते पीड़ित के घर भय व्याप्त हो गया लेकिन भला हो उनके पिता का जिन्होंने मौके की नज़ाकत को समझा और अपने तीनों बच्चों को यह कहकर वहां से ले गए कि इसे यहाँ नही बाहर मारना है। इस प्रकार एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। पीड़ित ने अपने विजुअल बयान में ये बाते मीडिया के सामने रखी। पीड़ित  अरविंद ने यह भी बताया कि विपक्षी परिवार में  दबंग किस्म के लोग हैं, आस पास के लोग गवाही देने से डरते हैं और बताया कि विपक्षी संख्या एक  अपने को पेशे से अधिवक्ता बताते है, उनके पिता जी पर  थाना देहात कोतवाली में सन् 2018 में एक मुकदमा घर में घुसकर महिला से मारपीट सहित जान से मारने का केस संख्या 0369 सन् 2018 तत्कालीन आई पी सी की धारा 323, 504, 506, 452 दर्ज है। यह प्रकरण शनिवार को तहसील दिवस में भी पहुंचा, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील सदर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने जांच के आदेश दिए।
भंभुआ चौराहे के निकट सड़क हादसा: बाईक सवार दो लोग घायल,जिला अस्पताल रेफर
जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस ने दिखाई तत्परता, साथियों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

गोण्डा(करनैलगंज)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की शाम भंभुआ चौराहे से कुछ दूरी पहले एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई,जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस, जो उसी समय एक निमंत्रण कार्यक्रम में जा रहे थे, वह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना समय गंवाए अपने सहयोगी शिवम सिंह समाजसेवी, प्रदीप सिंह, संजय सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) करनैलगंज पहुंचाया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान छोटू पुत्र धर्मेंद्र सिंह तथा राहुल पुत्र इकबाल बहादुर सिंह, निवासी मुंडेरवा के रूप में हुई है। बताया गया कि छोटू अपनी नानी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए चंगेरिया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवेक सिंह कलहंस पूर्व में भी कई बार सड़क हादसों में घायलों की मदद कर चुके हैं। लगातार मानव सेवा में सक्रिय रहने के कारण क्षेत्र में उनके इस संवेदनशील और तत्पर प्रयास की काफी सराहना की जा रही है
प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया

Sambhal एमजीएम कॉलेज संभल में सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत कार्यक्रमों की श्रृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति सिंह के संयोजन में किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में फ़ारेहा ने प्रथम स्थान यश भारती ने द्वितीय स्थान और आकांक्षा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संयोजिका ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।सड़क सुरक्षा अभियान प्रभारी डा फहीम अहमद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना समाज के प्रत्येक वर्ग  के लिए अनिवार्य है।सड़क पर निकलते समय यातायात के सभी नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय में आगामी दिनों में भाषण और क्विज  प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में डा जोहरा जबीं, डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
भारत के गरीब कमजोर मजदूरों का गला घोटने का काम कर रही

Sambhal महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा जी के आह्वान पर. महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी साफिया जुबेर जी ने संभल मैं आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर महिला संगठन के साथ मीटिंग की
पश्चिमी जोन की प्रदेश अध्यक्ष भारतीय त्यागी जी के नेतृत्व में संभल महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साफिया जुबेर ने बोलते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी मनरेगा योजना को खत्म करके भारत के गरीब कमजोर मजदूरों का गला घोटने का काम कर रही है गरीब मजदूरों के रोजगार को छीनना चाहती है महिला प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधे गरीब मजदूर के खाते में जाए इसलिए कांग्रेस ने मनरेगा लाकर गांव ग्राम के गरीब मजदूर तक रोजगार पहुंचा रोजगार का पैसा सीधे मजदूर के खाते में पहुंचा उनका स्वयं का कार्य स्थानीय मजदूरों ने स्वयं किया जिससे काम के कार्य कुशलता में गुणवत्ता आई गरीब मजदूर खुशहाल हुआ लेकिन भाजपा सरकार नहीं चाहती गरीब मजदूर खुशहाल बने इसलिए वह मनरेगा को खत्म करने के रास्ते ढूंढ रही है जिसे कांग्रेस किसी हाल में खत्म नहीं होने देगी
इस अवसर पर सहारनपुर जिला अध्यक्ष गाजियाबाद की जिला अध्यक्ष बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बागपत की जिला अध्यक्ष शाहिद अन्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिला अध्यक्ष मौजूद रही
दादी-पोते की एक साथ उठी अर्थी
* पोते की मौत के सदमे से दादी ने तोड़ा दम,दो दिन पूर्व सूखे तालाब में मिला था शव

