भारत माला परियोजन सिकिदिरी से जैनामोड़ तक फोरलेन निर्माण में चंद्रपुरा ग्राम ग्रामीणों ने 14 फीट चौड़ी पुल की की मांग
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार भारतमाला परियोजना के तहत सिकिदिरी से जैनामोड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर है। इस परियोजना से जहां क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, वहीं ग्रामीण इलाकों में कुछ समस्याएं भी उभर कर सामने आ रही हैं। पेटरवार प्रखंड के चंद्रपुरा में स्थानीय ग्रामीणों ने 14 फीट चौड़े पुल और रास्ते की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुल की चौड़ाई 14 फीट नहीं होगी, तो इससे उनके दैनिक जीवन और आवागमन में भारी कठिनाई होगी। क्षेत्र के दो हिस्सों में बंट जाने से बाजार जाने और अन्य जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। ग्रामीणों में अनिल कुमार महतो,सावन महतो, आसिष कुमार, पुरनी देवी,परण महतो, सुरेश कुमार, झमन महतो सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने कहा कि पुल और रास्ता पर्याप्त चौड़ा न होने पर क्षेत्रीय विकास की धारणा अधूरी रह जाएगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे, जिन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील की। ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण से जुड़ी एजेंसी और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पुल और रास्ते की चौड़ाई को स्थानीय जरूरतों के हिसाब से बढ़ाया जाए, ताकि क्षेत्र का संतुलित विकास हो सके और लोगों को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े। मामले पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा बताया गया था कि संसद का अनुशंसा जो ग्रामीणों की मांग है उसे अनुरूप कार्य किया जाए परंतु सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अनुशंसा के बाद भी 14 फीट पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
----------------------
मामले पर एनएचआई के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के मांग के अनुरूप 12 फिट पुल का निर्माण किया जा रहा है।सड़क के निर्माण के लिए जो भी माप दंड रहता है ।उसके अनुरूप कार्य करना पड़ता है।
Dec 31 2024, 16:53