/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत कार चालक ने मारी जोरदार टक्कर
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत कार चालक ने मारी जोरदार टक्कर
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो रांची हाईवे पर जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. बोकारो की तरफ से काफी तेज गति से आ रही बंगाल नंबर कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक चालक को धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक पेटरवार थाना क्षेत्र के तूपकाडीह का निवासी का बताया जा रहा है.


       घटना की सूचना मिलने के बाद जरीडीह थाना का पीसीआर भेन द्वारा कार चालक को अपने कस्टडी में ले लिया जिससे गुस्साए लोगों ने प्रशासन के पीसीआर भेन पर भी पथराव कर दिया. वही मौके पर जारीडीह थाना प्रभारी और बालीडीह थाना प्रभारी पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गए. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है.
बोकारो मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में गंदगी - खामियां देख बिफरी उपायुक्त, केंद्र को बंद करने का दिया निर्देश
By - मनोज गर्ग


बोकारो - रविवार को उपायुक्त विजया जाधव अचानक कापरेटिव मोड़ स्थित लक्ष्मी महिला मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पहुंची। उपायुक्त ने केंद्र में भोजन करने वाले लोगों की पंजी की जांच की, पंजी अद्यतन नहीं था। मौके पर उपस्थित कर्मी मुन्ना ने बताया कि पंजी घर पर हैं। केंद्र में भारी गंदगी थी, भोजन करने वाले मात्र एक - दो ही लोग थे। भोजन की गुणवत्ता काफी खराब थी, केंद्र में केवल चावल एवं सब्जी परोसा जा रहा था। रसोई घर में भी गंदगी व्याप्त थी। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लगभग 300 लोगों के प्रतिदिन भोजन के अनुसार चावल, चना - सोयाबीन आदि की आपूर्ति की जाती है। निरीक्षण क्रम में केंद्र में अनाज का कोई भंडारण नहीं था। केंद्र में मात्र 100 ग्राम मसुर की दाल, एक किलो आलू बरामद हुआ। वहीं, बना हुआ भोजन मात्र 6 से 7 लोगों के लिए चावल और सब्जी थी।

         उपायुक्त केंद्र में व्याप्त गंदगी एवं संचालन की गड़बड़ी देख बिफर गई। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को केंद्र बंद करने की कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, केंद्र संचालन कर रही समूह के सदस्यों के विरूद्ध भी कार्रवाई का निर्देश दिया। इससे पूर्व, उपायुक्त व अन्य अधिकारी नया मोड़ स्थित लक्ष्य महिला समूह द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दाल – भात केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भी भोजन करने वाले लोगों की पंजी में हस्ताक्षर में गड़बड़ी पाई गई। एक ही नाम कई जगहों पर बार बार लिखा था, नाम व हस्ताक्षर भी अधूरा फर्जी था।


      उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पंजी जब्त कर संचालन समूह के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। केंद्र संचालन में सहयोग कर रही रसोइयां उपासी देवी, बब्ली देवी, मीना देवी से जानकारी ली। जांच क्रम में पाया गया कि औसतन 70 से 100 लोग ही यहां भोजन करते हैं। उपायुक्त ने खाद्यान्न आवंटन की जरूरत का आंकलन कर कम करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
ज़ब खुद पहुंची डीसी राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर सोनाबाद
By - मनोज गर्ग


बोकारो - चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा पिछले तीन चार माह से अनाज वितरण नहीं करने की शिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त विजया जाधव स्वयं गांव पहुंची और कार्ड धारियों एवं ग्रामीणों की समस्या सुनी।
उपायुक्त एवं अधिकारियों की टीम ने जन वितरण प्रणाली दुकान लाइसेंस संख्या 18/94 का निरीक्षण किया। इस क्रम में अनाज भंडारण का जांच किया। भंडारण पंजी, वितरण पंजी दुकानदार द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। दुकान में ई-पास मशीन का पर्ची काफी संख्या में बरामद हुआ। दुकान से राशन कार्ड भी बरामद हुआ।


