तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 72,157 मामलों का निष्पादन और लगभग 7 करोड़ 22 लाख रूपये की की गई वसूली
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
![]()
माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर 14 दिसम्बर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 72,157 मामलों का निष्पादन और लगभग 7 करोड़ 22 लाख रुपए की समझौता राशि वसूल किया गया। जानकारी के अनुसार यहां आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग के 5,634 मामले में लगभग 3 करोड़ 64 लाख रुपए, बैंक विभाग के 169 मामले एक करोड़ इकवान लाख रुपए, चेक बाउंस के 27 मामले में 12 लाख पंचाबे हजार रुपए, सहित उत्पाद विभाग, वन विभाग, प्री लिटिगेशन के मामलों सहित अन्य कई विभाग के मामलों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से जिला जज प्रथम अनिल कुमार, कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ शिवराज मिश्रा आदि ने किया। इस अवसर पर जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नालसा और झालसा के तत्वाधान में पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। आपकी उपस्थिति यह बताती है कि आप लोक अदालत के कार्य कलाप से काफी प्रभावित है। जिससे समय की और पैसे की भी बचत होती है। वहीं कोर्ट की प्रक्रिया में मामलों का निष्पादन होने में काफी समय लगता है। इस वर्ष का यह अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत है, यह वर्ष में चार बार आयोजित किया जाता है। विगत तीन महीने से हमलोग लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रयासरत है। इसका उद्देश्य यह है कि आप सभी छोटे छोटे मामलों का न्यायालय की प्रक्रिया में न फंस कर समझौता के आधार पर निपटारा कराए। इसमें अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, मुवक्किल और अन्य का भी काफी सहयोग मिलता है। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि आप सभी जानते हैं कि न्यायालय व्यवस्था के तहत आम जनजीवन को न्याय दिलाना बड़ा महत्वपूर्ण कार्य है। जल्द से जल्द और सुलभ तरीके से मामलों का निष्पादन हो इसलिए लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निष्पादन किया जाता है। एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि लोक अदालत की शुरुआत होने के बाद कोर्ट में मुकदमों की संख्या में काफी कमी आई है। कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जितने भी आम व् खास कार्य कर रहे हैं, सभी पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत के समाप्ति के बाद से ही इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता के लिए कार्य करने लगे थे। इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी मामले का निष्पादन होने की उम्मीद है। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने मंच संचालन, स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत संविधान की परिकल्पना पूरी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नवंबर 2013 से पूरे देश में हर तीन माह में आयोजित किया जा रहा है। हमारा संविधान सभी को सामाजिक, आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है। हमें अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का भी काफी सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निष्पादित मामलों का किसी भी तरह का अपील नहीं किया जाता है। लोक अदालत का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है, जिससे आम जनता को लाभ हो रहा है। लोक कल्याण कार्यों का पीड़ितों को समय पर लाभ नहीं मिल पाने और विलंब होने के कारण ही लोक अदालत का शुरुआत किया गया। इसके लिए सभी न्यायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, न्यायिक कर्मी गण का काफी सहयोग रहा है। इसके लिए वे सभी को साधुवाद देती है। वही कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, शैलेश चंद्र, जीवन सागर आदि ने भी संबोधित किया। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में उपस्थित सभी साधुवाद के पात्र है। आशा है कि इसमें सभी का काफी सहयोग प्राप्त होगा। मुंसिफ मिश्रा ने बताया कि सभी लोक अदालत में अपना मामला का निष्पादन कराकर लाभान्वित हो उनकी यही कामना है। कहा कि सुलहनीय धाराओं में दोनों पक्षों को बुलाकर मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है और पूरी उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन होगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था। पहले बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी एवं अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर, दूसरे बेंच पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल एवं अधिवक्ता कल्याणी तथा तीसरे बेंच पर मुंसिफ शिवराज मिश्रा एवं अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे। मौके पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, रितेश सिंह, चंद्र देव हांसदा, पंकज कुमार, विष्णु कुमार मिश्रा, सुनीता सिन्हा, कृष्णा रजक, मदन प्रजापति, लालदेव मल्लाह, सहित न्यायिक कर्मीगण, पीएलवी के सदस्य उपस्थित थे।
![]()






माननीय
पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटरवार - तेनुघाट मुख्य मार्ग में चिड़िया गढ़ा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने साइकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में साइकिल से विद्यालय जा रही दोनों बच्चियों घायल हो गई। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिड़िया गढ़ा निवासी वासुदेव करमाली का पुत्री गुंजन कुमारी (10) एवं संतोष मरांडी की पुत्री सुमन कुमारी(14) अपने-अपने साइकिल से चिड़ियाघर मोड़ के समीप उत्क्रमित उच्च विद्यालय पतकी जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल संख्या ( जेएच 09 बीजी 6888) ने दोनों साइकिल सवार छात्राओं को चपेट में ले लिया। इस सड़क दुर्घटना में गुंजन कुमारी का दाँया हाथ एवं सुमन कुमारी का दाँया पैर टूट गया। वही मोटरसाइकिल सवार युवक साडम का बताया जा रहा है। दुर्घटना में घायल गुंजन कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार एवं सुमन कुमारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल गुंजन कुमारी को रेफर कर दिया गया। बताया गया कि सुमन कुमारी कक्षा दसवीं एवं गुंजन कुमारी कक्षा छठी की छात्रा है।
पेटरवार वन क्षेत्र अंतर्गत पतकी पंचायत स्थित बगजोबरा में गुरुवार देर रात तीन हाथियों के झुंड ने खलिहान में रखे धान की फसल को खा लिया। इससे स्थानीय किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाथियों ने बगजोबरा निवासी सुरेश मांझी के दो खलिहानों में रखे धान को पूरी तरह खा लिया और बड़ी मात्रा में फसल को बर्बाद कर दिया। इस घटना से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। हाथियों की सूचना मिलने पर पेटरवार वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को तेनुघाट डैम के तलहटी पर स्थित जंगल की ओर खदेड़ दिया। हालांकि, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं।
नालसा व झालसा के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तथा चेक बाउंस के मामले पर 12 दिसम्बर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने की।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को अतिथि भवन तेनुघाट में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरवात अधिकारियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के द्वारा जिला अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज अंसारी को बुके और शाल देकर सम्मानित किया गया। इस जनता दरबार में अबुवा आवास योजना, मईया सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित कई स्टॉल लगाए गए थे, जहां बैठे हुए संबंधित अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए थे। वहीं मेडिकल कैंप भी तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल के डा शंभू कुमार की अगुआई में लगाया गया था। वहीं इस संबंध में जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं से व्यक्तिगत एवं सामूहिक लाभ से वंचित लोगों को सुगमता से योजनाओं का लाभ पंचायत एवं ग्राम स्तर पर दिलाने के लिए सार्थक रूप से प्रयास किया गया। इस अवसर पर गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम केरी के राजेश कुमार, पलिहारी गुरूडीह के बाबूलाल नायक, गोसे के लालचंद बेसरा एवं हरदियामो के रामजी मांझी को प्राकृतिक आपदा के आश्रित को 4/4 लाख रुपए की राशि दी गई। वहीं मनरेगा स्वीकृति के तहत पत्र/जाब कार्ड के लाभ को में मुख्यमंत्री मईया समान योजना में शीला देवी, रोपनी देवी, गीता देवी, सर्वजन पेंशन योजना में लीला देवी, कलावती देवी, सुशीला देवी, जॉब कार्ड में रूपा देवी, सबिता देवी, निशा देवी, धर्मनाथ राम, मुर्गी शेड में हुसैन अकबर, अफसाना परवीन, सुअर शेड में गोपाल रविदास तथा गाय शेड में ग़ुलफ़सा खातून को दिया गया। पलाश (JSLPS) विभाग की ओर से जनता दरबार में सामुदायिक निवेश राशि गोमिया के सुशीला देवी एवं लीलावती देवी को 4.57 करोड़, चक्रीय निधि में चंद्रपुरा के बॉबी कुमारी एवं रहिमा खातून को 28.50 लाख, सामुदायिक उद्यमिता निधि में कसमार की ललिता देवी एवं नावाडीह की रीना देवी को 35 लाख तथा बैंक लीकेज में पेटरवार की रेखा देवी एवं तेनुघाट की तबस्सुम आरा के बीच 24 लाख रुपए, इस तरह कुल पांच करोड़ उनहतर लाख पचास हजार रुपए की राशि का वितरण किया गया।
झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद रांची के आदेश के आलोक में अधिवक्ता संघ तेनुघाट का सत्र 2024/26 का चुनाव में बुधवार को नाम वापस लेने का दिन था मगर किसी भी प्रत्याशी ने अपने नाम वापस नहीं लिया। इस बारे मे चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा ने बताया कि आज नाम वापसी लेना का तिथि तय था। मगर किसी भी प्रत्याशी ने अपने नाम वापस नहीं लिया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा ने देते हुए बताया कि अब अध्यक्ष पद पर कामेश्वर मिश्रा, मदन गोपाल वर्मा एवं बद्री नारायण पोद्दार, उपाध्यक्ष पद पर वेंकट हरि विश्वनाथन, अवध किशोर सिंह एवं मोहितोष चक्रवर्ती, महासचिव पद पर रमेंद्र कुमार सिन्हा, वकील प्रसाद महतो एवं वकील महतो, सहायक सचिव प्रशासन पद पर शंकर ठाकुर एवं सुशील कुमार सिंह, सहायक सचिव पुस्तकालय पद पर राकेश कुमार एवं अरुण कुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार सिंह, आनंद कुमार श्रीवास्तव एवं गणेश तिवारी, सहायक कोषाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर प्रसाद एवं महेश ठाकुर चुनाव में मौजूद रहेंगे । जबकि कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए पांच सदस्यों का चयन किया जाना था। जिसमें नामांकन पत्र दाखिल पांच सदस्यों के द्वारा किया गया। जिसमे अनील कुमार प्रजापति, धर्मवीर कुमार जयसवाल, शारदा देवी, निरंजन महतो एवं नरोत्तम प्रसाद हैं। इस अवसर पर चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा, उमेश प्रसाद और बिनोद कुमार गुप्ता के साथ मनोज कुमार, मजहर जानी और पंकज कुमार झा भी मौजूद थे।
पेटरवार (बोकारो)
Dec 15 2024, 17:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k