नितिन नबीन ने बने बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाने बीजेपी ने क्या दिया संदेश?

#nitin _

भारतीय जनता पार्टी बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया है और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश से यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है।

14 जनवरी के बाद नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। ऐसे में वो बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। अगले साल जनवरी में जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, तब उनकी उम्र केवल साढ़े 45 साल रहेगी। इससे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, जबकि नितिन गडकरी ने 52 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत

नितिन नवीन को फिलहाल जेपी नड्डा की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है। नितिन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी यूं ही नहीं सौंपी। नितिन नबीन दिल्ली के जमे-जमाए राजनीतिक गलियारों का हिस्सा बने बिना शीर्ष संगठनात्मक पद संभालने जा रहे हैं। जाहिर है वर्षों से दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार में जमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल जैसों के बजाए कम उम्र और दिल्ली के बाहर के नेता का चयन मौजूदा पीढ़ी के लिए भी संदेश है कि अब सरकार और संगठन में बड़े बदलाव होंगे और नई पीढ़ी आगे आएगी। यानी 45 वर्ष के नितिन नबीन का यह प्रमोशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत है

नितिन नवीन पर भरोसे की वजह?

अब सवाल उठ रहा है, क्या वे अगले पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं? नितिन नवीन का बीजेपी में सफर संघर्षपूर्ण और तेजी से ऊपर उठने वाला रहा है। पार्टी ने उन्हें हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं जो उनकी संगठनात्मक क्षमता और चुनावी सफलता का प्रमाण हैं। वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा) रह चुके हैं जहां उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिहार में वे प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में सक्रिय रहे, जिससे राज्य स्तर पर बीजेपी की युवा शाखा मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त वे सिक्किम के प्रभारी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं जहां उन्होंने पूर्वोत्तर और मध्य भारत में पार्टी का विस्तार किया।

फैमिली मैन’ की आड़ में एमडीएमए तस्करी! फिल्मी सपनों से नशे के नेटवर्क तक, मुंबई से दबोचा गया तस्कर

लखनऊ। नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट आगरा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए तस्करी में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी फिल्मों और वेब सीरीज में सहायक सलाहकार के रूप में काम करने की आड़ में नशे का कारोबार चला रहा था।

करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था

एएनटीएफ अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मानसिंह पुत्र बाबूलाल, निवासी राजौरी गार्डन, दिल्ली के रूप में हुई है। मानसिंह एमडीएमए (एक्स्टेसी) जैसे खतरनाक सिंथेटिक ड्रग की तस्करी के मामले में वांछित था और करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था।

मुंबई में छिपकर बना रहा था फिल्मी पहचान

एएनटीएफ यूनिट आगरा को सूचना मिली थी कि फरार तस्कर मानसिंह मुंबई के मालवानी क्षेत्र स्थित मरीना इनक्लेव बिल्डिंग में रह रहा है। वह वहां लोकप्रिय वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ सहित अन्य फिल्मों और वेब सीरीज में सहायक सलाहकार के रूप में काम कर रहा था, ताकि अपनी असली पहचान छिपा सके।सूचना के आधार पर एएनटीएफ यूनिट आगरा के उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम मुंबई रवाना हुई और स्थानीय स्तर पर गोपनीय निगरानी के बाद आरोपी को दबोच लिया गया।

फिल्मी सपनों से अपराध की दुनिया तक का सफर

पूछताछ में आरोपी मानसिंह ने बताया कि वह वर्ष 2008 में दिल्ली से मुंबई आया था और फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का सपना देख रहा था। शुरुआती दौर में उसने कुछ प्रोजेक्ट्स में काम भी किया, लेकिन इसी दौरान उसकी मुलाकात ऐसे लोगों से हुई जिन्होंने उसे नशे की दुनिया में धकेल दिया। धीरे-धीरे वह फिल्मी दुनिया को छोड़कर एमडीएमए की तस्करी में शामिल हो गया और एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा बन गया।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

एएनटीएफ अधिकारियों के मुताबिक मानसिंह से पूछताछ के आधार पर उसके संपर्कों और ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि वह एमडीएमए की सप्लाई किन राज्यों में करता था और इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।एएनटीएफ यूनिट आगरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।
Beyond the Badge’ पॉडकास्ट के 17वें एपिसोड में DSP दीप्ति शर्मा ने साझा किया प्रेरणादायक सफर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपनी उपलब्धियों, विशिष्टताओं और सराहनीय कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनवरी 2025 में शुरू किए गए पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के 17वें एपिसोड में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (DSP)दीप्ति शर्मा ने अपने संघर्ष, खेल उपलब्धियों और पुलिस सेवा से जुड़े अनुभवों को विस्तार से साझा किया।

आईपीएस प्राची  सिंह ने खुलकर की बात

इस एपिसोड की मेज़बानी प्राची सिंह, आईपीएस, कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी द्वारा की गई। चर्चा के दौरान विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुकीं सुश्री दीप्ति शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर के विभिन्न पड़ावों पर खुलकर बातचीत की।

र्ल्ड कप जीत को अपने जीवन के सबसे यादगार बताया

दीप्ति शर्मा ने वर्ष 2014 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू, आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 188 रनों की ऐतिहासिक पारी और हालिया आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप जीत को अपने जीवन के सबसे यादगार और प्रेरणादायक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की यह जीत देश की युवा खिलाड़ियों, विशेषकर बालिकाओं के लिए बेहद प्रेरक है। उन्होंने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत में परिवार के सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने भाई को अपनी प्रारंभिक प्रेरणा का स्रोत बताया।

प्रदेश सरकार की दीप्ति शर्मा ने की सराहना

पॉडकास्ट में दीप्ति शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन, रोजगार और सुविधाएं उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ भविष्य की सुरक्षा का भरोसा भी देती हैं।

