झांसी में CGST रिश्वत कांड: डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत 5 गिरफ्तार

*70 लाख लेते रंगे हाथ पकड़े गए, कुल ₹1.5 करोड़ की मांगी गई थी रिश्वत

झांसी, उत्तर प्रदेश । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झांसी में सेंट्रल जीएसटी (CGST) विभाग में फैले बड़े रिश्वतखोरी मामले का खुलासा किया है। CBI ने डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी सहित दो अधीक्षकों, एक वकील और एक कंपनी मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को ₹70 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
CBI के अनुसार, GST चोरी के एक मामले में संबंधित कंपनी को राहत देने के बदले कुल ₹1.5 करोड़ की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद CBI ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
गिरफ्तारी के बाद CBI ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें करीब ₹90 लाख नकद बरामद किया गया है। मामले में अन्य दस्तावेज और सबूत भी जब्त किए गए हैं।
CBI ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील वार के चुनाव में राम प्रताप सिंह अध्यक्ष व कमलेश यादव मंत्री निर्वाचित
आजमगढ़ । निजामाबाद में दी तहसील वार एसोसिएशन के चुनाव में राम प्रताप सिंह ने बाजी मार कर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल कर लिया । दी तहसील वार एसोसिएशन निजामाबाद में बुधवार को सुबह दस बजे से तीन बजे तक गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। मतदान सम्पूर्ण हुआ। मतगणना चार बजे से शाम पांच बजे तक चली। जिसमें रामप्रताप सिंह को 43 मत प्राप्त करते हुए एक वोट से विजयी घोषित किया गया । उनके निकटम प्रतिद्वदी इशरत हुसैन को 42मत प्राप्त हुआ। तिसरे नम्बर पर अनिल राय को चार मत प्राप्त हुआ। मंत्री पद पर कमलेश यादव 55 मत पाकर 21वोट से अनिल प्रजापति को परास्उत किया।उन्हें 34 मत प्राप्त हुआ है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बीर बहादुर राना को 51मत पाकर 13वोट से विजयी हुए । उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुदल यादव को 38 मत मिला था। कनिष्ठ पद पर सुरेन्द्र नाथ राव को 44 मत और उमेश राय को 44 मत पाकर बराबर रहा । निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि सदैव अधिवक्ताओं कि हित कि लड़ाई लड़ता रहूंगा। अधिवक्ताओं ने विजयी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया है।एल्डर कमेटी चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने बराबर मत प्राप्त हुआ वाले दोनों प्रत्याशियों को बराबर 6 माह और दूसरे को भी 6 माह कार्य करने का आदेश दिया है। और सभी लोगों का धन्यवाद किया है। जो आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है।
कृषि अधिकारी उदयशंकर शुक्ल ने किसानो को किया जागरूक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कोरांव के बीज गोदाम प्रभारी उदयशंकर शुक्ल द्वारा ब्लाक परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। उदयशंकर शुक्ल ने किसानो को जागरूक किया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक किसानो को जानकारी दी गई जैसे पीएम किसान सम्मान निधि.सोलर पम्प.बीज आदि जनकल्याणकारी योजनाओ को किसानो को बताया गया।इस मौके पर सुरेन्द्र कुशवाहा.सतिराम प्रियदर्शी.प्रमोद शर्मा.इभेन्द्र पाण्डेय सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जिलाधिकारी ने ढाई घाट मेले का संयुक्त निरीक्षण किया अधिकारियों को दिए व्यवस्था के कड़े निर्देश

फर्रूखाबाद lढाई घाट शमशाबाद पर आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद आरती सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत शाहजहाँपुर द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में आने-जाने के मार्ग तैयार कर लिए गए हैं। पेयजल व्यवस्था हेतु लगभग 300 हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था के लिए 02 जनरेटर लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए टेंट लगाए गए हैं। रैन बसेरों का निर्माण किया जा रहा है तथा महिला स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में मेडिकल कैम्प स्थापित करने, गोताखोरों की तैनाती, खोयापाया केन्द्र बनाने, पी0ए0सिस्टम लगाने, नाव एवं नाविकों की व्यवस्था, आपदा मित्रों की तैनाती, पर्याप्त पार्किंग, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा घाटों पर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कायमगंज, क्षेत्राधिकारी कायमगंज, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकबंधु राज नारायण सिंह की  पुण्यतिथि पर उन्हें सपा कार्यालय में किया गया याद
फर्रुखाबाद l  समाजवादी पार्टी  के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव अध्यक्षता में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक सुचिता और क्रांति के लिए याद किए जाने वाले लोकबंधु राज नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा/गोष्ठी आयोजित की गई. पार्टी के स.प्रवक्ता/सचिव राधेश्याम सविता ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित सभी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने लोकबंधु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र एवं इस मातृभूमि और समाज के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा राज नारायण जी बहुत ही जिंदादिल इंसान थे और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में उन्हें पूरा विश्वास था सत्ता की विराट बहुमत के सामने भी वह राजनीतिक सुचिता के लिए लड़े और आज इतिहास में उन्हें लोकतंत्र में क्रांति के एक शिलालेख के तौर पर याद किया जाता है।


जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कहा कि राज नारायण जी जहां भी अन्याय होता देखते थे वहीं न्याय के लिए संघर्ष को तैयार हो जाते थे गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए उन्हें जाना जाता था इसीलिए उन्हें जनता ने लोकबंधु की उपाधि से नवाजा वह सभी के बंधु थे सभी दीन-हीन, असहाय गरीबों के भाई थे व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रोमित सक्सेना ने कहा कि राज नारायण जी डॉ0 लोहिया के नेतृत्व में आजाद भारत के पहले राजनीतिक आंदोलन में शामिल थे और बाद में जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने और उन्होंने गांव गरीब किसान मजदूर तक स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचे गांव तक सरकारी चिकित्सा से लोगों का सहायता हो सके इसका प्रयास किया आज हम सब उन्हें एक अच्छे समाजसेवी नेता के तौर पर याद कर रहे हैं।