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में पोते की मौत के सदमे से दादी की भी जान चली गई। शनिवार दोपहर को दादी और पोते की अर्थी एक साथ उठी, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
दोस्तपुर के बभनझ्या पश्चिम निवासी 39 वर्षीय गुड्डू गौतम 2 जनवरी की सुबह 7 बजे से लापता थे। परिजनों ने दोस्तपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड्डू की तलाश में पोस्टर भी जारी किए थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
गुरुवार को गुड्डू का शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर एक सूखे तालाब में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद गुड्डू का शव घर पहुंचा। अंधेरा होने के कारण परिजनों ने शनिवार को अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। रात भर परिजन शव के पास बैठे रहे। इसी दौरान, मृतक की 75 वर्षीय दादी द्रोपदी देवी रात को सोईं और सुबह नहीं उठ पाईं। परिजनों का मानना है कि पोते की मौत के सदमे से ही उनकी जान गई है।
विधायक राजेश गौतम ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर में दोनों शवों को ऊष्मा घाट ले जाया गया, जहां मृतक गुड्डू के भतीजे राम कुमार ने दादी और पोते दोनों को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत सभासद राजेश त्रिपाठी, नगर सपा पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमाशंकर पाठक, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रमेश सोनकर, सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, सब इंस्पेक्टर सियाराम और कांस्टेबल आनंद सिंह व योगेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
मृतक गुड्डू कस्बे में ठेले पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से उनकी पत्नी किरण, बेटियों खुशी, दीपांशी, तान्या और बेटे आकृत का बुरा हाल है।
आजमगढ़ : एसडीएम के देखरेख में आयोजित हुआ तहसील दिवस तहसील दिवस में 18मामलों में 2 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 18 मामले आये जिसमे 2 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । तहसील दिवस में रसूलाबाद जर्जर सड़क और हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या मामला आया । एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । तहसील दिवस में अधिवक्ता बी के यादव ने लोक निर्माण के द्वारा रसूलाबाद की जर्जर सड़क को न बनवाये जाने की शिकायत तहसील दिवस में किया है । हवलदार यादव ने हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या के बारे प्रार्थना देकर जांच कराने कर कार्यवाही की मांग किया है । वही सदरपुर बरौली के फसी आलम और शेखवलिया की श्याम दुलारी ने खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायती पत्र दिया है । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 13,पुलिस से संबंधित 1 ,खाद्य सप्लाई से सम्बंधित 2 , लोक निर्माण से सम्बंधित 1 और ब्लाक से सम्बंधित 1 को लेकर प्रार्थना पत्र पड़े । कुल 18 मामलो में 2 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । एसडीएम अशोक कुमार ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया । इस अवसर पर माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा , नायब तहसीलदार राजाराम ,खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमिल , खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा , कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,कृष्ण कुमार यादव ,वासुदेव आदि लोग रहे ।
एनएच-33 पर 'महाजाम': बुंडू टोल प्लाजा पर 5 घंटे तक फंसी रहीं हजारों गाड़ियां, पानी-भोजन को तरसे यात्री।

रांची: आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है. खूंटी और चाईबासा में सुबह होते ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर गये और ट्रैफिक सिस्टम को ठप कर दिया. वहीं दिन चढ़ते ही कई अन्य जिलों में भी बंद समर्थक सड़कों पर आ गये. इसकी वजह से आम यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा खराब स्थिति जमशेदपुर-रांची एनएच पर दिखी. इसकी वजह से टोल प्लाजा के दोनों ओर एनएच पर हजारों गाड़ियां जाम में फंस गई. एनएच पर जाम का सिलसिला करीब 5 घंटे तक चला. सुबह करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी टोल प्लाजा पहुंचे और प्रदर्शन कर लगे. इसकी वजह से जाम लग गया.