एक खिलाड़ी के रूप में अनुशासन, समर्पण जरूरी

पुलिस सेवा और खेल के बीच संतुलन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लू जर्सी और खाकी वर्दी, दोनों का अपना अलग सम्मान और गरिमा है। एक खिलाड़ी के रूप में अनुशासन, समर्पण और नियमों का पालन जितना जरूरी है, उतना ही आवश्यक एक पुलिस अधिकारी के रूप में भी कर्तव्यनिष्ठा और नियमों का पालन है। उन्होंने विश्वास जताया कि खेल से प्राप्त अनुशासन और फिटनेस पुलिस प्रशिक्षण और सेवा में भी सहायक सिद्ध होंगे।

परिवार के साथ समय बिताना देता है मानसिक सुकून

प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य—“मैदान में आपकी दादागिरी चलती है”—के संदर्भ में दीप्ति शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह दादागिरी नहीं, बल्कि खेल के प्रति उनका फोकस और समर्पण है, जिससे उनकी छवि सख्त प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि मैदान के बाहर वह सहज, मिलनसार और सरल स्वभाव की हैं तथा व्यस्त खेल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बावजूद परिवार के साथ समय बिताना उन्हें मानसिक सुकून देता है।

मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी

युवाओं और विशेषकर खेल में करियर बनाने की इच्छुक बालिकाओं को संदेश देते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें, कठिन परिश्रम करते रहें और कभी हिम्मत न हारें, क्योंकि सफलता अवश्य मिलेगी।

विष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की

इसके अतिरिक्त पॉडकास्ट में उन्होंने आगरा में पालन-पोषण, क्रिकेट जगत तक पहुंचने का सफर, प्रशिक्षण के अनुभव, व्यक्तिगत दिनचर्या और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की, जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के माध्यम से देखा और सुना जा सकता है।उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ के तहत अब तक कुल 534 खिलाड़ियों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस में की जा चुकी है।

इससे पूर्व 16 एपिसोड अपलोड किए जा चुके

उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के माध्यम से इससे पूर्व 16 एपिसोड अपलोड किए जा चुके हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी, बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता-अभिनेत्रियां, सामाजिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां, आईपीएस अधिकारी, UPSC टॉपर और पुलिस परिवारों से जुड़े प्रेरणादायक व्यक्तित्व अपने अनुभव और उपलब्धियां साझा कर चुके हैं।
दिल्ली-एनसीआर में धुंध और जहरीली हवा की मार, कई इलाकों में 500 पहुंचा AQI

#pollutionhavocinnationalcapital

दिल्ली-एनसीआर लगातार कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहा है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के 480 से 500 के पार हुंच गया है। जिससे लोगों का बुरा हाल हो गया है।

गैस चैंबर बनी दिल्ली-एनसीआर

धीमी हवा और खराब मौसम के कारण दिल्ली लगातार तीसरे दिन गंभीर प्रदूषण की चपेट में है, जिससे पूरा शहर गैस चैंबर जैसा बन गया। राजधानी में औसत एक्यूआई 456 दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में यह 480 से 500 तक पहुंच गया है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में GRAP 4 तत्काल प्रभाव से लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप ले लिया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 500 का आंकड़ा पार कर चुका है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP का सबसे सख्त चरण यानी स्टेज-4 लागू कर दिया है। ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जिला प्रशासन का स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

इस ‘दमघोंटू’ हवा और जहरीले धुएं की चादर के बीच बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों की स्थिति को लेकर अभिभावकों और छात्रों में बनी अनिश्चितता को दूर करते हुए स्पष्ट किया गया कि अब फिजिकल क्लासेस को स्थगित करके ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी। जहां कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश दिया गया है, वहीं हायर क्लासेस के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है। यह फैसला लाखों छात्रों को जहरीली हवा के सीधे संपर्क से बचाने के लिए लिया गया है।

राहत के नहीं आसार

दिल्ली में हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। साथ ही ठंड बढ़ने से प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक वायुमंडल में बने हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

घने कोहरे से उड़ानों पर असर

दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरा होने की वजह से फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है। ज्यादा घने कोहरे में फ्लाइट लैंडिंग में भी समस्या आई है। सुबह 9.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 40 फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं और चार को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है। इसको देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। देश की तीनों बड़ी एयरलाइनों ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोहरे के कारण हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित हवाई परिचालन के लिहाज से हरसंभव कदम उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर

फिलिप ग्रीन ओएएम ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का दिया न्योता; झारखंड में निवेश और खान सुरक्षा पर हुई चर्चा

रांची झारखंड दौरे पर आए भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन ओएएम ने आज, 14 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान, दोनों के बीच झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इस अवसर पर हाई कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का आमंत्रण दिया।

चर्चा के मुख्य बिंदु

निवेश की संभावनाएँ: मुख्यमंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर को झारखंड में उपलब्ध संसाधनों एवं निवेश को लेकर राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराया।

अर्थव्यवस्था पर संकल्प: मुख्यमंत्री ने श्रम आधारित अर्थव्यवस्था से ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के अपने संकल्प के बारे में भी चर्चा की, जिसपर हाई कमिश्नर ने सहयोग और साथ मिलकर आगे बढ़ने का भरोसा दिया।

खान सुरक्षा और जनजातीय विकास

खान सुरक्षा में सहयोग: हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया में खान सुरक्षा एवं सुरक्षित खनन को लेकर इस्तेमाल की जा रही तकनीकों से अवगत कराया।

जमीन वापसी की नीति: मुख्यमंत्री ने खनन के बाद जमीन को विकसित कर स्थानीय समुदाय को वापस करने की ऑस्ट्रेलिया सरकार की नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नीति अनुकरणीय है, जबकि झारखंड में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इसका सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं।

जनजातीय विकास: हाई कमिश्नर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भी जनजातीय समुदाय की बड़ी आबादी है और उनके विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य

मुलाकात के दौरान हाई कमिश्नर के साथ प्रोफेसर सुशान मार्क्स (इंटरनेशनल लॉ), श्री टॉम सैंडरफोर्ड (फर्स्ट सेक्रेटरी) और सुश्री अनघा (सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च ऑफिसर, ऑस्ट्रेलिया कांसुलेट-जनरल इन कोलकाता) भी मौजूद थे।

