परमार्थ त्रिवेणी पुष्प से लोहड़ी की वैश्विक शुभकामनाएँ, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सेवाभाव और आध्यात्मिक प्रगति पर दिया संदेश

प्रयागराज। परमार्थ निकेतन की नई शाखा, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प से “लोहड़ी” पर्व के अवसर पर वैश्विक परिवार को अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। यह पर्व प्रकाश, प्रेम और प्रगति का प्रतीक माना जाता है।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के नेतृत्व और साध्वी भगवती सरस्वती जी के मार्गदर्शन में परमार्थ त्रिवेणी पुष्प ने सेवा, शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को तेज किया है। माघ मेले के दौरान स्नान तट, गंगा आरती और विद्यालयों तक त्रिवेणी पुष्प की टीमें पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता और वैदिक-वैज्ञानिक कार्यशालाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सेवा का संदेश पहुँचा रही हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जीवन केवल उत्सव का नाम नहीं, बल्कि उद्देश्य और उत्साह का भी होना आवश्यक है। प्रकाश केवल दीपक में नहीं, बल्कि विचारों में भी जलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विकास का अर्थ अपने मूल्यों से विमुख होना नहीं, बल्कि उन्हें और ऊँचाई देना है।

परमार्थ त्रिवेणी पुष्प ने चारों धामों के प्रतिरूप, अनेक मंदिरों, अमर जवान ज्योति, भारत माता मंदिर और चारों वेदों की स्थापना के माध्यम से देशभक्ति और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया है। गुरूकुल के माध्यम से वैदिक शिक्षा का पुनर्जागरण हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी में संस्कृति और ज्ञान का संपूर्ण विकास सुनिश्चित हो रहा है।

लोहड़ी का यह पर्व केवल आग जलाने का नहीं, बल्कि अज्ञान और अंधकार को जलाने का प्रतीक बने। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के पावन सान्निध्य में विश्व शांति यज्ञ में भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घर के पास स्थित तालाब में 23वर्षीय युवक का शव उतराया हुआ मिला। जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक का शव बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान गांव निवासी सोम गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सोम गौतम दो दिन पहले दस जनवरी को घर से किसी काम से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार की चिंता बढ़ने लगी। रात भर घरवाले उसकी तलाश किए।

अगले दिन कोई सुराग नहीं मिला तो पिता राधेश्याम गौतम मड़िहान थाने पहुंचे और बेटे के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस भी तलाश में जुटी थी, लेकिन किसे पता था कि जिसकी खोज हो रही है, वह जिंदगी की जंग हार चुका है। मंगलवार को जब ग्रामीणों ने घर के पास स्थित पोखरे में शव उतराता देखा, तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते चीख-पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ी, वहीं पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
21.47 करोड़ रुपए के लोन घोटाले में पूर्व शाखा प्रबंधक सहित 16 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


कोआपरेटिव बैंक के मुख्य प्रबंधक की शिकायत पर हुई कार्रवाई

गोंडा।जिले में ऋण वितरण के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और घोटाला सामने आया है।205 खाताधारकों के ऋण खातों और पांच आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता की गई है।इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक,प्रबंधक,तत्कालीन कैशियर और 12 खाताधारकों सहित 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।उत्तर प्रदेश स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की महारानी गंज शाखा के मुख्य प्रबंधक भुवन चंद्र सती ने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल से शिकायत किया था।आंतरिक जांच टीम की रिपोर्ट में घोटाले का खुलासा होने के बाद यह शिकायत की गई थी।शिकायत के आधार पर जांच में आरोप सही पाये जाने पर नगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस पूरे मामले की जांच नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम सभाजीत सिंह को सौंपी गई है और उन्होंने अपनी पड़ताल शुरू कर दिया है।भुवन चंद्र सती ने आरोप लगाया है कि ऋण वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता और धोखाधड़ी किया गया है।आरोपियों ने एक गिरोह बनाकर फर्जीवाड़ा किया  तथा अनियमित रूप से ऋण वितरित कर धनराशि का दुरुपयोग किया।तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को इस सिंडिकेट में शामिल कर बिना पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों के ऋण स्वीकृत कर दिये।

