तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत के तहत किया गया 11 मामलो का निष्पादन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
माननीय झालसा, रांची एव बोकारो प्रधान जिला एव सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार 30 नवम्बर को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव महोदय सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि माननीय झालसा, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो द्वारा मासिक लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक मामलों, सिविल वाद, क्लेम वाद, एन आई एक्ट वाद एवं बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग, टेलीफोन विभाग से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु किया जाता है।
इस मासिक लोक अदालत के सफल संचालन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था। जिसके पहले बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी और अधिवक्ता मो सबीर एव दूसरे बेंच पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल और अधिवक्ता कल्याणी तथा तीसरे बेंच पर मुंसिफ शिवराज मिश्रा और अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर मौजुद थे l आज के इस मासिक लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक वाद के 11 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें पांच सौ रुपए सुलहनीय राशि प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, विद्वान पैनल अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मियों एवं पारा लीगल वालंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Dec 02 2024, 19:44