/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz *विंध्य क्षेत्र में ही वाल्मीकि ने रामायण की रचना की- डॉ जितेंद्र कुमार सिंह 'संजय' mirzapur
*विंध्य क्षेत्र में ही वाल्मीकि ने रामायण की रचना की- डॉ जितेंद्र कुमार सिंह 'संजय'

मीरजापुर। शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर के कवियों ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर कवि केदारनाथ सविता के आवास लक्ष्मण प्रसाद की गली , वासलीगंज में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित साहित्यकार, इतिहासवेत्ता और शोधपरक लेखक डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह 'संजय' थे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि भोलानाथ कुशवाहा एवं हिंदी - संस्कृत के मणिकांचन संयोग के साथ गोष्ठी का संचालन कवि एवं समीक्षक अरविंद अवस्थी ने किया।

मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सिंह 'संजय' ने अपने सारगर्भित व्याख्यान के माध्यम से आदि कवि के विषय में विभिन्न प्रसंग प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र में ही महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी। अपने कविता पाठ में उन्होंने सुनाया-

'नर क्रौंच को तीर लगा क्षण में,

ऋषि के उर हूक लगी हुई थी'

अध्यक्ष भोलानाथ कुशवाहा ने अपनी नई कविता सुनाई -

'मैं कबीर से अलग, लाखों करोड़ों की तरह सिर झुकाता रहा, पत्थरों और चित्रों में,

मैं कबीर कैसे बनता

मैं कबीर नहीं बन पाया '

नवगीत एवं गज़लकार गणेश गंभीर ने कुंडलियां प्रस्तुत की-

' जीवन में दु:ख हैं कई, सुख भी हैं दो चार। अपनी सबसे पट रही , सबसे है व्यवहार।।'

कवि अरविंद अवस्थी ने वृक्षों का महत्व बताते हुए सुनाया --

होता तो फूलता - फलता, छाँव भी देता,मगर दूर - दूर तक , न एक भी शज़र देखा।।'

प्रसिद्ध भोजपुरी कवि लल्लू तिवारी ने आदिकवि को इस तरह याद किया -'जिन्होंने रामायण लिख हम पर उपकार किया,ऐसे गुरुदेव वाल्मीकि को नमन है।' गुमनाम मिर्ज़ापुरी ने स्त्री की पीड़ा व्यक्त किया--'गिराई, जलाई, दबोची जाती, अबला जीवन जीती है।' कवि केदारनाथ सविता ने आदि कवि को याद करते हुए कहा -'आदिकवि वाल्मीकि ने असहाय सीता को आश्रय प्रदान किया।' युवा कवि श्याम अचल ने संस्कृति को महत्व देते हुए सुनाया -

' मेरी संस्कृति है मेरी मां, मेरा अस्तित्व उससे है।मेरा किरदार ये असली कहाँ जाए कहां जाए।' युवा कवयित्री पूजा यादव ने बेटी को आधार बनाकर कविता प्रस्तुत की--

जिम्मेदारी का दूसरा नाम है

घर की बड़ी बेटी।' कवयित्री नंदिनी वर्मा ने श्रृंगार - गीत प्रस्तुत कर वाहवाही पाई--

'अब टूटा स्वप्न मेरा , मैं जागी '

गोष्ठी के प्रारंभ में जगज्जननी विंध्यवासिनी के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया तथा पूजा यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

धनसीरिया के सरदार पटेल मिनी स्टेडियम में लगाया आग

राजगढ़ मीरजापुर / विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया ग्राम पंचायत के सरदार पटेल मिनी स्टेडियम में लाखों रुपए के लागत से बनाया गया था। जहां पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में लोग आज स्टेडियम परिसर में आग की लपते निकल रही है।

स्टेडियम परिसर में बड़े-बड़े घास भी उगे हुए हैं जिसमें दावा का छिड़काव करके घास को खत्म कर दिया गया। आज आग लगा दिया गया आज का धुआं दिखाई दे रहा है। राजगढ़ ब्लाक में सैकड़ो की संख्या में सफाई कर्मी नियुक्त है। लाखों रुपए की लागत से बना सरदार पटेल मिनी स्टेडियम उपेक्षा का डंस झेल रहा है। सरदार पटेल मिनी स्टेडियम परिसर में किसान सेवा सहकारी समिति धनसीरिया, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, पार्क बनाया गया है।