*जिला सुरक्षा संगठन सुल्तानपुर का भव्य रजत जयंती समारोह संपन्न, पुलिस, प्रशासन और समाज के समन्वय का संदेश
पूर्व आईजी आर पी सिंह बोले:—

अविश्वास की खाई पाटने के लिए बना जिला सुरक्षा संगठन, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने संगठन के कार्यों की सराहना की ।* सुल्तानपुर। जिला सुरक्षा संगठन सुल्तानपुर का रजत जयंती समारोह पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर एवं पूर्व महानिरीक्षक तथा जिला सुरक्षा संगठन की नींव रखने वाले आईपीएस आरपी सिंह रहे। समारोह में जिले भर से सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि आरपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन और समाज के बीच एक अविश्वास की खाई महसूस की थी। इसी दूरी को कम करने और परस्पर विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला सुरक्षा संगठन की स्थापना की गई, ताकि पुलिस, प्रशासन और समाज के सम्मानित नागरिक एक मंच पर आकर मिल-जुलकर कार्य कर सकें। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर आगमन के बाद उन्होंने देखा कि जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में निस्वार्थ भाव से सहभागिता करते हैं। उन्होंने ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 में संगठन की भूमिका की प्रशंसा करते हुए संगठन के विस्तार को थाने स्तर तक ले जाने की बात कही। साथ ही कहा कि सभी धर्मों के त्योहारों—दुर्गा पूजा, होली, दिवाली, दशहरा, मोहर्रम, चेहल्लुम, ईद, बकरीद,गणेश पूजा और छठ—को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में संगठन की भूमिका सराहनीय रही है। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन ने समां बांध दिया। यमुना प्रसाद उपाध्याय, शोभनाथ फैजाबादी और अब्दुल मन्नान सुल्तानपुरी की रचनाओं पर सभागार तालियों से गूंज उठा। पुलिस अधीक्षक ने कवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच पर संगठन अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। महासचिव हाजी मोहम्मद इलियास खान, मुख्य संयोजक सरदार बलदेव सिंह,संरक्षक कमलनयन पांडेय, सुंदर लाल टंडन, संयोजक आशीष अग्रवाल, राधे श्याम गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। मंच संचालन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वक्ता एवं साहित्यकार आयुष चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर संयोजक जाहिद आब्दी, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नैय्यर रज़ा ज़ैदी, अरुण जायसवाल, कुलदीप गुप्ता सचिव, अफ्तार अहमद ज़िला मीडिया प्रभारी समेत ज़िला सुरक्षा संगठन के थाना गोसाईगंज, बंधुआ, कादीपुर, चांदा, कोतवाली नगर समेत पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे।
समाजसेवी राजेन्द्र कुमार लोहिया के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न दलों के लोगों ने की शिरकत*
सुल्तानपुर,जनसंघ के जमाने के विख्यात समाजसेवी रहे वयोवृद्ध राजेंद्र कुमार लोहिया को दी गयी श्रद्धांजलि। सुल्तानपुर पूर्व सपा विधायक अनूप संडा ने बेहद मार्मिक ढंग से उन्हें याद करते हुए चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंच से उन्होंने स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार लोहिया और अपने स्वर्गीय पिता त्रिभुवन नाथ संडा के व्यक्तित्व पारिवारिक प्रेम व्यवहार पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर शहर के समाज के अधिकांश शख्शियतों ने जेल मोड़ स्थित एक लॉन में श्रद्धांजलि सभा में उन्हें याद कर उन्हें दो शब्दों से नवाज़ा गया। पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय राजेन्द्र चाचा के एक अच्छे विचारक,एक अच्छे इंसान और अच्छे राजनेता थे। उनके अंदर व्यक्तिगत ईमानदारी,निस्वार्थ सेवा, दूरदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही जैसे गुण थे। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
15 दिसम्बर 2025 सोमवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
सम्पर्क - 8877674432 आज का पंचांग

दिनांक - 15 दिसम्बर 2025 दिन - सोमवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - हेमंत मास - पौष पक्ष - कृष्ण तिथि - एकादशी रात्रि 09:19 तत्पश्चात् द्वादशी नक्षत्र - चित्रा सुबह 11:08 तत्पश्चात् स्वाती राहुकाल - सुबह 08:21 से सुबह 09:41 पचंक - नही है सूर्योदय - 06:15 सूर्यास्त - 05:02 दिशा शूल - पूर्व दिशा में दोष परिहार - दर्पण देख कर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। परोपकार के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको महिला मित्रों से सावधान रहना होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिससे आपकी काफी सारी मुश्किलें भी हल होंगी। आपको आज कई काम एक साथ हाथ लग सकते हैं। बड़े बुजुर्गों की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आप यदि शेयर मार्केट में अच्छे लाभ को लेकर इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो वह भविष्य में आपको बेहतर लाभ देगा। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज आपको किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। व्यापार में आप किसी काम को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। आप दान धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपको अपनी संतान की उलझन को दूर करने की कोशिश करें, जिसके लिए आपको उनसे बातचीत करने की आवश्यकता है। किसी काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। राजनीतिक कामों में आप आगे रहेंगे। आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपनी जेब का ख्याल रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएंगे, जिससे आपको एक दूसरे की कमियों को दूर करने का मौका मिलेगा। आप व्यस्तता के कारण कुछ कामों को करने में परेशान रहेंगे। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है, इसलिए आप कोई सामान बहुत ही सोच समझकर खरीदें। नौकरी में आपको अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आप अपने काम को लेकर काफी जिम्मेदार रहेंगे। कोई सरकारी काम यदि आपका पेंडिंग था, तो उसे पूरा करने के लिए आप मेहनत तो करेंगे, लेकिन फिर भी मुश्किलें आएंगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके जीवन में उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आप अपनी लापरवाही के कारण कुछ मुश्किलों में आ सकते हैं। आपका किसी नए घर को खरीदने का निर्णय गलत साबित हो सकता है। यदि आपने किसी योजना में धन लगाया था, तो उसके भी फंसने की संभावना है। आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। आप किसी नए घर मकान आदि की प्रॉपर्टी को लेकर ढील ना दें। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। राजनीति में आपको किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने व्यवसाय में कोई बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा और साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्यो को करने की योजना भी बना सकते हैं। आज आपके मन में उलझनें बनी रहेगी और काफी फिट रहेंगे। आपको अपने साथी की गलतियों को समझकर दूर करने की आवश्यकता है, जिससे आपका रिश्ता बेहतर चल सकता है। तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, लेकिन आपके काम की गति तेज रहेगी, जिससे आपको अधिकारियों से भी डांट खानी पड़ सकती है। आपको यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। आप अपने जीवन में नकारात्मक विचारों को दूर ही रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप अपने संतान की जरूरतों पर पूरा ध्यान दें और आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपके खर्चें बेतहाशा बढेंगे, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आपके काम रुक सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको किसी सरप्राइज पार्टी के मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। आप किसी से बहुत ही तोल मोलकर बोले। बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे और आपकी कोई पुरानी साथी के भी जीवन में वापस आने की संभावना है, लेकिन आपको अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान देना होगा। राजनीति में आपके कामों की सराहना होगी और आपको कोई नया पद भी सौंपा जा सकता है। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपकी इन्कम तो सीमित रहेगी, लेकिन आपके खर्चे बढ़ेंगे। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से आप काफी खुश रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचान कर चलना होगा और आप कोई जोखिम में हाथ डालने से बचें। बिजनेस में भी आप थोड़ा उतार-चढ़ाव को लेकर थोड़ा टेंशन में आ सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो उसे भी आप फाइनल करने की कोशिश करेंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक होने से उनका काफी खुश रहेगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। धन को लेकर आपको थोड़ी योजना बनाकर चलना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन आदि मिलने से आप अच्छा फील करेंगे। पिताजी को यदि कोई शारीरिक समस्या है, तो आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन आपके लिए एक नई सफलता लेकर आने वाला है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप किसी नये वाहन की खरीददारी भी कर सकते हैं और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन अपने घर करेंगे, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। माता जी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है, लेकिन आप वह बात उनसे तरीके से करें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में मार्च तक 1.80 लाख आंखों की सर्जरी वर्ष 2030 तक सालाना 5 लाख का लक्ष्य रोटरी पाटलिपुत्र ने डोनेट किया



