/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz नवरात्र मेला को 10 जोन, 21 सेक्टरो में विभाजित कर लगाई गई मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी mirzapur
नवरात्र मेला को 10 जोन, 21 सेक्टरो में विभाजित कर लगाई गई मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी

मीरजापुर । मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में कल से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की समस्त तैयारिया। पूर्ण करा ली गयी है पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन 21 सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है। स्थानीय डेफोडिल पब्लिक स्कूल के सभागार में आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं मेला में तैनात किए जाने वाले सभी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों व पुलिस के जवानों की बैठक कर सकुशल, शान्तिपूर्ण मेला सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने प्रियंका निरंजन ने कहा कि हम सभी अधिकारियों का सौभाग्य है कि देवी धाम में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेला में 09 दिनों तक ड्यूटी समझकर नही बल्कि मां के धाम में सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ड्यूटी समाप्त हो रही हो वह तब तक स्थान नही छोडेगा जब तक उसका प्रतिस्थानी न आ जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दर्शनार्थियो से पूरी संयमता से वार्ता करे यदि कोई दर्शनार्थी कही भटक रहा हो तो उसके द्वारा पूछे जाने पर सही रास्ता दिखाए।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि पुलिस अधिकारी प्रत्येक प्वांइट पर समय से उपस्थित हो तथा अपने ड्यूटी को सयमता के साथ बरते। उन्होंने कहा कि दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार हो ताकि वे यहां से अच्छे ढंग से मां का दर्शन कर अपने घर को जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने भी मेला पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मेला में पूरी निष्ठा के साथ करने की शपथ भी दिलाई गई।

अधिवक्ता ने कटरा कोतवाली के मुंशी और कांस्टेबल पर लगाया अभद्रता का आरोप

मीरजापुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता प्रशांत कुमार त्रिपाठी ने कटरा कोतवाली के मुंशी एवं कांस्टेबल पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।

उन्होंने बताया है कि वह दीवानी न्यायालय में आठ वर्षों से विधि व्यवसाय कर रहे है। मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को रात्रि लागभग 9 बजे वह थाना कोतवाली कटरा पर अपने मुवक्किल के काम से गये हुए था। जहां मौजूद मुंशी व ठा अन्य सिपाही द्वारा अभद्रता का व्यवहार करते हुए कहा गया यहां क्लाइंट- क्लाइंट मत करिये जो करना है न्यायालय में करें यहां के राजा हम है' यहां से भाग जाओ" उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों सिपाहीयों के दुर्व्यवहार से उन्हें काफी ठेस पहुंचा है। उन्होंने दोनों सिपाही के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

मिर्ज़ापुर: 'हद है -मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी आए व्यक्ति को जान से मारने की मिली धमकी

मीरजापुर। मुख्यालय स्थित कचहरी के अधिवक्ताओं के चेंबर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी आए एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते हुए एक व्यक्ति हड़काने-धमकाने लगा था। जब तक अधिवक्ता माजरा समझ कर उसे पकड़ने का प्रयास करते तब तक वह भाग खड़ा हुआ था। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दुबार कला गांव निवासी राजकुमार पुत्र स्वर्गीय हीरामणि दूबे गुरुवार 3 अक्टूबर को अपने मुकदमें की पैरवी के सिलसिले में कहचरी आये हुए थें।

आरोप है कि समय करीब 12 बजे दिन वह अपने अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश के चैम्बर पर बैठे हुए थे कि उसी समय धीरज तिवारी पुत्र रामजी तिवारी निवासी लालापुर, सन्तनगर अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर आ गया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने हुए गाली देने लगा और धमकी दिया कि उनके इलाकाई रोड दीपनगर पर यदि अपनी आटो चलाओगे, तो तुम्हारी गाड़ी फूक देंगे।

राजकुमार की माने तो जब तक उनके अधिवक्ता व अन्य अधिवक्ता माजरा कुछ समझ कर उसे पकड़ने का प्रयास करते तब तक वह भाग खड़ा हुआ था। राजकुमार ने बताया है कि आरोप 'लंकेश ताण्डव गैंग' नाम से एक ग्रुप चलाते हैं और उससे भेजो महीना वसूली करना चाहते हैं जिसे न देने पर वह आए दिन विवाद करने के साथ-साथ उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को पत्र प्रेषित कर उन्होंने अपने जान माल की सुरक्षा एवं विपक्षी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बच्चों के प्रिय लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी की प्रासंगिकता आज भी है सर्वप्रिय - चंदभूषण पाण्डेय

