चंदौसी: आकांक्षा सोसाइटी ने बच्चों में यातायात जागरूकता का संदेश दिया

चंदौसी।आकांक्षा सोसाइटी के तत्वावधान में ABC Kids Montessori में एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संभल से पधारे यातायात प्रभारी  अशोक कुमार ने बच्चों, शिक्षकों और उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी।

अशोक कुमार ने बच्चों को सड़क पर चलने के सही तरीके, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, ट्रैफिक सिग्नल की पहचान और सुरक्षित यातायात के नियमों को सरल और रोचक ढंग से समझाया। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

कार्यक्रम की शुरुआत में ABC Kids Montessori की ओर से संगीता भार्गव ने  अशोक कुमार का स्वागत किया और उनके द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुरक्षित यातायात और सुरक्षित जीवन का संकल्प लिया।आकांक्षा सोसाइटी का यह प्रयास बच्चों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।
259 संदिग्ध खातों की जांच शुरू,जमीन के नाम पर कर दिया लोन
घोटाले की रकम बढ़ने की आशंका

गोंडा।जिले में सामने आए यूपी कोआपरेटिव बैंक घोटाले की जांच नगर कोतवाली पुलिस ने तेज कर दिया है।पुलिस ने बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक से संदिग्ध खाताधारकों के बैंक स्टेटमेंट मांगा है।बुधवार देर शाम यूपी कोआपरेटिव बैंक बड़गांव शाखा के प्रबंधक भुवन चंद्र सती ने विवेचक सभाजीत सिंह को 259 संदिग्ध खातों का विवरण सौंपा।पुलिस के अनुसार, यह सभी खाते वर्ष 2021 से जून 2025 के बीच जमीन के नाम पर ऋण लेने वालों से जुड़े हैं।इन खातों के बैंक स्टेटमेंट मिलने के बाद पुलिस को जांच में नई दिशा मिली है।नगर कोतवाली पुलिस अब इन 259 खातों में हुए एक एक रुपए के लेनदेन की गहनता से जांच कर रही है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किस खाते में कितनी राशि,कब और किस माध्यम से ट्रांसफर की गई तथा साथ ही खातों से पैसे निकालने के समय और तरीके  की भी पड़ताल की जा रही है।मामले के विवेचक सभाजीत सिंह ने बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर उन जमीनों के कागजातों की प्रमाणित प्रतियां भी मांगी है,जिनके आधार पर इन 259 लोगों को ऋण दिया गया था।पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ऋण स्वीकृत करने में लगाए गए कागजात सही हैं अथवा फर्जी।पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक सामने आया 21.47 करोड़ रुपए का यह घोटाला और भी बड़ा हो सकता है।आशंका जताई जा रही है कि जमीन के नाम पर दिये गये ऋणों और अन्य वित्तीय लेनदेन में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई है,जिससे घोटाले की कुल राशि में इजाफा हो सकता है।नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा के वर्तमान प्रबंधक भुवन चंद्र सती पूरा सहयोग कर रहे हैं।हालांकि,बीते दिनों सहयोग न मिलने पर पुलिस ने बैंक प्रबंधन को फटकार भी लगाई थी।पुलिस ने जमीन से जुड़े कागजातों की जांच इसलिए कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ऋण लेने वालों के दस्तावेज वास्तविक हैं अथवा नहीं।यह भी जांच की जा रही है कि कहीं एक व्यक्ति की जमीन के कागजात लगाकर दूसरे व्यक्ति को ऋण तो नहीं दिया गया।नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक व मामले के विवेचक सभाजीत सिंह ने बताया कि 259 संदिग्ध बैंक खातों के बैंक स्टेटमेंट हमें प्राप्त हो गए हैं।इन स्टेटमेंट के आधार पर हम एक एक रुपए के लेनदेन की जांच कर रहे हैं।यहाँ यह भी देखा जा रहा है कि पैसा कहाॅं से आया और कहाॅं भेजा गया।जमीन के नाम पर दिये गये ऋणों के कागजात भी खंगाले जा रहे हैं।प्रारंभिक जांच में घोटाले की रकम बढ़ने की संभावना नजर आ रही है।जल्द ही पूरे प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, अल कायदा के आतंकवादी का पोस्टर जारी

#delhipolicesalertpostersforrepublic_day

Image 2Image 3

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। 26 जनवरी को होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इसी के तहत अलर्ट करते हुए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अल कायदा के आतंकवादी का तस्वीर जारी की है।

दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर भी जारी

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस जो पोस्टर जारी किया है, उसमें 6 आतंकवादियों को दिखाया गया है। इन पोस्टरों में पहली बार दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर लगाई गई है। यह आतंकवादी मोहम्मद रेहान है, जो अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसे काफी समय से ढूंढ रही हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद रेहान एक वांटेड आतंकवादी है।

