छत्तीसगढ़: बच्चों के सामने मां ने रची पिता की हत्या की साजिश, ले ली जान

कोरबा (छत्तीसगढ़): जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति की हत्या कर दी। आरोप है कि गैर व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत करने से मना करने पर पत्नी ने अपने ही पति को जहरीली दवा पिला दी। हैरानी की बात यह है कि महिला ने कीटनाशक दवा अपने बच्चों से ही मंगवाई थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें https://news4u36.in/mobile-talk-dispute-wife-poisoned-husband-korba-crime-news/

छत्तीसगढ़: धान नहीं बिकने से टूट गया किसान,मोबाइल टावर पर चढ़ा

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था की खामियों से एक बार फिर किसान गंभीर मानसिक तनाव में आ गया। नवागढ़ ब्लॉक के कसौंदी गांव में धान नहीं बिकने और समय पर टोकन नहीं कटने से परेशान एक किसान मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए।

पूरी खबर यहां पढ़ें https://news4u36.in/kisan-climbs-mobile-tower-due-to-rice-not-sold/

सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री
महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की वरिष्ठ नेता सुनेत्रा पवार ने राज्य की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुंबई में आयोजित संक्षिप्त लेकिन अहम समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गईं।

यह राजनीतिक बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब राज्य हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन से उबरने की कोशिश कर रहा है। अजित पवार के जाने के बाद पार्टी और सरकार—दोनों के सामने नेतृत्व और स्थिरता बनाए रखने की चुनौती थी। इसी पृष्ठभूमि में एनसीपी नेतृत्व ने सुनेत्रा पवार को आगे बढ़ाने का फैसला लिया।

शनिवार दोपहर मुंबई के विधान भवन में एनसीपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके तुरंत बाद उनके उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि विधायक दल के नेता चुने जाने से जुड़ा औपचारिक पत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा जाएगा।

शपथ ग्रहण से पहले सुनेत्रा पवार राज्य विधानसभा से रवाना हुईं, जहां उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। महाराष्ट्र लोक भवन में शपथ समारोह की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। समारोह भले ही छोटा रहा हो, लेकिन इसका राजनीतिक महत्व बेहद बड़ा माना जा रहा है।

इस बीच एनसीपी के भविष्य को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने संकेत दिया है कि शरद पवार गुट के साथ संभावित विलय पर अंतिम फैसला अब सुनेत्रा पवार के नेतृत्व में ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का पहला लक्ष्य संगठन को एकजुट रखना और सरकार को स्थिरता देना है। विधायक संग्राम जगताप ने भी कहा कि ऐसे फैसले पार्टी नेतृत्व की सामूहिक सहमति से लिए जाएंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री बनना केवल एक संवैधानिक नियुक्ति नहीं है, बल्कि यह एनसीपी के लिए भावनात्मक और रणनीतिक दोनों दृष्टि से अहम है। आने वाले समय में उनकी भूमिका पार्टी की दिशा, महायुति सरकार की रणनीति और राज्य की राजनीति को प्रभावित कर सकती है।
दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने जाना लोकतंत्र का जीवंत स्वरूप
* डॉ. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के छात्रों का उत्तर प्रदेश विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को शिक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण किया।

इस भ्रमण में विश्वविद्यालय के ईएमईटी पाठ्यक्रम के दृष्टिबाधित विद्यार्थी, उनके प्रशिक्षक, स्वयंसेवक तथा हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन के समन्वयक डॉ. विजय शंकर शर्मा शामिल रहे। एचटीबीएफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली, विधायी प्रक्रिया एवं शासन व्यवस्था की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना था।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही, कानून निर्माण की प्रक्रिया, सदन में चर्चा एवं निर्णय लेने की प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विधानसभा भवन की फोटो गैलरी के माध्यम से उन्हें प्रदेश के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों, ऐतिहासिक घटनाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं से अवगत कराया गया।