मीरजापुर। जिले के उपरौध क्षेत्र में लालबहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी जयंती समारोह सप्ताह के दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लालबहादुर शास्त्री चाचा जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू जी) को यूओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिवप्रताप सिंह गुरुकुलम लालगंज में राष्ट्रीय पर्व तिरंगे झण्डे को आसमान में लहराकर प्रार्थना सभा का आयोजन कर बड़े ही विनम्र भाव से स्कूल के बच्चों व शिक्षकों द्वारा मनाया गया। इस मौके पर सभी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बाबू जी सियाराम पाण्डेय व मुख्य अतिथि चंदभूषण पाण्डेय,अमरेश दुबे, अभय नारायण, प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय ने प्रार्थना सभा में पहुंचकर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी अहिंसा के पथ पर चलने की राह प्रदान करने के साथ ही सादगी, स्वच्छता जैसे महान कार्यों के लिए याद किए जाते हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों में प्रेरणा पैदा करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी थे। उनकी सादगी का किस्सा भी सुनाया। उनकी फकीरी के बारे में बच्चों से संवाद कर बताया। इसी के साथ ही सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित किया गया जिसमें "वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, पिड पराई जाणे रे" का गायन प्रस्तुत किया गया। साथ ही महात्मा गांधी के अनोखे भेष में बच्चों ने प्रदर्शन किया। बच्चों ने गांधी जी के लोकप्रिय धुन रघुपति राघव राजा राम... का गायन प्रस्तुत लोगों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों कार्तिकेय उपाध्याय, रानी सिंह, मयंक पाण्डेय, आंशिक मौर्या, नीतू, अनुप्रिया पटेल, आंचल सहित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं आसपास के ग्रामीण अभिभावक इत्यादि भी उपस्थित रहे हैं।

टीबी रोग मुक्त गांव बनाने के लिए प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

मीरजापुर। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधित विविध जागरूकता भरे कार्यक्रमों को अंजाम तक ले जाने में पंचायत प्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिनके महती योगदानों को भुलाया नहीं जाना चाहिए। 2 अक्टूबर गांधी जयंती अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा अपने सभागार कक्ष में जिले के पांच गांव, क्रमश: जौसरा, कनौरा, चौहान पट्टी, अर्जुनपुर पाठक, भींटी के गांव प्रधानों को अपने अपने ग्राम सभा को टीबी फ्री गांव बनाने के उपलक्ष में उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं गांधी जी की प्रतिमा भेंट करते हुए सम्मानित करने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा गया कि आप सभी स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें साथ ही उन्होंने आए हुए सम्मानित ग्राम प्रधानों से कहा कि आप अपने गांव को आगामी समय में भी टीबी फ्री गांव बनाए रखने का प्रयास करते रहें एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस रोग के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें टीबी रोग से सुरक्षित बनाए रखने में अपना सराहनीय सहयोग देने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि हमारा देश 2025 तक वास्तविक रूप से टीबी मुक्त देश बन सके। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सभागार कक्ष में लोगों से अपील की गई कि आप सभी अपने ग्राम सभा व अपने ब्लॉक स्तरीय आयोजित बैठकों में लोगों को रोग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सरकारी स्तर की समस्त उपलब्ध जांच इलाज की नि: शुल्क सुविधाओ की भी जानकारी अवश्य देने का कष्ट करें तथा यथा संभव टीबी रोगियों के सहयोग में अपने स्तर से आगे आकर उन्हें इलाज के दौरान गोद लेकर उनके मनोबल को मजबूत करने जैसा मानवीय धर्म निभाने का भी सराहनीय प्रयास करें।

यादव द्वारा कहा गया कि जनपद स्तरीय अधिकारी गणों के मिल रहे मार्गदर्शन एवं सहयोग के आधार पर क्षय विभाग का प्रयास रहेगा की आगामी समय में जिले के कम से कम 101 गांवों को टीबी मुक्त गांव का सम्मान प्राप्त हो। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सी एल वर्मा, जिला क्षयरोग अधिकारी डाक्टर अनिल कुमार ओझा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, सीआरओ सत्यप्रकाश सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के साथ साथ क्षय विभाग से डीपीसी संध्या गुप्ता, दुर्गेश रावत, अवध बिहारी कुशवाहा, पंकज, अवनीश, समीम अहमद, प्रदीप, अखिलेश पांडेय, सब्बीर, सलीम, अखिलेश यादव, इफ्तिखार, मुमताज, अनुभव, मिथलेश, मनीष आदि मौजूद रहे।

मिजार्पुर : गुरसंड़ी गांव हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद, वर्चस्व बना वजह

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंड़ी गांव स्थित मन्दिर की दानपेटी को लेकर हुईं हत्या में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी त्रिनयन दुबे उर्फ गब्बर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी त्रिनयन दुबे के बेटे अंकुर दुबे, भतीजे अंबुज दुबे सहित भाई को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों ने मन्दिर के विवाद को लेकर दिनदहाड़े सावन पांडेय निवासी गुरुसंडी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल) बरामद भी बरामद किया है।