अब ग्रामीण भी मिनी स्टेडियम में जाना छोड़ दिए हैं। क्योंकि गंदगी का अंबार होने से यह स्टेडियम शो कि बनकर रह गया है।सरदार पटेल मिनी स्टेडियम में सही तरीके से सफाई कर्मियों को लगाया गया होता तो आज यह मिनी स्टेडियम देखने लायक होता और स्वच्छता का प्रतीक होता।इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी राजगढ़ वीरेंद्र प्रताप वर्मा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी दे दी गई है और उन्हें मौके पर भेजा गया है।

प्रदेश की पहली मुफ्त वाई-फाई पालिका बनेगी मीरजापुर

मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए नगर में ट्रायल रन के लिए पद यात्रा कर मुफ्त वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया है।

पद यात्रा के दौरान विभिन्न चौराहे पर इस सुविधा के लिए,अधिवक्तागण,पालिका के सभासदों एवं स्थानीय लोगों ने नपाध्यक्ष को माल्यार्पण कर स्वागत किया।बता दे मीरजापुर नगर पालिका प्रदेश के पहली ऐसी निकाय बनेगी जहां पालिका द्वारा नगर की जनता को मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ मिलेगा।

नगर के सिटी क्लब में नपाध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि अभी नगर के दो किलामीटर एरिया में मुफ्त वाई फाई की सुविधा का ट्रायल रन किया जा रहा है।जिसमें जिला न्यायालय,जिला अस्पताल,संकटमोचन,वासलीगंज,पुलिस चौकी बरियाघाट,खजांची का चौराहा,गिरधर का चौराहा एवं घंटाघर तक लोग क्यूआर कोड स्कैन कर मुफ्त वाई-फाई से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगें।

आगे चलकर नगर क्षेत्र के अन्य प्रमुख स्थानों को भी वाई-फाई से जोड़ा जाएगा।इन इलाकों में प्रतिदिन एक घंटे तक पांच जीबी फ्री इंटरनेट मिलेगा,पांच जीबी उपयोग के उपरांत यदि और डाटा की जरूरत पर उसे मात्र दस रुपए में सात जीबी इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी।इस योजना से समाज के अंतिम व्यक्ति के लोगो,हॉस्पिटल के तिमारदारों,जिला न्यायालय आने वाले वादकारी,अधिवक्तागण के साथ छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट की जरूरतों को पूरा करेगा।

नगर पालिका ने बीते महीनों में पालिका के डिजलिटीकरण,घंटाघर की घड़ी, ट्राई लाइट,पार्कों एवं तालाबों का सुंदरीकरण,मीरजापुर को स्वच्छ बनाने के लिए इंदौर की बेसिक्स टीम को भी लगाया है।कई ऐसे विकास कार्य कराए गए है जो पालिका को प्रदेश में अग्रसर कर रही है।इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी महोदय का लक्ष्य है डिजिटल इंडिया अभियान,जहा सारे लेन-देन हो वो डिजिटल माध्यम से हो।जिससे स्ट्रीट वेंडर,सब्जी विक्रेता,पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं सहित आमजनों को मुफ्त वाई-फाई से एक घंटा मुफ्त में इंटरनेट मिल सकेगा।आने वाले समय में पालिका द्वारा इसे वर्किंग आवर्स के लिए बढ़ाया जाए,जिससे रेहड़ी पटरी के व्यापारी दुकानदारों,विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा।आज के युग में इंटरनेट और मोबाइल हमारे जीवन एक हिस्सा बन चुका है,यदि एक घंटे के लिए मोबाइल से नेटवर्क बाधित हो जाता तो लोगो को लगता है वो दुनिया से कट गए है।इसलिए बैंकिंग से लेकर तमाम क्षेत्रों में इंटरनेट की भूमिका अहम हो जाती है।नेट लाइफ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड से विमल गुप्ता ने बताया है कि यह उत्तर प्रदेश की पहली दो किलोमीटर की रोड वाई-फाई होगी।जिसमे एक साथ एक बार में दो हजार लोग कनेक्ट होंगे,पालिका के साथ अभी तीन साल का अनुबंध किया गया है।ट्रायल रन में लोगो को बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर पालिका के सभासद,व्यापारी समाज के लोग,अन्य गणमान्य व्यक्ति,अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अबूझ हाल में विवाहिता की मौत, ससुर ने दर्ज कराया दामाद समेत दो पर हत्या का केस

मड़िहान, मिर्ज़ापुर।थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गयी। दूसरे दिन घटना की जानकारी होने पर पहुँचे मायके पक्ष से ससुर ने दामाद समेत दो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