इस दौरान शिव शंकर शर्मा जिला सचिव, रामपाल सिंह यादव जिला सचिव, ओम प्रकाश शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार यादव महासचिव व्यापार सभा, रवि भारद्वाज, गगन सिंह जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा, पंकज गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष व्यापार सभा, पद्मेश रंजन श्रीवास्तव, पवन चतुर्वेदी, आयुष सक्सेना, अंशुल पाल, अजय यादव, शैलेंद्र सिंह, शिवम पटेल, विवेक भारद्वाज कार्यालय प्रभारी आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
कुर्मी समाज की राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका, जिला सम्मेलन में हुआ संगठन का विस्तार युवाओं को नशा मुक्ति से दूर रहने का दिया संदेश

फर्रुखाबाद l कृर्मि क्षत्रिय सभा की जनपद इकाई  द्वारा पी.डी. कोल्ड स्टोरेज, महरुपुर वीजल में एक भव्य जिला सम्मेलन एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.एम. कटियार, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को कूर्मि क्षत्रिय सभा के इतिहास, उद्देश्य एवं संगठन द्वारा किए गये सामाजिक, शैक्षिक एवं जनहितकारी कार्यों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में कुर्मी समाज की ऐतिहासिक एवं निर्णायक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज राष्ट्र के निर्माण में सदैव अग्रणी रहा है और भविष्य में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में छत्रपति शाहूजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुर्मी समाज के इन महान व्यक्तित्वों द्वारा समय-समय पर राष्ट्र निर्माण में महती एवं ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब-जब कुर्मी समाज जिस राजनीतिक दल के साथ खड़ा हुआ है, तब-तब उस दल को सत्ता नसीब हुई है, किंतु कुर्मी समाज का बदौलत सत्ता प्राप्त पूर्व की विभिन्न सरकारों द्वारा कुर्मी समाज को हाशिये पर रखा है। इसलिये आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज को इस तथ्य को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी स्व. महेंद्र सिंह गंगवार की प्रतिमा जनपद में स्थापित किए जाने तथा शीतगृह मालिकों एवं आलू किसानों के हित में आलू आधारित अल्कोहल प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। इन प्रस्तावों को उपस्थित जनसमूह द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया तथा इसे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया, जिससे क्षेत्र में आलू किसानों एवं शीतगृह मालिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को सशक्त बनाने में पिछली पंक्ति से लेकर अगली पंक्ति तक के प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि संगठन के लिये भीड नहीं भावनाओं की आवश्यकता होती है इसलिये वे अपनी ऊर्जा, समय और क्षमता को समाज तथा राष्ट्र के हित में समर्पित करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कुलदीप गंगवार (प्रदेश अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा ने कूर्मि क्षत्रिय सभा के संगठन का उत्तर प्रदेश में विस्तार की जानकारी दी l साथ ही समाज के युवाओं से संगठन से जुड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल समाज एवं राष्ट्र की निर्माता होगी उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह नशा व्यसन, लडाई झगडा आदि से दूर रह कर वह अपनी ऊर्जा परिवार, गाँव, समाज एवं राष्ट्र के सशक्तिकरण में लगाएं, जिससे एक मजबूत समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके।

सभा को संबोधित करते हुए श्राजगंगमा साबू ने कहा कि कूर्मि क्षत्रिय सभा उद्देश्यों को लेकर जनपद में लागू करने के लिए संगठन पूर्णरूप से तत्पर एवं प्रयासरत रहेगा l राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा। सभा को संजू कटियार, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आलू शीतगृह ओनर्स प्रकोष्ठ) ने भी संबोधित किया। संगठन विस्तार के अंतर्गत पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए मनोज गंगवार को जिला अध्यक्ष, अरविंद कुमार कटियार, को जिला महासचिव, प्रदीप कुमार को जिला उपाध्यक्ष आनंद मोहन कटियार को कोषाध्यक्ष गोविंद गंगवार को संगठन मंत्री, नितिन गंगवार को मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अभिषेक कुमार  को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।

नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी जयसिंह सचान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), दामोदर गंगवार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संजू कटियार ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, शीतगृह ओनर प्रकोष्ठ), श्री लाल भाई पटेल ( प्रदेश महासचिव), अशोक कटियार (प्रदेश अध्यक्ष, आलू विकास प्रकोष्ठ), रोहित गंगवार (प्रदेश युवा अध्यक्ष), राजीव कटियार सोनू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा मंच), विमल कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), कृष्णकांत कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), अर्पित कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), नीलू कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), नवरत्न पटेल (प्रदेश युवा महासचिव), देवेंद्र कटियार (सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी), एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में शैलेंद्र कटियार, दिनेश कटियार, विनोद कटियार, अजय गंगवार अनय कटियार मटल कटियार रोहित कटियार प्रशांत कटियार नरेंद्र सिंह कटियार आदि चुने गए l
गंगा किनारे बसी “आस्था की नगरी”, सजने लगे बाज़ार, लगोगी विकास प्रदर्शनी
- आठ अखाड़े, विकास प्रदर्शनी और सांस्कृतिक आयोजनों पर रहेगा कड़ी सुरक्षा का पहरा

- कल्पवास और साधु-संतों के प्रवास को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

- पंचाल घाट पर एक माह तक होंगे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम

