घने कोहरे की चादर से ढका दिल्ली-एनसीआर, धीमी पड़ी रफ्तार*
#densefogdelhincrweather
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर के हाल और भी खराब हैं। यहां शनिवार सुबह जबरदस्त घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे थे कि कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई। सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया, वहीं गाड़ी चलाने वालों को धीमी रफ्तार में सफर करना पड़ा।
प्रदूषण ने भी बढ़ाई परेशानी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण ने भी एनसीआर की परेशानी बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), यूपीपीसीबी (यूपीपीसीबी) और आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।
ठंड और कोहरे की मार
मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जिससे ठंड और कोहरे की मार और बढ़ गई है। मौसम विज्ञान विभाग मुताबिक उत्तर भारत में कोल्ड वेव अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। लेकिन कोहरा अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है।
हल्की बारिश की भी संभावना
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक दिखेगा। आने वाले पांच दिनों में कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। कहीं हल्की बारिश की संभावना है। तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। लेकिन सुबह और रात की ठंड अभी परेशान करेगी।
17 से 22 जनवरी के बीच कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 17 से 22 जनवरी के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलता रहेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय घना बना रह सकता है। न्यूनतम तापमान भले ही 2 से 4 डिग्री बढ़े, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा। कुछ इलाकों में कोल्ड डे कंडीशंस भी दर्ज की जा सकती हैं।




delhi






1 hour and 43 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k