मोबाईल आई क्लिनिक युगॠषि श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई

हॉस्पिटल में इस वर्ष मार्च तक 1 लाख 80 हजार आंखों की सर्जरी होगी। इसमें डेढ़ लाख ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। इसके साथ ही वर्ष 2030 तक अस्पताल द्वारा सालाना 5 लाख आंखों की सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानक के अनुसार बिहार में सालाना 10 लाख नेत्र सर्जरी की आवश्यकता है। इसमें आधा योगदान अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का होगा। रविवार को मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में रोटरी पाटलिपुत्र ने लगभग 50 लाख रुपए की लागत से मोबाईल आई क्लिनिक समर्पित किया। रोटरी बिहार-झारखंड की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता और अखंड ज्योति के सीईओ ने संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस मोबाईल आई क्लिनिक यानी विजन वैन में सालाना 30 हजार नेत्र जांच निःशुल्क होंगे। इसके आधार पर सालाना 5 हजार से ज्यादा निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता ने विजन वैन को उपयोगी बताते हुए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोटरी और अखंड ज्योति दोनों मानवता की सेवा में लगे हैं। दोनों मिलकर कई लोकोपयोगी कार्य करेंगे। रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचान ने विजन वैन में सहयोग के लिए रोटरियन की सराहना करते हुए इसे बहुत उपयोगी बताया। रोटरी पाटलिपुत्र के अध्यक्ष संजय भरतिया ने कहा कि निकट भविष्य में रोटरी क्लब द्वारा अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल को और सहयोग किया जाएगा। रोटरी पाटलिपुत्र की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मोदी ने कहा कि बिहार समेत पूर्वी भारत में अखंड ज्योति से अच्छा और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला अस्पताल नहीं है। पूर्व अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने क्लब के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मंच संचालन विवेक विकास ने किया। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की चीफ ग्रोथ ऑफिसर कैथरीन ने स्वागत संबोधन और ट्रस्टी अभिषेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर रीता अग्रवाल, वीणा जैन, डाॅ उज्जवल झा, अनिल रिटोलिया, ऋतुराज, छाया, छवि, सुष्मिता, अमित सिंह, अनिर्बान बनर्जी आदि मौजूद थे।
सेना भर्ती के द्वितीय चरण हेतु चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल रिपोर्ट करने का निर्देश; समय-सीमा सीमित

रांची आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) रांची द्वारा अगस्त-सितंबर 2025 में आयोजित भर्ती रैली में सफल हुए अग्निवीर अभ्यर्थियों का रेजिमेंटल सेंटरों के लिए चरणबद्ध डिस्पैच (भेजना) किया जा रहा है।

द्वितीय चरण डिस्पैच हेतु महत्वपूर्ण सूचना

सेना भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत द्वितीय चरण (2nd Phase) डिस्पैच हेतु चयनित कुछ अग्निवीर अभ्यर्थियों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं किया है। इस संबंध में ARO रांची द्वारा निम्नलिखित अनिवार्य निर्देश दिए गए हैं:

  • तत्काल रिपोर्ट: डिस्पैच की समय-सीमा अत्यंत सीमित है। अतः चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल Army Recruitment Office Ranchi में आवश्यक दस्तावेजों सहित रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
  • प्रतीक्षा सूची को अवसर: जो अभ्यर्थी बिना सूचना के रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं, उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जा सकता है।
  • अनुरोध: सभी चयनित अग्निवीरों से अनुरोध है कि वे विलंब न करें और यथाशीघ्र कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी डिस्पैच प्रक्रिया पूर्ण कराएं।

इच्छुक न होने पर आवेदन

यदि कोई अभ्यर्थी किसी वैध व्यक्तिगत/पारिवारिक कारणवश डिस्पैच के लिए इच्छुक नहीं है, तो उनसे अनुरोध है कि वे लिखित रूप में आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि उनकी असहमति समय रहते दर्ज की जा सके और प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब न हो।

नितिन नबीन ने बने बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाने बीजेपी ने क्या दिया संदेश?

