भूकम्प, औद्यौगिक (रसायन) एवं अग्निकाण्ड से बचाव को लेकर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कल, तैयारियां पूरी

बलरामपुर।राहत आयुक्त कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में शुक्रवार 19 सितम्बर को जिले में राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि औद्यौगिक रसायन खतरे से बचाव सम्बन्धी मॉकड्रिल नगर की बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में होगी।

इसी प्रकार तहसील तुलसीपुर में तहसील की बिल्डिंग में आग लगने की घटना पर बचाव एवं सीएचसी तुलसीपुर में भूकम्प से उत्पन्न हुई मेडिकल इमरजेन्सी की मॉकड्रिल होगी। तहसील उतरौला में मो0 यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज में भूकम्प से स्कूली बच्चों के बचाव की मॉकड्रिल के साथ उन्हें बचाव के तरीकोें क्या करें-क्या न करें आदि के बारे में बताया जाएगा।

जिलाधिकारी ने मॉक अभ्यास के सफल आयोजन के लिए अपर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सरोज का जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन का इंचार्ज, एसडीएम सदर हेमन्तु गुप्ता को बलरामपुर चीनी मिल की मॉकड्रिल का नोडल एवं एसडीएम तुलसीपुर राकेश जयन्त को तहसील तुलसीपुर में आयोजित होने वा एवं एसडीएम उतरौला को उतरौला में होने वाली मॉकड्रिल का नोडल नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय को ओवर ऑल नोडल अधिकारी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह को ओवर ऑल समन्वय का दायित्व दिया है तथा समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के आदेश निर्गत किये हैं।

बताते चलें कि जनपद बलरामपुर भूकम्प की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जोन-4 में आता है। भूकंप, औद्योगिक रसायन और आग की सुरक्षा पर मॉक ड्रिल आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने और आम नागरिकों व कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए किया जाता है, जिसमें विभिन्न एजेंसियां शामिल होती हैं जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ जनसामान्य को आपदाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वास्तविक संकट के समय वे शांत और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दे सकें. यह ड्रिल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करती है कि वे भूकंप, आग और रासायनिक रिसाव जैसी आपात स्थितियों में खुद को और दूसरों को कैसे बचाएं, और कैसे एक सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा हों. इस मॉकड्रिल में अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, नगर निकाय, आपूर्ति विभाग, एनसीसी, सेना, पीडब्लूडी, विद्युत विभाग एवं आपदा मित्र सहित अन्य सम्बन्धित विभागों की सहभागिता रहेगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर हेमन्त गुप्ता, जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, तहसीलदार सदर विश्व दीपक त्रिपाठी, अग्नि शमन अधिकारी अंकित कुमार, सुरक्षा अधिकारी बलरामपुर चीनी मिल्स संजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाई गयी विश्वकर्मा जी की जयंती
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा। बलिया आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के जयन्ती पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया। अराध्य देव शिल्पकार विश्वकर्मा भगवान के पूजनोत्सव में बुधवार को सुबह से ही मिस्त्री श्रद्धालु निर्माण कर्ताओं के साथ ही बाइक वाहन गाड़ी आदि स्वदेशी बनावटी लौह व काष्ट मिट्टी निर्मित सामान बनाने वाले कल कारखानों की साफ सफाई कर साथ सज्जा सजावट करके विधि विधान से पूजन कथाक्ष वाचन में जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। नगरपंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने विश्वकर्मा पूजन को श्रद्धा के साथ मनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। दिन भर चले पूजन के पश्चात भोज भण्डारा कार्यक्रम में आगन्तुको को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
नवरात्रि के अवसर पर रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओ यात्रियो की आवागमन की बेहतर सुविधा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 18.09.2025 रेल प्रशासन द्वारा क्वार नवरात्रि मेले के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 22.09.2025 से 01.10.2025 एवं 06.10.2025 तक निम्न गाड़ियों को विन्ध्याचल स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण निम्नवत है-

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-तक आवृति ठहराव का समय

1-12307 हावड़ा-जोधपुर सप्ताह में 04 दिन 11.03-11.05

2-22307 हावड़ा-बीकानेर सप्ताह में 03 दिन 11.03-11.05

3-12308 जोधपुर-हावड़ा सप्ताह में 04 दिन 16.35-16.37

4-22308 बीकानेर-हावड़ा सप्ताह में 03 दिन 16.35-16.37

5-12801 पुरी-आनंद विहार ट. दैनिक 18.15-18.17

6-12802 आनंद विहार ट.-पुरी दैनिक 07.55-07.58

7-12141 लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र दैनिक 22.30-22.32

8-12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक ट. दैनिक 16.05-16.07

9-12487 जोगबनी -आनंद विहार ट. दैनिक 10.40-10.42

10-12488 आनंद विहार ट.-जोगबनी दैनिक 18.00-18.02

11-15657 दिल्ली-कामख्या दैनिक 08.58-09.00

12-15658 कामख्या-दिल्ली दैनिक 17.48-17.50

13-15945 लोकमान्य तिलक ट.-डिब्रूगढ़ सप्ताह में 02 दिन 05.50-05.52

14-15946 डिब्रूगढ़ -लोकमान्य तिलक ट.सप्ताह में 02 दिन 19.05-19.07

15-15647 लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी साप्ताहिक 05.50-05.52