बुंडू टोल प्लाजा की घेराबंदी से यात्री रहे परेशान

इस दौरान बुंडू के एसडीएम, डीएसपी, सीओ और थाना प्रभारी लोगों को समझाते रहे. अंत में करीब 5 घंटे बाद 3 बजकर 20 मिनट के करीब प्रदर्शनकारी टोल प्लाजा से हट गये. अब एनएच पर गाड़ियों का आवाजाही शुरु हो गई है. लेकिन पांच घंटे तक जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. आम यात्री पानी और भोजन के लिए तरसते रहे. क्योंकि बुंडू नगर पंचायत की दुकानें बंद थीं. हालांकि इस दौरान सिर्फ एंबुलेंस और सेना की गाड़ी को जाने दिया जा रहा था.

एक महिला यह कहकर जाने देने की दरख्वास्त करती रहीं कि उनके ससुर की मृत्यु हो गई है. उनको घर पहुंचना बेहद जरूरी है. लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान एक महिला सड़क पर ही रोने लगीं. उनको रांची में फ्लाइट पकड़ना था. काफी मनुहार के बाद उन्हें जाने दिया गया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि उनके पड़हा राजा की दिनदहाड़े हत्या हुई है. आदिवासी अस्मिता खतरे में है. अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है. इसलिए यात्रियों की परेशानी से वाकिफ होने के बावजूद ऐसा करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिना रोड जाम किए हमारी आवाज सरकार तक नहीं पहुंचेगी.

प्रशासन जाम हटाने के लिए करता रहा आग्रह

बुंडू टोल प्लाजा पर जाम लगते ही बुंडू के एसडीएम क्रिस्टोफर कुमार बेसरा, बुंडू के डीएसपी ओमप्रकाश, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, अंचल अधिकारी हंस हेंब्रम पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गये थे. इस दौरान बंद समर्थकों को लगातार समझाने की कोशिश की जाती रही. लोगों को समझाने में करीब 5 घंटे लग गये. तबतक यात्री जाम में फंसे रहे. एसडीएन ने बताया कि ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया है. सोमा मुंडा के परिवार को सरकारी नौकरी देने, फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अपराधियों को सजा दिलाने, पांच करोड़ रु. बतौर मुआवजा देने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि मांगों से सरकार को अवगत कराया जाएगा.

दरअसल, 7 जनवरी को खूंटी में जमुवादाग के पास आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 8 जनवरी को खूंटी बंद किया था, जिसका व्यापक असर दिखा था. खूंटी पुलिस इस मामले सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया था. लेकिन आदिवासी संगठनों का कहना है कि अबतक शूटर और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है.

अग्निकांड पीड़ितों को प्रशासन की त्वरित राहत—राशन उपलब्ध, पीएम आवास सर्वे शुरू
बलरामपुर । तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम बघेलखंड में हुई अग्निकांड की घटना पर प्रशासन द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया गया है।
राजस्व टीम एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए राहत एवं सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन एसडीएम राकेश कुमार जयंत, चीनी मिल के यूनिट तुलसीपुर द्वारा सहायता के रूप में कंबल एवं खाद्य सामग्री चीनी मिल के इकाई प्रमुख आर एस प्रसाद सुरक्षा हेड बृजेंद्र सिंह चौहान प्रवीण शर्मा उप प्रबंधक एवं प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह द्वारा
पीड़ित परिवारों को पर्याप्त राशन/खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तुरंत सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास सर्वे कराए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। संबंधित टीम द्वारा पात्रता के आधार पर सर्वे कर विवरण संकलित किया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र आवासीय सुविधा/सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
बहन को परीक्षा दिलाने आए भाई के साथ मारपीट,गाड़ी में टक्कर लगने के बाद हुआ विवाद
*बचाने आए सिपाही के साथ भी हुई मारपीट