ऋण देने से पहले न तो आवश्यक दस्तावेज पूरे किए गए और न तो खाताधारकों का सत्यापन किया गया।फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे ऋण वितरण किया गया।आरोप है कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं,जिन्होंने खाताधारकों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से बड़ा घोटाला किया।आरोपियों ने विभिन्न खाताधारकों के खातों से अपने और अपने करीबियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किये।खाताधारकों के खातों का दुरुपयोग करते हुए इसके अतिरिक्त लोन की धनराशि का उपयोग किस्तों को जमा करने में किया गया है ताकि खाता एनपीए में न वर्गीकरण हो जाए और बैंक मुख्यालय की जानकारी में न आ सके।नगर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल,तत्कालीन प्रबंधक अजय कुमार,तत्कालीन सहायक कैशियर सुशील कुमार गौतम,पवन कुमार और खाताधारक सुमित्रा पाल,संजना सिंह,राज प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह,फूल मोहम्मद, राघव राम,शिवाकांत वर्मा, रितैंद्र पाल,गिता देवी वर्मा,दुष्यंत प्रताप सिंह,मोहम्मद असलम,प्रतीक कुमार सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं नगर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोप की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मेरे द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा के प्रचार में पहुंचीं मैथिली ठाकुर और मनोज तिवारी
मुंबई | भांडुप पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 110 से भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा के चुनाव प्रचार ने सोमवार को व्यापक जनसमर्थन के साथ नई ऊर्जा प्राप्त की। प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें हर समाज और वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

इस अवसर पर भाजपा के लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी विशेष रूप से प्रचार में पहुंचे और उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मनोज तिवारी ने कहा कि जेनी शर्मा एक शिक्षित, कर्मठ और जमीनी स्तर से जुड़ी नेता हैं, जो क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझती हैं। प्रचार को सांस्कृतिक रंग देते हुए देश की सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी प्रचार अभियान में शामिल हुईं। मैथिली ठाकुर की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनके लोकगीतों और प्रेरक संदेशों ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी जेनी शर्मा ने कहा कि भांडुप क्षेत्र आज भी मूलभूत जनसुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। उनका संकल्प है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा तथा विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष संजय शर्मा, स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। प्रचार अभियान के दौरान लोगों में भाजपा के प्रति सकारात्मक माहौल स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत–जी राम जी कानून 2025 पर की प्रेस वार्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजधानी होने के कारण लखनऊ में वाहनों और आबादी की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा प्रतिदिन बाहर के जनपदों से भी भारी संख्या में वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में जाम की समस्या से आमजन को राहत दिलाना प्राथमिकता है।

श्री खन्ना ने निर्देश दिए कि यातायात विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी जाम वाले सभी प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर डायवर्जन, बैरिकेडिंग और वन-वे व्यवस्था जैसे विकल्पों पर विचार करते हुए ठोस कार्ययोजना तैयार करेगी, जिससे जाम की समस्या समाप्त हो सके।

प्रभारी मंत्री आज बटलर रोड स्थित नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था तथा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा के गेट नंबर-7 एवं 8 के सामने से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बैठक में उन्होंने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान पर जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जागरूकता अभियान चलाएं। जिनका नाम छूटा हो, उनसे फॉर्म-6 और घोषणा पत्र भरवाकर जमा कराया जाए। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है।

इसके उपरांत सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत–जी राम जी कानून 2025 पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यह विधेयक विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के अनुरूप एक नई सांविधिक संरचना के साथ मनरेगा का स्थान लेगा। उन्होंने बताया कि जी राम जी योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों की आय सुरक्षा और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत रोजगार सृजन को जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संवर्धन और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे चार प्राथमिक क्षेत्रों से जोड़ा गया है। मजदूरी का भुगतान सुरक्षित डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक अथवा अधिकतम 15 दिनों के भीतर किया जाएगा। यदि समय पर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि यह योजना केंद्रीय प्रायोजित योजना होगी, जिसमें उत्तर-पूर्वी और हिमालयी राज्यों के लिए 90:10 तथा अन्य राज्यों के लिए 60:40 का फंड शेयरिंग पैटर्न लागू होगा। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी, जीआईएस आधारित प्लानिंग, एमआईएस डैशबोर्ड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल ऑडिट जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत–2047 का लक्ष्य हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन, समान अवसर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह योजना ग्रामीण विकास को नई गति देने के साथ-साथ पारदर्शिता, डिजिटल प्रणाली और जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन की नीति को मजबूती से लागू करेगी।
झामुमो नगर कमेटी ने दही-चूड़ा कार्यक्रम के साथ चुनावी तैयारी का किया आगाज़