16-15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक ट. साप्ताहिक 19.05-19.07

17-12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक ट. सप्ताह में 02 दिन 19.05-19.07

18-12336 लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर सप्ताह में 02 दिन 05.50-05.52

19-12295 एसएमबीटी बेंगलुरु-दानापुर दैनिक 01.40-01.42

20-12296 दानापुर-एसएमबीटी बेंगलुरु दैनिक 00.35-00.37

21-12167 लोकमान्य तिलक ट.-बनारस दैनिक 2215-22.17

22-12168 बनारस-लोकमान्य तिलक ट. दैनिक 12.10-12.12

किशोर स्वास्थ्य देखभाल एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के अन्तर्गत 18 सितम्बर 2025 को चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य देखभाल एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.कल्पना मिश्रा ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा किशोर स्वास्थ्य देखभाल एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी।जिससे मौजूद किशोरों तथा मरीजो को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई l

चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित किया और कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और किशोरों को जागरूक किया।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव (नोडल ऑफिसर एस.एन. एस.पी.ए.)ने सभा को संबोधित किया इस सभा में लगभग 50 से 60 लाभार्थियों ने इसका लाभ लिया।इस कार्यक्रम में मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ.रोजा मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

प्रयागराज मण्डल की राजभाषा प्रदर्शनी में विद्युत कर्षण विभाग ने जीता प्रथम पुरस्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय के सभागार में राजभाषा पखवाड़ा -2025 के शुभारम्भ के अवसर पर एक राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नवीन प्रकाश ने किया।राजभाषा पखवाड़ा -2025 के दौरान प्रयागराज मण्डल में हिन्दी निबन्ध हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित राजभाषा प्रदर्शनी में मंडल की सभी शाखाओं द्वारा अपने-अपने कार्यालय में हो रही राजभाषा के कामकाज एवं प्रगति को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

राजभाषा पखवाड़ा-2025 के शुभारम्भ के अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा नवीन प्रकाश द्वार सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयी कामकाज को अधिक से अधिक हिन्दी में करने के लिए राजभाषा शपथ दिलाई गई ।

राजभाषा पखवाड़ा -2025 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन के लिए विद्युत कर्षण विभाग को प्रथम पुरस्कार सुरक्षा विभाग एवं परिचालन विभाग को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार और कार्मिक विभाग एवं वाणिज्य विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया।प्रदर्शनी का मूल्यांकन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। जिसमें प्रस्तुतीकरण धारा 3(3)के कागजात मूल पत्राचार एवं नोटिंग में हिंदी का प्रयोग कंप्यूटर कार्यों में हिंदी का प्रयोग तथा तकनीकी कार्यों में हिंदी का प्रयोग अथवा कार्यालय द्वारा किए गए विशेष प्रकृति के अन्य कार्य बिंदुओं के आधार पर विभिन्न शाखाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया गया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन मुबश्शिर वारिस अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य दीपक कुमार उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी यथार्थ पाण्डेय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक सह राजभाषा अधिकारी राजीव कुमार द्वारा किया गया।

लेखपाल डैशबोर्ड का हुआ शुभारंभ
लेखपालों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य अब एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे

सिंगल लॉग-इन के माध्यम से सभी कार्यों का किया जा सकेगा निस्तारण: अनिल कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने गुरुवार को सरोजनी नगर तहसील में लेखपाल डैशबोर्ड का शुभारंभ करते हुए कहा कि लेखपालों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य अब एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे। लेखपालों द्वारा सिंगल लॉगइन के माध्यम से समस्त कार्यों का सुचारू निस्तारण किया जा सकेगा एवं कार्यों की उच्च स्तर से सतत मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने कहा कि प्रदेश के 22,000 से अधिक लेखपाल प्रतिदिन नागरिकों के सबसे निकट रहकर भूमि अभिलेख अद्यतन, प्रमाणपत्र सत्यापन और राजस्व संबंधी कार्यों का दायित्व निभाते हैं। अब “लेखपाल डैशबोर्ड” इन सभी कार्यों को ऑनलाइन और अधिक सुव्यवस्थित बनाएगा।