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विधानसभा का स्पर्शनीय (टैक्टाइल) मॉडल भी प्रदर्शित किया गया, जिससे विद्यार्थियों ने स्पर्श के माध्यम से भवन की संरचना, आकार और आंतरिक व्यवस्था को समझा। इसके पश्चात विधानसभा कक्ष का भ्रमण कराते हुए सत्तापक्ष, विपक्ष, मीडिया दीर्घा, अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था तथा अध्यक्ष (स्पीकर) की भूमिका और सदन संचालन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को विधानसभा में प्रयुक्त आधुनिक डिजिटल प्रणालियों—डिजिटल पैनल, हेडफोन, मतदान एवं प्रश्न पूछने की प्रक्रिया—का भी प्रत्यक्ष प्रदर्शन कराया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों द्वारा सरल, सहज और संवेदनशील भाषा में उत्तर दिया गया। यह शैक्षिक भ्रमण दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए लोकतंत्र को समझने का एक अनूठा, प्रेरक और सशक्त अनुभव सिद्ध हुआ।
11 पीएमश्री सहित 28 स्कूलों में होगी डेस्क-बेंच की खरीद
स्वरित आवाज


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के 11 पीएमश्री और 17 पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालय सहित 28 विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच की खरीद की जाएगी। इन विद्यालयों के बच्चों को अब जल्द ही टाटपट्टी से मुक्ति मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत फर्नीचर की खरीद की जाएगी। विभागीय स्तर से फर्नीचर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 45 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। परिषदीय विद्यालयों को नर्सरी और कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। वहीं, बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करनी पड़े विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत समग्र शिक्षा के तहत 17 पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए 412 डेस्क-बेंच एवं 11 पीएमश्री विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 334 डेस्क बेंच की खरीद के लिए स्वीकृति दी गई है। अब तक करीब 500 विद्यालयों में पहले ही डेस्क-बेंच की खरीद की जा चुकी है। नई खेप मिलने से 200 से 250 विद्यालय ही शेष बचेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवम पांडेय ने बताया कि डेस्क बेंच के खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आजमगढ़ की बेटी जाह्रवी पांडेय ने भारत में किया नाम रोशन
उपेन्द्र कुमार पांडेय


आजमगढ़:: खेलो इंडिया नॉर्थ ज़ोन: जम्मू में जाह्नवी पाण्डेय ने जीता गोल्ड
22 से 25 जनवरी तक जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित खेलो इंडिया नॉर्थ ज़ोन वूमेन किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में जाह्नवी पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
जाह्नवी ने दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की मजबूत खिलाड़ियों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की और पूर्वांचल व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
अब जाह्नवी पाण्डेय आगामी 26 से 29 मार्च तक होने वाले नेशनल वूमेन किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में नॉर्थ ज़ोन टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगी। जाह्रवी पांडेय मुस्तफा

आजमगढ़:-डा0शशिकांत मिश्र सेवानिवृत्त वरिष्ठ कारागार अधीक्षक अम्बेडकरनगर का फुलेश में भव्य स्वागत

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश ग्राम निवासी डॉ शशिकांत मिश्र पुत्र स्व0ओम प्रकाश मिश्र वरिष्ठ कारागार अधीक्षक अम्बेडकरनगर के शनिवार को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कारागार के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने भाव भीनी विदाई दी इसके बाद कारागार अधीक्षक को जनपद अम्बेडकरनगर के समाज सेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिष्ठित लोगों ने भी मार्ग पर उनके लम्बे वाहनों के काफिले को रोककर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया पैत्रिक आवास फुलेश पहुंचने पर उनके शुभचिंतकों, क्षेत्रीय जनों ने उनका माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके दीर्घायु तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।डा0शशिकांत मिश्र अपने सेवाकाल में लखनऊ, गोंडा,वाराणसी, अयोध्या,मेरठ अम्बेडकरनगर आदि जनपदों में सरकारी तथा सांगठनिक पदों को सुशोभित होते हुए राज्यपाल तथा राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं।इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी, धीरेंद्र मिश्र, प्रदुम्न मिश्र, कल्यानी मिश्रा, शिवांगी मिश्रा,कृष्ण नाथ मिश्र, दिनेश सिंह,जे पी जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल,सबलू मिश्र, शत्रुघ्न मिश्र,उदय शंकर मिश्र,ओ पी यादव, राहुल मिश्र,धीरज शुक्ल, सत्येंद्र मिश्र,शशांक शेखर, अभिषेक सिंह,गिरीश दत्त मिश्र, अभिषेक मौर्य, उत्कर्ष मिश्र,संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
गया में इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप, वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग आया सामने