16 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे

हजारीबाग: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नगर कमेटी की ओर से मंगलवार को पार्टी कार्यालय, हजारीबाग में पारंपरिक दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश ने की, जबकि संचालन जिला सचिव निसार अहमद ने किया। मौके पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दही-चूड़ा और तिलकुट का आनंद लिया।

कार्यक्रम के दौरान आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश ने कहा कि झामुमो नगर निगम चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने हेमंत सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार की कई योजनाओं से आम जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। विशेष रूप से महिलाओं को “मइयां सम्मान योजना” का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है।

विकास राणा ने कहा कि इस बार झामुमो हजारीबाग नगर निगम चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी और पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को सभी नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर समर्थन देंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव मो. इजहार अंसारी, नगर उपाध्यक्ष राजदेव यादव, राजीव वर्मा, हसीब खान, राजा मोहम्मद, राजकिशोर प्रसाद, मो. अख्तर, सतीश दास, कौशर जमाल, मो. आजाद अंसारी, सुधीर पांडेय, धर्मेंद्र ठाकुर, मो. खलील सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र से कर रहा होमगार्ड में नौकरी, छोटा सेवानिवृत तो बड़ा भाई कर रहा नौकरी, जांच करने की मांग
फर्रुखाबाद। होमगार्ड विभाग में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर दो भाई नौकरी में लगे । छोटा भाई सेवानिवृत हो गया लेकिन बड़े भाई ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर अभी होमगार्ड विभाग में नौकरी कर रहा है। होमगार्ड में से सेवन व्रत सेवानिवृत हुए विश्राम सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे भाई जितेंद्र सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाए । साथ ही सेवानिवृत्त किए जाने की मांग की है l होमगार्ड से  सेवानिवृत हुए विश्राम सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे भाई जितेंद्र सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाए । साथ ही सेवानिवृत्त किए जाने की मांग की है।
होमगार्ड विभाग में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें जांच कराए जाने की मांग की है।

होमगार्ड से सेवानिवृत विश्राम सिंह फतेहगढ़ में होमगाई के पद पर कार्यरत था। अब रिटायर हो चुका है। जबकि जितेन्द्र पुत्र बदन मिह फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर 11.07.1984 होमगार्ड विभाग में नहीं हुआ जिसका नम्बर-पीसी 2090010303 है। जबकि जितेन्द्र सिंह का छोटा भाई शैलेन्द्र सिंह एपी 2600010112 31.12.2025 को सेवानिवृत्त हो गये। जबकि जितेंद्र सिंह की जन्मतिथि-01.01.1971 है जो शैलेंद्र सिंह से बड़े हैं।

जबकि शैलेन्द्र सिंह की जन्मतिथि-01.01.1900 है। अभी तक होमगार्ड विभाग में फर्जी कागजात से नौकरी रहे है। जब कि शैलेंद्रसिंह होमगार्ड विभाग में बीजी के पद पर तैनात होमगार्ड जवानों से अवैध वसूली करता और देता है। यह बी.ओ. 2016 से जिले में अधिकारी से जाँच कराकर आवश्यक कारवाई करने की मांग की है। इस प्रकरण की जाँच कार्यवाही कर जितेन्द्र सिंह द्वारा कर्जी कागजात पर होमगार्ड विभाग में नौकरी की जाँच कराने की मांग की है l
टीबी रोग से डरें नहीं डटकर नियमित दवा का करें सेवन

भारत को टीबी मुक्त बनाने के अभियान के तहत श्रमिकों को किया गया जागरूक

मीरजापुर,13 जनवरी 2026। भारत को टीबी मुक्त बनाने के अभियान अन्तर्गत मंगलवार को जिला क्षय रोग विभाग की टीम द्वारा जनपद के नरायनपुर विकास खंड अंतर्गत स्थित भरेठा गांव के उषा मार्का ईंट भट्टे पर कार्यरत श्रमिकों को टीबी रोग की संपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक करते हुए टीबी रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपाय बताए गए।