अध्यक्ष श्री कुमार ने विस्तार से बताया कि इस डैशबोर्ड के माध्यम से भूमि अभिलेख संशोधन, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्रों की स्थिति, धारा 34, 80, 89 एवं 98 की कार्यवाहियाँ, हल्का मैपिंग और अवकाश स्वीकृति की प्रक्रियाएँ एकल लाग-इन पर उपलब्ध होंगी। उच्चाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता को वास्तविक समय में देख सकेंगे।
अध्यक्ष, राजस्व परिषद इस परियोजना को साकार करने में योगदान देने वाली एनआईसी की तकनीकी टीम, परिषद से सम्बद्ध सभी तहसीलदारों और लेखपालों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि “यह पहल केवल तकनीकी विकास नहीं, बल्कि राजस्व परिवार के हजारों कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास और महीनों की कठिन मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजस्व परिषद प्रदेश की राजस्व संबंधी सभी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि शीघ्र ही “राजस्व निरीक्षक डैशबोर्ड”, “तहसीलदार डैशबोर्ड” तथा “उपजिलाधिकारी डैशबोर्ड” भी विकसित किए जाएंगे। इनके माध्यम से राजस्व प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर कार्य की निगरानी और दक्षता को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा पारदर्शिता और जवाबदेही को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी, उप जिलाधिकारी (सरोजनी नगर) अंकित, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गंगाराव एवं अनिल यादव तहसीलदार सुखबीर सहित जनपद लखनऊ के विभिन्न तहसीलों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नगरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया)। आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को विकास खण्ड नगरा स्थित प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र पर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एक अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राहुल सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी ने की। इसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, सी०डी०पी०ओ०, कृषि अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि, पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। इन अभियानों को सफल बनाने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
आंदोलनकारियों के भय से विधायक ने नहीं किया पुलिया का उद्घाटन

हसपुरा / औरंगाबाद

प्रखंड में इन दिनों चल रहे महाआंदोलन रोड नहीं तो वोट नहीं,( चुनाव बहिष्कार ) का शिकार गोह विधायक भीम सिंह यादव को भी होना पड़ा। युवा आंदोलनकारियों का गुस्सा देख उन्हें अपना कार्यक्रम बदल कर बैरंग वापस लौटना पड़ा।

बुधवार को उन्हें अमझरशरीफ में एक पुलिया का उद्घाटन करने जाना था। लेकिन कार्यक्रम स्थल से पहले हीं सैंकड़ों आंदोलनकारी युवा काले झंडे लेकर विरोध में नारे लगाते हुए बरैलीचक मोड़ पर खड़े हो गये। स्थिति को बिगड़ता देख विधायक ने अपने कुछ समर्थकों को वहां भेजा।

विधायक के समर्थक आंदोलनकारियों से उलझ गये और धमकी देने लगे। इससे युवाओं का गुस्सा और बढ़ता चला गया। आलम यह हुआ कि आखिरकार विधायक भीम सिंह यादव को पुलिया का उद्घाटन किये बगैर वापस लौटना पड़ा।

- क्या है विरोध का मामला

आंदोलन का कारण है हसपुरा-देवकुंड रोड का बेहद हीं जर्जर होना। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुधीर सिंह ने कहा कि यह सड़क हसपुरा और देवकुंड के दर्जनों गांवों के लिए जीवनरेखा की तरह है। बाबा दूधेश्वर नाथ की नगरी देवकुंड और पाक सैय्यदना का मजार अमझर शरीफ जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं,जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद कई दशकों से सड़क की हालत ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। एंबुलेंस वाले इस रोड में आने से इन्कार कर देते हैं। लोग इस रोड पर सफर से बचने के लिए दुगनी दूरी तय कर पीरु रघुनाथपुर वाले रोड से जाते-आते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सहनशक्ति अब जवाब दे चुकी है और दर्जन भर गांवों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। साथ ही,यह भी तय किया है कि उन गांवों में किसी भी नेता को घुसने नहीं देंगे। दर्जन भर गांवों में चुनाव बहिष्कार के बैनर-पोस्टर ग्रामीणों ने लगा रखा है।

नारेबाजी करते रहे आंदोलनकारी

हसपुरा और अमझरशरीफ के बीच बरैलीचक मोड़ पर आंदोलनकारी बुधवार को दिन भर रोड नहीं तो वोट नहीं और नालायक नेता मुर्दाबाद के नारे लगाते रहें। साथ हीं वे विरोध के रूप में काले झंडे भी लहरा रहे थें। इससे पहले आंदोलन के समर्थन में युवाओं ने रविवार को हसपुरा बाजार में रैली निकाली थी। आंदोलनकारियों ने चुनाव बहिष्कार के समर्थन में आगामी 22 सितम्बर दिन सोमवार को सम्पूर्ण हसपुरा बंद का भी आह्वान किया है।

आंदोलन में विकास कुमार, शाहबाज मिन्हाज,किशोर कुमार, बिजेंत मौर्या,राहुल कुमार, दिलशाद अंसारी,आदिल अंसारी,अंकित पटेल,अफजल, इश्तेयाक,नैयर,आसिफ,शहीद, भोलू,जावेद,अभय कुमार,रितेश सहित अन्य सैंकड़ों की संख्या में युवा शामिल थें।

- धमकी का हो सकता है साइड इफेक्ट

आम मतदाताओं को विधायक के समर्थकों द्वारा जेल भेजवाने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी आरजेडी के लिए भारी पड़ सकता है। अब तक इस आंदोलन के निशाने पर सभी नेता और राजनीतिक दल रहे हैं। परंतु,बुधवार को विधायक के समर्थकों ने युवाओं के साथ जिस धमकी भरे लहजे में बातचीत की,उससे लोगों में आरजेडी के लिए नाराजगी बढ़ गई है। इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी को भुगतना पड़ सकता है।

