/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz झारखंड में होने वाले चुनाव में लोजपा पूरी शक्ति से लड़ेगी चुनाव
झारखंड में होने वाले चुनाव में लोजपा पूरी शक्ति से लड़ेगी चुनाव
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड के 2024 विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी भी ताल ठोक कर मैदान में कूद पड़ी है. रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो पहुंचे भारत सरकार केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान का नया मोड़ में भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में जेसीबी के मार्फत पुष्प वर्षा की गई। नया मोड़ के बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और जमकर नारेबाजी की गई ‌।

          लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया और उन पर पुष्प वर्षा की। सड़क मार्ग से रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो पहुंचे चिराग पासवान ने कहा है कि झारखंड में होने वाले चुनाव में लोजपा पूरी शक्ति से चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि झारखंड में उनके स्वर्गीय पिता राम विलास पासवान के अपने जनाधार रहे हैं और पार्टी आज मजबूत स्थिति में खड़ी है।इसलिए उन्हें उम्मीद है कि नोटिफिकेशन आते आते तक सारी स्थितियां ठीक हो जाएगी और गठबंधन में या गठबंधन के बाहर से चुनाव लड़ने की स्थिति भी साफ हो जाएगी।


         उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर गठबंधन से बात नहीं बनी तो लोक जनशक्ति पार्टी रामबिलास स्वतंत्र रूप से झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन तक गठबंधन के साथ चुनाव लड़ना है या लोक जनशक्ति पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी सारा फैसला हो जाएगा। पूरी मजबूती से लोक जनशक्ति पार्टी अपने जन आधार को देखते हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका में होगी।
भगत सिंह की बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा - जीएम
By - मनोज गर्ग


बोकारो - फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करगली गेट स्थित शहीद भगत सिंह की जयंती घूम-घाम से मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।  बोकारो एंड करगली जीएम के रामाकृष्णा ने भगत सिंह की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा। कहा कि सभी युवा साथियों ने भगत सिंह जी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की शपथ ले।


         एसओ ईएंडएम जी मोहंती ने सरदार भगत सिंह के जीवन परिचय पर कहा की भगत सिंह जी ने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपनी जवानी और प्राण समर्पित कर दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया। इस अवसर पर पीओ के एस गैवाल, प्रभारी स्टाफ ऑफिसर (का एवं प्रशा) पी एन सिंह, स्टाफ ऑफिसर (ईएंडएम) गौतम मोहंती, एरिया फाइनेंस ऑफिसर जी चौबे, स्टाफ ऑफिसर (असैनिक) सतीश कुमार,सलाहकार समिति के सदस्य विजय भोई,रामनीहोरा सिंह,मिस सुजाता मैडम, संजीत कुमार, बेरमो भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह सहित संतोष कुमार ओझा, वीरेंद्र तिवारी, विजय सिंह,नागराज,भजन घोष, महेश प्रसाद, तारकेश्वर चक्रवर्ती ,बबलू सिंह, सोमनाथ चटर्जी, राजू सिंह,सरदार हरप्रीत सिंह, नारायण जी,राकेश कुमार, दिनेश मुंडा, अनूप मंडल, सैयद परवेज अख्तर, किशोर चंद हांथी, खिरोधर जी, आनंद कुमार, सुरेश यादव, गजानंद, जंग बहादुर थापा, दिनेश मुंडा, आदि ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
निदेशक प्रभारी ने सीआरएम -III विभाग में लिया सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने बीते दिन संयंत्र के सी आर एम -III विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक (सी आर एम -III) अरुण कुमार सहित सी आर एम -III विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


          निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान सी आर एम -III विभाग के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद न दें- सिविल सर्जन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल बोकारो डॉक्टर अरविन्द कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आमजनमानस में तम्बाकू के दुष्परिणाम व कोटपा-2003 के मुख्य प्रावधानो के प्रसार प्रचार हेतु जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य बोकारो के युवाओं को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगता कराना है। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों सहित सभी पंचायतों में जाकर आम लोगो को जागरूक करेगा।


      सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने सभी को बताया कि झारखण्ड में 38.9 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप से तम्बाकू का सेवन करते हैं जिसमें 5.1 प्रतिशत बच्चों की संख्या है जो कि मात्र 13 से 15 आयुवर्ग के हैं जो कही न कही कक्षा 7 से 10 के बच्चे हैं जो इतने कम आयु में तम्बाकू का सेवन करते है। हम बोकारो के सभी आम जनमानस से अपील करते है कि यदि आप तम्बाकू का सेवन करते है तो पहले आप इसे छोडे और युवाओं को भी इसके दुष्प्रभाव से अवगत करायें।