इस दौरान क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने ईंट भट्टा श्रमिकों को टीबी रोग के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए विभाग द्वारा दी जा रही नि:शुल्क सुविधाओं को भी विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी को जागरूक किया। कहा आप अपने आस-पास के किसी भी परिचित-अपरचित को यदि टीबी रोग से जुड़े हुए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाकर जांच इलाज कराने का सुझाव देकर देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना सराहनीय योगदान देने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि जल्द से जल्द टीबी रोग से पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम जनमानस सुरक्षित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इस रोग से घबराकर बैठने की जरुरत नहीं है, बल्कि डटकर नियमित दवा का सेवन कर इस रोग को दूर भगाने की जरूरत है। इस मौके पर भट्टा श्रमिकों के साथ आस-पास के ग्रामीण एवं क्षय रोग विभाग से अखिलेश कुमार, इफ्तिखार अहमद, भट्ठा मालिक महेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे हैं।
अशरफ़ी क्रिकेट क्लब की शानदार जीत, एवेंजर्स इलेवन को 15.5 ओवर में हराया
*जिज्ञासा कप सीजन-1, मैच- 2*

लखनऊ। जिज्ञासा कप सीजन-1 के दूसरे मुकाबले में अशरफ़ी क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एवेंजर्स इलेवन को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। पहले गेंदबाज़ी करते हुए अशरफ़ी क्रिकेट क्लब ने एवेंजर्स इलेवन की टीम को 35 ओवर में 101 रन पर ऑल-आउट कर दिया।

अशरफ़ी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज़ी में आकाश गौतम और आरिफ़ राजा ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों गेंदबाज़ों ने 3-3 विकेट झटकते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।

101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशरफ़ी क्रिकेट क्लब की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 15.5 ओवर में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
बल्लेबाज़ी में विराट मिश्रा ने शानदार खेल दिखाते हुए 44 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। उनके अलावा गगन ने 19 रन और हिमांशु ने 18 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
एवेंजर्स इलेवन की ओर से गेंदबाज़ी में ज़ैद को 1 विकेट मिला।

*मैन ऑफ द मैच*
मैच में शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए आकाश गौतम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एमएम यादव की अंतिम प्रचार रैली में मतदाताओं ने खुल कर दिया समर्थन
मुंबई। वर्सोवा विधानसभा स्थित वार्ड क्रमांक 63 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गट) के प्रत्याशी एमएम यादव यादव की अंतिम प्रचार रैली में आज उनकी ताकत और लोकप्रियता दोनों नजर आई। पिछले 40 वर्षों से यहां की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहे  यादव के समर्थन में जिस तरह से जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी तथा लोगों ने खुलकर उनके समर्थन में नारे लगाए, उसे देखकर विपक्ष के हौसले पस्त हो गए हैं। यादव को यह समर्थन अनायास नहीं मिल रहा है। लोगों के बीच उन्होंने लगातार रचनात्मक और सामाजिक काम किए हैं। लोगों के सुख दुख के साथ हमेशा खड़े रहे। इस वार्ड में 12 से 13 हजार उत्तर भारतीय मतदाता है, जिनमें 8 हजार केवल यादव मतदाता है।

यादव मतदाता पूरी तरह से उनके साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। उन्हें इस वार्ड में दोहरा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का तो उन्हें वोट मिल ही रहा है साथ ही उनका टिकट न देने से नाराज अधिकांश कांग्रेसियों का भी उन्हें समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जनता पहले से ही कांग्रेस के ऊपर नाराज है। राजनीतिक क्षमता के साथ- साथ श्री यादव में अद्वितीय संगठनात्मक क्षमता है, जो कार्यकर्ताओं को उनसे जोड़े हुए हैं। यहां के मतदाता उनको काम का पूरा इनाम देना चाहते हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कहा कि  यादव को टिकट न देकर कांग्रेस ने बहुत बड़ी भूल की है। कांग्रेस को इसका खामियाजा तो मिलना ही है।
परमार्थ त्रिवेणी पुष्प से लोहड़ी की वैश्विक शुभकामनाएँ, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सेवाभाव और आध्यात्मिक प्रगति पर दिया संदेश