जनसमस्याओं को लेकर कोरांव ब्लॉक में माकपा का प्रदर्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर 18 सितम्बर को कोरांव विकास खण्ड परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आम किसान मज़दूर छोटा व्यापारी परेशान है।जिस समय किसान को यूरिया की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है उसी समय बाज़ार एवं कापरेटिव से यूरिया नदारद होती है। यूरिया डी0ए0पी0 पोटास की कालाबाज़ारी की जा रही है। फसलों की लाभकारी एम0एस0पी0 न मिलने से किसान कर्ज़े में हैं।आवारा पशु बंदर वन्य जीव तथा अन्य जंगली जानवरों के द्वारा फसलों की बर्बादी की जा रही है। मनरेगा कानून के तहत 100 दिन काम की गारण्टी है पर 50 दिन भी काम नहीं मिलता काम का भुगतान भी महीनों तक नहीं होता।समूचा इलाहाबाद बाढ़ से पीड़ित है।कोरांव क्षेत्र विशेषतौर पर प्रभावित हुआ है। सैकड़ों गांवों में लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये है।हजारो एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। सड़कें टूट-फूट गई है जिसके चलते दुर्घटना का खतरा बना रहता है।परन्तु न तो पीड़ितों को समुचित मुआवजा मिल रहा है और न ही हर साल आने वाली बाढ़ को कोई स्थाई हल ढ़ूंढने की कोशिश हो रही है। यहां तक कि प्रभावित क्षेत्रों का ठीक से निरीक्षण तक नहीं किया गया है।उत्तर प्रदेश सरकार बिजली का निजीकरण कर रही है जिसके चलते बिजली का दाम काफी बढ़ जायेगा।इसके अतिरिक्त स्मार्ट मीटर भी लगाया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप रीडिंग पर भी असर पड़ेगा।प्री पेड मीटर लगाये जा रहे है जहां पैसे खत्म होते ही बिजली का कनेक्शन कट जायेगा। ट्यूबवेल की बिजली मंहगी होने से उसके कनेक्शन भी काटने/कटवाने पड़ेंगे।इससे खेती चैपट होगी।इस साथ ही सरकार शिक्षा पर बजट घटा रही है। इसके चलते कई प्राईमरी स्कूलों की स्थिति बहुत खराब है।न वहां बिल्डिंग ठीक है और न ही टीचर है।कई स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गई।इस बात पर शर्म करने की बजाय, सरकार ने इसे स्कूल बंद करने का बहाना बना लिया।जहां 50 से कम छात्र-छात्राएं है उन स्कूलों को बंद करके सरकार उन बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में समायोजित करेगी। इससे उन बच्चों को ज्यादा दूर जाना पड़ेगा जिसके चलते बच्चों और खासतौर पर बालिकाओं की सुरक्षा प्रभावित होगी।ज्यादातर जगह बच्चों की पढ़ाई छूट जायेगी।सरकारी स्कूलों के कमज़ोर होने से प्राईवेट स्कूलों की मनमानी लूट और बढ़ जायेगी जिसका सीधा असर मध्यम वर्ग पर भी पड़ेगा।इन्ही सवालों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) लगातार अभियान चला रही है तथा 29 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे धरनास्थल, निकट पत्थर गिरजा सिविल लाईन्स इलाहाबाद में प्रदर्शन आयोजित कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने बिजली के निजीकरण तथा स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर पर रोक लगाने शिक्षा पर बजट बढ़ाने यूरिया डी0ए0पी0 पोटास की कालाबाज़ारी बंद करने बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवज़ा देने बाढ़ का स्थाई हल खोजने बंदर वन्य जीव तथा अन्य आवारा पशुओं द्वारा फसलों की बर्बादी पर रोक लगाने की माँग की। बी०डी०ओ० से ग्राम सभा बितनीपुर में पात्र व्यक्तियों को आवास देने की मांग की गई। प्रदर्शन में माकपा जिला मंत्री अखिल विकल्प जिला कमेटी सदस्य भगवत प्रसाद राम शिरोमणि चिरौजी लाल शिव पूजन इंद्रजीत सिंह भोला सुनीता भारती आरती चंचला आदि लोग उपस्थित थे।

प्रयागराज मण्डल आयोजित करेगा एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस)परिचर्चा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक की अध्यक्षता में कल दिनांक 19.09.2025 को प्रयागराज मण्डल के सभागार में लेखा विभाग द्वारा एकीकृत पेंशन योजना(यूपीएस)विषय पर प्रातः11 बजे एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा में प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेगे।भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा संगठन है।यहाँ 13 लाख से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएँ दे रहे है।इन सभी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।इस योजना का लाभ लेने के लिए 01जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुये सभी कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक योजना को चुनने का विकल्प दिया जाएगा।एकीकृत पेंशन योजना में कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन’ देने का प्रावधान है।