           जांच क्रम में पाया गया कि दुकान में सितंबर माह का अनाज नहीं है। सितंबर में 04 तारीख को ही अनाज उपलब्ध कराया गया, लेकिन जविप्र दुकानदार द्वारा राशन का वितरण कार्डधारियों के बीच नहीं किया गया। अक्टूबर माह का राशन वितरण के लिए दो दिन पूर्व अनाज उपलब्ध कराया गया था, जो दुकान में उपलब्ध था। दर्जनों कार्डधारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकान नियमित नहीं खुलने, प्रति माह अनाज वितरण नहीं करने, अंगुठा लगाकर अनाज नहीं देने, अनाज का ई-पास पर्ची उपलब्ध नहीं कराने आदि की शिकायत उपायुक्त के समक्ष की। वहीं, दुकान के बाहर कार्डधारियों की सूची नहीं पाया गया, दुकान का रंग गुलाबी नहीं था। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विपणन पदाधिकारी की निगरानी में सभी कार्डधारियों के बीच ऑन स्पॉट उपलब्ध राशन का वितरण कराया। वह स्वयं अधिकारियों के साथ घंटों अनाज वितरण होने तक मौजूद रही।
      उपायुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त खाद्यान्न मंगवाकर सभी कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण किया गया। जिसकी भरपाई संबंधित जविप्र दुकानदार से की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जविप्र दुकानदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, उसे निलंबित करने एवं कार्डधारियों को नजदीकी दुकानदार से टैग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अनाज वितरण में किसी भी तरह की कोई अनियमितता,गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारियों को दुकानों का औचक निरीक्षण करने एवं कार्डधारियों से अनाज प्राप्त हो रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेने की बात कहीं। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने को कहा। मौक पर एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
कोयला और छाई ढुलाई से हो रही प्रदूषण के खिलाफ पिछरी के ग्रामीण 30 सितंबर से करेंगे आंदोलन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हाईवा वाहन से ओवरलोड कोयला और छाई ढुलाई से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ पिछरी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन करने का निर्णय लिया और बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि इस मार्ग में रोजाना हजारों की संख्या में ओवरलोड हाईवा का परिचालन होने से भयंकर प्रदूषण फैलता है। जिससे मार्ग में चलने वाले बाइक सवार दुर्घटना के शिकार होते हैं।


       वही छोटे छोटे स्कूली बच्चे के गुजरने से आंखों में छाई के कण पड़ जाता है। जिससे बच्चों के आंख में प्रभाव पड़ता है और उसे पठन पाठन करने में दिक्कत होती है। कहा कि ओवरलोड वाहन के चलने से फुसरो—जैनामोड़ मार्ग में जगह-जगह सडक टूट कर जर्जर हो गया है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन गयी है. रात के अंधेरे में वाहन सवार दुर्घटना के शिकार होते है. कहा कि इस सड़क में सीसीएल और डीवीसी से हाईवा द्वारा कोयला और छाई की ढुलाई किया जाता है. जबकि इन दोनों कंपनियों द्वारा सड़क में पानी छिड़काव नहीं किया जाता है।

    लोगों ने कहा कि जब तक इस प्रदूषण की रोकथाम को लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं किया जाता तबतक ग्रामीण आंदोलन जारी रखेंगे। पत्र में सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, झामुमो नेता घुनू हांसदा, बिनोद साव, अर्जुन सिंह, राम भजन लायक, बजरंगी मिश्रा, पवन मिश्रा आदि के हस्ताक्षर है।
झारखंड में होने वाले चुनाव में लोजपा पूरी शक्ति से लड़ेगी चुनाव
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड के 2024 विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी भी ताल ठोक कर मैदान में कूद पड़ी है. रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो पहुंचे भारत सरकार केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान का नया मोड़ में भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में जेसीबी के मार्फत पुष्प वर्षा की गई। नया मोड़ के बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और जमकर नारेबाजी की गई ‌।

          लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया और उन पर पुष्प वर्षा की। सड़क मार्ग से रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो पहुंचे चिराग पासवान ने कहा है कि झारखंड में होने वाले चुनाव में लोजपा पूरी शक्ति से चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि झारखंड में उनके स्वर्गीय पिता राम विलास पासवान के अपने जनाधार रहे हैं और पार्टी आज मजबूत स्थिति में खड़ी है।इसलिए उन्हें उम्मीद है कि नोटिफिकेशन आते आते तक सारी स्थितियां ठीक हो जाएगी और गठबंधन में या गठबंधन के बाहर से चुनाव लड़ने की स्थिति भी साफ हो जाएगी।


         उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर गठबंधन से बात नहीं बनी तो लोक जनशक्ति पार्टी रामबिलास स्वतंत्र रूप से झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन तक गठबंधन के साथ चुनाव लड़ना है या लोक जनशक्ति पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी सारा फैसला हो जाएगा। पूरी मजबूती से लोक जनशक्ति पार्टी अपने जन आधार को देखते हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका में होगी।
भगत सिंह की बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा - जीएम
By - मनोज गर्ग


बोकारो - फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करगली गेट स्थित शहीद भगत सिंह की जयंती घूम-घाम से मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।  बोकारो एंड करगली जीएम के रामाकृष्णा ने भगत सिंह की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा। कहा कि सभी युवा साथियों ने भगत सिंह जी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की शपथ ले।