प्रयागराज। परमार्थ निकेतन की नई शाखा, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प से “लोहड़ी” पर्व के अवसर पर वैश्विक परिवार को अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। यह पर्व प्रकाश, प्रेम और प्रगति का प्रतीक माना जाता है।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के नेतृत्व और साध्वी भगवती सरस्वती जी के मार्गदर्शन में परमार्थ त्रिवेणी पुष्प ने सेवा, शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को तेज किया है। माघ मेले के दौरान स्नान तट, गंगा आरती और विद्यालयों तक त्रिवेणी पुष्प की टीमें पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता और वैदिक-वैज्ञानिक कार्यशालाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सेवा का संदेश पहुँचा रही हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जीवन केवल उत्सव का नाम नहीं, बल्कि उद्देश्य और उत्साह का भी होना आवश्यक है। प्रकाश केवल दीपक में नहीं, बल्कि विचारों में भी जलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विकास का अर्थ अपने मूल्यों से विमुख होना नहीं, बल्कि उन्हें और ऊँचाई देना है।

परमार्थ त्रिवेणी पुष्प ने चारों धामों के प्रतिरूप, अनेक मंदिरों, अमर जवान ज्योति, भारत माता मंदिर और चारों वेदों की स्थापना के माध्यम से देशभक्ति और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया है। गुरूकुल के माध्यम से वैदिक शिक्षा का पुनर्जागरण हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी में संस्कृति और ज्ञान का संपूर्ण विकास सुनिश्चित हो रहा है।

लोहड़ी का यह पर्व केवल आग जलाने का नहीं, बल्कि अज्ञान और अंधकार को जलाने का प्रतीक बने। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के पावन सान्निध्य में विश्व शांति यज्ञ में भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घर के पास स्थित तालाब में 23वर्षीय युवक का शव उतराया हुआ मिला। जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक का शव बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान गांव निवासी सोम गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सोम गौतम दो दिन पहले दस जनवरी को घर से किसी काम से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार की चिंता बढ़ने लगी। रात भर घरवाले उसकी तलाश किए।

अगले दिन कोई सुराग नहीं मिला तो पिता राधेश्याम गौतम मड़िहान थाने पहुंचे और बेटे के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस भी तलाश में जुटी थी, लेकिन किसे पता था कि जिसकी खोज हो रही है, वह जिंदगी की जंग हार चुका है। मंगलवार को जब ग्रामीणों ने घर के पास स्थित पोखरे में शव उतराता देखा, तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते चीख-पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ी, वहीं पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
21.47 करोड़ रुपए के लोन घोटाले में पूर्व शाखा प्रबंधक सहित 16 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


कोआपरेटिव बैंक के मुख्य प्रबंधक की शिकायत पर हुई कार्रवाई

गोंडा।जिले में ऋण वितरण के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और घोटाला सामने आया है।205 खाताधारकों के ऋण खातों और पांच आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता की गई है।इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक,प्रबंधक,तत्कालीन कैशियर और 12 खाताधारकों सहित 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।उत्तर प्रदेश स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की महारानी गंज शाखा के मुख्य प्रबंधक भुवन चंद्र सती ने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल से शिकायत किया था।आंतरिक जांच टीम की रिपोर्ट में घोटाले का खुलासा होने के बाद यह शिकायत की गई थी।शिकायत के आधार पर जांच में आरोप सही पाये जाने पर नगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस पूरे मामले की जांच नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम सभाजीत सिंह को सौंपी गई है और उन्होंने अपनी पड़ताल शुरू कर दिया है।भुवन चंद्र सती ने आरोप लगाया है कि ऋण वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता और धोखाधड़ी किया गया है।आरोपियों ने एक गिरोह बनाकर फर्जीवाड़ा किया  तथा अनियमित रूप से ऋण वितरित कर धनराशि का दुरुपयोग किया।तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को इस सिंडिकेट में शामिल कर बिना पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों के ऋण स्वीकृत कर दिये।