गया: गया शहर के नूतन नगर निवासी ब्राह्मण जनक आनंद ने इस्कॉन मंदिर गया के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का दावा है कि इस पूरी घटना से संबंधित मारपीट का वीडियो और कॉल पर दी गई धमकी व गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।

ब्राह्मण जनक आनंद ने बताया की, वह एकादशी के दिन इस्कॉन मंदिर में अपने कार्य से संबंधित किसी उद्देश्य से पहुंचे थे। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से उनसे कहा गया कि वे मंदिर में न रहें और वहां से चले जाएं। जनक आनंद का कहना है कि उन्होंने शांतिपूर्वक मंदिर छोड़ने की बात कही, लेकिन इसी बीच इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने उन पर हमला कर दिया।

आरोप है कि मंदिर अध्यक्ष ने उनके साथ मारपीट की और धक्का देकर मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया। इस घटना के समय कुछ अन्य लोग भी उनके साथ मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव करने के बजाय घटना में उनका साथ दिया। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान मंदिर अध्यक्ष ने उनके साथ अमानवीय भाषा का प्रयोग किया और मां-बहन की गालियां दीं।

जनक आनंद ने बताया कि 11 अप्रैल 2025 को हुए एक छोटे से विवाद को लेकर यह पूरी घटना अंजाम दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर अध्यक्ष ने कहा कि “यह मेरा मंदिर है, यहां मेरी ही चलेगी।” इसके अलावा कॉल पर भी उन्हें धमकी दी गई, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है।

पीड़ित ने खुद को गरीब ब्राह्मण बताते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय और अत्याचार किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस्कॉन मंदिर में कई अनियमित और गलत कार्य किए गए हैं, जिनका खुलासा वह फिलहाल नहीं कर सकते। इस पूरे मामले को लेकर जब इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनका मोबाइल फोन बंद बताया जा रहा है।

फिलहाल यह मामला स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण में क्या कार्रवाई करता है और जांच के बाद सच्चाई सामने आती है या नहीं।

राजिम कुंभ कल्प मेला 2026: 15 दिन तक मीट और शराब पर पूरी तरह बैन

राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह धार्मिक मेला माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर आयोजित होगा, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

मेले की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गरियाबंद कलेक्टर के आदेश के अनुसार 1 से 15 फरवरी 2026 तक राजिम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री और पशुवध गृहों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां पढ़ें पूरी खबर https://news4u36.in/rajim-kumbh-kalp-mela-2026-meat-alcohol-ban/

Mood of the Nation सर्वे में सांसद रवि किशन देश के नंबर-1 OTT स्टार

* India News–C Voter सर्वे में 16.1% लोगों की पहली पसंद बने गोरखपुर के सांसद, दिग्गज कलाकारों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। India News द्वारा प्रसारित एवं प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसी C-Voter के राष्ट्रीय स्तर के “Mood of the Nation” सर्वे में गोरखपुर से सांसद एवं जाने-माने अभिनेता रवि किशन शुक्ला को देश का सबसे लोकप्रिय OTT स्टार घोषित किया गया है।