खुफिया एजेंसियों से मिले खतरे के इनपुट्स

दिल्ली पुलिस के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले कई आतंकी खतरे के इनपुट्स को देखते हुए कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में अत्याधुनिक तकनीक आधारित बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

चेहरा पहचानने वाली एडवांस्ड तकनीक

गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के तहत दिल्ली पुलिस एकीकृत चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) से लैस ‘स्मार्ट चश्मे’ का उपयोग करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस ये उपकरण अपराधियों और संदिग्धों के पुलिस डेटाबेस से जुड़े होंगे, जिससे जमीनी स्तर पर तैनात कर्मियों को उनकी तुरंत पहचान करने में मदद मिलेगी।

ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की तैनाती

गणतंत्र दिवस के दिन करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और अब तक जमीन पर 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है। सुरक्षा के तहत एंटी-ड्रोन यूनिट्स को हवाई निगरानी के लिए तैनात किया गया है, वहीं ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की भी तैनाती की गई है। किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए होटल, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का व्यापक सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है।

सुअर के लिए बिछाया जाल,फंस गया तेंदुआ,जानें फिर क्या हुआ*
सुल्तानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब फसलों को जंगली सुअरों से बचाने के लिए लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया। इस बात की जानकारी लगते ही तेंदुआ देखने के लिए इलाके के सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिर आनन फानन में पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। दरअसल ये मामला है अखंड नगर थानाक्षेत्र के कुंदा भैरवपुर चंदीपुर गांव का। यहां पर आए दिन जंगली सूअर किसानों की फसलें खराब कर रहे थे।लिहाजा किसानों ने जंगली सुअरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया, लेकिन आज उस समय हड़कंप मच गया जब सूअरों को पकड़ने वाले जाल में अचानक तेंदुआ फंस गया,तो लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इस बात की जानकारी लगते ही इलाके के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए और तेंदुआ देखने की होड़ मच गयी। स्थानीय विधायक राजेश गौतम भी मौके पर पहुंचे और जिलाधिकारी सहित प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी गई।
देवघर-भाजपा सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित।
Image 2Image 3
देवघर: 21 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पंकज सिंह भदौरिया, नवल राय उपस्थित हुए बैठक में आगामी 24 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू  के आगमन पर भव्य स्वागत हेतु चर्चा किया गया इस बैठक में संध्या कुमारी, अलका सोनी, विलियम्स शेक्सपियर, अभिमन्यु कुमार राय, आदर्श कुमार राय, धीरेंद्र कुमार, राकेश सिंह, अनिल सिंह, संजीव कुमार राय, रमेश सिंह टुनटुन सिंह मृत्युंजय सिंह संतोष सिंह, रवि शंकर, मनोज कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, उपस्थित थे।
झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी क्रांति: सभी 245 ब्लॉकों में खुलेंगे 'पब्लिक हेल्थ यूनिट', 203 करोड़ की योजना मंजूर

रांची, 21 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को गांव-गांव तक मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य के सभी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में कुल 203 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) स्थापित किए जाएंगे।

Image 2Image 3

क्या है ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU)?

यह इकाई ब्लॉक स्तर पर एक आधुनिक स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करेगी। इसके तहत तीन प्रमुख स्तंभ होंगे:

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला (BPHL): जहां बीमारियों की सटीक और त्वरित जांच होगी।

ब्लॉक हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) सेल: जो स्वास्थ्य संबंधी डेटा का प्रबंधन करेगा।

समन्वय केंद्र: जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) या अनुमंडलीय अस्पताल के साथ मिलकर काम करेगा।

"बीमारी से पहले होगा नियंत्रण" - डॉ. इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस पहल को राज्य के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा:

"हमारा उद्देश्य हर ब्लॉक तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुंचाना है। BPHU के माध्यम से किसी भी महामारी या बीमारी को फैलने से पहले ही नियंत्रित किया जा सकेगा। विशेष रूप से हमारे आदिवासी और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए यह वरदान साबित होगा। अब झारखंड देश के अग्रणी सार्वजनिक स्वास्थ्य मॉडल के रूप में उभरेगा।"

प्रमुख लाभ और उद्देश्य

त्वरित कार्रवाई: ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जोखिमों की समय पर पहचान और वैज्ञानिक आधार पर तुरंत इलाज।

विकेन्द्रीकृत प्रणाली: अब स्वास्थ्य योजनाओं और निगरानी के लिए जिला मुख्यालय पर निर्भरता कम होगी।