#nitin _

भारतीय जनता पार्टी बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया है और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश से यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है।

14 जनवरी के बाद नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। ऐसे में वो बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। अगले साल जनवरी में जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, तब उनकी उम्र केवल साढ़े 45 साल रहेगी। इससे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, जबकि नितिन गडकरी ने 52 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत

नितिन नवीन को फिलहाल जेपी नड्डा की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है। नितिन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी यूं ही नहीं सौंपी। नितिन नबीन दिल्ली के जमे-जमाए राजनीतिक गलियारों का हिस्सा बने बिना शीर्ष संगठनात्मक पद संभालने जा रहे हैं। जाहिर है वर्षों से दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार में जमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल जैसों के बजाए कम उम्र और दिल्ली के बाहर के नेता का चयन मौजूदा पीढ़ी के लिए भी संदेश है कि अब सरकार और संगठन में बड़े बदलाव होंगे और नई पीढ़ी आगे आएगी। यानी 45 वर्ष के नितिन नबीन का यह प्रमोशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत है

नितिन नवीन पर भरोसे की वजह?

अब सवाल उठ रहा है, क्या वे अगले पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं? नितिन नवीन का बीजेपी में सफर संघर्षपूर्ण और तेजी से ऊपर उठने वाला रहा है। पार्टी ने उन्हें हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं जो उनकी संगठनात्मक क्षमता और चुनावी सफलता का प्रमाण हैं। वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा) रह चुके हैं जहां उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिहार में वे प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में सक्रिय रहे, जिससे राज्य स्तर पर बीजेपी की युवा शाखा मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त वे सिक्किम के प्रभारी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं जहां उन्होंने पूर्वोत्तर और मध्य भारत में पार्टी का विस्तार किया।

फैमिली मैन’ की आड़ में एमडीएमए तस्करी! फिल्मी सपनों से नशे के नेटवर्क तक, मुंबई से दबोचा गया तस्कर

लखनऊ। नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट आगरा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए तस्करी में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी फिल्मों और वेब सीरीज में सहायक सलाहकार के रूप में काम करने की आड़ में नशे का कारोबार चला रहा था।

करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था

एएनटीएफ अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मानसिंह पुत्र बाबूलाल, निवासी राजौरी गार्डन, दिल्ली के रूप में हुई है। मानसिंह एमडीएमए (एक्स्टेसी) जैसे खतरनाक सिंथेटिक ड्रग की तस्करी के मामले में वांछित था और करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था।

मुंबई में छिपकर बना रहा था फिल्मी पहचान

एएनटीएफ यूनिट आगरा को सूचना मिली थी कि फरार तस्कर मानसिंह मुंबई के मालवानी क्षेत्र स्थित मरीना इनक्लेव बिल्डिंग में रह रहा है। वह वहां लोकप्रिय वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ सहित अन्य फिल्मों और वेब सीरीज में सहायक सलाहकार के रूप में काम कर रहा था, ताकि अपनी असली पहचान छिपा सके।सूचना के आधार पर एएनटीएफ यूनिट आगरा के उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम मुंबई रवाना हुई और स्थानीय स्तर पर गोपनीय निगरानी के बाद आरोपी को दबोच लिया गया।

फिल्मी सपनों से अपराध की दुनिया तक का सफर

पूछताछ में आरोपी मानसिंह ने बताया कि वह वर्ष 2008 में दिल्ली से मुंबई आया था और फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का सपना देख रहा था। शुरुआती दौर में उसने कुछ प्रोजेक्ट्स में काम भी किया, लेकिन इसी दौरान उसकी मुलाकात ऐसे लोगों से हुई जिन्होंने उसे नशे की दुनिया में धकेल दिया। धीरे-धीरे वह फिल्मी दुनिया को छोड़कर एमडीएमए की तस्करी में शामिल हो गया और एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा बन गया।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

एएनटीएफ अधिकारियों के मुताबिक मानसिंह से पूछताछ के आधार पर उसके संपर्कों और ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि वह एमडीएमए की सप्लाई किन राज्यों में करता था और इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।एएनटीएफ यूनिट आगरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।
Beyond the Badge’ पॉडकास्ट के 17वें एपिसोड में DSP दीप्ति शर्मा ने साझा किया प्रेरणादायक सफर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपनी उपलब्धियों, विशिष्टताओं और सराहनीय कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनवरी 2025 में शुरू किए गए पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के 17वें एपिसोड में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (DSP)दीप्ति शर्मा ने अपने संघर्ष, खेल उपलब्धियों और पुलिस सेवा से जुड़े अनुभवों को विस्तार से साझा किया।

आईपीएस प्राची  सिंह ने खुलकर की बात

इस एपिसोड की मेज़बानी प्राची सिंह, आईपीएस, कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी द्वारा की गई। चर्चा के दौरान विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुकीं सुश्री दीप्ति शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर के विभिन्न पड़ावों पर खुलकर बातचीत की।

र्ल्ड कप जीत को अपने जीवन के सबसे यादगार बताया

दीप्ति शर्मा ने वर्ष 2014 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू, आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 188 रनों की ऐतिहासिक पारी और हालिया आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप जीत को अपने जीवन के सबसे यादगार और प्रेरणादायक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की यह जीत देश की युवा खिलाड़ियों, विशेषकर बालिकाओं के लिए बेहद प्रेरक है। उन्होंने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत में परिवार के सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने भाई को अपनी प्रारंभिक प्रेरणा का स्रोत बताया।

प्रदेश सरकार की दीप्ति शर्मा ने की सराहना

पॉडकास्ट में दीप्ति शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन, रोजगार और सुविधाएं उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ भविष्य की सुरक्षा का भरोसा भी देती हैं।