भूकम्प, औद्यौगिक (रसायन) एवं अग्निकाण्ड से बचाव को लेकर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कल, तैयारियां पूरी

बलरामपुर।राहत आयुक्त कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में शुक्रवार 19 सितम्बर को जिले में राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि औद्यौगिक रसायन खतरे से बचाव सम्बन्धी मॉकड्रिल नगर की बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में होगी।

इसी प्रकार तहसील तुलसीपुर में तहसील की बिल्डिंग में आग लगने की घटना पर बचाव एवं सीएचसी तुलसीपुर में भूकम्प से उत्पन्न हुई मेडिकल इमरजेन्सी की मॉकड्रिल होगी। तहसील उतरौला में मो0 यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज में भूकम्प से स्कूली बच्चों के बचाव की मॉकड्रिल के साथ उन्हें बचाव के तरीकोें क्या करें-क्या न करें आदि के बारे में बताया जाएगा।

जिलाधिकारी ने मॉक अभ्यास के सफल आयोजन के लिए अपर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सरोज का जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन का इंचार्ज, एसडीएम सदर हेमन्तु गुप्ता को बलरामपुर चीनी मिल की मॉकड्रिल का नोडल एवं एसडीएम तुलसीपुर राकेश जयन्त को तहसील तुलसीपुर में आयोजित होने वा एवं एसडीएम उतरौला को उतरौला में होने वाली मॉकड्रिल का नोडल नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय को ओवर ऑल नोडल अधिकारी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह को ओवर ऑल समन्वय का दायित्व दिया है तथा समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के आदेश निर्गत किये हैं।

बताते चलें कि जनपद बलरामपुर भूकम्प की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जोन-4 में आता है। भूकंप, औद्योगिक रसायन और आग की सुरक्षा पर मॉक ड्रिल आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने और आम नागरिकों व कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए किया जाता है, जिसमें विभिन्न एजेंसियां शामिल होती हैं जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ जनसामान्य को आपदाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वास्तविक संकट के समय वे शांत और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दे सकें. यह ड्रिल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करती है कि वे भूकंप, आग और रासायनिक रिसाव जैसी आपात स्थितियों में खुद को और दूसरों को कैसे बचाएं, और कैसे एक सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा हों. इस मॉकड्रिल में अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, नगर निकाय, आपूर्ति विभाग, एनसीसी, सेना, पीडब्लूडी, विद्युत विभाग एवं आपदा मित्र सहित अन्य सम्बन्धित विभागों की सहभागिता रहेगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर हेमन्त गुप्ता, जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, तहसीलदार सदर विश्व दीपक त्रिपाठी, अग्नि शमन अधिकारी अंकित कुमार, सुरक्षा अधिकारी बलरामपुर चीनी मिल्स संजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाई गयी विश्वकर्मा जी की जयंती
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा। बलिया आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के जयन्ती पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया। अराध्य देव शिल्पकार विश्वकर्मा भगवान के पूजनोत्सव में बुधवार को सुबह से ही मिस्त्री श्रद्धालु निर्माण कर्ताओं के साथ ही बाइक वाहन गाड़ी आदि स्वदेशी बनावटी लौह व काष्ट मिट्टी निर्मित सामान बनाने वाले कल कारखानों की साफ सफाई कर साथ सज्जा सजावट करके विधि विधान से पूजन कथाक्ष वाचन में जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। नगरपंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने विश्वकर्मा पूजन को श्रद्धा के साथ मनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। दिन भर चले पूजन के पश्चात भोज भण्डारा कार्यक्रम में आगन्तुको को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
नवरात्रि के अवसर पर रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओ यात्रियो की आवागमन की बेहतर सुविधा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 18.09.2025 रेल प्रशासन द्वारा क्वार नवरात्रि मेले के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 22.09.2025 से 01.10.2025 एवं 06.10.2025 तक निम्न गाड़ियों को विन्ध्याचल स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण निम्नवत है-

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-तक आवृति ठहराव का समय

1-12307 हावड़ा-जोधपुर सप्ताह में 04 दिन 11.03-11.05

2-22307 हावड़ा-बीकानेर सप्ताह में 03 दिन 11.03-11.05

3-12308 जोधपुर-हावड़ा सप्ताह में 04 दिन 16.35-16.37

4-22308 बीकानेर-हावड़ा सप्ताह में 03 दिन 16.35-16.37

5-12801 पुरी-आनंद विहार ट. दैनिक 18.15-18.17

6-12802 आनंद विहार ट.-पुरी दैनिक 07.55-07.58

7-12141 लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र दैनिक 22.30-22.32

8-12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक ट. दैनिक 16.05-16.07

9-12487 जोगबनी -आनंद विहार ट. दैनिक 10.40-10.42

10-12488 आनंद विहार ट.-जोगबनी दैनिक 18.00-18.02

11-15657 दिल्ली-कामख्या दैनिक 08.58-09.00

12-15658 कामख्या-दिल्ली दैनिक 17.48-17.50

13-15945 लोकमान्य तिलक ट.-डिब्रूगढ़ सप्ताह में 02 दिन 05.50-05.52

14-15946 डिब्रूगढ़ -लोकमान्य तिलक ट.सप्ताह में 02 दिन 19.05-19.07

15-15647 लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी साप्ताहिक 05.50-05.52