वंचितों को प्राथमिकता: दुर्गम और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब आधुनिक जांच और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर नहीं भागना पड़ेगा।

फंडिंग और कार्यान्वयन

यह विशाल नेटवर्क प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) और 15वें वित्त आयोग के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। कुल 245 इकाइयों की स्थापना से झारखंड का सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचा न केवल आधुनिक होगा, बल्कि भविष्य की चुनौतियों (जैसे नई महामारियां) से लड़ने के लिए पूरी तरह सक्षम बनेगा।

झारखंड के 'विजन 2050' के मुरीद हुए अज़ीम प्रेमजी: वैश्विक निवेशकों से कहा— 'झारखंड निवेश के लिए बेहतरीन जगह'

विश्व आर्थिक मंच (WEF), दावोस में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य के विकास मॉडल की गूँज वैश्विक स्तर पर सुनाई दे रही है। विप्रो लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संस्थापक श्री अज़ीम प्रेमजी ने झारखंड सरकार के "विजन 2050" और "प्रकृति के साथ सामंजस्य में विकास" की सोच की मुक्त कंठ से सराहना की है।

Image 2Image 3

निवेशकों के लिए अज़ीम प्रेमजी का संदेश

झारखंड सरकार के सक्रिय और सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रभावित होकर श्री प्रेमजी ने वैश्विक मंच से कहा:

"झारखंड राज्य अपने विकास के लिए बहुत ही गंभीर और संगठित प्रयास कर रहा है। सरकार के साथ हमारा अनुभव अत्यंत अनुकूल और सुखद रहा है। मैं भारत और दुनिया भर के निवेशकों का आह्वान करता हूँ कि वे झारखंड में निवेश की संभावनाओं पर विचार करें।"

रांची के इटकी में बनेगा 'हेल्थ और एजुकेशन हब'

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक विशाल निवेश कर रहा है। रांची के इटकी में निम्नलिखित परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है:

विश्वविद्यालय: उच्च शिक्षा के लिए एक आधुनिक परिसर।

1300 बेड का अस्पताल: राज्यवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं।

मेडिकल कॉलेज और स्कूल: चिकित्सा शिक्षा और बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने की पहल।

प्रकृति और प्रगति का संतुलन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावोस में जिस "ग्रीन और सस्टेनेबल" विकास की रूपरेखा पेश की है, उसे अज़ीम प्रेमजी ने भविष्य की जरूरत बताया। उन्होंने राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं। यह सराहना झारखंड के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का भरोसा जीतने में मील का पत्थर साबित होगी।