         एसओ ईएंडएम जी मोहंती ने सरदार भगत सिंह के जीवन परिचय पर कहा की भगत सिंह जी ने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपनी जवानी और प्राण समर्पित कर दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया। इस अवसर पर पीओ के एस गैवाल, प्रभारी स्टाफ ऑफिसर (का एवं प्रशा) पी एन सिंह, स्टाफ ऑफिसर (ईएंडएम) गौतम मोहंती, एरिया फाइनेंस ऑफिसर जी चौबे, स्टाफ ऑफिसर (असैनिक) सतीश कुमार,सलाहकार समिति के सदस्य विजय भोई,रामनीहोरा सिंह,मिस सुजाता मैडम, संजीत कुमार, बेरमो भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह सहित संतोष कुमार ओझा, वीरेंद्र तिवारी, विजय सिंह,नागराज,भजन घोष, महेश प्रसाद, तारकेश्वर चक्रवर्ती ,बबलू सिंह, सोमनाथ चटर्जी, राजू सिंह,सरदार हरप्रीत सिंह, नारायण जी,राकेश कुमार, दिनेश मुंडा, अनूप मंडल, सैयद परवेज अख्तर, किशोर चंद हांथी, खिरोधर जी, आनंद कुमार, सुरेश यादव, गजानंद, जंग बहादुर थापा, दिनेश मुंडा, आदि ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
निदेशक प्रभारी ने सीआरएम -III विभाग में लिया सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने बीते दिन संयंत्र के सी आर एम -III विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक (सी आर एम -III) अरुण कुमार सहित सी आर एम -III विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


          निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान सी आर एम -III विभाग के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद न दें- सिविल सर्जन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल बोकारो डॉक्टर अरविन्द कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आमजनमानस में तम्बाकू के दुष्परिणाम व कोटपा-2003 के मुख्य प्रावधानो के प्रसार प्रचार हेतु जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य बोकारो के युवाओं को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगता कराना है। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों सहित सभी पंचायतों में जाकर आम लोगो को जागरूक करेगा।


      सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने सभी को बताया कि झारखण्ड में 38.9 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप से तम्बाकू का सेवन करते हैं जिसमें 5.1 प्रतिशत बच्चों की संख्या है जो कि मात्र 13 से 15 आयुवर्ग के हैं जो कही न कही कक्षा 7 से 10 के बच्चे हैं जो इतने कम आयु में तम्बाकू का सेवन करते है। हम बोकारो के सभी आम जनमानस से अपील करते है कि यदि आप तम्बाकू का सेवन करते है तो पहले आप इसे छोडे और युवाओं को भी इसके दुष्प्रभाव से अवगत करायें।


        यह जागरूकता रथ के माध्यम से उन दुकानदारो के लिये भी संदेश है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद न दें और अपने दुकान मे पोस्टर लगा कर रखें जिसके आधे हिस्सा में कैंसर का फोटो लगा हो और आधे हिस्सा में लिखा हो कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचना दण्डनीय अपराध है। इस कार्यक्रम में डॉक्टरअभय भूषण प्रसाद सिविल सर्जन बोकारो, डॉक्टर अरविन्द कुमार उपाधीक्षक सदर अस्पताल बोकारो, डॉक्टर सुधा सिंह नोडल पदाधिकारी एनसीडी, बोकारो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार महतो, जिला परामर्शी मो असलम, असीम कुमार, छोटेलाल दास एवं सिविल सर्जन के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा उपरांत उपायुक्त पहुंची विद्यालय चंडीपुर, उपायुक्त ने विद्यालय का किया निरीक्षण
By - मनोज गर्ग


बोकारो -चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर लौटने के क्रम में शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चण्डीपुर का निरीक्षण किया। उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कक्षा आठ, सात एवं छह के छात्र छात्राओं से पठन पाठन की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा छह के छात्र छात्राओं से पाठ्य पुस्तक पढ़ाया। कुछ समय विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में भी उपायुक्त ने समय बिताया। उन्होंने थर्मामीटर, पारा, सेल्सियस, गर्म ठंडा के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। दीवार पर लगे महापुरूषों की तस्वीर देख उनके नाम बच्चों से पूछा और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी।


    वहीं, विद्यालय में साफ सफाई एवं शौचालय को व्यवस्थित करने का विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया। डीसी डीडीसी ने बच्चों से विद्यालय में मिल रहें मध्याह्न भोजन की भी जानकारी ली। उधर, उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के चंडीपुर मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जर्मन हैंगर, पार्किंग, ब्रांडिंग आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। ससमय सभी पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता,जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, बीडीओ,सीओ चंदनकियारी आदि उपस्थित थे।
कार्मेल स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बच्चों के मानसिक विकास को लेकर बोकारो धर्मल स्थित कार्मेल स्कूल में शनिवार को विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन क्रिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि "पासना" के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि सुशील महाचाणी, बोकारो थर्मल प्लांट के उप मुख्यबंधक बी जी होलकर,कार्मेल उच्च विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर एम प्रेमलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

       
          के जी वन से 12 के छात्र छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी में अपने द्वारा बनाये गए उपकरणों को प्रदर्शित किया. इसमें सडक सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्टसिटी, स्वच्छ भारत सहित विषयों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया.


       इस प्रदर्शनी का निरीक्षण करने आए अतिथियों को इनके संबंध में विस्तार पूर्वक बच्चों ने जानकारी दी. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.