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरूसंडी में दो पक्षों के मध्य मारपीट व गोली चलने से सवन नामक युवक की मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा फील्ड यूनिट व थाना कोतवाली देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में तथा अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व भौतिक, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए 2 अक्टूबर 2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र से बजरंग लाल दूबे पुत्र स्वर्गीय संकठा प्रसाद दूबे, अंकुर दूबे पुत्र त्रिनयन दूबे व अम्बुज दूबे पुत्र त्रिनेत्र नारायण दूबे समस्त निवासीगण दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त 1 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 1 अदद तमंचा 12 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस कब्जे से बरामद किया गया।

मंदिर का दान पात्र बना विवाद का कारण

पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि गांव में स्थित मंदिर के दान पात्र को लेकर शिवदीप पाण्डेय पुत्र कृपाशंकर पाण्डेय व त्रिनयन दूबे सहित अन्य के मध्य वाद-विवाद व मारपीट हुआ था, जिसमें अभियुक्तों द्वारा शिवदीप पाण्डेय उर्फ सवन की गोली मार हत्या कर दी गयी।

गांधी जयंती पर बुंदेलखंडी में कवि गोष्ठी का आयोजन

मिजार्पुर।हिन्दी दिवस पखवाड़े के समापन के अवसर पर स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति बुंदेलखंडी में गांधी जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गणेश गंभीर ने की। संचालन भोजपुरी के जाने-माने कवि लल्लू तिवारी ने बड़ी कुशलता से किया। अपने वक्तव्य में गणेश गंभीर ने महात्मा गॉंधी को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया। लल्लू तिवारी ने कहा कि गांधी जी के साथ पूरा देश खड़ा था।

भोलानाथ कुशवाहा ने गांधी जी के दूरदृष्टि की चर्चा की। काव्य गोष्ठी में गणेश गंभीर ने सुनाया- 'जीवन में हर ओर,अराजकता की आँधी। तस्वीरों में आज, दिखे कुछ चिंतित गाँधी।', लल्लू तिवारी ने सुनाया- 'समझना है जरा मुश्किल तुम्हारी इन अदाओं को। नहीं बदनाम होता है कोई बदनाम की खातिर।', भोलानाथ कुशवाहा ने सुनाया- ' किसने घर फूँका यहाँ, ले कबीर का नाम। अपना मठ निर्मित किया, यही सयानों काम।', केदार नाथ सविता ने पढ़ा - 'गांधी तुमने आजादी दिलायी, आजादी के बाद की कुर्सी की लड़ाई, हमें खुद लड़नी थी, उसमें गांधी तुम्हारा क्या काम था', गुमनाम मिजार्पुरी ने सुनाया- 'दो रतन दिये दो अक्टूबर ने, नाज बने इंसान के, ऐसे बन्दे बहुत ही कम हैं, धरती पे भगवान के।'

, नन्दिनी वर्मा ने सुनाया- 'चलो हम देश वाले गीत गायें, आज मिलकर के, कि हर बेजार को जीना सिखायें, आज मिलकर के।', श्याम अचल ने सुनाया- 'बोझ कंधे का कैसे गया हो उतर, अपने पैरों पर बेटा खड़ा हो गया।' कार्यक्रम के संयोजक स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति के प्रबंधक अनुज श्रीवास्तव ने अन्त में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शामिल खास लोगों में प्रशांत श्रीवास्तव, हर्ष कुमार सिंह, मोनिका आदि थे।

शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल में होगा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में 03 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होने वाले शारीदय नवरात्र मेला के अवसर पर रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में 09 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद मीरजापुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्थानीय कलाकारो अतिरिक्त आस पास के जनपद व अन्य प्रदेशो के कलाकारो के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह व जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय को नामित किया गया हैं।

आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रथम दिन 03 अक्टूबर 2024 को पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव के देवी गायनए मनीष शर्मा कथम नृत्य एवं मीरजापुर के रमापति पालए बेचन राम बिन्दए गार्विका गीत एवं स्कूलो बच्चों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को अर्न्तराष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता के देवीगीत व लोकगायन के साथ जनपद भदोही के रमेश भवराए लक्ष्मी रागिनी एवं गोरखपुर के अजीत उपाध्यायए इन्दू गुप्ता का लोकगायन एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक के्रन्द्र प्रयाराग के सौजन्य से आनन्द किशोर एवं दल के द्वारा ढेढिया नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इसी दिन लखनऊ के कारवां फाउडेंशन के द्वारा भी लोकनृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।

दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागरा के सौजन्य से मनोज जाले एवं दल हरियाणा के द्वारा हरियाणवी लोकनृत्य तथा मीरजापुर के पतालू यादवए कल्पना गुप्ताए आनन्द देवाए रेखा गौड़ एवं रागिनी चन्द्रा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगां दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को मनोज जाले एवं दल हरियाणा के द्वारा हरियाणवी लोकनृत्य एवं मीरजापुर के सुरेश मौर्याए नितीश कुमारए कुसुम पाण्डेयए शुचिता पाण्डेयए रेखा रानी का देवी गीत एवं लोकगायन तथा लखनऊ से साधो बैण्ड की भी प्रस्तुति रहेंगी। दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को लखनऊ नृत्यांजलि फाउडेशन के द्वारा रामायण पर आधारित लघु नाटिकाए पर्णिका श्रीवास्तव का कथक नृत्य तथा मीरजापुर के रानी सिंहए सुफिया बेगमए विनय कुमार मधुकरए शिवलाल गुप्ताए रेखा गौड़ के द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।

दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को लखनऊ से मुरलीधर गोपाल के देवी गीत तथा मीरजापुर के देवी मौर्याए हरिश्चन्द्रए कुमकुम आदर्शए सूरज कुमारए प्रवीण कुमार मिश्रए अमरनाथ शुक्लाए राममिलन के द्वारा देवीगीत तथा स्काउट एवं एन0सी0सी0 के बच्चों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को मीरजापुर के रामनरायन यादवए किरन चैरसियाए जटाशंकर चैलरए रामलखनए विद्यासागर प्रेमीए पंकज कुमारए रविशकर शास्त्री विन्ध्याचलए निर्मला प्रजापति का देवी गीत एवं भजन तथा पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चों के द्वारा आकर्ष ककार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को कानपुर के बंसल बंधु के द्वारा राम मन्दिर निर्माण के 500 वर्षो के इतिहार पर गायन तथा मीरजापुर के खोखाराम मिजार्पुरीए सरोज देवीए फगुनी देवीए सुनीता चैधरीए शिवम कुमारए कृतिए तथा लखनऊ की सुप्रसिद्ध लोकगायिका संजू सिंह के द्वारा अपने गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को कार्यक्रम का समापन प्रशस्ति पत्र वितरण एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद व आभार व कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उद्घोषक राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारीए संजय श्रीवास्तव एवं रक्षा उमर के द्वारा किया जाएगा।

मोहम्मद असलम खॉंन पत्रकार को बनाया गया जौनपुर जिला सचिव


केराकत, मिर्जापुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू नें केराकत के तेज तर्रार यूवा पत्रकार मोहम्मद असलम खॉंन को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला सचिव बनाया है। एवं जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू नें मोहम्मद असलम खॉंन को जिला सचिव का कार्ड सौंपते हुए उनको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामना दिया है। एवं जिला अध्यक्ष नें यह भरोसा उन पर जताया है कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पत्रकारों को कहीं भी और कभी भी जरूरत पड़ने पर उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने का काम करेंगे।

जिला सचिव बनाये जानें पर मोहम्मद असलम खॉंन नें कहा कि मैं बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा व जिला अध्यक्ष जनाब तामीर हसन शीबू को कि उन्होंने जो मुझपर भरोसा करते हुए मुझे जौनपुर जिला सचिव बनाकर जो मुझे यह नई जिम्मेदारी दी है मैं इनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने का पूरा प्रयास करूंगा। और पत्रकारों की हर समस्याओं के लिए मैं हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। चाहे मुझे पत्रकार साथियों के लिए अपनी जान ही क्यों न गवानीं पड़े।

मोहम्मद असलम खॉंन को जिला सचिव बनाये जानें की सूचना मिलने पर पत्रकार साथियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बधाई पर बधाई आनें लगा। और सभी पत्रकार साथियों नें मिष्ठान खिलाकर मुबारकबाद दिया।

कावेरी ग्रीन लान में विराट जिला स्तरीय सहकारी सम्मेलन का किया गया आयोजन आयोजन

मीरजापुर। 1 अक्टूबर 2024 को जिला मीरजापुर के सीटी ब्लाक में कावेरी ग्रीन लान में विराट जिला स्तरीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर, स्वतंत्र प्रभार एवं सहकारिता मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिसमें विधायक मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, विधायक छानबे रिंकी कोल, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्या, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता, विन्ध्याचल मण्डल, योगेन्द्र पाल सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक विपीन कुमार सिंह एवं समस्त एडीसीओ और एडीओ, समिति सचिव, समिति अध्यक्ष और लगभग 700 किसान उपस्थित रहें।

जिसमें इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से आये डा जीपी तिवारी जी ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, तरल कन्सोटिया, सागरिका तरल एवं इफको के सभी उत्पाद के बारे विस्तार रूप से जानकारी दी। इसके पश्चात इफको क्षेत्र प्रबन्धक आशीष श्रीवास्तव ने भी किसानों को इफको उत्पाद के बारे में बताया। मंत्री ने इफको के स्टाल का भी भ्रमण किया, जिसमें एसएफए रूपेन्द्र सिंह ने स्टाल पर इफको उत्पाद के बारे में बताया।