ऋण देने से पहले न तो आवश्यक दस्तावेज पूरे किए गए और न तो खाताधारकों का सत्यापन किया गया।फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे ऋण वितरण किया गया।आरोप है कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं,जिन्होंने खाताधारकों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से बड़ा घोटाला किया।आरोपियों ने विभिन्न खाताधारकों के खातों से अपने और अपने करीबियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किये।खाताधारकों के खातों का दुरुपयोग करते हुए इसके अतिरिक्त लोन की धनराशि का उपयोग किस्तों को जमा करने में किया गया है ताकि खाता एनपीए में न वर्गीकरण हो जाए और बैंक मुख्यालय की जानकारी में न आ सके।नगर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल,तत्कालीन प्रबंधक अजय कुमार,तत्कालीन सहायक कैशियर सुशील कुमार गौतम,पवन कुमार और खाताधारक सुमित्रा पाल,संजना सिंह,राज प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह,फूल मोहम्मद, राघव राम,शिवाकांत वर्मा, रितैंद्र पाल,गिता देवी वर्मा,दुष्यंत प्रताप सिंह,मोहम्मद असलम,प्रतीक कुमार सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं नगर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोप की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मेरे द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा के प्रचार में पहुंचीं मैथिली ठाकुर और मनोज तिवारी
मुंबई | भांडुप पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 110 से भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा के चुनाव प्रचार ने सोमवार को व्यापक जनसमर्थन के साथ नई ऊर्जा प्राप्त की। प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें हर समाज और वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

इस अवसर पर भाजपा के लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी विशेष रूप से प्रचार में पहुंचे और उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मनोज तिवारी ने कहा कि जेनी शर्मा एक शिक्षित, कर्मठ और जमीनी स्तर से जुड़ी नेता हैं, जो क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझती हैं। प्रचार को सांस्कृतिक रंग देते हुए देश की सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी प्रचार अभियान में शामिल हुईं। मैथिली ठाकुर की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनके लोकगीतों और प्रेरक संदेशों ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी जेनी शर्मा ने कहा कि भांडुप क्षेत्र आज भी मूलभूत जनसुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। उनका संकल्प है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा तथा विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष संजय शर्मा, स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। प्रचार अभियान के दौरान लोगों में भाजपा के प्रति सकारात्मक माहौल स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत–जी राम जी कानून 2025 पर की प्रेस वार्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजधानी होने के कारण लखनऊ में वाहनों और आबादी की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा प्रतिदिन बाहर के जनपदों से भी भारी संख्या में वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में जाम की समस्या से आमजन को राहत दिलाना प्राथमिकता है।

श्री खन्ना ने निर्देश दिए कि यातायात विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी जाम वाले सभी प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर डायवर्जन, बैरिकेडिंग और वन-वे व्यवस्था जैसे विकल्पों पर विचार करते हुए ठोस कार्ययोजना तैयार करेगी, जिससे जाम की समस्या समाप्त हो सके।

प्रभारी मंत्री आज बटलर रोड स्थित नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था तथा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा के गेट नंबर-7 एवं 8 के सामने से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बैठक में उन्होंने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान पर जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जागरूकता अभियान चलाएं। जिनका नाम छूटा हो, उनसे फॉर्म-6 और घोषणा पत्र भरवाकर जमा कराया जाए। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है।

इसके उपरांत सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत–जी राम जी कानून 2025 पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यह विधेयक विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के अनुरूप एक नई सांविधिक संरचना के साथ मनरेगा का स्थान लेगा। उन्होंने बताया कि जी राम जी योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों की आय सुरक्षा और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत रोजगार सृजन को जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संवर्धन और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे चार प्राथमिक क्षेत्रों से जोड़ा गया है। मजदूरी का भुगतान सुरक्षित डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक अथवा अधिकतम 15 दिनों के भीतर किया जाएगा। यदि समय पर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि यह योजना केंद्रीय प्रायोजित योजना होगी, जिसमें उत्तर-पूर्वी और हिमालयी राज्यों के लिए 90:10 तथा अन्य राज्यों के लिए 60:40 का फंड शेयरिंग पैटर्न लागू होगा। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी, जीआईएस आधारित प्लानिंग, एमआईएस डैशबोर्ड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल ऑडिट जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत–2047 का लक्ष्य हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन, समान अवसर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह योजना ग्रामीण विकास को नई गति देने के साथ-साथ पारदर्शिता, डिजिटल प्रणाली और जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन की नीति को मजबूती से लागू करेगी।
झामुमो नगर कमेटी ने दही-चूड़ा कार्यक्रम के साथ चुनावी तैयारी का किया आगाज़