सर्वे के मुताबिक, कुल 20 लोकप्रिय कलाकारों में से 16.1 प्रतिशत दर्शकों ने रवि किशन शुक्ला को अपनी पहली पसंद बताया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि उनकी लोकप्रियता केवल अभिनय तक सीमित नहीं, बल्कि आम जनता से उनके गहरे जुड़ाव का प्रमाण भी है।

* नवाजुद्दीन, मनोज बाजपेयी और बॉबी देओल को छोड़ा पीछे

सर्वे में दूसरे स्थान पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (15.3%) और तीसरे स्थान पर मनोज बाजपेयी (12.8%) रहे। वहीं बॉबी देओल, अनिल कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे स्थापित कलाकार भी इस सूची में शामिल रहे, लेकिन रवि किशन शुक्ला ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

* संघर्ष, संस्कार और सशक्त अभिनय की पहचान

भोजपुरी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत कर हिंदी फिल्मों, टेलीविजन और अब OTT प्लेटफॉर्म तक अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले रवि किशन शुक्ला ने हर माध्यम में दर्शकों का भरोसा जीता है। हालिया फिल्म “लापता लेडीज़” में निभाई गई उनकी भूमिका को दर्शकों और समीक्षकों ने खासा सराहा।

* राजनीति और अभिनय में संतुलन का उदाहरण

भारतीय जनता पार्टी के सांसद होने के साथ-साथ रवि किशन शुक्ला ने यह सिद्ध किया है कि जनसेवा और रचनात्मक क्षेत्र में संतुलन संभव है। संसद से लेकर स्क्रीन तक, उन्होंने हर भूमिका को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाया है।

* जनता को समर्पित किया सम्मान

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि किशन शुक्ला ने कहा,

“यह सम्मान मेरे दर्शकों, मेरे गोरखपुर और देश की जनता का है। जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हर हर महादेव।”

यह उपलब्धि न केवल रवि किशन शुक्ला की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आज का दर्शक कंटेंट, किरदार और कनेक्शन को सबसे अधिक महत्व देता है।

छत्तीसगढ़: बच्चों के सामने मां ने रची पिता की हत्या की साजिश, ले ली जान

कोरबा (छत्तीसगढ़): जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति की हत्या कर दी। आरोप है कि गैर व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत करने से मना करने पर पत्नी ने अपने ही पति को जहरीली दवा पिला दी। हैरानी की बात यह है कि महिला ने कीटनाशक दवा अपने बच्चों से ही मंगवाई थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें https://news4u36.in/mobile-talk-dispute-wife-poisoned-husband-korba-crime-news/

छत्तीसगढ़: धान नहीं बिकने से टूट गया किसान,मोबाइल टावर पर चढ़ा

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था की खामियों से एक बार फिर किसान गंभीर मानसिक तनाव में आ गया। नवागढ़ ब्लॉक के कसौंदी गांव में धान नहीं बिकने और समय पर टोकन नहीं कटने से परेशान एक किसान मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए।

पूरी खबर यहां पढ़ें https://news4u36.in/kisan-climbs-mobile-tower-due-to-rice-not-sold/

सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री
महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की वरिष्ठ नेता सुनेत्रा पवार ने राज्य की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुंबई में आयोजित संक्षिप्त लेकिन अहम समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गईं।

यह राजनीतिक बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब राज्य हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन से उबरने की कोशिश कर रहा है। अजित पवार के जाने के बाद पार्टी और सरकार—दोनों के सामने नेतृत्व और स्थिरता बनाए रखने की चुनौती थी। इसी पृष्ठभूमि में एनसीपी नेतृत्व ने सुनेत्रा पवार को आगे बढ़ाने का फैसला लिया।

शनिवार दोपहर मुंबई के विधान भवन में एनसीपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके तुरंत बाद उनके उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि विधायक दल के नेता चुने जाने से जुड़ा औपचारिक पत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा जाएगा।