तौलन की शादी घोरावल थाना क्षेत्र स्थित शिवद्वार निवासी बड़ेलाल की पुत्री रेखा30वर्ष के साथ हुई थी। आरोप है कि पति तौलन के उत्पीड़न से ऊबकर पत्नी रेखा कुछ दिन पहले अपने चार बच्चों को छोड़कर मायके चली गयी। तौलन अपने साथी के साथ सोमवार को बाइक से ससुराल पहुँचा। और वहां विदाई के लिए दबाव बनाने लगा।

रेखा ससुराल जाने से इनकार कर दी। बड़ेलाल ने बताया कि मेरे सामने पुत्री रेखा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गये। रास्ते मे उसके साथ मारपीट की गई जिससे वह अचेत हो गयी। अचेतावस्था में ट्रैक्टर ट्राली से लेकर रात 11बजे घर पहुँचा। बड़ी पुत्री नेहा ने बताया कि उस समय मां की सांसे चल रही थी। सुबह बच्चे जगे तो मां की सांसे रुक चुकी थी। मौत से आहत बच्चों के चीखपुकार पर पास पड़ोस के लोग जुट गए। घटना की जानकारी मृतका की पुत्री नेहा अपने नाना को फोन से बतायी।

नाना बड़ेलाल पहुँचे तो रेखा की मौत हो चुकी थी। बड़ेलाल की तहरीर पर दामाद समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

मिर्जापुर में बहुत सारी फैक्ट्रियां व कंपनियां आने से युवाओं को रोजगार के लिए अब कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा: मंत्री आशीष पटेल

मिर्जापुर।जनपद के बथुआ में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल के द्वारा मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य लवकुश सिंह, बसंत लाल, प्रभाकर तिवारी के द्वारा पुष्प गुच्छ व मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया।

मिर्जापुर, चुनार, राजगढ़ पॉलिटेक्निक के पात्र कुल 1539 छात्र छात्राएं टैबलेट से लाभान्वित हुए हैं जिसमें आज कुल 425 छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन माननीय मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश श्री आशीष पटेल जी ने बांटे। इस दौरान सभी छात्र बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों ने कहा कि टैबलेट मिलने से उनकी आगे की पढ़ाई में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने यूपी की योगी सरकार का आभार जताया। वहीं माननीय मंत्री श्री आशीष सिंह ने छात्रों को इंजीनियरिंग क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्र छात्राओं को आज टैबलेट मिला है वो उसका सही उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई को और बेहतर करेंगे।

कहा कि सभी छात्राओं ने भारत का जो मूल उद्देश्य है सोशल वेलफेयर स्टेट को सामाजिक सुरक्षा जोड़ते हुए अध्यापकों के द्वारा पॉलिटेक्निक बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की गई है जिसके लिए मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री के तौर पर इस विभाग की कमान संभाली थी तो मैंने सोचा था ऑर्थोडॉक्स एडमिनिस्ट्रेशन को बदलकर के इसे नया स्वरूप देने का कार्य करेंगे और इसमें आधी सफलता प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा 05 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की जो परिकल्पना है उसमें भारत का प्रत्येक व्यक्ति सर्वाधिक महत्वपूर्ण है जो गांव से जुड़ा है इन्हें मजबूत करने के लिए अच्छी शिक्षा देकर प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करना है तथा इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मनसा है कि एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी प्रदेश की हो।

उन्होंने कहा कि विशेष कर डिप्लोमा के इंजीनियर उनकी सबसे बड़ी भूमिका है। माननीय मंत्री ने कहा कि माता-पिता काफी मेहनत करके इन सभी छात्र-छात्राओं का दाखिला पॉलिटेक्निक में कराया है और हमारा दायित्व इन सभी को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।माननीय मुख्यमंत्री युवाओं के बारे में चाहते हैं कि उनके अंदर स्किल कैसे आए, उनको अपॉइंटमेंट के योग्य कैसे बनाएं यह सभी कार्य प्रधानाचार्य को सुनिश्चित करना चाहिए ये उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि बच्चों की सर्वोत्तम गुणवत्ता की शिक्षा कैसे मिले इसके लिए मुख्यमंत्री जी के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी में बहुत योग्यताएं हैं।