फर्रुखाबाद l माघ माह के आगमन के साथ ही गंगा के पंचाल घाट पर आस्था की नगरी आकार लेने लगी है। एक माह तक चलने वाले धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। कल्पवास, साधु-संतों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए गंगा किनारे अस्थायी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप दिया जा रहा है।

कल्पवास के लिए गंगा तट पर स्थान चिन्हित कर टीन शेड लगाए गए हैं। साधु-संत और महात्मा पहले ही पंचाल घाट क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और माघ माह भर यहीं साधना व गंगा स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठहराव, पेयजल और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इनसेट
आठ अखाड़ों के लिए अलग मंडल
धार्मिक परंपराओं के अनुसार इस बार आठ अखाड़ों के लिए अलग-अलग मंडल तैयार किए गए हैं। अखाड़ों की बाउंड्री तय कर उनके भीतर ठहरने की व्यवस्था की गई है, ताकि अनुशासन बना रहे और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रहे।

इनसेट
स्वच्छता और पेयजल की पुख्ता व्यवस्था
मेला सचिव एवं अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार के अनुसार मेला क्षेत्र में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है। इस बार भी 1065 शौचालय बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही लगभग इतने ही नल पेयजल के लिए लगाए जा रहे हैं। सार्वजनिक शौचालयों की अलग व्यवस्था की गई है।

इनसेट
सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण
श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पांडाल तैयार किया गया है। यहां दिन में 11 से 3 बजे और रात में 8 से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेला अवधि में भागवत कथा और रामकथा जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।

इनसेट
विकास प्रदर्शनी और विभागीय स्टॉल
गंगा तट पर धार्मिक आयोजन के साथ-साथ विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है।

इनसेट
सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ मेला क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। प्रमुख प्रवेश और निकास मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इनसेट
भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क
प्रशासनिक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन करीब दो लाख श्रद्धालु गंगा स्नान और दर्शन के लिए पंचाल घाट पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए यातायात, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

इनसेट
“माघ माह के दौरान गंगा तट पर कल्पवास और श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। अखाड़ों, स्वच्छता, पेयजल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।”
    - दिनेश कुमार, अपर ज़िलाधिकारी एवं मेला सचिव
कांग्रेस पार्टी गांव,गरीब,किसान विरोधी....आदित्य साहू


भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने आज कांग्रेस पार्टी द्वारा जी राम जी योजना के संबंध में किए जा रहे दुष्प्रचार पर बड़ा निशाना साधा।

श्री साहू ने कहा कि जब मनरेगा में फर्जीवाड़ा,भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गया, कई सुधार के प्रयासों के बावजूद स्थिति नहीं बदली तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने विकसित भारत 2047 के संकल्पों को धरातल पर उतारने और उसमें ग्रामीण भारत की बुनियादी सुविधाओं को विकसित कर गांव को आज की आवश्यकताओं के अनुरूप मुख्यधारा में तेजी से जोड़ने केलिए वि बी जी राम जी योजना का निर्णय लिया।

कहा कि मनरेगा भ्रष्टाचार,लूट का केंद्र बन गया था।झारखंड ने तो लूट में मिसाल कायम किया। खूंटी जिले में 24 करोड़ के गबन उजागर होने पर कैसे एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जेल जाना पड़ा यह आप जानते हैं। झारखंड के लगभग सभी जिलों में मनरेगा में घोटाले उजागर हुए हैं।

कहा कि वित्तीय वर्ष 2024..25 में मनरेगा योजना में 193.67 करोड़ रुपए का गबन दर्ज किया गया।इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025..26 में पश्चिम बंगाल के 19 जिलों सहित 23 राज्यों की निगरानी में कागजों पर ऐसे कार्य दिखाए गए जिसका जमीन पर अस्तित्व ही नहीं था।

कहा कि जितनी राशि का खर्च दिखाया गया था उतने कार्य नहीं पाए गए।साथ ही श्रम आधारित कार्यों में मशीनों का उपयोग बड़े पैमाने पर किया गया।

कहा कि करोना महामारी के बाद की अवधि /में केवल 7.61% परिवारों ने 100 दिन का रोजगार पूरा किया।मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने की दिशा में 11 वर्षों में बहुत प्रयास किए। जिसके कारण कुछ साकारात्मक परिणाम मिले।महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, सक्रिय श्रमिकों की संख्या 12.11 करोड़ पहुंच गई।

99% तक ई भुगतान के बावजूद डिजिटल उपस्थिति दर्ज नहीं की गई।

पैसों का गबन होता रहा,काम धरातल पर नहीं उतरे।

कहा कि इसलिए नए अधिनियम की आवश्यकता पड़ीनया अधिनियम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ( ग्रामीण)*यह अधिनियम 20 वर्ष पुराने मनरेगा का विकसित और बड़ा मॉडल है।यह विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने केलिए ग्रामीण श्रमिकों को पहले 100 दिन के बदले अब 125 दिन के कार्य दिवस की गारंटी देता है।

कहा कि इसमें मुख्यतः चार बिंदुओं पर फोकस किया गया हैइस अधिनियम में अनेक बिखरे हुए श्रेणियों की जगह चार श्रेणियां निर्धारित की गई हैं।जिसमें जल संरक्षण जो आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है से संबंधित निर्माण , ग्रामीण बुनियादी संरचना का निर्माण जिसमें सड़कों का निर्माण शामिल है जो गांव को बाजार से जोड़ता है।वैसे निर्माण जिसमें रोजगार का सृजन होता है। इसमें भंडारण से संबंधित निर्माण कार्य शामिल हैं।औरबदलते पर्यावरण संकट की दृष्टि से निर्माण जिससे मौसमी प्रभाव को कम किया जा सके। जैसे मिट्टी के कटाव को रोकना, जल संरक्षण, बाढ़ से बचाव जैसे कार्य शामिल हैं।