लोकतंत्र की आत्मा हैं न्याय, समता और बंधुता : मुख्यमंत्री योगी

* 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि न्याय, समता और बंधुता संविधान के ऐसे मूल शब्द हैं, जो भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का निर्माण करते हैं। इन्हीं मूल्यों के आधार पर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था सुदृढ़ बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विधायिका लोकतंत्र की आधारभूत इकाई है। संविधान की संरक्षक के रूप में विधायिका न केवल कानून निर्माण का कार्य करती है, बल्कि समग्र विकास की कार्ययोजना का भी सशक्त मंच होती है। न्याय कैसे प्राप्त हो, इसका कानूनी स्वरूप विधायिका में तय होता है। समतामूलक समाज की स्थापना के लिए सरकार की योजनाओं की दिशा भी यहीं से निकलती है। वहीं, विधायिका बंधुता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करती है, जहां सहमति और असहमति के बीच भी संवाद और समन्वय बना रहता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था अत्यंत मजबूत है और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है। सदन के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज भी पूरी ताकत के साथ सुनी जाती है। संसद इस पूरी प्रक्रिया का केंद्रबिंदु है, जहां से देश की नीतियां और योजनाएं आकार लेती हैं। पांच बार लोकसभा सदस्य रह चुके मुख्यमंत्री ने अपने संसदीय अनुभव साझा करते हुए कहा कि संसद में रहकर उन्होंने सीखा कि किस प्रकार नियमों और मर्यादाओं के भीतर रहकर सरकार की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा और विधान परिषद संसद के नियमों और परंपराओं का अध्ययन और प्रशिक्षण ले लें, तो सदन संचालन और अधिक सहज हो सकता है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रश्नकाल की व्यवस्था में किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पदभार संभालने के बाद प्रश्नकाल को संसद की तर्ज पर और प्रभावी बनाया गया। अब सवा घंटे के प्रश्नकाल में 20 तारांकित प्रश्नों के साथ अनुपूरक प्रश्न भी पूछे जाते हैं, जिससे अधिक जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि संसद हमारे लिए प्रेरणा है और उसके प्रति श्रद्धा का भाव हर भारतवासी का दायित्व है। प्रधानमंत्री के कथन “भारत लोकतंत्र की जननी है” का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना गांवों के माध्यम से साकार हुई। देश में भले ही विविधताएं हों, लेकिन भारत एक भाव और एक भंगिमा के साथ सोचता और बोलता है। संसद इस साझा आस्था को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में पारित छह महत्वपूर्ण प्रस्तावों की सराहना करते हुए बताया कि ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ विषय पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के 300 से अधिक सदस्यों ने 24 घंटे तक चर्चा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत केवल केंद्र सरकार का लक्ष्य नहीं, बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। सीएम योगी ने वर्ष में कम से कम 30 बैठकों के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि यह संसद, विधानसभा ही नहीं, बल्कि नगर निकायों और पंचायतों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि तकनीक के युग में ई-विधान जैसी पहल से उत्तर प्रदेश की विधानसभा, परिषद, कैबिनेट और बजट पूरी तरह पेपरलेस हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ के लिए पोर्टल पर 98 लाख लोगों के सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आईआईटी कानपुर के सहयोग से एआई टूल के माध्यम से विजन डॉक्यूमेंट का रूप दिया जा रहा है। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल के नेतृत्व में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी का भव्य शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैम्प का आयोजन फाफामऊ वायु सेना क्षेत्र पंडिला महादेव जी हवाई पट्टी प्रयागराज में किया जा रहा है।यह शिविर साहस अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यो से अनुप्राणित होकर युवा कैडेट्स के सर्वागीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है।इस पाँच दिवसीय साहसिक शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून द्वारा उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया तथा साहसिक प्रशिक्षण के महत्व को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित किया।अपने प्रेरक सम्बोधन में ब्रिगेडियर कांदिल ने कहा कि एडवेंचर प्रशिक्षण अनुशासनबद्ध आत्मनिर्भर एवं सशक्त युवाओ के निर्माण की आधारशिला है।यह प्रशिक्षण कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता आत्मविश्वास साहस तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियो में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है जो राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करता है।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व गुणो का विकास आत्मविश्वास का सुदृढ़ीकरण तथा साहसिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है।शिविर का आयोजन कड़े सुरक्षा मानको के अन्तर्गत किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की सतत निगरानी मानक सुरक्षा उपकरणों का पूर्ण उपयोग तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशःपालन सुनिश्चित किया गया है जिससे कैडेट्स को एक सुरक्षित रोमांचक एवं समृद्ध अनुभव प्राप्त हो सके।एनसीसी प्रशिक्षण का अभिन्न अंग रही इस प्रकार की साहसिक गतिविधियाँ युवाओ में चरित्र निर्माण सौहार्द अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इस एडवेंचर कैम्प में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह गतिविधि 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के लेफ्टिनेन्ट कर्नल अरविंद सिंह के नेतृत्व एवं कुशल प्रबन्धन में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है।शिविर के प्रथम दिवस 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सहभागिता की।इस अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेन्ट कर्नल फराह दीबा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा।यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप न केवल साहसिक प्रशिक्षण का प्रतीक है बल्कि यह“एकता और अनुशासन”के एनसीसी मंत्र को साकार करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित सक्षम एवं आत्मविश्वासी युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।

कल कल बहै पुण्य कै धारा गोता मारा प्राण पखारा अइसन निर्मल हमरे त्रिबेनी के नीर सजनी प्रियंका चौहान के गाने पर झूमेदर्श

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आए है की सुरीली बयार में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता प्रयागराज:माघ मेला में बहती धर्म और संस्कृति की अलख जग रही है।इसके बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकार मोहक प्रस्तुति कर रहे है।अद्भुत मिलन ही था यह जब प्रख्यात लोकगायिका प्रियंका चौहान ने मधुर गीत प्रस्तुत किया तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।उन्होंने 'मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आये है...,से गायन की शुरुआत की। इसके बाद कल-कल बहे पुण्य कै धारा गोता् मारा प्राण पखारा..., अइसन निर्मल हमारे त्रिबेनी के नीर सजनी एकरे तट पर हरदम जुड़ल रहेले भीर सजनी ..., कोयल बिनु बगिया न सोभे राजा...रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे..आदि गीतों की मधुर प्रस्तुति की। गायन में अंशिता शुक्ला व कहकशां बानो के साथ ही वादक कलाकारों में सौन्दर्य सूर्या प्रथम एवं आशीष ने कुशलता से सहयोग दिया।

प्रयागराज के प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने प्रियंका चौहान के भजनो की तारीफ की है और कहां कि प्रियंका चौहान ने प्रयागराज का नाम रोशन किया है।