        यह जागरूकता रथ के माध्यम से उन दुकानदारो के लिये भी संदेश है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद न दें और अपने दुकान मे पोस्टर लगा कर रखें जिसके आधे हिस्सा में कैंसर का फोटो लगा हो और आधे हिस्सा में लिखा हो कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचना दण्डनीय अपराध है। इस कार्यक्रम में डॉक्टरअभय भूषण प्रसाद सिविल सर्जन बोकारो, डॉक्टर अरविन्द कुमार उपाधीक्षक सदर अस्पताल बोकारो, डॉक्टर सुधा सिंह नोडल पदाधिकारी एनसीडी, बोकारो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार महतो, जिला परामर्शी मो असलम, असीम कुमार, छोटेलाल दास एवं सिविल सर्जन के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा उपरांत उपायुक्त पहुंची विद्यालय चंडीपुर, उपायुक्त ने विद्यालय का किया निरीक्षण
By - मनोज गर्ग


बोकारो -चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर लौटने के क्रम में शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चण्डीपुर का निरीक्षण किया। उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कक्षा आठ, सात एवं छह के छात्र छात्राओं से पठन पाठन की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा छह के छात्र छात्राओं से पाठ्य पुस्तक पढ़ाया। कुछ समय विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में भी उपायुक्त ने समय बिताया। उन्होंने थर्मामीटर, पारा, सेल्सियस, गर्म ठंडा के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। दीवार पर लगे महापुरूषों की तस्वीर देख उनके नाम बच्चों से पूछा और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी।


    वहीं, विद्यालय में साफ सफाई एवं शौचालय को व्यवस्थित करने का विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया। डीसी डीडीसी ने बच्चों से विद्यालय में मिल रहें मध्याह्न भोजन की भी जानकारी ली। उधर, उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के चंडीपुर मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जर्मन हैंगर, पार्किंग, ब्रांडिंग आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। ससमय सभी पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता,जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, बीडीओ,सीओ चंदनकियारी आदि उपस्थित थे।
कार्मेल स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बच्चों के मानसिक विकास को लेकर बोकारो धर्मल स्थित कार्मेल स्कूल में शनिवार को विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन क्रिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि "पासना" के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि सुशील महाचाणी, बोकारो थर्मल प्लांट के उप मुख्यबंधक बी जी होलकर,कार्मेल उच्च विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर एम प्रेमलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

       
          के जी वन से 12 के छात्र छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी में अपने द्वारा बनाये गए उपकरणों को प्रदर्शित किया. इसमें सडक सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्टसिटी, स्वच्छ भारत सहित विषयों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया.


       इस प्रदर्शनी का निरीक्षण करने आए अतिथियों को इनके संबंध में विस्तार पूर्वक बच्चों ने जानकारी दी. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
नमामि गंगे के तहत दामोदर नदी मैं चलाया गया सफाई अभियान
By - मनोज गर्ग


बोकारो - फुसरो नगर परिषद द्वारा नमामि गंगे को लेकर फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्थित दामोदर घाट के साफ सफाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, शंकर राम देबोजित कुमार कनीय अभियंता सहित नगर परिषद फुसरो के सफाई मित्र धीरज राम छोटू राम राजू हरि, रवि कुमार महेश कुमार संतोष कुमार जग्गू राम किशन कुमार बबलू कुमार राजेंद्र राम आदि लोगों द्वारा नदी घाट की साफ सफाई के साथ शपथ भी दिलाया गया।


      कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कहा गया की सर्वप्रथम हम अपने घर से स्वच्छता को लेकर एक संकल्प लेते हुए अपने नगर क्षेत्र एवं आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है एवं कूड़ा कचरा को यत्र तत्र ना फेक इसको लेकर नगर क्षेत्र द्वारा घर-घर से कचरा का संग्रहण भी किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि नगर क्षेत्र में घर-घर से कचरा का उठाव किया जा रहा है उसमें कूड़ा नियमित रूप से दे ताकि हमारा नगर स्वच्छ और सुंदर दिखे है।
भ्रष्टाचार व मनमानी के विरोध में पूर्व प्रमुख ने शुरू की प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना
By - मनोज गर्ग


बोकारो - चंद्रपुरा प्रखंड की पूर्व प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेत्री अनीता गुप्ता ने भाजपा चंद्रपुरा मंडल के बैनर तले चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार एवं मनमानी के विरोध में शुक्रवार से प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू की। आंदोलन को समर्थन देने के लिए मुख्य रूप से बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, सीसीएल सीकेएस के नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, चंद्रपुरा के ज़िप सदस्य संतोष कुमार पांडे, डुमरी की जिप सदस्य सुनीता कुमारी, आजसू पार्टी की नेत्री, डुमरी प्रखंड के पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार गोस्वामी आदि शामिल हुए।