16-15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक ट. साप्ताहिक 19.05-19.07

17-12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक ट. सप्ताह में 02 दिन 19.05-19.07

18-12336 लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर सप्ताह में 02 दिन 05.50-05.52

19-12295 एसएमबीटी बेंगलुरु-दानापुर दैनिक 01.40-01.42

20-12296 दानापुर-एसएमबीटी बेंगलुरु दैनिक 00.35-00.37

21-12167 लोकमान्य तिलक ट.-बनारस दैनिक 2215-22.17

22-12168 बनारस-लोकमान्य तिलक ट. दैनिक 12.10-12.12

किशोर स्वास्थ्य देखभाल एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के अन्तर्गत 18 सितम्बर 2025 को चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य देखभाल एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.कल्पना मिश्रा ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा किशोर स्वास्थ्य देखभाल एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी।जिससे मौजूद किशोरों तथा मरीजो को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई l

चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित किया और कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और किशोरों को जागरूक किया।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव (नोडल ऑफिसर एस.एन. एस.पी.ए.)ने सभा को संबोधित किया इस सभा में लगभग 50 से 60 लाभार्थियों ने इसका लाभ लिया।इस कार्यक्रम में मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ.रोजा मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

प्रयागराज मण्डल की राजभाषा प्रदर्शनी में विद्युत कर्षण विभाग ने जीता प्रथम पुरस्कार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय के सभागार में राजभाषा पखवाड़ा -2025 के शुभारम्भ के अवसर पर एक राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नवीन प्रकाश ने किया।राजभाषा पखवाड़ा -2025 के दौरान प्रयागराज मण्डल में हिन्दी निबन्ध हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित राजभाषा प्रदर्शनी में मंडल की सभी शाखाओं द्वारा अपने-अपने कार्यालय में हो रही राजभाषा के कामकाज एवं प्रगति को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

राजभाषा पखवाड़ा-2025 के शुभारम्भ के अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा नवीन प्रकाश द्वार सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयी कामकाज को अधिक से अधिक हिन्दी में करने के लिए राजभाषा शपथ दिलाई गई ।

राजभाषा पखवाड़ा -2025 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन के लिए विद्युत कर्षण विभाग को प्रथम पुरस्कार सुरक्षा विभाग एवं परिचालन विभाग को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार और कार्मिक विभाग एवं वाणिज्य विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया।प्रदर्शनी का मूल्यांकन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। जिसमें प्रस्तुतीकरण धारा 3(3)के कागजात मूल पत्राचार एवं नोटिंग में हिंदी का प्रयोग कंप्यूटर कार्यों में हिंदी का प्रयोग तथा तकनीकी कार्यों में हिंदी का प्रयोग अथवा कार्यालय द्वारा किए गए विशेष प्रकृति के अन्य कार्य बिंदुओं के आधार पर विभिन्न शाखाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया गया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन मुबश्शिर वारिस अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य दीपक कुमार उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी यथार्थ पाण्डेय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक सह राजभाषा अधिकारी राजीव कुमार द्वारा किया गया।

लेखपाल डैशबोर्ड का हुआ शुभारंभ
लेखपालों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य अब एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे

सिंगल लॉग-इन के माध्यम से सभी कार्यों का किया जा सकेगा निस्तारण: अनिल कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने गुरुवार को सरोजनी नगर तहसील में लेखपाल डैशबोर्ड का शुभारंभ करते हुए कहा कि लेखपालों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य अब एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे। लेखपालों द्वारा सिंगल लॉगइन के माध्यम से समस्त कार्यों का सुचारू निस्तारण किया जा सकेगा एवं कार्यों की उच्च स्तर से सतत मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने कहा कि प्रदेश के 22,000 से अधिक लेखपाल प्रतिदिन नागरिकों के सबसे निकट रहकर भूमि अभिलेख अद्यतन, प्रमाणपत्र सत्यापन और राजस्व संबंधी कार्यों का दायित्व निभाते हैं। अब “लेखपाल डैशबोर्ड” इन सभी कार्यों को ऑनलाइन और अधिक सुव्यवस्थित बनाएगा।