चंदौसी: आकांक्षा सोसाइटी ने बच्चों में यातायात जागरूकता का संदेश दिया

चंदौसी।आकांक्षा सोसाइटी के तत्वावधान में ABC Kids Montessori में एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संभल से पधारे यातायात प्रभारी  अशोक कुमार ने बच्चों, शिक्षकों और उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी।

अशोक कुमार ने बच्चों को सड़क पर चलने के सही तरीके, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, ट्रैफिक सिग्नल की पहचान और सुरक्षित यातायात के नियमों को सरल और रोचक ढंग से समझाया। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

कार्यक्रम की शुरुआत में ABC Kids Montessori की ओर से संगीता भार्गव ने  अशोक कुमार का स्वागत किया और उनके द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुरक्षित यातायात और सुरक्षित जीवन का संकल्प लिया।आकांक्षा सोसाइटी का यह प्रयास बच्चों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।
259 संदिग्ध खातों की जांच शुरू,जमीन के नाम पर कर दिया लोन
घोटाले की रकम बढ़ने की आशंका

गोंडा।जिले में सामने आए यूपी कोआपरेटिव बैंक घोटाले की जांच नगर कोतवाली पुलिस ने तेज कर दिया है।पुलिस ने बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक से संदिग्ध खाताधारकों के बैंक स्टेटमेंट मांगा है।बुधवार देर शाम यूपी कोआपरेटिव बैंक बड़गांव शाखा के प्रबंधक भुवन चंद्र सती ने विवेचक सभाजीत सिंह को 259 संदिग्ध खातों का विवरण सौंपा।पुलिस के अनुसार, यह सभी खाते वर्ष 2021 से जून 2025 के बीच जमीन के नाम पर ऋण लेने वालों से जुड़े हैं।इन खातों के बैंक स्टेटमेंट मिलने के बाद पुलिस को जांच में नई दिशा मिली है।नगर कोतवाली पुलिस अब इन 259 खातों में हुए एक एक रुपए के लेनदेन की गहनता से जांच कर रही है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किस खाते में कितनी राशि,कब और किस माध्यम से ट्रांसफर की गई तथा साथ ही खातों से पैसे निकालने के समय और तरीके  की भी पड़ताल की जा रही है।मामले के विवेचक सभाजीत सिंह ने बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर उन जमीनों के कागजातों की प्रमाणित प्रतियां भी मांगी है,जिनके आधार पर इन 259 लोगों को ऋण दिया गया था।पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ऋण स्वीकृत करने में लगाए गए कागजात सही हैं अथवा फर्जी।पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक सामने आया 21.47 करोड़ रुपए का यह घोटाला और भी बड़ा हो सकता है।आशंका जताई जा रही है कि जमीन के नाम पर दिये गये ऋणों और अन्य वित्तीय लेनदेन में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई है,जिससे घोटाले की कुल राशि में इजाफा हो सकता है।नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा के वर्तमान प्रबंधक भुवन चंद्र सती पूरा सहयोग कर रहे हैं।हालांकि,बीते दिनों सहयोग न मिलने पर पुलिस ने बैंक प्रबंधन को फटकार भी लगाई थी।पुलिस ने जमीन से जुड़े कागजातों की जांच इसलिए कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ऋण लेने वालों के दस्तावेज वास्तविक हैं अथवा नहीं।यह भी जांच की जा रही है कि कहीं एक व्यक्ति की जमीन के कागजात लगाकर दूसरे व्यक्ति को ऋण तो नहीं दिया गया।नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक व मामले के विवेचक सभाजीत सिंह ने बताया कि 259 संदिग्ध बैंक खातों के बैंक स्टेटमेंट हमें प्राप्त हो गए हैं।इन स्टेटमेंट के आधार पर हम एक एक रुपए के लेनदेन की जांच कर रहे हैं।यहाँ यह भी देखा जा रहा है कि पैसा कहाॅं से आया और कहाॅं भेजा गया।जमीन के नाम पर दिये गये ऋणों के कागजात भी खंगाले जा रहे हैं।प्रारंभिक जांच में घोटाले की रकम बढ़ने की संभावना नजर आ रही है।जल्द ही पूरे प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, अल कायदा के आतंकवादी का पोस्टर जारी

#delhipolicesalertpostersforrepublic_day

Image 2Image 3

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। 26 जनवरी को होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इसी के तहत अलर्ट करते हुए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अल कायदा के आतंकवादी का तस्वीर जारी की है।

दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर भी जारी

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस जो पोस्टर जारी किया है, उसमें 6 आतंकवादियों को दिखाया गया है। इन पोस्टरों में पहली बार दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर लगाई गई है। यह आतंकवादी मोहम्मद रेहान है, जो अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसे काफी समय से ढूंढ रही हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद रेहान एक वांटेड आतंकवादी है।

