शारदीय नवरात्रा रावण दहन के साथ हुआ सम्पन्न,
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमारविजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र धूमधाम के साथ शांति पूर्ण संपन्न हो गया। तेनुघाट एफ टाइप चौक सहित चार जगहों पर प्रतिमा स्थापित किया गया था, बिरसा चौक, न्यू मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 में प्रतिमा स्थापित की गई थी। नवरात्रि के मौके पर तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप मे गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, झारखंड सरकार में अत्यंत पिछड़ा जाति आयोग अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मुछवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दुर्गा मंडप पहुंचकर माता रानी के चरणों में माथा टेका और मंडप में अपना सहयोग राशि दिए। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह भी अपना सहयोग राशि माता के चरणों समर्पित किया। गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं उलगड़ा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गंगा तुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय के रवि राय और ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा डाण्डिया, धूप डांस, फैंसी ड्रेस, शंख नाद और महाआरती के प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया। पूजा समिति द्वारा कुंवारी पूजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर तेनुघाट दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की एफ टाईप दुर्गा मंडप में वर्ष 1965 से पूजा होती आ रही है। साथ ही बताया कि यहां का पूजा का महत्व अलग ही है। इस मंडप की खासियत यह है कि यहां जो भी मन्नत मांगा जाता है वह अवश्य पूर्ण होता है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की श्रद्धा भी अधिक रहता है। बता दें कि यहां आसपास के लगभग 10 किलोमीटर से श्रद्धालु पूजा मे सम्मिलित होते है और संध्या आरती के बाद आसपास के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जाता है। तेनुघाट में महिलाओं द्वारा विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला भी खेला गया। इस बारे में महिलाओं ने बताया कि आज माता की विदाई हो रही है। फिर अगले साल माता आएगी और धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे। आचार्य बलदेव मिश्रा, शशि मिश्रा, तेजनारायण तिवारी, शुभम श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, प्रशांत पाल, शालीग्राम प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, जसू श्रीवास्तव, देवनन्दन प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, पंकज सिंह, सुजय आनंद, उदय सिंह, राहुल कुमार सहित कई गणमान्य आदि के द्वारा सहयोग किया गया।





विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र धूमधाम के साथ शांति पूर्ण संपन्न हो गया। तेनुघाट एफ टाइप चौक सहित चार जगहों पर प्रतिमा स्थापित किया गया था, बिरसा चौक, न्यू मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 में प्रतिमा स्थापित की गई थी। नवरात्रि के मौके पर तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप मे गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, झारखंड सरकार में अत्यंत पिछड़ा जाति आयोग अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मुछवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दुर्गा मंडप पहुंचकर माता रानी के चरणों में माथा टेका और मंडप में अपना सहयोग राशि दिए। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह भी अपना सहयोग राशि माता के चरणों समर्पित किया। गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं उलगड़ा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गंगा तुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय के रवि राय और ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा डाण्डिया, धूप डांस, फैंसी ड्रेस, शंख नाद और महाआरती के प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया। पूजा समिति द्वारा कुंवारी पूजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर तेनुघाट दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की एफ टाईप दुर्गा मंडप में वर्ष 1965 से पूजा होती आ रही है। साथ ही बताया कि यहां का पूजा का महत्व अलग ही है। इस मंडप की खासियत यह है कि यहां जो भी मन्नत मांगा जाता है वह अवश्य पूर्ण होता है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की श्रद्धा भी अधिक रहता है। बता दें कि यहां आसपास के लगभग 10 किलोमीटर से श्रद्धालु पूजा मे सम्मिलित होते है और संध्या आरती के बाद आसपास के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जाता है। तेनुघाट में महिलाओं द्वारा विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला भी खेला गया। इस बारे में महिलाओं ने बताया कि आज माता की विदाई हो रही है। फिर अगले साल माता आएगी और धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे। आचार्य बलदेव मिश्रा, शशि मिश्रा, तेजनारायण तिवारी, शुभम श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, प्रशांत पाल, शालीग्राम प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, जसू श्रीवास्तव, देवनन्दन प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, पंकज सिंह, सुजय आनंद, उदय सिंह, राहुल कुमार सहित कई गणमान्य आदि के द्वारा सहयोग किया गया।

बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट में दुर्गा पूजा को लेकर छोटे -छोटे बच्चों के द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें दर्जनों बच्चों ने इस नृत्य में भाग लेकर दस हाजर के भीड़ में समा बांधा। वही डांडिया नृत्य की शुभारम्भ तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य माला देवी, भाजपा महिला नेत्री रीतू साह, पेटरवार सीओ अशोक राम और तेनुघाट थाना प्रभारी के द्वारा फीता काट कर किया गया। उसके बाद छोटे बच्चों के द्वारा महाआरती प्रस्तुत की गई। तेनुघाट एफ टाईप चौक में कई दशक से माँ दुर्गा की पूजा की जा रही है। वहीं यहाँ की पूजा की बहुत ही महत्व है यहाँ जो भी मनत मांगी जाती है वह पूरी होती है। इसबार पूजा समिति के द्वारा केदार नाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है। वहीं यहाँ की आरती अपने आप में अनूठी है। आरती के समय हजारों की भीड़ रहती है। वहीं पुलिस प्रशाशन काफी चुस्त रहते है और शांति व्यवस्था में काफी सहयोग देते है।
बेरमो अनुमंडल स्थिति तेनुघाट ओपी ने रात्रि गस्ती के दौरान सात छाई लदा हाईवा को थाना लाया। वहीं सातों हाईवा में छाई लदा हुआ है। वही ओपी प्रभारी के द्वारा जब छाई लदा हाईवा से पेपर लेकर उसे बोकारो डिटीओ को जाँच के लिए भेज दिया गया है। वहीं हाईवा लदा ड्राइवर से इसके बारे में पूछा गया तो बताया की मुझे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है की किस मामले में हमलोगो को थाने में गाड़ी लगाने को कहा गया है और हम लोग लगा दिये है। वहीं रूट के बारे में पूछा गया तो बताया की जैना मोड़ होकर जाना है मगर हमलोग इधर से आ गए शायद इसी लिए पकड़ा गया है। वहीं हाईवा बोकारो थर्मल से छाई लेकर पेटरवार जाते है जहाँ हाइवे सड़क का निर्माण हो रहा है उसी में गिरना होता है।
उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पधाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में बोकारो जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें पेटरवार थाना अंतर्गत भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के सामने पेटरवार - दांतू मुख्य सड़क पर बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते हुए 03 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिसे जप्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सीताराम टुडू एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुवा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की। साथ ही सभा कक्ष में सर्वप्रथम उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के फोटो पर सभी अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर माला पहनाया। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था, पूजा पंडाल एवं विसर्जन के मुद्दों पर सभी अधिकारियों से बारीकी से चर्चा परिचर्चा की। साथ ही दुर्गा पूजा, छठ पूजा एवं उसके बाद विधान सभा चुनाव को लेकर संवेदन शील और अति संवेदन शील बूथों पर सभी अधिकारियों से बारीकी से निरीक्षण करने की सलाह दिया।
Oct 15 2024, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k