वक्फ कानून ठीक होता तो मुसलमान पंचर नहीं बनाते” हरियाणा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
#pmnarendramodiattackon_congress
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और हिसार से अयोध्या जाने के लिए विमान को हरी झंडी दिखाई।इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक का वायरस फैलाया।
मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि खाटे जवान, खाटे खिलाड़ी, और थारा भाईचारा जो है हरियाणा की पहचान। हिसार से मेरी इतनी यादें जुड़ी हुई हैं। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी, तो यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक काम किया। इन सभी साथियों के परिश्रम ने बीजेपी की हरियाणा में नींव को मजबूत किया है। पीएम ने आगे कहा कि आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है। उनका संदेश हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है। इनके जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना ये हमारा मकसद है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है।
हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। हरियाणा के लोगों को इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं। कहा कि मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा।
पीएम ने बताया कि बीते दस सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 70 साल में 74। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है
कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया-पीएम मोदी
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, हमें कभी भूलना नहीं है कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ क्या किया। जब तक बाबा साहब जीवित थे तब तक कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित किया। दो-दो बार उनको चुनाव हरवाया। जब वो जीवित नहीं थे तो कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। डॉक्टर आंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गयी है। कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वायरस फैला दिया। बाबा साहब चाहते थे हर गरीब सर ऊँचा कर के जी सके। लेकिन कांग्रेस ने एसटी, एससी, ओबीसी को सेकंड क्लास सिटीजन बना दिया। कांग्रेस के नेताओं के घर में स्विमिंग पूल में पानी पहुंच गया, लेकिन गांव में नल से जल नहीं पहुंचा।
आदिवासी के घर को यह वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। आज ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे।
...भू-माफिया को ही फायदा हुआ- पीएम
मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, तब जाकर सरकार ने यह बदलाव किया है।
Apr 14 2025, 13:40