अध्यक्ष श्री कुमार ने विस्तार से बताया कि इस डैशबोर्ड के माध्यम से भूमि अभिलेख संशोधन, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्रों की स्थिति, धारा 34, 80, 89 एवं 98 की कार्यवाहियाँ, हल्का मैपिंग और अवकाश स्वीकृति की प्रक्रियाएँ एकल लाग-इन पर उपलब्ध होंगी। उच्चाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता को वास्तविक समय में देख सकेंगे।
अध्यक्ष, राजस्व परिषद इस परियोजना को साकार करने में योगदान देने वाली एनआईसी की तकनीकी टीम, परिषद से सम्बद्ध सभी तहसीलदारों और लेखपालों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि “यह पहल केवल तकनीकी विकास नहीं, बल्कि राजस्व परिवार के हजारों कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास और महीनों की कठिन मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजस्व परिषद प्रदेश की राजस्व संबंधी सभी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि शीघ्र ही “राजस्व निरीक्षक डैशबोर्ड”, “तहसीलदार डैशबोर्ड” तथा “उपजिलाधिकारी डैशबोर्ड” भी विकसित किए जाएंगे। इनके माध्यम से राजस्व प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर कार्य की निगरानी और दक्षता को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा पारदर्शिता और जवाबदेही को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी, उप जिलाधिकारी (सरोजनी नगर) अंकित, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गंगाराव एवं अनिल यादव तहसीलदार सुखबीर सहित जनपद लखनऊ के विभिन्न तहसीलों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नगरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया)। आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को विकास खण्ड नगरा स्थित प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र पर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एक अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राहुल सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी ने की। इसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, सी०डी०पी०ओ०, कृषि अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि, पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। इन अभियानों को सफल बनाने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
आंदोलनकारियों के भय से विधायक ने नहीं किया पुलिया का उद्घाटन

हसपुरा / औरंगाबाद

प्रखंड में इन दिनों चल रहे महाआंदोलन रोड नहीं तो वोट नहीं,( चुनाव बहिष्कार ) का शिकार गोह विधायक भीम सिंह यादव को भी होना पड़ा। युवा आंदोलनकारियों का गुस्सा देख उन्हें अपना कार्यक्रम बदल कर बैरंग वापस लौटना पड़ा।

बुधवार को उन्हें अमझरशरीफ में एक पुलिया का उद्घाटन करने जाना था। लेकिन कार्यक्रम स्थल से पहले हीं सैंकड़ों आंदोलनकारी युवा काले झंडे लेकर विरोध में नारे लगाते हुए बरैलीचक मोड़ पर खड़े हो गये। स्थिति को बिगड़ता देख विधायक ने अपने कुछ समर्थकों को वहां भेजा।

विधायक के समर्थक आंदोलनकारियों से उलझ गये और धमकी देने लगे। इससे युवाओं का गुस्सा और बढ़ता चला गया। आलम यह हुआ कि आखिरकार विधायक भीम सिंह यादव को पुलिया का उद्घाटन किये बगैर वापस लौटना पड़ा।

- क्या है विरोध का मामला

आंदोलन का कारण है हसपुरा-देवकुंड रोड का बेहद हीं जर्जर होना। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुधीर सिंह ने कहा कि यह सड़क हसपुरा और देवकुंड के दर्जनों गांवों के लिए जीवनरेखा की तरह है। बाबा दूधेश्वर नाथ की नगरी देवकुंड और पाक सैय्यदना का मजार अमझर शरीफ जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं,जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद कई दशकों से सड़क की हालत ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। एंबुलेंस वाले इस रोड में आने से इन्कार कर देते हैं। लोग इस रोड पर सफर से बचने के लिए दुगनी दूरी तय कर पीरु रघुनाथपुर वाले रोड से जाते-आते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सहनशक्ति अब जवाब दे चुकी है और दर्जन भर गांवों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। साथ ही,यह भी तय किया है कि उन गांवों में किसी भी नेता को घुसने नहीं देंगे। दर्जन भर गांवों में चुनाव बहिष्कार के बैनर-पोस्टर ग्रामीणों ने लगा रखा है।

नारेबाजी करते रहे आंदोलनकारी

हसपुरा और अमझरशरीफ के बीच बरैलीचक मोड़ पर आंदोलनकारी बुधवार को दिन भर रोड नहीं तो वोट नहीं और नालायक नेता मुर्दाबाद के नारे लगाते रहें। साथ हीं वे विरोध के रूप में काले झंडे भी लहरा रहे थें। इससे पहले आंदोलन के समर्थन में युवाओं ने रविवार को हसपुरा बाजार में रैली निकाली थी। आंदोलनकारियों ने चुनाव बहिष्कार के समर्थन में आगामी 22 सितम्बर दिन सोमवार को सम्पूर्ण हसपुरा बंद का भी आह्वान किया है।

आंदोलन में विकास कुमार, शाहबाज मिन्हाज,किशोर कुमार, बिजेंत मौर्या,राहुल कुमार, दिलशाद अंसारी,आदिल अंसारी,अंकित पटेल,अफजल, इश्तेयाक,नैयर,आसिफ,शहीद, भोलू,जावेद,अभय कुमार,रितेश सहित अन्य सैंकड़ों की संख्या में युवा शामिल थें।

- धमकी का हो सकता है साइड इफेक्ट

आम मतदाताओं को विधायक के समर्थकों द्वारा जेल भेजवाने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी आरजेडी के लिए भारी पड़ सकता है। अब तक इस आंदोलन के निशाने पर सभी नेता और राजनीतिक दल रहे हैं। परंतु,बुधवार को विधायक के समर्थकों ने युवाओं के साथ जिस धमकी भरे लहजे में बातचीत की,उससे लोगों में आरजेडी के लिए नाराजगी बढ़ गई है। इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी को भुगतना पड़ सकता है।