उन्होंने कहा कुछ दिन पूर्व कैबिनेट में एक प्रस्ताव पास हुआ है कि कोई ऋण लेने से पूर्व जो सहयोगी की आवश्यकता होती थी अब उसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ब्याज मुक्त कम से कम पांच लाख किसी भी छोटे व्यापार के लिए मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि नौकरी के साथ ही आपका अपना स्वयं का रोजगार हो इसके लिए स्किल का होना बहुत ही जरूरी होता है। उन्होंने प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक को निर्देशित किया कि बच्चों को स्कील देने के लिए शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है सरकार द्वारा जितने भी इक्विपमेंट दिए गए हैं इसके साथ ही कोई भी आवश्यकता है तो जरूर बताएं। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता होगी कि सभी छात्र-छात्राएं अच्छा परिणाम भी देने लगे इसके लिए हमें शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि आप सभी को इक्विपमेंट के लिए सुविधा चाहिए तो आप बताएं सरकार आपके साथ खड़ी है आप सभी को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तो परिणाम भी आप सभी को बेहतर देना पड़ेगा। आप सभी से आग्रह है कि यदि वास्तव में आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच ट्रिलियन इकोनामी में योगदान देना चाहते हैं तो आप सभी को ऑर्थोडॉक्स से बाहर आकर नई सोच नई चीजों के साथ आगे बढ़ना पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विगत वर्ष लगभग 1000 से भी अधिक लेक्चरर की नियुक्ति मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।

इस दौरान उन्होंने एक छात्रा ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि विद्यालय की दीवारें व बाथरूम के दरवाजे खराब हो गए हैं जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है तब मंत्री ने कहा कि प्रधानाचार्य को रिक्वायरमेंट नोट करवाइए जिसे जल्द पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल की मेहनत व लगन की वजह से मिर्जापुर में बहुत सारी फैक्ट्रियां व कंपनियां आ रही हैं जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अब कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इसकी जानकारी आपको अखबारों के माध्यम से मिल रही होंगी क्योंकि इन फैक्ट्री व कंपनियों ने मिर्जापुर में जमीन खोजना शुरू कर दिया है। उन्होंने पॉलिटेक्निक के उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं जाना सभी समस्याओं का निस्तारण के लिए संबंधित पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। इस दौरान राष्ट्रगीत जन गण मन गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन के बाद माननीय कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कैंपस में बने इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह उर्फ टोपी, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष वरुण पटेल, शंकर सिंह चौहान, विकास मौर्य, श्रीमती निशा बिंद, राजेश मौर्य, अवधेश पाल, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला, जितेंद्र कुमार, उमाशंकर सोनी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

मालगाड़ी की चपेट में आने से नदिहार के युवक की सोनभद्र में मौत

राजगढ़ मिर्ज़ापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी एक युवक की हिंडालको इंडस्ट्री से ड्यूटी कर लौटते समय मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बाद में परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

नदिहार गांव निवासी ऋषि यादव 30 वर्ष पुत्र विश्वंभर यादव कुछ वर्षों से ओबरा में अपने ससुराल में रहता था और वहीं से रहकर रेणुकूट में किराया का मकान लेकर हिंडाल्को में नौकरी करता था रविवार की देर शाम ड्यूटी से छूटने के बाद रेलवे लाइन को पड़कर अपने आवास पर जा रहा था इस समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसका बाया पैर कट गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया सुबह परिवार के लोग पिपरी चौकी पर पहुंचे और जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम करा कर उसका संस्कार कर दिया। मृतक को एक लड़का और एक लड़की हैं मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर है शेष भाई और पिता घर पर खेती करते हैं।

विन्ध्याचल मेला में गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित 4 गिरफ्तार

मीरजापुर‌ विन्ध्याचल पुलिस द्वारा विन्ध्याचल मेला में गाड़ियों के शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित 4 को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व त्यौहारो के दृष्टिगत अवैध क्रियाकलाप करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा गाड़ियों के शीशा तोडकर सामानों की चोरी किये जाने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन तिराहा से रंजनी नायडू पुत्र सुकैया नायडू, आकाश रंजनी नायडू पुत्र रंजनी नायडू, लक्ष्मी रंजनी नायडू पत्नी रंजनी नायडू व पूजा रंजनी नायडू पत्नी अरूण वालू नायडू समस्त निवासीगण बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। सभी के कब्जे से 1 अदद चोरी का बैंग, 3 अदद मोबाइल फोन, चोरी का पर्स, शीशा तोड़ने का स्वनिर्मित गुलेलनुमा 2 अदद उपकरण, 5 नग छर्रे व 1550 रूपये नगद बरामद किया गया है।

रात के अंधेरे में तालाब मे मछली चोरी कर रहे चोरों को दौरा कर ग्रामीणों ने पकड़ा

 राजगढ़ मिर्जापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेनिया गांव में रात के अंधेरे में लगभग 10 दिनों से पूरेनिया बस्ती के लोगों ने चोरी कर आतंक मचा रखा था। आए दिन गांव-गांव में तालाबों से मछलियां गायब हो रही थी। लगभग 15 दिनों से एक दर्जन से ज्यादा तालाबों की मछलियां लगभग गायब हो चुकी थी।मछली को तालाबों में करने का नया तरीका रात के अंधेरे में चोरी करो और दिन में बेचकर पैसा कमाते थे।