शपथ ग्रहण से पहले सुनेत्रा पवार राज्य विधानसभा से रवाना हुईं, जहां उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। महाराष्ट्र लोक भवन में शपथ समारोह की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। समारोह भले ही छोटा रहा हो, लेकिन इसका राजनीतिक महत्व बेहद बड़ा माना जा रहा है।

इस बीच एनसीपी के भविष्य को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने संकेत दिया है कि शरद पवार गुट के साथ संभावित विलय पर अंतिम फैसला अब सुनेत्रा पवार के नेतृत्व में ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का पहला लक्ष्य संगठन को एकजुट रखना और सरकार को स्थिरता देना है। विधायक संग्राम जगताप ने भी कहा कि ऐसे फैसले पार्टी नेतृत्व की सामूहिक सहमति से लिए जाएंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री बनना केवल एक संवैधानिक नियुक्ति नहीं है, बल्कि यह एनसीपी के लिए भावनात्मक और रणनीतिक दोनों दृष्टि से अहम है। आने वाले समय में उनकी भूमिका पार्टी की दिशा, महायुति सरकार की रणनीति और राज्य की राजनीति को प्रभावित कर सकती है।
दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने जाना लोकतंत्र का जीवंत स्वरूप
* डॉ. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के छात्रों का उत्तर प्रदेश विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को शिक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण किया।

इस भ्रमण में विश्वविद्यालय के ईएमईटी पाठ्यक्रम के दृष्टिबाधित विद्यार्थी, उनके प्रशिक्षक, स्वयंसेवक तथा हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन के समन्वयक डॉ. विजय शंकर शर्मा शामिल रहे। एचटीबीएफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली, विधायी प्रक्रिया एवं शासन व्यवस्था की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना था।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही, कानून निर्माण की प्रक्रिया, सदन में चर्चा एवं निर्णय लेने की प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विधानसभा भवन की फोटो गैलरी के माध्यम से उन्हें प्रदेश के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों, ऐतिहासिक घटनाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं से अवगत कराया गया।

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विधानसभा का स्पर्शनीय (टैक्टाइल) मॉडल भी प्रदर्शित किया गया, जिससे विद्यार्थियों ने स्पर्श के माध्यम से भवन की संरचना, आकार और आंतरिक व्यवस्था को समझा। इसके पश्चात विधानसभा कक्ष का भ्रमण कराते हुए सत्तापक्ष, विपक्ष, मीडिया दीर्घा, अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था तथा अध्यक्ष (स्पीकर) की भूमिका और सदन संचालन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को विधानसभा में प्रयुक्त आधुनिक डिजिटल प्रणालियों—डिजिटल पैनल, हेडफोन, मतदान एवं प्रश्न पूछने की प्रक्रिया—का भी प्रत्यक्ष प्रदर्शन कराया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों द्वारा सरल, सहज और संवेदनशील भाषा में उत्तर दिया गया। यह शैक्षिक भ्रमण दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए लोकतंत्र को समझने का एक अनूठा, प्रेरक और सशक्त अनुभव सिद्ध हुआ।
11 पीएमश्री सहित 28 स्कूलों में होगी डेस्क-बेंच की खरीद
स्वरित आवाज


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के 11 पीएमश्री और 17 पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालय सहित 28 विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच की खरीद की जाएगी। इन विद्यालयों के बच्चों को अब जल्द ही टाटपट्टी से मुक्ति मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत फर्नीचर की खरीद की जाएगी। विभागीय स्तर से फर्नीचर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 45 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। परिषदीय विद्यालयों को नर्सरी और कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। वहीं, बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करनी पड़े विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत समग्र शिक्षा के तहत 17 पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए 412 डेस्क-बेंच एवं 11 पीएमश्री विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 334 डेस्क बेंच की खरीद के लिए स्वीकृति दी गई है। अब तक करीब 500 विद्यालयों में पहले ही डेस्क-बेंच की खरीद की जा चुकी है। नई खेप मिलने से 200 से 250 विद्यालय ही शेष बचेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवम पांडेय ने बताया कि डेस्क बेंच के खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आजमगढ़ की बेटी जाह्रवी पांडेय ने भारत में किया नाम रोशन
उपेन्द्र कुमार पांडेय


