गया में अपार्टमेंट विवाद ने लिया गंभीर रूप, महिला ने पुलिस संरक्षण का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से लगाई गुहार

गया: गया शहर के चांदचौरा इलाके में स्थित मान ज्योति अपार्टमेंट का एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रहने वाली महिला मनिका राय ने उसी अपार्टमेंट की एक अन्य महिला पर लगातार मारपीट, झगड़ा और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

मनिका राय का आरोप है कि फ्लैट नंबर 203 की निवासी मधु कुमारी, पति चंदन कुमार, आए दिन अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से विवाद करती रहती हैं। मधु कुमारी का फ्लैट के रहने वाली मनिका राय के सात बेरहमी से मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोप के अनुसार, बात-बात पर गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे अपार्टमेंट का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है। पीड़िता का कहना है कि इन घटनाओं से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें कैद होने का दावा किया जा रहा है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मधु कुमारी को पुलिस विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश का संरक्षण प्राप्त है, जो उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में रहने की बात कही जा रही है और वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। मनिका राय के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर के कथित इशारे पर ही मधु कुमारी अपार्टमेंट के अन्य निवासियों पर दबंगई दिखाती हैं, जिससे लोग डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं।

मामले को और गंभीर बनाते हुए मनिका राय ने आरोप लगाया कि मधु कुमारी द्वारा उनके बेटे को झूठे दुष्कर्म के मामले में फँसाने की धमकी दी जा रही है। वहीं, आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा शराब तस्करी के झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी गई है, जिससे पूरा परिवार भयभीत है।

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर विष्णुपद थाने में लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इससे आहत होकर उन्होंने वरीय अधिकारियों से निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

फिलहाल मामला प्रशासनिक स्तर पर चर्चा में है और अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाता है।

सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी  ने धरने का किया समापन 
विपिन राठौर

मीरापुर,मुज़फ्फरनगर।भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा का प्रदेश प्रभारी ज्ञानेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से  मीरापुर बिजली घर पर चल रहे धरने का बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रवीण कुमार को
S S O के पद पर नियुक्त करते हुए जॉइनिंग लेटर दिया
और आने वाली पहली तारीख को घटायन बिजली घर पर जॉइनिंग कराने का मजबूत आश्वासन दिया ।
उसके बाद सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी जी ने धरने का समापन किया
  मौके पर मौजूद रहे
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी सदरपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भूम्मा, नितिन चौधरी भूम्मा, जिला सचिव विपिन अहलावत, ब्लॉक सचिव विजेंद्र चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष जानसठ भूरा गुर्जर सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बिहार के हस्तशिल्प को मिलेगा ग्लोबल मार्केट: उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने दिए मल्टीनेशनल कंपनियों से टाई-अप के निर्देश

पटना | 24 दिसंबर 2025: बिहार के पारंपरिक उद्योगों और हस्तशिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय सभागार में हस्तकरघा, रेशम, खादी ग्रामोद्योग और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मल्टीनेशनल टाई-अप और ब्रांडिंग पर जोर

मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार के हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के साथ पार्टनरशिप की संभावनाओं पर तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के बुनकरों और कारीगरों के उत्पादों को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

खादी मॉल और एम्पोरियम का होगा कायाकल्प

खादी मॉल: राज्य के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि ये खादी उत्पादों के प्रमुख केंद्र बन सकें।

बिहार एम्पोरियम: एम्पोरियम के आधुनिकीकरण और स्वरूप में सुधार पर विशेष जोर दिया गया ताकि बेहतर ब्रांडिंग के जरिए उत्पादों की बिक्री बढ़ाई जा सके।

दूसरे राज्यों के मॉडल से सीखेंगे बिहार के अधिकारी

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अन्य राज्यों के सफल हस्तकरघा और हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण करें। वहां की बेहतर कार्यप्रणाली और आधुनिक प्रशिक्षण मॉडल को बिहार में लागू किया जाएगा, जिससे स्थानीय कारीगरों को नई तकनीक और बाजारोन्मुख कौशल से जोड़ा जा सके।

रिक्त पदों पर भर्ती और प्रशासनिक सुधार

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंत्री ने विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध शीघ्र अधियाचन (Requisition) भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य औद्योगिक विकास के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करना है।

समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु:

क्षेत्र मुख्य निर्देश

विपणन (Marketing) अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों से टाई-अप।

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्यों में तेजी और एम्पोरियम का आधुनिकीकरण।

कौशल विकास अन्य राज्यों के सफल मॉडलों का अध्ययन कर प्रशिक्षण में सुधार।

प्रशासन विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करना।

*मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विकास कार्यों के योजनाओं के रैंकिंग की डीएम व सीडीओ ने की समीक्षा बैठक*
*पीएम सूर्य घर योजना में खराब रैंकिंग वाले नगर पंचायत एवं नगरपालिका के अधिकारियों का वेतन रोकने के दिये निर्देश-डीएम*


*छात्रवृत्ति कार्य समय से पूर्ण न करने वाले सरकारी कॉलेजों का वेतन रोकने तथा प्राइवेट कॉलेजों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 24 दिसम्बर, 2025*।
बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों का शतप्रतिशत कार्य करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत खरगूपुर, तरबगंज, मनकापुर तथा नगर पालिका नवाबगंज की खराब प्रगति मिलने पर अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना डाटा फॉरवर्ड की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 दिसम्बर तक सभी कॉलेज शतप्रतिशत डाटा फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में जिन सरकारी कॉलेजों द्वारा समय से कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उनके छात्रवृत्ति डाटा फॉरवर्ड नोडल का वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी, तथा प्राइवेट कॉलेजों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी उद्योग बाबूराम, सहायक पर्यटन अधिकारी सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ पंचायतगण, नेडा विभाग उपस्थित रहे।
*निर्वाचन से संबंधित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*
*एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ करें पूर्ण--जिला निर्वाचन अधिकारी*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि फील्ड स्तर पर कार्यरत बीएलओ, सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें। घर-घर जाकर सत्यापन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने तथा स्थानांतरित मतदाताओं के विवरण में संशोधन जैसे कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी नियमित रूप से प्रगति की मॉनिटरिंग करें और किसी भी समस्या या बाधा की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दें।
बैठक में यह भी कहा गया कि एसआईआर कार्य के दौरान आम जनता को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मतदाता विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार करा सकें। इसके लिए प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क तथा डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने एसआईआर कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता व्यक्त की।
पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज: रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन


पटना | 24 दिसंबर 2025: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज 'पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव' का अत्यंत उत्साहपूर्ण और प्रभावी शुभारंभ हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद तथा बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और बास्केटबॉल में गोल दागकर इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया।

प्रतिभाओं को निखारने का मंच

इस अवसर पर श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 'सांसद खेल महोत्सव' नई खेल प्रतिभाओं को खोजने और निखारने का एक लोकप्रिय माध्यम बन गया है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में फुटबॉल, कबड्डी, ताइकांडो, योगा और बास्केटबॉल जैसे पांच प्रमुख खेलों में हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विशेषकर नन्हीं बच्चियों द्वारा योगा के प्रदर्शन और अभिभावकों के उत्साह की उन्होंने जमकर सराहना की।

केंद्र की खेल नीति से आ रहे हैं मेडल

श्री प्रसाद ने केंद्र सरकार की खेल नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'खेलो इंडिया' जैसी पहलों के कारण आज भारत के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों की बेटियां अब बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही हैं।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुम्हरार विधायक श्री संजय गुप्ता, पटना साहिब विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी सहित कई खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

25 दिसंबर को होगा समापन, जुड़ेंगे प्रधानमंत्री

सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। समापन समारोह की खास बात यह होगी कि इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

*पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर में निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का सीडीओ ने किया उद्घाटन*
*ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जनपद के विकासखण्ड झंझरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साकार हुई है। माह अप्रैल, 2025 में ग्राम पंचायत मोकलपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना की मांग रखी गई थी। बच्चों की इस सार्थक एवं रचनात्मक मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि विद्यालय परिसर में आवश्यक खेल सुविधाओं का निर्माण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी झंझरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना का कार्य पूर्ण कराया गया। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शारीरिक स्वास्थ्य तथा खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन 24 दिसंबर, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि खेल एवं शारीरिक गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस प्रकार की सुविधाएँ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेने तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराए जाने की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि इन सुविधाओं का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्र-छात्राएं लम्बे समय तक इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
पीआरएसआई अवॉर्ड्स 2025 में मेजा ऊर्जा निगम दो पुरुस्कार से सम्मानित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय पीआरएसआई–पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस अवॉर्ड्स 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए ई-न्यूज़लेटर श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार तथा“पीएसयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास कार्यक्रम”श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।यह पुरस्कार औपचारिक रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय को मेजा स्थित निगम कार्यालय में विवेक चन्द्रा विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)एवं अजय सिंह उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन)द्वारा सौपा गया।

ई- न्यूज़लेटर पुरस्कार मेजा ऊर्जा निगम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका‘मुकुल’के लिए प्रदान किया गया जो संगठन की गतिविधियो पहलों एवं उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है।वही कौशल विकास कार्यक्रम पुरस्कार नैगम सामाजिक दायित्व पहलो के अंतर्गत क्रिस्प एवं सीपेट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो के सहयोग से संचालित कौशल विकास कार्यक्रमो के माध्यम से किए जा रहे प्रभावशाली कार्यो के लिए प्रदान किया गया।इन प्रतिष्ठित पुरस्कारो को समारोह के दौरान प्रकृति मिश्रा कार्यपालक(नैगम संचार)ने मेजा ऊर्जा निगम की ओर से प्राप्त किया।यह उपलब्धि जनसंपर्क और नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता सार्थक सामुदायिक सहभागिता तथा समावेशी एवं सतत विकास के प्रति मेजा ऊर्जा निगम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद बनाए गए मोहम्मद आलम अंसारी-प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव

 
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटीआफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बिजनौर के मूल निवासी मोहम्मद आलम अंसारी पुत्र नफीस अंसारी जो कि बहुत ही प्रसिद्ध समाजसेवी है और क्षेत्र में जनमानस की समस्याओ की आवाज उठाते रहते है।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया संगठन के प्रति इनकी समर्पण को देखते हुए मोहम्मद आलम अंसारी को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया मुरादाबाद मण्डल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है  मोहब्बत आलम अंसारी को मुरादाबाद मण्डल अध्यक्ष बनाएं जाने पर संस्था के चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अतहर अब्बास सहित पदाधिकारियो ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
माघ मेला 2026:पुलिसकर्मियो को यातायात.सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के तीर्थराज सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो को संयुक्त रूप से यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व यातायात उपनिरीक्षक विजेन्द्र राय के द्वारा बताया गया कि माघ मेले कि यातायात व्यवस्था में मुख्य रूप से नो-व्हीकल ज़ोन एकल मार्ग प्रमुख है जहाँ मुख्य स्नान पर्वों पर मेला क्षेत्र वाहनो के लिए बंद रहता है श्रद्धालु पैदल एक ही दिशा में चलते है और घाटों तक पहुँचते है साथ ही पार्किंग और इमरजेन्सी के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और आवागमन सुगम हो सके।

प्रशिक्षण के क्रम में रेडियो निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि माघ मेले में संचार का मतलब सिर्फ सूचना देना नही बल्कि सुरक्षा एवं सुविधा को लाखो श्रद्धालुओ तक पहुँचाना है जिसके लिए इस बार माघ मेले में AI कैमरे ड्रोन साइबर हेल्पडेस्क और सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है ताकि मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्रभावी ढंग से प्रसारित हो सके साथ ही श्रद्धालुओं को सही मार्गदर्शन मिल सके।इसी क्रम में आगे फायरमैन आरक्षी पिरत पाल सिंह ने बताया कि माघ मेले में फायर(अग्नि सुरक्षा)से श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति, जैसे आग लगने (जो गैस सिलेंडर रिसाव या बिजली शॉर्ट सर्किट से हो सकती है)से त्वरित निपटने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके लिए फायर ब्रिगेड के स्टेशन फायरकर्मी और आधुनिक उपकरण तैनात किए जाते हैं जिससे मेले के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके और आपदा प्रबन्धन सुनिश्चित हो सके।

