डी एम एफ टी मद से लगभग सैतालीश लाख की लागत से 25 सौ फीट पीसीसी पथ एवं डेढ़ सौ फीट गार्डवाल बनना है।
आगे बताते चले कि कई वर्षो से मांग की जा रही थी छठ पूजा के समय सड़को स्थिति जर्जर होने के कारण श्रद्धालु एवं छठ वर्ती को पैदल चलने में काफी परेशानी होती है। नगे पांव चलने बड़े बड़े रोड़ा से पांव जख्मी हो जाता था।
प्रेत्येक वर्ष सड़क को किसी तरह बनाया जाता था और वर्षा में रोड कट कर बह जाता था।
हजारों श्रद्धालु छठ पूजा में आना जाना करते इस सड़क से।
इस मौके पर जिप सदस्य माला कुमारी,मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, अरुणी प्रकाश श्रीवास्तव, तरूणी प्रकाश श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, रतन महतो, गोपाल महतो, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, पंकज पाठक, मंटू यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Oct 11 2024, 22:24