आजमगढ़:: खेलो इंडिया नॉर्थ ज़ोन: जम्मू में जाह्नवी पाण्डेय ने जीता गोल्ड
22 से 25 जनवरी तक जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित खेलो इंडिया नॉर्थ ज़ोन वूमेन किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में जाह्नवी पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
जाह्नवी ने दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की मजबूत खिलाड़ियों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की और पूर्वांचल व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
अब जाह्नवी पाण्डेय आगामी 26 से 29 मार्च तक होने वाले नेशनल वूमेन किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में नॉर्थ ज़ोन टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगी। जाह्रवी पांडेय मुस्तफा

आजमगढ़:-डा0शशिकांत मिश्र सेवानिवृत्त वरिष्ठ कारागार अधीक्षक अम्बेडकरनगर का फुलेश में भव्य स्वागत

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश ग्राम निवासी डॉ शशिकांत मिश्र पुत्र स्व0ओम प्रकाश मिश्र वरिष्ठ कारागार अधीक्षक अम्बेडकरनगर के शनिवार को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कारागार के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने भाव भीनी विदाई दी इसके बाद कारागार अधीक्षक को जनपद अम्बेडकरनगर के समाज सेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिष्ठित लोगों ने भी मार्ग पर उनके लम्बे वाहनों के काफिले को रोककर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया पैत्रिक आवास फुलेश पहुंचने पर उनके शुभचिंतकों, क्षेत्रीय जनों ने उनका माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके दीर्घायु तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।डा0शशिकांत मिश्र अपने सेवाकाल में लखनऊ, गोंडा,वाराणसी, अयोध्या,मेरठ अम्बेडकरनगर आदि जनपदों में सरकारी तथा सांगठनिक पदों को सुशोभित होते हुए राज्यपाल तथा राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं।इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी, धीरेंद्र मिश्र, प्रदुम्न मिश्र, कल्यानी मिश्रा, शिवांगी मिश्रा,कृष्ण नाथ मिश्र, दिनेश सिंह,जे पी जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल,सबलू मिश्र, शत्रुघ्न मिश्र,उदय शंकर मिश्र,ओ पी यादव, राहुल मिश्र,धीरज शुक्ल, सत्येंद्र मिश्र,शशांक शेखर, अभिषेक सिंह,गिरीश दत्त मिश्र, अभिषेक मौर्य, उत्कर्ष मिश्र,संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
गया में इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप, वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग आया सामने

गया: गया शहर के नूतन नगर निवासी ब्राह्मण जनक आनंद ने इस्कॉन मंदिर गया के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का दावा है कि इस पूरी घटना से संबंधित मारपीट का वीडियो और कॉल पर दी गई धमकी व गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।

ब्राह्मण जनक आनंद ने बताया की, वह एकादशी के दिन इस्कॉन मंदिर में अपने कार्य से संबंधित किसी उद्देश्य से पहुंचे थे। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से उनसे कहा गया कि वे मंदिर में न रहें और वहां से चले जाएं। जनक आनंद का कहना है कि उन्होंने शांतिपूर्वक मंदिर छोड़ने की बात कही, लेकिन इसी बीच इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने उन पर हमला कर दिया।

आरोप है कि मंदिर अध्यक्ष ने उनके साथ मारपीट की और धक्का देकर मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया। इस घटना के समय कुछ अन्य लोग भी उनके साथ मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव करने के बजाय घटना में उनका साथ दिया। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान मंदिर अध्यक्ष ने उनके साथ अमानवीय भाषा का प्रयोग किया और मां-बहन की गालियां दीं।