कहा कि इस प्रकार यह अधिनियम अधिक रोजगार, पारदर्शिता, प्लानिंग और जवाबदेही को सुनिश्चित करता है।इस अधिनियम में....एआई आधारित धोखाधड़ी की पहचान की व्यवस्था की गई है।केंद्र और राज्य स्तरीय निगरानी समिति की व्यवस्था।जीपीएस मोबाइल आधारित निगरानी की व्यवस्था,साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण,प्रत्येक पंचायत में वर्ष में दो बार योजनाओं की सोशल ऑडिट का प्रावधान किया गया है।

कहा कि इस अधिनियम में किसान और श्रमिक दोनों को लाभ की दृष्टि से ध्यान रखा गया है।वर्ष में 60 दिन नो वर्क अवधि। क्योंकि कृषि कार्य के समय मजदूर कृषि कार्य में शामिल रहते हैं।

कृषि कार्य में मजदूरों को मजदूरी भी ज्यादा मिलती है साथ ही किसानों को समय पर मजदूर भी मिल जाते हैं।

बाकी वर्ष के 300 दिन में 125 दिन काम की गारंटी दी गई है।

काम नहीं मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान किया गया है।इस अधिनियम के केंद्र और राज्य सरकार का अनुपात 60: 40 है।

कहा कि कांग्रेस गांव, गरीब किसान विरोधी पार्टी है।कांग्रेस को भ्रष्टाचार ,लूट रुकने से परेशानी हो रही है।

कहा कि मजदूरों को 100 की जगह 125 दिन काम मिलेगा इससे परेशानी हो रही है।काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा इससे परेशानी हो रही है।योजना में राम शब्द आ रहा है इससे परेशानी हो रही है।

कहा कि स्पष्ट है कांग्रेस अपनी पुरानी आदतों से उबर नहीं पा रही है।कांग्रेस को भ्रष्टाचार लूट पसंद है,तुष्टीकरण की राजनीति में डूबी कांग्रेस पार्टी को राम से नफरत है, पहले भी था,आज तक है।कांग्रेस के विरोध का जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।

आज कांग्रेस अपनी नियत और नीति के कारण ही सत्ता से बाहर है।आगे भी रहेगी।

कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता को नए अधिनियम की खूबियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। और कांग्रेस के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे। आगामी 8 से 10 जनवरी तक भाजपा कार्यकर्ता सभी मंडलों में जी राम जी योजना की विशेषताओं को बताएंगे। जनता को कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार के खिलाफ जागरूक करेंगे।

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, रमाकांत महतो उपस्थित थे।

पैंतीस लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तीन किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, तीन मोबाइल फोन व 3,650 रूपए की नकदी बरामद


लखनऊ। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ के नेतृत्व में एएनटीएफ यूनिट बरेली मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ टीम ने इनके पास से तीन किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, तीन मोबाइल फोन व 3,650 रूपए की नकदी बरामद हुई है।
एएनटीएफ टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक विकास यादव के मुताबिक पकड़े तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम फैसल खान व आलिम बताया। उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बदायूं जिले के नई सराय कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि दो लोग बरेली जिले में धड़ल्ले से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग मकरंदपुर हनुमान मंदिर चौराहे के पास मौजूद हैं जो अवैध अफीम बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर एएनटीएफ टीम मौके पर पहुंची और दोनों तस्करों को पकड़ लिया। उपनिरीक्षक विकास यादव के मुताबिक इनके पास से बरामद अवैध अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपए के करीब कीमत बताई जा रही है। एएनटीएफ प्रभारी के मुताबिक पकड़े दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग कबाड़ का कारोबार करने की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी महंगे शौक पूरे करने की बात स्वीकार किया है।
रांची में 'पेंशन दरबार' की अनूठी पहल: सेवानिवृत्ति के दिन ही मिला पेंशन लाभ; DC मंजूनाथ भजंत्री ने शिक्षकों को शॉल और मोमेंटो देकर किया सम्मानित

रांची | 31 दिसंबर 2025: रांची समाहरणालय में आज एक भावुक और गरिमामय दृश्य देखने को मिला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आयोजित 'पेंशन दरबार सह सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह' में 12 शिक्षकों सहित 14 कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इन सभी कर्मियों को सेवानिवृत्ति के ही दिन उनके तमाम पेंशनरी लाभ प्रदान कर दिए गए।

शिक्षक समाज के शिल्पी: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, "शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हैं। उनके द्वारा सिंचित ज्ञान से ही आने वाली पीढ़ियां मजबूत बनती हैं।" उन्होंने प्रशासन की संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों को उनके हक के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इसी उद्देश्य से सेवानिवृत्ति के दिन ही लाभ प्रदान करने की यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

सम्मानित होने वाले प्रमुख कर्मी

उपायुक्त ने स्मृति चिह्न, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर इन कर्मियों का मान बढ़ाया:

तमाड़ की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती शांति मुनी तिर्की।

रांची के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक: सुशीला खाखा, शबाना परवीन, रामेश्वर महतो, अजय कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार गुप्ता, त्रिलोचन महतो, संजय कुमार चौरसिया, शंकर खलखो, विराज केरकेट्टा, लक्ष्मी देवी, थेओदोरा एक्का और विलियम तिर्की।

आदेशपाल: श्री बाहा उरांव (अनगड़ा)।

जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं

DC ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को समाज सेवा में सक्रिय रहने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज और उनकी टीम की सराहना की। यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और कर्मचारी हित के प्रति रांची जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