खुफिया एजेंसियों से मिले खतरे के इनपुट्स

दिल्ली पुलिस के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले कई आतंकी खतरे के इनपुट्स को देखते हुए कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में अत्याधुनिक तकनीक आधारित बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

चेहरा पहचानने वाली एडवांस्ड तकनीक

गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के तहत दिल्ली पुलिस एकीकृत चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) से लैस ‘स्मार्ट चश्मे’ का उपयोग करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस ये उपकरण अपराधियों और संदिग्धों के पुलिस डेटाबेस से जुड़े होंगे, जिससे जमीनी स्तर पर तैनात कर्मियों को उनकी तुरंत पहचान करने में मदद मिलेगी।

ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की तैनाती

गणतंत्र दिवस के दिन करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और अब तक जमीन पर 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है। सुरक्षा के तहत एंटी-ड्रोन यूनिट्स को हवाई निगरानी के लिए तैनात किया गया है, वहीं ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की भी तैनाती की गई है। किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए होटल, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का व्यापक सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है।

सुअर के लिए बिछाया जाल,फंस गया तेंदुआ,जानें फिर क्या हुआ*
सुल्तानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब फसलों को जंगली सुअरों से बचाने के लिए लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया। इस बात की जानकारी लगते ही तेंदुआ देखने के लिए इलाके के सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिर आनन फानन में पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। दरअसल ये मामला है अखंड नगर थानाक्षेत्र के कुंदा भैरवपुर चंदीपुर गांव का। यहां पर आए दिन जंगली सूअर किसानों की फसलें खराब कर रहे थे।लिहाजा किसानों ने जंगली सुअरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया, लेकिन आज उस समय हड़कंप मच गया जब सूअरों को पकड़ने वाले जाल में अचानक तेंदुआ फंस गया,तो लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इस बात की जानकारी लगते ही इलाके के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए और तेंदुआ देखने की होड़ मच गयी। स्थानीय विधायक राजेश गौतम भी मौके पर पहुंचे और जिलाधिकारी सहित प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी गई।
देवघर-भाजपा सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित।
Image 2Image 3
देवघर: 21 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पंकज सिंह भदौरिया, नवल राय उपस्थित हुए बैठक में आगामी 24 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू  के आगमन पर भव्य स्वागत हेतु चर्चा किया गया इस बैठक में संध्या कुमारी, अलका सोनी, विलियम्स शेक्सपियर, अभिमन्यु कुमार राय, आदर्श कुमार राय, धीरेंद्र कुमार, राकेश सिंह, अनिल सिंह, संजीव कुमार राय, रमेश सिंह टुनटुन सिंह मृत्युंजय सिंह संतोष सिंह, रवि शंकर, मनोज कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, उपस्थित थे।
झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी क्रांति: सभी 245 ब्लॉकों में खुलेंगे 'पब्लिक हेल्थ यूनिट', 203 करोड़ की योजना मंजूर

रांची, 21 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को गांव-गांव तक मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य के सभी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में कुल 203 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) स्थापित किए जाएंगे।

Image 2Image 3

क्या है ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU)?

यह इकाई ब्लॉक स्तर पर एक आधुनिक स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करेगी। इसके तहत तीन प्रमुख स्तंभ होंगे:

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला (BPHL): जहां बीमारियों की सटीक और त्वरित जांच होगी।

ब्लॉक हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) सेल: जो स्वास्थ्य संबंधी डेटा का प्रबंधन करेगा।

समन्वय केंद्र: जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) या अनुमंडलीय अस्पताल के साथ मिलकर काम करेगा।

"बीमारी से पहले होगा नियंत्रण" - डॉ. इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस पहल को राज्य के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा:

"हमारा उद्देश्य हर ब्लॉक तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुंचाना है। BPHU के माध्यम से किसी भी महामारी या बीमारी को फैलने से पहले ही नियंत्रित किया जा सकेगा। विशेष रूप से हमारे आदिवासी और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए यह वरदान साबित होगा। अब झारखंड देश के अग्रणी सार्वजनिक स्वास्थ्य मॉडल के रूप में उभरेगा।"

प्रमुख लाभ और उद्देश्य

त्वरित कार्रवाई: ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जोखिमों की समय पर पहचान और वैज्ञानिक आधार पर तुरंत इलाज।

विकेन्द्रीकृत प्रणाली: अब स्वास्थ्य योजनाओं और निगरानी के लिए जिला मुख्यालय पर निर्भरता कम होगी।