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज चौराहे पर दो गाड़ियों के टक्कर के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।बताते चलें कि बलरामपुर निवासी विवेक अपनी बहन नुपुर को परीक्षा दिलाने गोंडा आया था कि स्थानीय जनपद निवासी एक अज्ञात व्यक्ति ने विवेक की गाड़ी में टक्कर मार दिया था।गाड़ी में टक्कर लगने के बाद जब विवेक ने विरोध किया तो अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए विवेक व उसकी बहन नुपुर के साथ मारपीट किया।इस विवाद के दौरान बीच बचाव करने आये मिर्जापुर में तैनात एक सिपाही के साथ भी लोगों ने मारपीट किया।सिपाही को थप्पड़ मारते और विवेक व नुपुर के साथ विवाद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।नुपुर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक 2025 की परीक्षा देकर लौट रही थी कि तभी यह घटना हुई।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच प्रारम्भ कर दिया है।नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तक नगर कोतवाली में कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने बीच बचाव का भी प्रयास किया था।
Mirzapur: घटिया सड़क निर्माण करवाए जाने पर ग्रामीणों ने रोका काम
गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाए जाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण

अंकित मिश्रा ,ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के गूलपुर गांव से गलरा गांव  तक पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण करवाए जाने पर शनिवार को गलरा खुटहा साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर पटेल के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुशील कुमार ने सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार छोटे लाल उपाध्याय को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया।जेई सुशील कुमार को ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा करीब आधी किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जा चुका है लेकिन घटिया निर्माण कार्य और सड़क की बिना सफाई करवाए और सड़क निर्माण पूर्व पानी की तराई नही किए जाने से सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीण हरिशंकर पटेल, ब्रह्मानंद मिश्र,सिकंदर बैद,नचकऊ वर्मा आदि ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घटिया काम करवाए जाने पर कार्य को रोक दिया गया था। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण करवाए जाने की मांग की है।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाए जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। यदि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया गया तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दबंगों से परेशान  पीड़ित ने एस पी से लगाई गुहार

विपक्षी पर कट्टा और चाकू के साथ घर पर चढ़ाई करने का लगा आरोप


मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत दूबेपुर चिन्दलिख गांव में एक ही परिवार के दो लोग खेत की मेड को लेकर इस तरह भिड़े की मामला कचहरी- कोतवाली के बाद अब घर पर चढ़कर अपराधिक गतिविधियों के आरोप तक जा पहुंचा।
घटनाक्रम की शुरुआत बीते जुलाई माह से आरंभ होकर लगातार जारी है। स्थानीय थाना पुलिस ने भी पैसे वालों की मदद करते हुए चार दिन बाद सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर मामले को बढ़ाने का काम किया। मजे की बात यह है कि पुलिस के अधिकारी ने उसपर कार्यवाही की, जिसने सबसे पहले थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी थी, जिसका साक्ष्य पीड़ित अरविन्द अपने झोले में लेकर रोज थाना - कचहरी दौड़ रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने जो कुछ मीडिया से कहा उसे सुनने वाले का मन भर आया। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि उसके और उसके परिवार के साथ बीते 13 जुलाई 25 की सुबह आठ बजे,   18 जुलाई 25 को दोपहर तथा अभी पांच दिन पूर्व  बीते शुक्रवार 9 जनवरी को एक बड़ी घटना होते होते टल गया,  जैसा कि आरोप है। पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र रमाशंकर दुवे ने प्रभारी निरीक्षक व  पुलिस अधीक्षक को लिखे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 9 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6 बजे विपक्षी संख्या एक चाकू लेकर पीड़ित के घर चढ़ आया, गालियां देते हुए बाहर बुलाया, बाहर न निकलने पर  गला काटकर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर गई। पुलिस के जाने के बाद  विपक्षी संख्या एक के एक अन्य भाई  विपक्षी संख्या 2 भी गुस्से में जा पहुचे, आरोप है कि उसके हाथ में असलहा था और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच उनके दो अन्य भाई भी गाली गलौज करते  पीड़ित के दरवाजे आ धमके जिसके चलते पीड़ित के घर भय व्याप्त हो गया लेकिन भला हो उनके पिता का जिन्होंने मौके की नज़ाकत को समझा और अपने तीनों बच्चों को यह कहकर वहां से ले गए कि इसे यहाँ नही बाहर मारना है। इस प्रकार एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। पीड़ित ने अपने विजुअल बयान में ये बाते मीडिया के सामने रखी। पीड़ित  अरविंद ने यह भी बताया कि विपक्षी परिवार में  दबंग किस्म के लोग हैं, आस पास के लोग गवाही देने से डरते हैं और बताया कि विपक्षी संख्या एक  अपने को पेशे से अधिवक्ता बताते है, उनके पिता जी पर  थाना देहात कोतवाली में सन् 2018 में एक मुकदमा घर में घुसकर महिला से मारपीट सहित जान से मारने का केस संख्या 0369 सन् 2018 तत्कालीन आई पी सी की धारा 323, 504, 506, 452 दर्ज है। यह प्रकरण शनिवार को तहसील दिवस में भी पहुंचा, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील सदर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने जांच के आदेश दिए।
भंभुआ चौराहे के निकट सड़क हादसा: बाईक सवार दो लोग घायल,जिला अस्पताल रेफर
जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस ने दिखाई तत्परता, साथियों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