झांसी में CGST रिश्वत कांड: डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत 5 गिरफ्तार

*70 लाख लेते रंगे हाथ पकड़े गए, कुल ₹1.5 करोड़ की मांगी गई थी रिश्वत

झांसी, उत्तर प्रदेश । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झांसी में सेंट्रल जीएसटी (CGST) विभाग में फैले बड़े रिश्वतखोरी मामले का खुलासा किया है। CBI ने डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी सहित दो अधीक्षकों, एक वकील और एक कंपनी मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को ₹70 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
CBI के अनुसार, GST चोरी के एक मामले में संबंधित कंपनी को राहत देने के बदले कुल ₹1.5 करोड़ की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद CBI ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
गिरफ्तारी के बाद CBI ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें करीब ₹90 लाख नकद बरामद किया गया है। मामले में अन्य दस्तावेज और सबूत भी जब्त किए गए हैं।
CBI ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील वार के चुनाव में राम प्रताप सिंह अध्यक्ष व कमलेश यादव मंत्री निर्वाचित
आजमगढ़ । निजामाबाद में दी तहसील वार एसोसिएशन के चुनाव में राम प्रताप सिंह ने बाजी मार कर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल कर लिया । दी तहसील वार एसोसिएशन निजामाबाद में बुधवार को सुबह दस बजे से तीन बजे तक गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। मतदान सम्पूर्ण हुआ। मतगणना चार बजे से शाम पांच बजे तक चली। जिसमें रामप्रताप सिंह को 43 मत प्राप्त करते हुए एक वोट से विजयी घोषित किया गया । उनके निकटम प्रतिद्वदी इशरत हुसैन को 42मत प्राप्त हुआ। तिसरे नम्बर पर अनिल राय को चार मत प्राप्त हुआ। मंत्री पद पर कमलेश यादव 55 मत पाकर 21वोट से अनिल प्रजापति को परास्उत किया।उन्हें 34 मत प्राप्त हुआ है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बीर बहादुर राना को 51मत पाकर 13वोट से विजयी हुए । उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुदल यादव को 38 मत मिला था। कनिष्ठ पद पर सुरेन्द्र नाथ राव को 44 मत और उमेश राय को 44 मत पाकर बराबर रहा । निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि सदैव अधिवक्ताओं कि हित कि लड़ाई लड़ता रहूंगा। अधिवक्ताओं ने विजयी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया है।एल्डर कमेटी चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने बराबर मत प्राप्त हुआ वाले दोनों प्रत्याशियों को बराबर 6 माह और दूसरे को भी 6 माह कार्य करने का आदेश दिया है। और सभी लोगों का धन्यवाद किया है। जो आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है।
कृषि अधिकारी उदयशंकर शुक्ल ने किसानो को किया जागरूक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कोरांव के बीज गोदाम प्रभारी उदयशंकर शुक्ल द्वारा ब्लाक परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। उदयशंकर शुक्ल ने किसानो को जागरूक किया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक किसानो को जानकारी दी गई जैसे पीएम किसान सम्मान निधि.सोलर पम्प.बीज आदि जनकल्याणकारी योजनाओ को किसानो को बताया गया।इस मौके पर सुरेन्द्र कुशवाहा.सतिराम प्रियदर्शी.प्रमोद शर्मा.इभेन्द्र पाण्डेय सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जिलाधिकारी ने ढाई घाट मेले का संयुक्त निरीक्षण किया अधिकारियों को दिए व्यवस्था के कड़े निर्देश

फर्रूखाबाद lढाई घाट शमशाबाद पर आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद आरती सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत शाहजहाँपुर द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में आने-जाने के मार्ग तैयार कर लिए गए हैं। पेयजल व्यवस्था हेतु लगभग 300 हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था के लिए 02 जनरेटर लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए टेंट लगाए गए हैं। रैन बसेरों का निर्माण किया जा रहा है तथा महिला स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में मेडिकल कैम्प स्थापित करने, गोताखोरों की तैनाती, खोयापाया केन्द्र बनाने, पी0ए0सिस्टम लगाने, नाव एवं नाविकों की व्यवस्था, आपदा मित्रों की तैनाती, पर्याप्त पार्किंग, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा घाटों पर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कायमगंज, क्षेत्राधिकारी कायमगंज, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकबंधु राज नारायण सिंह की  पुण्यतिथि पर उन्हें सपा कार्यालय में किया गया याद
फर्रुखाबाद l  समाजवादी पार्टी  के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव अध्यक्षता में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक सुचिता और क्रांति के लिए याद किए जाने वाले लोकबंधु राज नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा/गोष्ठी आयोजित की गई. पार्टी के स.प्रवक्ता/सचिव राधेश्याम सविता ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित सभी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने लोकबंधु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र एवं इस मातृभूमि और समाज के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा राज नारायण जी बहुत ही जिंदादिल इंसान थे और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में उन्हें पूरा विश्वास था सत्ता की विराट बहुमत के सामने भी वह राजनीतिक सुचिता के लिए लड़े और आज इतिहास में उन्हें लोकतंत्र में क्रांति के एक शिलालेख के तौर पर याद किया जाता है।


जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कहा कि राज नारायण जी जहां भी अन्याय होता देखते थे वहीं न्याय के लिए संघर्ष को तैयार हो जाते थे गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए उन्हें जाना जाता था इसीलिए उन्हें जनता ने लोकबंधु की उपाधि से नवाजा वह सभी के बंधु थे सभी दीन-हीन, असहाय गरीबों के भाई थे व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रोमित सक्सेना ने कहा कि राज नारायण जी डॉ0 लोहिया के नेतृत्व में आजाद भारत के पहले राजनीतिक आंदोलन में शामिल थे और बाद में जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने और उन्होंने गांव गरीब किसान मजदूर तक स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचे गांव तक सरकारी चिकित्सा से लोगों का सहायता हो सके इसका प्रयास किया आज हम सब उन्हें एक अच्छे समाजसेवी नेता के तौर पर याद कर रहे हैं।