प्रशिक्षण में उपस्थित सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगणो का पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय आई पी एस व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
गया में अपार्टमेंट विवाद ने लिया गंभीर रूप, महिला ने पुलिस संरक्षण का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से लगाई गुहार

गया: गया शहर के चांदचौरा इलाके में स्थित मान ज्योति अपार्टमेंट का एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रहने वाली महिला मनिका राय ने उसी अपार्टमेंट की एक अन्य महिला पर लगातार मारपीट, झगड़ा और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

मनिका राय का आरोप है कि फ्लैट नंबर 203 की निवासी मधु कुमारी, पति चंदन कुमार, आए दिन अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से विवाद करती रहती हैं। मधु कुमारी का फ्लैट के रहने वाली मनिका राय के सात बेरहमी से मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोप के अनुसार, बात-बात पर गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे अपार्टमेंट का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है। पीड़िता का कहना है कि इन घटनाओं से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें कैद होने का दावा किया जा रहा है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मधु कुमारी को पुलिस विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश का संरक्षण प्राप्त है, जो उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में रहने की बात कही जा रही है और वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। मनिका राय के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर के कथित इशारे पर ही मधु कुमारी अपार्टमेंट के अन्य निवासियों पर दबंगई दिखाती हैं, जिससे लोग डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं।

मामले को और गंभीर बनाते हुए मनिका राय ने आरोप लगाया कि मधु कुमारी द्वारा उनके बेटे को झूठे दुष्कर्म के मामले में फँसाने की धमकी दी जा रही है। वहीं, आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा शराब तस्करी के झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी गई है, जिससे पूरा परिवार भयभीत है।

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर विष्णुपद थाने में लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इससे आहत होकर उन्होंने वरीय अधिकारियों से निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

फिलहाल मामला प्रशासनिक स्तर पर चर्चा में है और अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाता है।

सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी  ने धरने का किया समापन 
विपिन राठौर

मीरापुर,मुज़फ्फरनगर।भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा का प्रदेश प्रभारी ज्ञानेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से  मीरापुर बिजली घर पर चल रहे धरने का बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रवीण कुमार को
S S O के पद पर नियुक्त करते हुए जॉइनिंग लेटर दिया
और आने वाली पहली तारीख को घटायन बिजली घर पर जॉइनिंग कराने का मजबूत आश्वासन दिया ।
उसके बाद सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी जी ने धरने का समापन किया
  मौके पर मौजूद रहे
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी सदरपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भूम्मा, नितिन चौधरी भूम्मा, जिला सचिव विपिन अहलावत, ब्लॉक सचिव विजेंद्र चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष जानसठ भूरा गुर्जर सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बिहार के हस्तशिल्प को मिलेगा ग्लोबल मार्केट: उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने दिए मल्टीनेशनल कंपनियों से टाई-अप के निर्देश

पटना | 24 दिसंबर 2025: बिहार के पारंपरिक उद्योगों और हस्तशिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय सभागार में हस्तकरघा, रेशम, खादी ग्रामोद्योग और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मल्टीनेशनल टाई-अप और ब्रांडिंग पर जोर

मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार के हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के साथ पार्टनरशिप की संभावनाओं पर तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के बुनकरों और कारीगरों के उत्पादों को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

खादी मॉल और एम्पोरियम का होगा कायाकल्प

खादी मॉल: राज्य के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि ये खादी उत्पादों के प्रमुख केंद्र बन सकें।

बिहार एम्पोरियम: एम्पोरियम के आधुनिकीकरण और स्वरूप में सुधार पर विशेष जोर दिया गया ताकि बेहतर ब्रांडिंग के जरिए उत्पादों की बिक्री बढ़ाई जा सके।

दूसरे राज्यों के मॉडल से सीखेंगे बिहार के अधिकारी

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अन्य राज्यों के सफल हस्तकरघा और हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण करें। वहां की बेहतर कार्यप्रणाली और आधुनिक प्रशिक्षण मॉडल को बिहार में लागू किया जाएगा, जिससे स्थानीय कारीगरों को नई तकनीक और बाजारोन्मुख कौशल से जोड़ा जा सके।

रिक्त पदों पर भर्ती और प्रशासनिक सुधार

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंत्री ने विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध शीघ्र अधियाचन (Requisition) भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य औद्योगिक विकास के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करना है।

समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु:

क्षेत्र मुख्य निर्देश

विपणन (Marketing) अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों से टाई-अप।

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्यों में तेजी और एम्पोरियम का आधुनिकीकरण।

कौशल विकास अन्य राज्यों के सफल मॉडलों का अध्ययन कर प्रशिक्षण में सुधार।

प्रशासन विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करना।

*मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विकास कार्यों के योजनाओं के रैंकिंग की डीएम व सीडीओ ने की समीक्षा बैठक*
*पीएम सूर्य घर योजना में खराब रैंकिंग वाले नगर पंचायत एवं नगरपालिका के अधिकारियों का वेतन रोकने के दिये निर्देश-डीएम*


*छात्रवृत्ति कार्य समय से पूर्ण न करने वाले सरकारी कॉलेजों का वेतन रोकने तथा प्राइवेट कॉलेजों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 24 दिसम्बर, 2025*।
बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों का शतप्रतिशत कार्य करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत खरगूपुर, तरबगंज, मनकापुर तथा नगर पालिका नवाबगंज की खराब प्रगति मिलने पर अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना डाटा फॉरवर्ड की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 दिसम्बर तक सभी कॉलेज शतप्रतिशत डाटा फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में जिन सरकारी कॉलेजों द्वारा समय से कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उनके छात्रवृत्ति डाटा फॉरवर्ड नोडल का वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी, तथा प्राइवेट कॉलेजों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी उद्योग बाबूराम, सहायक पर्यटन अधिकारी सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ पंचायतगण, नेडा विभाग उपस्थित रहे।
*निर्वाचन से संबंधित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*
*एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ करें पूर्ण--जिला निर्वाचन अधिकारी*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि फील्ड स्तर पर कार्यरत बीएलओ, सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें। घर-घर जाकर सत्यापन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने तथा स्थानांतरित मतदाताओं के विवरण में संशोधन जैसे कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी नियमित रूप से प्रगति की मॉनिटरिंग करें और किसी भी समस्या या बाधा की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दें।
बैठक में यह भी कहा गया कि एसआईआर कार्य के दौरान आम जनता को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मतदाता विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार करा सकें। इसके लिए प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क तथा डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने एसआईआर कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता व्यक्त की।
पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज: रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन


पटना | 24 दिसंबर 2025: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज 'पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव' का अत्यंत उत्साहपूर्ण और प्रभावी शुभारंभ हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद तथा बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और बास्केटबॉल में गोल दागकर इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया।

प्रतिभाओं को निखारने का मंच

इस अवसर पर श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 'सांसद खेल महोत्सव' नई खेल प्रतिभाओं को खोजने और निखारने का एक लोकप्रिय माध्यम बन गया है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में फुटबॉल, कबड्डी, ताइकांडो, योगा और बास्केटबॉल जैसे पांच प्रमुख खेलों में हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विशेषकर नन्हीं बच्चियों द्वारा योगा के प्रदर्शन और अभिभावकों के उत्साह की उन्होंने जमकर सराहना की।

केंद्र की खेल नीति से आ रहे हैं मेडल

श्री प्रसाद ने केंद्र सरकार की खेल नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'खेलो इंडिया' जैसी पहलों के कारण आज भारत के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों की बेटियां अब बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही हैं।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुम्हरार विधायक श्री संजय गुप्ता, पटना साहिब विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी सहित कई खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

25 दिसंबर को होगा समापन, जुड़ेंगे प्रधानमंत्री

सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। समापन समारोह की खास बात यह होगी कि इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

*पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर में निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का सीडीओ ने किया उद्घाटन*
*ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जनपद के विकासखण्ड झंझरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साकार हुई है। माह अप्रैल, 2025 में ग्राम पंचायत मोकलपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना की मांग रखी गई थी। बच्चों की इस सार्थक एवं रचनात्मक मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि विद्यालय परिसर में आवश्यक खेल सुविधाओं का निर्माण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी झंझरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना का कार्य पूर्ण कराया गया। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शारीरिक स्वास्थ्य तथा खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन 24 दिसंबर, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि खेल एवं शारीरिक गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस प्रकार की सुविधाएँ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेने तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराए जाने की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि इन सुविधाओं का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्र-छात्राएं लम्बे समय तक इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
पीआरएसआई अवॉर्ड्स 2025 में मेजा ऊर्जा निगम दो पुरुस्कार से सम्मानित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय पीआरएसआई–पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस अवॉर्ड्स 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए ई-न्यूज़लेटर श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार तथा“पीएसयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास कार्यक्रम”श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।यह पुरस्कार औपचारिक रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय को मेजा स्थित निगम कार्यालय में विवेक चन्द्रा विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)एवं अजय सिंह उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन)द्वारा सौपा गया।

ई- न्यूज़लेटर पुरस्कार मेजा ऊर्जा निगम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका‘मुकुल’के लिए प्रदान किया गया जो संगठन की गतिविधियो पहलों एवं उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है।वही कौशल विकास कार्यक्रम पुरस्कार नैगम सामाजिक दायित्व पहलो के अंतर्गत क्रिस्प एवं सीपेट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो के सहयोग से संचालित कौशल विकास कार्यक्रमो के माध्यम से किए जा रहे प्रभावशाली कार्यो के लिए प्रदान किया गया।इन प्रतिष्ठित पुरस्कारो को समारोह के दौरान प्रकृति मिश्रा कार्यपालक(नैगम संचार)ने मेजा ऊर्जा निगम की ओर से प्राप्त किया।यह उपलब्धि जनसंपर्क और नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता सार्थक सामुदायिक सहभागिता तथा समावेशी एवं सतत विकास के प्रति मेजा ऊर्जा निगम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद बनाए गए मोहम्मद आलम अंसारी-प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव

 
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटीआफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बिजनौर के मूल निवासी मोहम्मद आलम अंसारी पुत्र नफीस अंसारी जो कि बहुत ही प्रसिद्ध समाजसेवी है और क्षेत्र में जनमानस की समस्याओ की आवाज उठाते रहते है।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया संगठन के प्रति इनकी समर्पण को देखते हुए मोहम्मद आलम अंसारी को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया मुरादाबाद मण्डल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है  मोहब्बत आलम अंसारी को मुरादाबाद मण्डल अध्यक्ष बनाएं जाने पर संस्था के चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अतहर अब्बास सहित पदाधिकारियो ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
माघ मेला 2026:पुलिसकर्मियो को यातायात.सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के तीर्थराज सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो को संयुक्त रूप से यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व यातायात उपनिरीक्षक विजेन्द्र राय के द्वारा बताया गया कि माघ मेले कि यातायात व्यवस्था में मुख्य रूप से नो-व्हीकल ज़ोन एकल मार्ग प्रमुख है जहाँ मुख्य स्नान पर्वों पर मेला क्षेत्र वाहनो के लिए बंद रहता है श्रद्धालु पैदल एक ही दिशा में चलते है और घाटों तक पहुँचते है साथ ही पार्किंग और इमरजेन्सी के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और आवागमन सुगम हो सके।

प्रशिक्षण के क्रम में रेडियो निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि माघ मेले में संचार का मतलब सिर्फ सूचना देना नही बल्कि सुरक्षा एवं सुविधा को लाखो श्रद्धालुओ तक पहुँचाना है जिसके लिए इस बार माघ मेले में AI कैमरे ड्रोन साइबर हेल्पडेस्क और सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है ताकि मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्रभावी ढंग से प्रसारित हो सके साथ ही श्रद्धालुओं को सही मार्गदर्शन मिल सके।इसी क्रम में आगे फायरमैन आरक्षी पिरत पाल सिंह ने बताया कि माघ मेले में फायर(अग्नि सुरक्षा)से श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति, जैसे आग लगने (जो गैस सिलेंडर रिसाव या बिजली शॉर्ट सर्किट से हो सकती है)से त्वरित निपटने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके लिए फायर ब्रिगेड के स्टेशन फायरकर्मी और आधुनिक उपकरण तैनात किए जाते हैं जिससे मेले के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके और आपदा प्रबन्धन सुनिश्चित हो सके।

प्रशिक्षण में उपस्थित सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगणो का पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय आई पी एस व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।