जनक आनंद ने बताया कि 11 अप्रैल 2025 को हुए एक छोटे से विवाद को लेकर यह पूरी घटना अंजाम दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर अध्यक्ष ने कहा कि “यह मेरा मंदिर है, यहां मेरी ही चलेगी।” इसके अलावा कॉल पर भी उन्हें धमकी दी गई, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है।

पीड़ित ने खुद को गरीब ब्राह्मण बताते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय और अत्याचार किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस्कॉन मंदिर में कई अनियमित और गलत कार्य किए गए हैं, जिनका खुलासा वह फिलहाल नहीं कर सकते। इस पूरे मामले को लेकर जब इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनका मोबाइल फोन बंद बताया जा रहा है।

फिलहाल यह मामला स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण में क्या कार्रवाई करता है और जांच के बाद सच्चाई सामने आती है या नहीं।

राजिम कुंभ कल्प मेला 2026: 15 दिन तक मीट और शराब पर पूरी तरह बैन

राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह धार्मिक मेला माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर आयोजित होगा, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

मेले की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गरियाबंद कलेक्टर के आदेश के अनुसार 1 से 15 फरवरी 2026 तक राजिम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री और पशुवध गृहों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां पढ़ें पूरी खबर https://news4u36.in/rajim-kumbh-kalp-mela-2026-meat-alcohol-ban/

Mood of the Nation सर्वे में सांसद रवि किशन देश के नंबर-1 OTT स्टार

* India News–C Voter सर्वे में 16.1% लोगों की पहली पसंद बने गोरखपुर के सांसद, दिग्गज कलाकारों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। India News द्वारा प्रसारित एवं प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसी C-Voter के राष्ट्रीय स्तर के “Mood of the Nation” सर्वे में गोरखपुर से सांसद एवं जाने-माने अभिनेता रवि किशन शुक्ला को देश का सबसे लोकप्रिय OTT स्टार घोषित किया गया है।

सर्वे के मुताबिक, कुल 20 लोकप्रिय कलाकारों में से 16.1 प्रतिशत दर्शकों ने रवि किशन शुक्ला को अपनी पहली पसंद बताया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि उनकी लोकप्रियता केवल अभिनय तक सीमित नहीं, बल्कि आम जनता से उनके गहरे जुड़ाव का प्रमाण भी है।

* नवाजुद्दीन, मनोज बाजपेयी और बॉबी देओल को छोड़ा पीछे

सर्वे में दूसरे स्थान पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (15.3%) और तीसरे स्थान पर मनोज बाजपेयी (12.8%) रहे। वहीं बॉबी देओल, अनिल कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे स्थापित कलाकार भी इस सूची में शामिल रहे, लेकिन रवि किशन शुक्ला ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

* संघर्ष, संस्कार और सशक्त अभिनय की पहचान

भोजपुरी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत कर हिंदी फिल्मों, टेलीविजन और अब OTT प्लेटफॉर्म तक अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले रवि किशन शुक्ला ने हर माध्यम में दर्शकों का भरोसा जीता है। हालिया फिल्म “लापता लेडीज़” में निभाई गई उनकी भूमिका को दर्शकों और समीक्षकों ने खासा सराहा।

* राजनीति और अभिनय में संतुलन का उदाहरण

भारतीय जनता पार्टी के सांसद होने के साथ-साथ रवि किशन शुक्ला ने यह सिद्ध किया है कि जनसेवा और रचनात्मक क्षेत्र में संतुलन संभव है। संसद से लेकर स्क्रीन तक, उन्होंने हर भूमिका को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाया है।

* जनता को समर्पित किया सम्मान

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि किशन शुक्ला ने कहा,

“यह सम्मान मेरे दर्शकों, मेरे गोरखपुर और देश की जनता का है। जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हर हर महादेव।”

यह उपलब्धि न केवल रवि किशन शुक्ला की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आज का दर्शक कंटेंट, किरदार और कनेक्शन को सबसे अधिक महत्व देता है।