आजमगढ़: पंडित यज्ञनाथ मिश्र की के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत, अस्सी मैरेज हाल में मनाई गई पुण्यतिथि
आ
जमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले बड़ागांव स्थित अस्सी मैरेज हाल में सोमवार को शिक्षाविद, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं प्रख्यात समाजसेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गयी। पुण्यतिथि में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पुण्यतिथि में भाजपा से विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज यादव रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मुहम्मद पुर विजय विश्वकर्मा ने किया। 250 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया । ठंड में कम्बल पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि मनोज यादव ने कहा कि पंडित यज्ञनाथ मिश्र बहुगुणी प्रतिभा के धनी थे । उन्होंने ब्रिटिश शासनकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन किया। ब्रिटिश सरकार से अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किया। उन्होंने ने शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा । जो हमारे लिए गौरव की बात है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पंडित यज्ञनाथ मिश्र लालगंज, चंडेश्वर एवं निजामाबाद सहित कई विद्यालयों के फाउंडर मेंबर रहे । अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक विजय कुमार विश्वकर्मा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित यज्ञनाथ मिश्र पूरे क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों को लोग सदैव याद रखेंगे। उन्होंने बताया कि करीब तीन दशक निवर्तमान विधायक चंद्रबली ब्रह्मचारी के प्रतिनिधि भी रहे । उन्हें लोग स्नेह पूर्वक “जग्गी बाबू” के नाम से जानते थे। इनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमेशा देश हित निरंतर कार्य करने की जरूरत है। यही बाबू जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम का संचालन मनोज राय उर्फ रणविजय राय एडवोकेट ने किया । अवसर पर बी डी ओ रानी कि सराय राज किशोर सिंह भाजपा नेता शेर बहादुर सिंह, रानी कि सराय चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, , प्रवीण सिंह, संघी लाल सोनकर, देवेंद्र राय, महाप्रधान गुलाब चंद, राकेश पाठक, सर्वेश तिवारी, पंकज पाण्डेय, विजय विश्वकर्मा, मुन्ना,रंजीत चौहान, प्रेम दुबे, डॉक्टर शलमान फैजी,रवी पाठक जयहिंद यादव,लालमन यादव, ओमप्रकाश मिश्र, अजेंद्र नाथ मिश्रा धीरज तिवारी , गणेश प्रजापति दिनेश चंद्र मिश्र, , अबुजर आजमी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक पंडित यज्ञनाथ के सुपुत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने लोगों का आभार व्यक्त किया
4 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1