जनसमस्याओं को लेकर कोरांव ब्लॉक में माकपा का प्रदर्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर 18 सितम्बर को कोरांव विकास खण्ड परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आम किसान मज़दूर छोटा व्यापारी परेशान है।जिस समय किसान को यूरिया की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है उसी समय बाज़ार एवं कापरेटिव से यूरिया नदारद होती है। यूरिया डी0ए0पी0 पोटास की कालाबाज़ारी की जा रही है। फसलों की लाभकारी एम0एस0पी0 न मिलने से किसान कर्ज़े में हैं।आवारा पशु बंदर वन्य जीव तथा अन्य जंगली जानवरों के द्वारा फसलों की बर्बादी की जा रही है। मनरेगा कानून के तहत 100 दिन काम की गारण्टी है पर 50 दिन भी काम नहीं मिलता काम का भुगतान भी महीनों तक नहीं होता।समूचा इलाहाबाद बाढ़ से पीड़ित है।कोरांव क्षेत्र विशेषतौर पर प्रभावित हुआ है। सैकड़ों गांवों में लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये है।हजारो एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। सड़कें टूट-फूट गई है जिसके चलते दुर्घटना का खतरा बना रहता है।परन्तु न तो पीड़ितों को समुचित मुआवजा मिल रहा है और न ही हर साल आने वाली बाढ़ को कोई स्थाई हल ढ़ूंढने की कोशिश हो रही है। यहां तक कि प्रभावित क्षेत्रों का ठीक से निरीक्षण तक नहीं किया गया है।उत्तर प्रदेश सरकार बिजली का निजीकरण कर रही है जिसके चलते बिजली का दाम काफी बढ़ जायेगा।इसके अतिरिक्त स्मार्ट मीटर भी लगाया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप रीडिंग पर भी असर पड़ेगा।प्री पेड मीटर लगाये जा रहे है जहां पैसे खत्म होते ही बिजली का कनेक्शन कट जायेगा। ट्यूबवेल की बिजली मंहगी होने से उसके कनेक्शन भी काटने/कटवाने पड़ेंगे।इससे खेती चैपट होगी।इस साथ ही सरकार शिक्षा पर बजट घटा रही है। इसके चलते कई प्राईमरी स्कूलों की स्थिति बहुत खराब है।न वहां बिल्डिंग ठीक है और न ही टीचर है।कई स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गई।इस बात पर शर्म करने की बजाय, सरकार ने इसे स्कूल बंद करने का बहाना बना लिया।जहां 50 से कम छात्र-छात्राएं है उन स्कूलों को बंद करके सरकार उन बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में समायोजित करेगी। इससे उन बच्चों को ज्यादा दूर जाना पड़ेगा जिसके चलते बच्चों और खासतौर पर बालिकाओं की सुरक्षा प्रभावित होगी।ज्यादातर जगह बच्चों की पढ़ाई छूट जायेगी।सरकारी स्कूलों के कमज़ोर होने से प्राईवेट स्कूलों की मनमानी लूट और बढ़ जायेगी जिसका सीधा असर मध्यम वर्ग पर भी पड़ेगा।इन्ही सवालों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) लगातार अभियान चला रही है तथा 29 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे धरनास्थल, निकट पत्थर गिरजा सिविल लाईन्स इलाहाबाद में प्रदर्शन आयोजित कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने बिजली के निजीकरण तथा स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर पर रोक लगाने शिक्षा पर बजट बढ़ाने यूरिया डी0ए0पी0 पोटास की कालाबाज़ारी बंद करने बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवज़ा देने बाढ़ का स्थाई हल खोजने बंदर वन्य जीव तथा अन्य आवारा पशुओं द्वारा फसलों की बर्बादी पर रोक लगाने की माँग की। बी०डी०ओ० से ग्राम सभा बितनीपुर में पात्र व्यक्तियों को आवास देने की मांग की गई। प्रदर्शन में माकपा जिला मंत्री अखिल विकल्प जिला कमेटी सदस्य भगवत प्रसाद राम शिरोमणि चिरौजी लाल शिव पूजन इंद्रजीत सिंह भोला सुनीता भारती आरती चंचला आदि लोग उपस्थित थे।

प्रयागराज मण्डल आयोजित करेगा एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस)परिचर्चा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक की अध्यक्षता में कल दिनांक 19.09.2025 को प्रयागराज मण्डल के सभागार में लेखा विभाग द्वारा एकीकृत पेंशन योजना(यूपीएस)विषय पर प्रातः11 बजे एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा में प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेगे।भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा संगठन है।यहाँ 13 लाख से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएँ दे रहे है।इन सभी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।इस योजना का लाभ लेने के लिए 01जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुये सभी कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक योजना को चुनने का विकल्प दिया जाएगा।एकीकृत पेंशन योजना में कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन’ देने का प्रावधान है।