वंचितों को प्राथमिकता: दुर्गम और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब आधुनिक जांच और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर नहीं भागना पड़ेगा।

फंडिंग और कार्यान्वयन

यह विशाल नेटवर्क प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) और 15वें वित्त आयोग के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। कुल 245 इकाइयों की स्थापना से झारखंड का सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचा न केवल आधुनिक होगा, बल्कि भविष्य की चुनौतियों (जैसे नई महामारियां) से लड़ने के लिए पूरी तरह सक्षम बनेगा।

झारखंड के 'विजन 2050' के मुरीद हुए अज़ीम प्रेमजी: वैश्विक निवेशकों से कहा— 'झारखंड निवेश के लिए बेहतरीन जगह'

विश्व आर्थिक मंच (WEF), दावोस में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य के विकास मॉडल की गूँज वैश्विक स्तर पर सुनाई दे रही है। विप्रो लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संस्थापक श्री अज़ीम प्रेमजी ने झारखंड सरकार के "विजन 2050" और "प्रकृति के साथ सामंजस्य में विकास" की सोच की मुक्त कंठ से सराहना की है।

Image 2Image 3

निवेशकों के लिए अज़ीम प्रेमजी का संदेश

झारखंड सरकार के सक्रिय और सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रभावित होकर श्री प्रेमजी ने वैश्विक मंच से कहा:

"झारखंड राज्य अपने विकास के लिए बहुत ही गंभीर और संगठित प्रयास कर रहा है। सरकार के साथ हमारा अनुभव अत्यंत अनुकूल और सुखद रहा है। मैं भारत और दुनिया भर के निवेशकों का आह्वान करता हूँ कि वे झारखंड में निवेश की संभावनाओं पर विचार करें।"

रांची के इटकी में बनेगा 'हेल्थ और एजुकेशन हब'

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक विशाल निवेश कर रहा है। रांची के इटकी में निम्नलिखित परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है:

विश्वविद्यालय: उच्च शिक्षा के लिए एक आधुनिक परिसर।

1300 बेड का अस्पताल: राज्यवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं।

मेडिकल कॉलेज और स्कूल: चिकित्सा शिक्षा और बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने की पहल।

प्रकृति और प्रगति का संतुलन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावोस में जिस "ग्रीन और सस्टेनेबल" विकास की रूपरेखा पेश की है, उसे अज़ीम प्रेमजी ने भविष्य की जरूरत बताया। उन्होंने राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं। यह सराहना झारखंड के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का भरोसा जीतने में मील का पत्थर साबित होगी।