इस दौरान शिव शंकर शर्मा जिला सचिव, रामपाल सिंह यादव जिला सचिव, ओम प्रकाश शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार यादव महासचिव व्यापार सभा, रवि भारद्वाज, गगन सिंह जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा, पंकज गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष व्यापार सभा, पद्मेश रंजन श्रीवास्तव, पवन चतुर्वेदी, आयुष सक्सेना, अंशुल पाल, अजय यादव, शैलेंद्र सिंह, शिवम पटेल, विवेक भारद्वाज कार्यालय प्रभारी आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
कुर्मी समाज की राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका, जिला सम्मेलन में हुआ संगठन का विस्तार युवाओं को नशा मुक्ति से दूर रहने का दिया संदेश

फर्रुखाबाद l कृर्मि क्षत्रिय सभा की जनपद इकाई  द्वारा पी.डी. कोल्ड स्टोरेज, महरुपुर वीजल में एक भव्य जिला सम्मेलन एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.एम. कटियार, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को कूर्मि क्षत्रिय सभा के इतिहास, उद्देश्य एवं संगठन द्वारा किए गये सामाजिक, शैक्षिक एवं जनहितकारी कार्यों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में कुर्मी समाज की ऐतिहासिक एवं निर्णायक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज राष्ट्र के निर्माण में सदैव अग्रणी रहा है और भविष्य में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में छत्रपति शाहूजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुर्मी समाज के इन महान व्यक्तित्वों द्वारा समय-समय पर राष्ट्र निर्माण में महती एवं ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब-जब कुर्मी समाज जिस राजनीतिक दल के साथ खड़ा हुआ है, तब-तब उस दल को सत्ता नसीब हुई है, किंतु कुर्मी समाज का बदौलत सत्ता प्राप्त पूर्व की विभिन्न सरकारों द्वारा कुर्मी समाज को हाशिये पर रखा है। इसलिये आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज को इस तथ्य को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी स्व. महेंद्र सिंह गंगवार की प्रतिमा जनपद में स्थापित किए जाने तथा शीतगृह मालिकों एवं आलू किसानों के हित में आलू आधारित अल्कोहल प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। इन प्रस्तावों को उपस्थित जनसमूह द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया तथा इसे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया, जिससे क्षेत्र में आलू किसानों एवं शीतगृह मालिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को सशक्त बनाने में पिछली पंक्ति से लेकर अगली पंक्ति तक के प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि संगठन के लिये भीड नहीं भावनाओं की आवश्यकता होती है इसलिये वे अपनी ऊर्जा, समय और क्षमता को समाज तथा राष्ट्र के हित में समर्पित करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कुलदीप गंगवार (प्रदेश अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा ने कूर्मि क्षत्रिय सभा के संगठन का उत्तर प्रदेश में विस्तार की जानकारी दी l साथ ही समाज के युवाओं से संगठन से जुड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल समाज एवं राष्ट्र की निर्माता होगी उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह नशा व्यसन, लडाई झगडा आदि से दूर रह कर वह अपनी ऊर्जा परिवार, गाँव, समाज एवं राष्ट्र के सशक्तिकरण में लगाएं, जिससे एक मजबूत समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके।

सभा को संबोधित करते हुए श्राजगंगमा साबू ने कहा कि कूर्मि क्षत्रिय सभा उद्देश्यों को लेकर जनपद में लागू करने के लिए संगठन पूर्णरूप से तत्पर एवं प्रयासरत रहेगा l राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा। सभा को संजू कटियार, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आलू शीतगृह ओनर्स प्रकोष्ठ) ने भी संबोधित किया। संगठन विस्तार के अंतर्गत पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए मनोज गंगवार को जिला अध्यक्ष, अरविंद कुमार कटियार, को जिला महासचिव, प्रदीप कुमार को जिला उपाध्यक्ष आनंद मोहन कटियार को कोषाध्यक्ष गोविंद गंगवार को संगठन मंत्री, नितिन गंगवार को मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अभिषेक कुमार  को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।

नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी जयसिंह सचान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), दामोदर गंगवार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संजू कटियार ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, शीतगृह ओनर प्रकोष्ठ), श्री लाल भाई पटेल ( प्रदेश महासचिव), अशोक कटियार (प्रदेश अध्यक्ष, आलू विकास प्रकोष्ठ), रोहित गंगवार (प्रदेश युवा अध्यक्ष), राजीव कटियार सोनू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा मंच), विमल कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), कृष्णकांत कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), अर्पित कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), नीलू कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), नवरत्न पटेल (प्रदेश युवा महासचिव), देवेंद्र कटियार (सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी), एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में शैलेंद्र कटियार, दिनेश कटियार, विनोद कटियार, अजय गंगवार अनय कटियार मटल कटियार रोहित कटियार प्रशांत कटियार नरेंद्र सिंह कटियार आदि चुने गए l
गंगा किनारे बसी “आस्था की नगरी”, सजने लगे बाज़ार, लगोगी विकास प्रदर्शनी
- आठ अखाड़े, विकास प्रदर्शनी और सांस्कृतिक आयोजनों पर रहेगा कड़ी सुरक्षा का पहरा

- कल्पवास और साधु-संतों के प्रवास को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

- पंचाल घाट पर एक माह तक होंगे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम

फर्रुखाबाद l माघ माह के आगमन के साथ ही गंगा के पंचाल घाट पर आस्था की नगरी आकार लेने लगी है। एक माह तक चलने वाले धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। कल्पवास, साधु-संतों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए गंगा किनारे अस्थायी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप दिया जा रहा है।

कल्पवास के लिए गंगा तट पर स्थान चिन्हित कर टीन शेड लगाए गए हैं। साधु-संत और महात्मा पहले ही पंचाल घाट क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और माघ माह भर यहीं साधना व गंगा स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठहराव, पेयजल और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इनसेट
आठ अखाड़ों के लिए अलग मंडल
धार्मिक परंपराओं के अनुसार इस बार आठ अखाड़ों के लिए अलग-अलग मंडल तैयार किए गए हैं। अखाड़ों की बाउंड्री तय कर उनके भीतर ठहरने की व्यवस्था की गई है, ताकि अनुशासन बना रहे और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रहे।

इनसेट
स्वच्छता और पेयजल की पुख्ता व्यवस्था
मेला सचिव एवं अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार के अनुसार मेला क्षेत्र में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है। इस बार भी 1065 शौचालय बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही लगभग इतने ही नल पेयजल के लिए लगाए जा रहे हैं। सार्वजनिक शौचालयों की अलग व्यवस्था की गई है।

इनसेट
सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण
श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पांडाल तैयार किया गया है। यहां दिन में 11 से 3 बजे और रात में 8 से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेला अवधि में भागवत कथा और रामकथा जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।

इनसेट
विकास प्रदर्शनी और विभागीय स्टॉल
गंगा तट पर धार्मिक आयोजन के साथ-साथ विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है।

इनसेट
सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ मेला क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। प्रमुख प्रवेश और निकास मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इनसेट
भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क
प्रशासनिक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन करीब दो लाख श्रद्धालु गंगा स्नान और दर्शन के लिए पंचाल घाट पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए यातायात, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

इनसेट
“माघ माह के दौरान गंगा तट पर कल्पवास और श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। अखाड़ों, स्वच्छता, पेयजल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।”
    - दिनेश कुमार, अपर ज़िलाधिकारी एवं मेला सचिव
कांग्रेस पार्टी गांव,गरीब,किसान विरोधी....आदित्य साहू


भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने आज कांग्रेस पार्टी द्वारा जी राम जी योजना के संबंध में किए जा रहे दुष्प्रचार पर बड़ा निशाना साधा।

श्री साहू ने कहा कि जब मनरेगा में फर्जीवाड़ा,भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गया, कई सुधार के प्रयासों के बावजूद स्थिति नहीं बदली तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने विकसित भारत 2047 के संकल्पों को धरातल पर उतारने और उसमें ग्रामीण भारत की बुनियादी सुविधाओं को विकसित कर गांव को आज की आवश्यकताओं के अनुरूप मुख्यधारा में तेजी से जोड़ने केलिए वि बी जी राम जी योजना का निर्णय लिया।

कहा कि मनरेगा भ्रष्टाचार,लूट का केंद्र बन गया था।झारखंड ने तो लूट में मिसाल कायम किया। खूंटी जिले में 24 करोड़ के गबन उजागर होने पर कैसे एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जेल जाना पड़ा यह आप जानते हैं। झारखंड के लगभग सभी जिलों में मनरेगा में घोटाले उजागर हुए हैं।

कहा कि वित्तीय वर्ष 2024..25 में मनरेगा योजना में 193.67 करोड़ रुपए का गबन दर्ज किया गया।इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025..26 में पश्चिम बंगाल के 19 जिलों सहित 23 राज्यों की निगरानी में कागजों पर ऐसे कार्य दिखाए गए जिसका जमीन पर अस्तित्व ही नहीं था।

कहा कि जितनी राशि का खर्च दिखाया गया था उतने कार्य नहीं पाए गए।साथ ही श्रम आधारित कार्यों में मशीनों का उपयोग बड़े पैमाने पर किया गया।

कहा कि करोना महामारी के बाद की अवधि /में केवल 7.61% परिवारों ने 100 दिन का रोजगार पूरा किया।मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने की दिशा में 11 वर्षों में बहुत प्रयास किए। जिसके कारण कुछ साकारात्मक परिणाम मिले।महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, सक्रिय श्रमिकों की संख्या 12.11 करोड़ पहुंच गई।

99% तक ई भुगतान के बावजूद डिजिटल उपस्थिति दर्ज नहीं की गई।

पैसों का गबन होता रहा,काम धरातल पर नहीं उतरे।

कहा कि इसलिए नए अधिनियम की आवश्यकता पड़ीनया अधिनियम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ( ग्रामीण)*यह अधिनियम 20 वर्ष पुराने मनरेगा का विकसित और बड़ा मॉडल है।यह विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने केलिए ग्रामीण श्रमिकों को पहले 100 दिन के बदले अब 125 दिन के कार्य दिवस की गारंटी देता है।

कहा कि इसमें मुख्यतः चार बिंदुओं पर फोकस किया गया हैइस अधिनियम में अनेक बिखरे हुए श्रेणियों की जगह चार श्रेणियां निर्धारित की गई हैं।जिसमें जल संरक्षण जो आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है से संबंधित निर्माण , ग्रामीण बुनियादी संरचना का निर्माण जिसमें सड़कों का निर्माण शामिल है जो गांव को बाजार से जोड़ता है।वैसे निर्माण जिसमें रोजगार का सृजन होता है। इसमें भंडारण से संबंधित निर्माण कार्य शामिल हैं।औरबदलते पर्यावरण संकट की दृष्टि से निर्माण जिससे मौसमी प्रभाव को कम किया जा सके। जैसे मिट्टी के कटाव को रोकना, जल संरक्षण, बाढ़ से बचाव जैसे कार्य शामिल हैं।