16 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे

हजारीबाग: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नगर कमेटी की ओर से मंगलवार को पार्टी कार्यालय, हजारीबाग में पारंपरिक दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश ने की, जबकि संचालन जिला सचिव निसार अहमद ने किया। मौके पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दही-चूड़ा और तिलकुट का आनंद लिया।

कार्यक्रम के दौरान आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश ने कहा कि झामुमो नगर निगम चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने हेमंत सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार की कई योजनाओं से आम जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। विशेष रूप से महिलाओं को “मइयां सम्मान योजना” का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है।

विकास राणा ने कहा कि इस बार झामुमो हजारीबाग नगर निगम चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी और पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को सभी नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर समर्थन देंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव मो. इजहार अंसारी, नगर उपाध्यक्ष राजदेव यादव, राजीव वर्मा, हसीब खान, राजा मोहम्मद, राजकिशोर प्रसाद, मो. अख्तर, सतीश दास, कौशर जमाल, मो. आजाद अंसारी, सुधीर पांडेय, धर्मेंद्र ठाकुर, मो. खलील सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र से कर रहा होमगार्ड में नौकरी, छोटा सेवानिवृत तो बड़ा भाई कर रहा नौकरी, जांच करने की मांग
फर्रुखाबाद। होमगार्ड विभाग में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर दो भाई नौकरी में लगे । छोटा भाई सेवानिवृत हो गया लेकिन बड़े भाई ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर अभी होमगार्ड विभाग में नौकरी कर रहा है। होमगार्ड में से सेवन व्रत सेवानिवृत हुए विश्राम सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे भाई जितेंद्र सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाए । साथ ही सेवानिवृत्त किए जाने की मांग की है l होमगार्ड से  सेवानिवृत हुए विश्राम सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे भाई जितेंद्र सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाए । साथ ही सेवानिवृत्त किए जाने की मांग की है।
होमगार्ड विभाग में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें जांच कराए जाने की मांग की है।

होमगार्ड से सेवानिवृत विश्राम सिंह फतेहगढ़ में होमगाई के पद पर कार्यरत था। अब रिटायर हो चुका है। जबकि जितेन्द्र पुत्र बदन मिह फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर 11.07.1984 होमगार्ड विभाग में नहीं हुआ जिसका नम्बर-पीसी 2090010303 है। जबकि जितेन्द्र सिंह का छोटा भाई शैलेन्द्र सिंह एपी 2600010112 31.12.2025 को सेवानिवृत्त हो गये। जबकि जितेंद्र सिंह की जन्मतिथि-01.01.1971 है जो शैलेंद्र सिंह से बड़े हैं।

जबकि शैलेन्द्र सिंह की जन्मतिथि-01.01.1900 है। अभी तक होमगार्ड विभाग में फर्जी कागजात से नौकरी रहे है। जब कि शैलेंद्रसिंह होमगार्ड विभाग में बीजी के पद पर तैनात होमगार्ड जवानों से अवैध वसूली करता और देता है। यह बी.ओ. 2016 से जिले में अधिकारी से जाँच कराकर आवश्यक कारवाई करने की मांग की है। इस प्रकरण की जाँच कार्यवाही कर जितेन्द्र सिंह द्वारा कर्जी कागजात पर होमगार्ड विभाग में नौकरी की जाँच कराने की मांग की है l
टीबी रोग से डरें नहीं डटकर नियमित दवा का करें सेवन

भारत को टीबी मुक्त बनाने के अभियान के तहत श्रमिकों को किया गया जागरूक

मीरजापुर,13 जनवरी 2026। भारत को टीबी मुक्त बनाने के अभियान अन्तर्गत मंगलवार को जिला क्षय रोग विभाग की टीम द्वारा जनपद के नरायनपुर विकास खंड अंतर्गत स्थित भरेठा गांव के उषा मार्का ईंट भट्टे पर कार्यरत श्रमिकों को टीबी रोग की संपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक करते हुए टीबी रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपाय बताए गए।