लोकतंत्र की आत्मा हैं न्याय, समता और बंधुता : मुख्यमंत्री योगी

* 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि न्याय, समता और बंधुता संविधान के ऐसे मूल शब्द हैं, जो भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का निर्माण करते हैं। इन्हीं मूल्यों के आधार पर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था सुदृढ़ बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विधायिका लोकतंत्र की आधारभूत इकाई है। संविधान की संरक्षक के रूप में विधायिका न केवल कानून निर्माण का कार्य करती है, बल्कि समग्र विकास की कार्ययोजना का भी सशक्त मंच होती है। न्याय कैसे प्राप्त हो, इसका कानूनी स्वरूप विधायिका में तय होता है। समतामूलक समाज की स्थापना के लिए सरकार की योजनाओं की दिशा भी यहीं से निकलती है। वहीं, विधायिका बंधुता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करती है, जहां सहमति और असहमति के बीच भी संवाद और समन्वय बना रहता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था अत्यंत मजबूत है और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है। सदन के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज भी पूरी ताकत के साथ सुनी जाती है। संसद इस पूरी प्रक्रिया का केंद्रबिंदु है, जहां से देश की नीतियां और योजनाएं आकार लेती हैं। पांच बार लोकसभा सदस्य रह चुके मुख्यमंत्री ने अपने संसदीय अनुभव साझा करते हुए कहा कि संसद में रहकर उन्होंने सीखा कि किस प्रकार नियमों और मर्यादाओं के भीतर रहकर सरकार की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा और विधान परिषद संसद के नियमों और परंपराओं का अध्ययन और प्रशिक्षण ले लें, तो सदन संचालन और अधिक सहज हो सकता है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रश्नकाल की व्यवस्था में किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पदभार संभालने के बाद प्रश्नकाल को संसद की तर्ज पर और प्रभावी बनाया गया। अब सवा घंटे के प्रश्नकाल में 20 तारांकित प्रश्नों के साथ अनुपूरक प्रश्न भी पूछे जाते हैं, जिससे अधिक जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि संसद हमारे लिए प्रेरणा है और उसके प्रति श्रद्धा का भाव हर भारतवासी का दायित्व है। प्रधानमंत्री के कथन “भारत लोकतंत्र की जननी है” का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना गांवों के माध्यम से साकार हुई। देश में भले ही विविधताएं हों, लेकिन भारत एक भाव और एक भंगिमा के साथ सोचता और बोलता है। संसद इस साझा आस्था को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में पारित छह महत्वपूर्ण प्रस्तावों की सराहना करते हुए बताया कि ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ विषय पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के 300 से अधिक सदस्यों ने 24 घंटे तक चर्चा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत केवल केंद्र सरकार का लक्ष्य नहीं, बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। सीएम योगी ने वर्ष में कम से कम 30 बैठकों के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि यह संसद, विधानसभा ही नहीं, बल्कि नगर निकायों और पंचायतों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि तकनीक के युग में ई-विधान जैसी पहल से उत्तर प्रदेश की विधानसभा, परिषद, कैबिनेट और बजट पूरी तरह पेपरलेस हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ के लिए पोर्टल पर 98 लाख लोगों के सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आईआईटी कानपुर के सहयोग से एआई टूल के माध्यम से विजन डॉक्यूमेंट का रूप दिया जा रहा है। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल के नेतृत्व में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी का भव्य शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैम्प का आयोजन फाफामऊ वायु सेना क्षेत्र पंडिला महादेव जी हवाई पट्टी प्रयागराज में किया जा रहा है।यह शिविर साहस अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यो से अनुप्राणित होकर युवा कैडेट्स के सर्वागीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है।इस पाँच दिवसीय साहसिक शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून द्वारा उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया तथा साहसिक प्रशिक्षण के महत्व को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित किया।अपने प्रेरक सम्बोधन में ब्रिगेडियर कांदिल ने कहा कि एडवेंचर प्रशिक्षण अनुशासनबद्ध आत्मनिर्भर एवं सशक्त युवाओ के निर्माण की आधारशिला है।यह प्रशिक्षण कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता आत्मविश्वास साहस तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियो में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है जो राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करता है।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व गुणो का विकास आत्मविश्वास का सुदृढ़ीकरण तथा साहसिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है।शिविर का आयोजन कड़े सुरक्षा मानको के अन्तर्गत किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की सतत निगरानी मानक सुरक्षा उपकरणों का पूर्ण उपयोग तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशःपालन सुनिश्चित किया गया है जिससे कैडेट्स को एक सुरक्षित रोमांचक एवं समृद्ध अनुभव प्राप्त हो सके।एनसीसी प्रशिक्षण का अभिन्न अंग रही इस प्रकार की साहसिक गतिविधियाँ युवाओ में चरित्र निर्माण सौहार्द अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इस एडवेंचर कैम्प में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह गतिविधि 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के लेफ्टिनेन्ट कर्नल अरविंद सिंह के नेतृत्व एवं कुशल प्रबन्धन में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है।शिविर के प्रथम दिवस 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सहभागिता की।इस अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेन्ट कर्नल फराह दीबा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा।यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप न केवल साहसिक प्रशिक्षण का प्रतीक है बल्कि यह“एकता और अनुशासन”के एनसीसी मंत्र को साकार करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित सक्षम एवं आत्मविश्वासी युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।

कल कल बहै पुण्य कै धारा गोता मारा प्राण पखारा अइसन निर्मल हमरे त्रिबेनी के नीर सजनी प्रियंका चौहान के गाने पर झूमेदर्श

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आए है की सुरीली बयार में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता प्रयागराज:माघ मेला में बहती धर्म और संस्कृति की अलख जग रही है।इसके बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकार मोहक प्रस्तुति कर रहे है।अद्भुत मिलन ही था यह जब प्रख्यात लोकगायिका प्रियंका चौहान ने मधुर गीत प्रस्तुत किया तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।उन्होंने 'मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आये है...,से गायन की शुरुआत की। इसके बाद कल-कल बहे पुण्य कै धारा गोता् मारा प्राण पखारा..., अइसन निर्मल हमारे त्रिबेनी के नीर सजनी एकरे तट पर हरदम जुड़ल रहेले भीर सजनी ..., कोयल बिनु बगिया न सोभे राजा...रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे..आदि गीतों की मधुर प्रस्तुति की। गायन में अंशिता शुक्ला व कहकशां बानो के साथ ही वादक कलाकारों में सौन्दर्य सूर्या प्रथम एवं आशीष ने कुशलता से सहयोग दिया।

प्रयागराज के प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने प्रियंका चौहान के भजनो की तारीफ की है और कहां कि प्रियंका चौहान ने प्रयागराज का नाम रोशन किया है।