गोण्डा(करनैलगंज)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की शाम भंभुआ चौराहे से कुछ दूरी पहले एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई,जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस, जो उसी समय एक निमंत्रण कार्यक्रम में जा रहे थे, वह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना समय गंवाए अपने सहयोगी शिवम सिंह समाजसेवी, प्रदीप सिंह, संजय सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) करनैलगंज पहुंचाया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान छोटू पुत्र धर्मेंद्र सिंह तथा राहुल पुत्र इकबाल बहादुर सिंह, निवासी मुंडेरवा के रूप में हुई है। बताया गया कि छोटू अपनी नानी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए चंगेरिया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवेक सिंह कलहंस पूर्व में भी कई बार सड़क हादसों में घायलों की मदद कर चुके हैं। लगातार मानव सेवा में सक्रिय रहने के कारण क्षेत्र में उनके इस संवेदनशील और तत्पर प्रयास की काफी सराहना की जा रही है
प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया

Sambhal एमजीएम कॉलेज संभल में सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत कार्यक्रमों की श्रृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति सिंह के संयोजन में किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में फ़ारेहा ने प्रथम स्थान यश भारती ने द्वितीय स्थान और आकांक्षा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संयोजिका ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।सड़क सुरक्षा अभियान प्रभारी डा फहीम अहमद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना समाज के प्रत्येक वर्ग  के लिए अनिवार्य है।सड़क पर निकलते समय यातायात के सभी नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय में आगामी दिनों में भाषण और क्विज  प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में डा जोहरा जबीं, डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
भारत के गरीब कमजोर मजदूरों का गला घोटने का काम कर रही

Sambhal महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा जी के आह्वान पर. महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी साफिया जुबेर जी ने संभल मैं आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर महिला संगठन के साथ मीटिंग की
पश्चिमी जोन की प्रदेश अध्यक्ष भारतीय त्यागी जी के नेतृत्व में संभल महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साफिया जुबेर ने बोलते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी मनरेगा योजना को खत्म करके भारत के गरीब कमजोर मजदूरों का गला घोटने का काम कर रही है गरीब मजदूरों के रोजगार को छीनना चाहती है महिला प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधे गरीब मजदूर के खाते में जाए इसलिए कांग्रेस ने मनरेगा लाकर गांव ग्राम के गरीब मजदूर तक रोजगार पहुंचा रोजगार का पैसा सीधे मजदूर के खाते में पहुंचा उनका स्वयं का कार्य स्थानीय मजदूरों ने स्वयं किया जिससे काम के कार्य कुशलता में गुणवत्ता आई गरीब मजदूर खुशहाल हुआ लेकिन भाजपा सरकार नहीं चाहती गरीब मजदूर खुशहाल बने इसलिए वह मनरेगा को खत्म करने के रास्ते ढूंढ रही है जिसे कांग्रेस किसी हाल में खत्म नहीं होने देगी
इस अवसर पर सहारनपुर जिला अध्यक्ष गाजियाबाद की जिला अध्यक्ष बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बागपत की जिला अध्यक्ष शाहिद अन्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिला अध्यक्ष मौजूद रही