एक खिलाड़ी के रूप में अनुशासन, समर्पण जरूरी

पुलिस सेवा और खेल के बीच संतुलन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लू जर्सी और खाकी वर्दी, दोनों का अपना अलग सम्मान और गरिमा है। एक खिलाड़ी के रूप में अनुशासन, समर्पण और नियमों का पालन जितना जरूरी है, उतना ही आवश्यक एक पुलिस अधिकारी के रूप में भी कर्तव्यनिष्ठा और नियमों का पालन है। उन्होंने विश्वास जताया कि खेल से प्राप्त अनुशासन और फिटनेस पुलिस प्रशिक्षण और सेवा में भी सहायक सिद्ध होंगे।

परिवार के साथ समय बिताना देता है मानसिक सुकून

प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य—“मैदान में आपकी दादागिरी चलती है”—के संदर्भ में दीप्ति शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह दादागिरी नहीं, बल्कि खेल के प्रति उनका फोकस और समर्पण है, जिससे उनकी छवि सख्त प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि मैदान के बाहर वह सहज, मिलनसार और सरल स्वभाव की हैं तथा व्यस्त खेल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बावजूद परिवार के साथ समय बिताना उन्हें मानसिक सुकून देता है।

मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी

युवाओं और विशेषकर खेल में करियर बनाने की इच्छुक बालिकाओं को संदेश देते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें, कठिन परिश्रम करते रहें और कभी हिम्मत न हारें, क्योंकि सफलता अवश्य मिलेगी।

विष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की

इसके अतिरिक्त पॉडकास्ट में उन्होंने आगरा में पालन-पोषण, क्रिकेट जगत तक पहुंचने का सफर, प्रशिक्षण के अनुभव, व्यक्तिगत दिनचर्या और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की, जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के माध्यम से देखा और सुना जा सकता है।उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ के तहत अब तक कुल 534 खिलाड़ियों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस में की जा चुकी है।

इससे पूर्व 16 एपिसोड अपलोड किए जा चुके

उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के माध्यम से इससे पूर्व 16 एपिसोड अपलोड किए जा चुके हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी, बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता-अभिनेत्रियां, सामाजिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां, आईपीएस अधिकारी, UPSC टॉपर और पुलिस परिवारों से जुड़े प्रेरणादायक व्यक्तित्व अपने अनुभव और उपलब्धियां साझा कर चुके हैं।
दिल्ली-एनसीआर में धुंध और जहरीली हवा की मार, कई इलाकों में 500 पहुंचा AQI

#pollutionhavocinnationalcapital

दिल्ली-एनसीआर लगातार कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहा है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के 480 से 500 के पार हुंच गया है। जिससे लोगों का बुरा हाल हो गया है।

गैस चैंबर बनी दिल्ली-एनसीआर

धीमी हवा और खराब मौसम के कारण दिल्ली लगातार तीसरे दिन गंभीर प्रदूषण की चपेट में है, जिससे पूरा शहर गैस चैंबर जैसा बन गया। राजधानी में औसत एक्यूआई 456 दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में यह 480 से 500 तक पहुंच गया है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में GRAP 4 तत्काल प्रभाव से लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप ले लिया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 500 का आंकड़ा पार कर चुका है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP का सबसे सख्त चरण यानी स्टेज-4 लागू कर दिया है। ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जिला प्रशासन का स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

इस ‘दमघोंटू’ हवा और जहरीले धुएं की चादर के बीच बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों की स्थिति को लेकर अभिभावकों और छात्रों में बनी अनिश्चितता को दूर करते हुए स्पष्ट किया गया कि अब फिजिकल क्लासेस को स्थगित करके ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी। जहां कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश दिया गया है, वहीं हायर क्लासेस के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है। यह फैसला लाखों छात्रों को जहरीली हवा के सीधे संपर्क से बचाने के लिए लिया गया है।

राहत के नहीं आसार

दिल्ली में हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। साथ ही ठंड बढ़ने से प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक वायुमंडल में बने हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

घने कोहरे से उड़ानों पर असर

दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरा होने की वजह से फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है। ज्यादा घने कोहरे में फ्लाइट लैंडिंग में भी समस्या आई है। सुबह 9.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 40 फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं और चार को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है। इसको देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। देश की तीनों बड़ी एयरलाइनों ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोहरे के कारण हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित हवाई परिचालन के लिहाज से हरसंभव कदम उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर

फिलिप ग्रीन ओएएम ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का दिया न्योता; झारखंड में निवेश और खान सुरक्षा पर हुई चर्चा

रांची झारखंड दौरे पर आए भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन ओएएम ने आज, 14 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान, दोनों के बीच झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इस अवसर पर हाई कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का आमंत्रण दिया।

चर्चा के मुख्य बिंदु

निवेश की संभावनाएँ: मुख्यमंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर को झारखंड में उपलब्ध संसाधनों एवं निवेश को लेकर राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराया।

अर्थव्यवस्था पर संकल्प: मुख्यमंत्री ने श्रम आधारित अर्थव्यवस्था से ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के अपने संकल्प के बारे में भी चर्चा की, जिसपर हाई कमिश्नर ने सहयोग और साथ मिलकर आगे बढ़ने का भरोसा दिया।

खान सुरक्षा और जनजातीय विकास

खान सुरक्षा में सहयोग: हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया में खान सुरक्षा एवं सुरक्षित खनन को लेकर इस्तेमाल की जा रही तकनीकों से अवगत कराया।

जमीन वापसी की नीति: मुख्यमंत्री ने खनन के बाद जमीन को विकसित कर स्थानीय समुदाय को वापस करने की ऑस्ट्रेलिया सरकार की नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नीति अनुकरणीय है, जबकि झारखंड में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इसका सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं।

जनजातीय विकास: हाई कमिश्नर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भी जनजातीय समुदाय की बड़ी आबादी है और उनके विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य

मुलाकात के दौरान हाई कमिश्नर के साथ प्रोफेसर सुशान मार्क्स (इंटरनेशनल लॉ), श्री टॉम सैंडरफोर्ड (फर्स्ट सेक्रेटरी) और सुश्री अनघा (सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च ऑफिसर, ऑस्ट्रेलिया कांसुलेट-जनरल इन कोलकाता) भी मौजूद थे।