इनका यही धंधा था और पितर पक और नवरात्रि में एक महीना होने के कारण लोग अपनी मछलियों को चारा और रखवाली करते थे रात के समय में 9:00 बजे से 11:00 के बीच में यह मछली मारने का काम करते थे। लेकिन आज जाती करीब 9:30 बजे के आसपास जब पशुपालक की नींद खुली तो आवाज सुनकर अपने तालाब की ओर गया देखा कि लोग तालाब में मछली मार रहे हैं। टार्च की रोशनी और मोबाइल से फोन की सूचना देने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक चोर को पकड़ लिया बाकी तीन लोग फरार हो गए।

 रात में ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस चोरों को अपने साथ थाने ले गई है। सुयॅकेश सिंह पुत्र भगवत सिंह ने राजगढ़ थाने पर आरोपीत चोरों के खिलाफ नामजद तहरी दी है।साथ ही एक लाख की मछली चोरी होने की तहरीर दी है इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा की तहरीर मिली है। जांच का आकार कार्रवाई की जाएगी।

Mirzapur : डॉक्टर की लापरवाही से डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की हुई मौत , हंगामा

मिर्जापुर। मुख्यालय स्थित सौ शैय्या युक्त मातृ शिशु स्वास्थ विंग में तैनात डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टर की लापरवाही से डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई है। जिससे आक्रोशित परिजनों ने नवजात का शव अस्पताल के गेट पर रखकर हंगामा कर दिया, इससे अफरातफरी मच गई।

मरीज के परिजनों का आरोप रहा है कि, ड्युटी पर तैनात डॉक्टर पीयूष अस्पताल में मौजूद नहीं थे। जिनकी अनुपस्थिति में ड्युटी पर मौजूद नर्स व्हाट्सएप पर वीडियो काल के जरिए डॉक्टर पीयूष से दवा पूछ ईलाज कर रही थीं।

तीमारदारों का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर परिजनों को नही दी गई कोई सूचना। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस जॉच में जुटी हुई है। महिला अस्पताल परिसर में मौजूद एमसीएच विंग का मामला जो सदैव रहता है सुर्खियों में इसके पहले भी मौत और लापरवाही को लेकर हो चुका है हंगामा।

मीरजापुर: सैकड़ों वर्ष पुराना है पंचमुखी महादेव मंदिर का इतिहास

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। नगर के महुवरियां स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने अति प्राचीन मंदिर श्री श्री 1008 पंचमुखी मंदिर का रविवार को श्रृंगार पूजन के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा दोपहर से प्रारंभ होकर देर रात तक जारी रहा है। भंडारे में नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में भक्तों की कतार लगी हुई थी। बताते चलें कि नवरात्र के दुर्गा विसर्जन के पश्चात बड़े ही धूमधाम से श्री श्री 1008 पंचमुखी मंदिर का श्रृंगार पूजन एवं विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है।

यह परंपरा दशकों से अनवरत चलता आ रहा है। मंदिर समिति से जुड़े हुए लोग बताते हैं कि विशाल भंडारा दुर्गा पूजा पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पन्न कराया जा रहा है जहां आने वाले भक्तों को प्रेम पूर्वक भंडारा का प्रसाद ग्रहण कराया जाता है। भंडारा दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सच्चिदानन्द राय, पुजारी अशोक कुमार पाण्डेय, प्रेम चन्द श्रीमाली, सेवक राजू गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव, पीएन सिंह बल्लू यादव, दयाराम सोनकर, आकाश पटेल इत्यादि लोग व्यवस्था संचालन में लगे हुए थे।

अद्भुत है पंचमुखी महादेव की प्रतिमा

मीरजापुर नगर के महुवरियां स्थित श्री श्री 1008 पंचमुखी महादेव मंदिर का इतिहास काफी प्राचीन होना बताया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों की मानें तो वह बाप दादा के जमाने से इस मंदिर को देखते हुए आएं हैं। मंदिर में पंचमुखी महादेव की अष्टधातु की प्रतिमा है तो, मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। यह मंदिर लोगों के अटूट आस्था और विश्वास का पवित्र धाम है। नवरात्र और सावन के अलावा विशेषपर्व त्योहारों पर इस मंदिर में भक्तों की भीड़ उमर पड़ती है।