इस दौरान क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने ईंट भट्टा श्रमिकों को टीबी रोग के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए विभाग द्वारा दी जा रही नि:शुल्क सुविधाओं को भी विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी को जागरूक किया। कहा आप अपने आस-पास के किसी भी परिचित-अपरचित को यदि टीबी रोग से जुड़े हुए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाकर जांच इलाज कराने का सुझाव देकर देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना सराहनीय योगदान देने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि जल्द से जल्द टीबी रोग से पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम जनमानस सुरक्षित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इस रोग से घबराकर बैठने की जरुरत नहीं है, बल्कि डटकर नियमित दवा का सेवन कर इस रोग को दूर भगाने की जरूरत है। इस मौके पर भट्टा श्रमिकों के साथ आस-पास के ग्रामीण एवं क्षय रोग विभाग से अखिलेश कुमार, इफ्तिखार अहमद, भट्ठा मालिक महेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे हैं।
अशरफ़ी क्रिकेट क्लब की शानदार जीत, एवेंजर्स इलेवन को 15.5 ओवर में हराया
*जिज्ञासा कप सीजन-1, मैच- 2*

लखनऊ। जिज्ञासा कप सीजन-1 के दूसरे मुकाबले में अशरफ़ी क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एवेंजर्स इलेवन को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। पहले गेंदबाज़ी करते हुए अशरफ़ी क्रिकेट क्लब ने एवेंजर्स इलेवन की टीम को 35 ओवर में 101 रन पर ऑल-आउट कर दिया।

अशरफ़ी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज़ी में आकाश गौतम और आरिफ़ राजा ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों गेंदबाज़ों ने 3-3 विकेट झटकते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।

101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशरफ़ी क्रिकेट क्लब की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 15.5 ओवर में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
बल्लेबाज़ी में विराट मिश्रा ने शानदार खेल दिखाते हुए 44 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। उनके अलावा गगन ने 19 रन और हिमांशु ने 18 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
एवेंजर्स इलेवन की ओर से गेंदबाज़ी में ज़ैद को 1 विकेट मिला।

*मैन ऑफ द मैच*
मैच में शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए आकाश गौतम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एमएम यादव की अंतिम प्रचार रैली में मतदाताओं ने खुल कर दिया समर्थन
मुंबई। वर्सोवा विधानसभा स्थित वार्ड क्रमांक 63 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गट) के प्रत्याशी एमएम यादव यादव की अंतिम प्रचार रैली में आज उनकी ताकत और लोकप्रियता दोनों नजर आई। पिछले 40 वर्षों से यहां की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहे  यादव के समर्थन में जिस तरह से जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी तथा लोगों ने खुलकर उनके समर्थन में नारे लगाए, उसे देखकर विपक्ष के हौसले पस्त हो गए हैं। यादव को यह समर्थन अनायास नहीं मिल रहा है। लोगों के बीच उन्होंने लगातार रचनात्मक और सामाजिक काम किए हैं। लोगों के सुख दुख के साथ हमेशा खड़े रहे। इस वार्ड में 12 से 13 हजार उत्तर भारतीय मतदाता है, जिनमें 8 हजार केवल यादव मतदाता है।

यादव मतदाता पूरी तरह से उनके साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। उन्हें इस वार्ड में दोहरा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का तो उन्हें वोट मिल ही रहा है साथ ही उनका टिकट न देने से नाराज अधिकांश कांग्रेसियों का भी उन्हें समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जनता पहले से ही कांग्रेस के ऊपर नाराज है। राजनीतिक क्षमता के साथ- साथ श्री यादव में अद्वितीय संगठनात्मक क्षमता है, जो कार्यकर्ताओं को उनसे जोड़े हुए हैं। यहां के मतदाता उनको काम का पूरा इनाम देना चाहते हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कहा कि  यादव को टिकट न देकर कांग्रेस ने बहुत बड़ी भूल की है। कांग्रेस को इसका खामियाजा तो मिलना ही है।