*जिला सुरक्षा संगठन सुल्तानपुर का भव्य रजत जयंती समारोह संपन्न, पुलिस, प्रशासन और समाज के समन्वय का संदेश
पूर्व आईजी आर पी सिंह बोले:—

अविश्वास की खाई पाटने के लिए बना जिला सुरक्षा संगठन, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने संगठन के कार्यों की सराहना की ।* सुल्तानपुर। जिला सुरक्षा संगठन सुल्तानपुर का रजत जयंती समारोह पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर एवं पूर्व महानिरीक्षक तथा जिला सुरक्षा संगठन की नींव रखने वाले आईपीएस आरपी सिंह रहे। समारोह में जिले भर से सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि आरपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन और समाज के बीच एक अविश्वास की खाई महसूस की थी। इसी दूरी को कम करने और परस्पर विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला सुरक्षा संगठन की स्थापना की गई, ताकि पुलिस, प्रशासन और समाज के सम्मानित नागरिक एक मंच पर आकर मिल-जुलकर कार्य कर सकें। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर आगमन के बाद उन्होंने देखा कि जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में निस्वार्थ भाव से सहभागिता करते हैं। उन्होंने ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 में संगठन की भूमिका की प्रशंसा करते हुए संगठन के विस्तार को थाने स्तर तक ले जाने की बात कही। साथ ही कहा कि सभी धर्मों के त्योहारों—दुर्गा पूजा, होली, दिवाली, दशहरा, मोहर्रम, चेहल्लुम, ईद, बकरीद,गणेश पूजा और छठ—को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में संगठन की भूमिका सराहनीय रही है। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन ने समां बांध दिया। यमुना प्रसाद उपाध्याय, शोभनाथ फैजाबादी और अब्दुल मन्नान सुल्तानपुरी की रचनाओं पर सभागार तालियों से गूंज उठा। पुलिस अधीक्षक ने कवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच पर संगठन अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। महासचिव हाजी मोहम्मद इलियास खान, मुख्य संयोजक सरदार बलदेव सिंह,संरक्षक कमलनयन पांडेय, सुंदर लाल टंडन, संयोजक आशीष अग्रवाल, राधे श्याम गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। मंच संचालन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वक्ता एवं साहित्यकार आयुष चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर संयोजक जाहिद आब्दी, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नैय्यर रज़ा ज़ैदी, अरुण जायसवाल, कुलदीप गुप्ता सचिव, अफ्तार अहमद ज़िला मीडिया प्रभारी समेत ज़िला सुरक्षा संगठन के थाना गोसाईगंज, बंधुआ, कादीपुर, चांदा, कोतवाली नगर समेत पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे।
समाजसेवी राजेन्द्र कुमार लोहिया के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न दलों के लोगों ने की शिरकत*
सुल्तानपुर,जनसंघ के जमाने के विख्यात समाजसेवी रहे वयोवृद्ध राजेंद्र कुमार लोहिया को दी गयी श्रद्धांजलि। सुल्तानपुर पूर्व सपा विधायक अनूप संडा ने बेहद मार्मिक ढंग से उन्हें याद करते हुए चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंच से उन्होंने स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार लोहिया और अपने स्वर्गीय पिता त्रिभुवन नाथ संडा के व्यक्तित्व पारिवारिक प्रेम व्यवहार पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर शहर के समाज के अधिकांश शख्शियतों ने जेल मोड़ स्थित एक लॉन में श्रद्धांजलि सभा में उन्हें याद कर उन्हें दो शब्दों से नवाज़ा गया। पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय राजेन्द्र चाचा के एक अच्छे विचारक,एक अच्छे इंसान और अच्छे राजनेता थे। उनके अंदर व्यक्तिगत ईमानदारी,निस्वार्थ सेवा, दूरदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही जैसे गुण थे। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
15 दिसम्बर 2025 सोमवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
सम्पर्क - 8877674432 आज का पंचांग

दिनांक - 15 दिसम्बर 2025 दिन - सोमवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - हेमंत मास - पौष पक्ष - कृष्ण तिथि - एकादशी रात्रि 09:19 तत्पश्चात् द्वादशी नक्षत्र - चित्रा सुबह 11:08 तत्पश्चात् स्वाती राहुकाल - सुबह 08:21 से सुबह 09:41 पचंक - नही है सूर्योदय - 06:15 सूर्यास्त - 05:02 दिशा शूल - पूर्व दिशा में दोष परिहार - दर्पण देख कर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। परोपकार के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको महिला मित्रों से सावधान रहना होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिससे आपकी काफी सारी मुश्किलें भी हल होंगी। आपको आज कई काम एक साथ हाथ लग सकते हैं। बड़े बुजुर्गों की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आप यदि शेयर मार्केट में अच्छे लाभ को लेकर इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो वह भविष्य में आपको बेहतर लाभ देगा। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज आपको किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। व्यापार में आप किसी काम को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। आप दान धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपको अपनी संतान की उलझन को दूर करने की कोशिश करें, जिसके लिए आपको उनसे बातचीत करने की आवश्यकता है। किसी काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। राजनीतिक कामों में आप आगे रहेंगे। आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपनी जेब का ख्याल रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएंगे, जिससे आपको एक दूसरे की कमियों को दूर करने का मौका मिलेगा। आप व्यस्तता के कारण कुछ कामों को करने में परेशान रहेंगे। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है, इसलिए आप कोई सामान बहुत ही सोच समझकर खरीदें। नौकरी में आपको अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आप अपने काम को लेकर काफी जिम्मेदार रहेंगे। कोई सरकारी काम यदि आपका पेंडिंग था, तो उसे पूरा करने के लिए आप मेहनत तो करेंगे, लेकिन फिर भी मुश्किलें आएंगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके जीवन में उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आप अपनी लापरवाही के कारण कुछ मुश्किलों में आ सकते हैं। आपका किसी नए घर को खरीदने का निर्णय गलत साबित हो सकता है। यदि आपने किसी योजना में धन लगाया था, तो उसके भी फंसने की संभावना है। आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। आप किसी नए घर मकान आदि की प्रॉपर्टी को लेकर ढील ना दें। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। राजनीति में आपको किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने व्यवसाय में कोई बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा और साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्यो को करने की योजना भी बना सकते हैं। आज आपके मन में उलझनें बनी रहेगी और काफी फिट रहेंगे। आपको अपने साथी की गलतियों को समझकर दूर करने की आवश्यकता है, जिससे आपका रिश्ता बेहतर चल सकता है। तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, लेकिन आपके काम की गति तेज रहेगी, जिससे आपको अधिकारियों से भी डांट खानी पड़ सकती है। आपको यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। आप अपने जीवन में नकारात्मक विचारों को दूर ही रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप अपने संतान की जरूरतों पर पूरा ध्यान दें और आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपके खर्चें बेतहाशा बढेंगे, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आपके काम रुक सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको किसी सरप्राइज पार्टी के मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। आप किसी से बहुत ही तोल मोलकर बोले। बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे और आपकी कोई पुरानी साथी के भी जीवन में वापस आने की संभावना है, लेकिन आपको अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान देना होगा। राजनीति में आपके कामों की सराहना होगी और आपको कोई नया पद भी सौंपा जा सकता है। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपकी इन्कम तो सीमित रहेगी, लेकिन आपके खर्चे बढ़ेंगे। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से आप काफी खुश रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचान कर चलना होगा और आप कोई जोखिम में हाथ डालने से बचें। बिजनेस में भी आप थोड़ा उतार-चढ़ाव को लेकर थोड़ा टेंशन में आ सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो उसे भी आप फाइनल करने की कोशिश करेंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक होने से उनका काफी खुश रहेगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। धन को लेकर आपको थोड़ी योजना बनाकर चलना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन आदि मिलने से आप अच्छा फील करेंगे। पिताजी को यदि कोई शारीरिक समस्या है, तो आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन आपके लिए एक नई सफलता लेकर आने वाला है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप किसी नये वाहन की खरीददारी भी कर सकते हैं और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन अपने घर करेंगे, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। माता जी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है, लेकिन आप वह बात उनसे तरीके से करें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में मार्च तक 1.80 लाख आंखों की सर्जरी वर्ष 2030 तक सालाना 5 लाख का लक्ष्य रोटरी पाटलिपुत्र ने डोनेट किया