कहा कि इस प्रकार यह अधिनियम अधिक रोजगार, पारदर्शिता, प्लानिंग और जवाबदेही को सुनिश्चित करता है।इस अधिनियम में....एआई आधारित धोखाधड़ी की पहचान की व्यवस्था की गई है।केंद्र और राज्य स्तरीय निगरानी समिति की व्यवस्था।जीपीएस मोबाइल आधारित निगरानी की व्यवस्था,साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण,प्रत्येक पंचायत में वर्ष में दो बार योजनाओं की सोशल ऑडिट का प्रावधान किया गया है।

कहा कि इस अधिनियम में किसान और श्रमिक दोनों को लाभ की दृष्टि से ध्यान रखा गया है।वर्ष में 60 दिन नो वर्क अवधि। क्योंकि कृषि कार्य के समय मजदूर कृषि कार्य में शामिल रहते हैं।

कृषि कार्य में मजदूरों को मजदूरी भी ज्यादा मिलती है साथ ही किसानों को समय पर मजदूर भी मिल जाते हैं।

बाकी वर्ष के 300 दिन में 125 दिन काम की गारंटी दी गई है।

काम नहीं मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान किया गया है।इस अधिनियम के केंद्र और राज्य सरकार का अनुपात 60: 40 है।

कहा कि कांग्रेस गांव, गरीब किसान विरोधी पार्टी है।कांग्रेस को भ्रष्टाचार ,लूट रुकने से परेशानी हो रही है।

कहा कि मजदूरों को 100 की जगह 125 दिन काम मिलेगा इससे परेशानी हो रही है।काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा इससे परेशानी हो रही है।योजना में राम शब्द आ रहा है इससे परेशानी हो रही है।

कहा कि स्पष्ट है कांग्रेस अपनी पुरानी आदतों से उबर नहीं पा रही है।कांग्रेस को भ्रष्टाचार लूट पसंद है,तुष्टीकरण की राजनीति में डूबी कांग्रेस पार्टी को राम से नफरत है, पहले भी था,आज तक है।कांग्रेस के विरोध का जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।

आज कांग्रेस अपनी नियत और नीति के कारण ही सत्ता से बाहर है।आगे भी रहेगी।

कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता को नए अधिनियम की खूबियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। और कांग्रेस के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे। आगामी 8 से 10 जनवरी तक भाजपा कार्यकर्ता सभी मंडलों में जी राम जी योजना की विशेषताओं को बताएंगे। जनता को कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार के खिलाफ जागरूक करेंगे।

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, रमाकांत महतो उपस्थित थे।

पैंतीस लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तीन किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, तीन मोबाइल फोन व 3,650 रूपए की नकदी बरामद


लखनऊ। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ के नेतृत्व में एएनटीएफ यूनिट बरेली मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ टीम ने इनके पास से तीन किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, तीन मोबाइल फोन व 3,650 रूपए की नकदी बरामद हुई है।
एएनटीएफ टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक विकास यादव के मुताबिक पकड़े तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम फैसल खान व आलिम बताया। उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बदायूं जिले के नई सराय कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि दो लोग बरेली जिले में धड़ल्ले से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग मकरंदपुर हनुमान मंदिर चौराहे के पास मौजूद हैं जो अवैध अफीम बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर एएनटीएफ टीम मौके पर पहुंची और दोनों तस्करों को पकड़ लिया। उपनिरीक्षक विकास यादव के मुताबिक इनके पास से बरामद अवैध अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपए के करीब कीमत बताई जा रही है। एएनटीएफ प्रभारी के मुताबिक पकड़े दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग कबाड़ का कारोबार करने की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी महंगे शौक पूरे करने की बात स्वीकार किया है।
रांची में 'पेंशन दरबार' की अनूठी पहल: सेवानिवृत्ति के दिन ही मिला पेंशन लाभ; DC मंजूनाथ भजंत्री ने शिक्षकों को शॉल और मोमेंटो देकर किया सम्मानित

रांची | 31 दिसंबर 2025: रांची समाहरणालय में आज एक भावुक और गरिमामय दृश्य देखने को मिला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आयोजित 'पेंशन दरबार सह सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह' में 12 शिक्षकों सहित 14 कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इन सभी कर्मियों को सेवानिवृत्ति के ही दिन उनके तमाम पेंशनरी लाभ प्रदान कर दिए गए।

शिक्षक समाज के शिल्पी: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, "शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हैं। उनके द्वारा सिंचित ज्ञान से ही आने वाली पीढ़ियां मजबूत बनती हैं।" उन्होंने प्रशासन की संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों को उनके हक के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इसी उद्देश्य से सेवानिवृत्ति के दिन ही लाभ प्रदान करने की यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

सम्मानित होने वाले प्रमुख कर्मी

उपायुक्त ने स्मृति चिह्न, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर इन कर्मियों का मान बढ़ाया:

तमाड़ की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती शांति मुनी तिर्की।

रांची के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक: सुशीला खाखा, शबाना परवीन, रामेश्वर महतो, अजय कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार गुप्ता, त्रिलोचन महतो, संजय कुमार चौरसिया, शंकर खलखो, विराज केरकेट्टा, लक्ष्मी देवी, थेओदोरा एक्का और विलियम तिर्की।

आदेशपाल: श्री बाहा उरांव (अनगड़ा)।

जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं

DC ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को समाज सेवा में सक्रिय रहने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज और उनकी टीम की सराहना की। यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और कर्मचारी हित के प्रति रांची जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।