मोबाईल आई क्लिनिक युगॠषि श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई

हॉस्पिटल में इस वर्ष मार्च तक 1 लाख 80 हजार आंखों की सर्जरी होगी। इसमें डेढ़ लाख ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। इसके साथ ही वर्ष 2030 तक अस्पताल द्वारा सालाना 5 लाख आंखों की सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानक के अनुसार बिहार में सालाना 10 लाख नेत्र सर्जरी की आवश्यकता है। इसमें आधा योगदान अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का होगा। रविवार को मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में रोटरी पाटलिपुत्र ने लगभग 50 लाख रुपए की लागत से मोबाईल आई क्लिनिक समर्पित किया। रोटरी बिहार-झारखंड की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता और अखंड ज्योति के सीईओ ने संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस मोबाईल आई क्लिनिक यानी विजन वैन में सालाना 30 हजार नेत्र जांच निःशुल्क होंगे। इसके आधार पर सालाना 5 हजार से ज्यादा निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता ने विजन वैन को उपयोगी बताते हुए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोटरी और अखंड ज्योति दोनों मानवता की सेवा में लगे हैं। दोनों मिलकर कई लोकोपयोगी कार्य करेंगे। रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचान ने विजन वैन में सहयोग के लिए रोटरियन की सराहना करते हुए इसे बहुत उपयोगी बताया। रोटरी पाटलिपुत्र के अध्यक्ष संजय भरतिया ने कहा कि निकट भविष्य में रोटरी क्लब द्वारा अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल को और सहयोग किया जाएगा। रोटरी पाटलिपुत्र की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मोदी ने कहा कि बिहार समेत पूर्वी भारत में अखंड ज्योति से अच्छा और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला अस्पताल नहीं है। पूर्व अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने क्लब के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मंच संचालन विवेक विकास ने किया। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की चीफ ग्रोथ ऑफिसर कैथरीन ने स्वागत संबोधन और ट्रस्टी अभिषेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर रीता अग्रवाल, वीणा जैन, डाॅ उज्जवल झा, अनिल रिटोलिया, ऋतुराज, छाया, छवि, सुष्मिता, अमित सिंह, अनिर्बान बनर्जी आदि मौजूद थे।
सेना भर्ती के द्वितीय चरण हेतु चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल रिपोर्ट करने का निर्देश; समय-सीमा सीमित

रांची आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) रांची द्वारा अगस्त-सितंबर 2025 में आयोजित भर्ती रैली में सफल हुए अग्निवीर अभ्यर्थियों का रेजिमेंटल सेंटरों के लिए चरणबद्ध डिस्पैच (भेजना) किया जा रहा है।

द्वितीय चरण डिस्पैच हेतु महत्वपूर्ण सूचना

सेना भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत द्वितीय चरण (2nd Phase) डिस्पैच हेतु चयनित कुछ अग्निवीर अभ्यर्थियों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं किया है। इस संबंध में ARO रांची द्वारा निम्नलिखित अनिवार्य निर्देश दिए गए हैं:

  • तत्काल रिपोर्ट: डिस्पैच की समय-सीमा अत्यंत सीमित है। अतः चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल Army Recruitment Office Ranchi में आवश्यक दस्तावेजों सहित रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
  • प्रतीक्षा सूची को अवसर: जो अभ्यर्थी बिना सूचना के रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं, उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जा सकता है।
  • अनुरोध: सभी चयनित अग्निवीरों से अनुरोध है कि वे विलंब न करें और यथाशीघ्र कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी डिस्पैच प्रक्रिया पूर्ण कराएं।

इच्छुक न होने पर आवेदन

यदि कोई अभ्यर्थी किसी वैध व्यक्तिगत/पारिवारिक कारणवश डिस्पैच के लिए इच्छुक नहीं है, तो उनसे अनुरोध है कि वे लिखित रूप में आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि उनकी असहमति समय रहते दर्ज की जा सके और प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब न हो।