    धरना को संबोधित करते हुए बेरमो के पूर्व विधायक श्री बाटुल ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन के हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। प्रखंड से लेकर उच्च अधिकारी, मंत्री से लेकर संत्री तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होते क्योंकि वीडियो से लेकर उच्च अधिकारी तक चढ़ावा देकर ही पोस्टिंग पाते हैं। भाजपा नीत एनडीए की सरकार में किसी अधिकारी में हिम्मत नहीं था कि खुलेआम रिश्वत मांगे। कोयला लोहा सहित खनिज पदार्थ की चोरी बंद थी। आज खुलेआम कोयला लोहा बालू की लूट हो रही है। अबुआ के लिए, पीएम आवास को बालू नहीं मिल रहा है। अब अबुआ आवास भी नहीं बन रहा है। बेरोजगारों को हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा पूरा नहीं कर सकी तो हेमंत सरकार अब मैया सम्मान योजना के तहत मात्र एक हजार देकर महिलाओं को ठगा जा रहा है।


      श्री बाटुल ने कहा कि पूर्व प्रमुख अनीता देवी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया है। इसका मैं ही नहीं भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं का समर्थन है। यहां के बीडीओ सम्मानजनक तरीके से वार्ता कर मांगे पूरी करें अन्यथा आंदोलन उग्र होता जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल में विधायक चुनाव नजदीक आता देख हमारा लाया हुआ योजना नल जल योजना शिलान्यास कर चालू कराए हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उद्घाटन हम ही लोग करेंगे। क्योंकि इंडिया गठबंधन की सरकार जाने वाली है। कहा की पूर्व मंत्री राजेंद्र बाबू द्वारा बनवाए गए एक भी अस्पताल चालू नहीं हुए। आज जो भी काम हो रहा है सिर्फ लूट और ठेकेदारी के लिए हो रहा है।


       उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों के चेताया कि वे चेत जाए वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें सबक सिखाया जाएगा। भाजपा नेत्री शाहपुर प्रमुख अनीता गुप्ता ने कहा कि मैं प्रमुख रह चुकी हूं मुझे मालूम है भ्रष्टाचार की जड़ कहां है। हमारा आंदोलन शुरू हुआ है अगर जनता से जुड़ी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन पर उतरूंगी। कहा कि 12 साल से नजीर एक ही पद पर जमा है जो भ्रष्टाचार के जड़ हैं। डुमरी की पूर्व प्रमुख यशोदा देवी ने कहा कि अनीता गुप्ता जी आंदोलन करें हम सभी साथ हैं।


         सीसीएल सीकेएस नेता रवींद्र मिश्रा ने कहा कि सही मांगे पूरी होनी ही है भले ही देर होगी, हम सभी साथ हैं। जिप सदस्य संतोष कुमार पांडे ने कहा कि हम सभी जनता की मांगो और अनीता देवी जी के आंदोलन के साथ है। डुमरी की जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा मांगे पूरी नहीं होगी तो आंदोलन तेज होगा। धरना का संचालन रावणेश्वर उपाध्याय ने किया। धरना में भाजपा नेता जानकी कोड़ा, अनिल गुप्ता, सूरज नायक, प्रमोद कुमार गुप्ता, रमन कुमार अवध केवट कमांडो, गणेश तिवारी, संजीव झा, टिंकू कांदू, राहुल अग्रवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
करगली वाशरी रिजेक्ट कोल ट्रांसपोटिंग 6 घंटे बंद रहा
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के बेरमो में झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो के नेतृत्व में बालू बैंकर से चलने वाला हाइवा से रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग का कार्य 6 घंटे तक बंद कर दिया गया। वार्ता बाद ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पुनः चालू हो सका। बताते चले कि यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री महतो द्वारा सात सूत्री मांग पत्र सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं परियोजना पदाधिकारी करगली वाशरी को दिया गया था। इसमें 48 घंटे में सम्मान जनक सभी समस्याओं समाधान करने की बात कही थी अन्यथा करगली वाशरी रिजेक्ट सेल अनिश्चित कालीन बंद करने का नोटिस दिया गया था। इसके समाधान के लिए दिनांक 14 सितंबर को करगली ऑफिसर क्लब में सभी बिंदुओं पर क्रमबद्ध चर्चा के साथ सभी के समाधान के लिए तिथि निर्धारित किया गया था।


      इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बनाने के लिए सीसीएल द्वारा अधिग्रहण किया हुआ जमीन भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र देने नही तो जमीन वापस करने, तत्काल कैसे आवास बने इसके लिए एक सप्ताह का समय लिया गया था। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र द्वारा सभी भूमि अधिग्रहण किया है और उसे सीसीएल होल्डिंग टेक्स देती है। फिर विस्थापित किसान को होल्डिंग टैक्स देकर पानी कनेक्शन लेना पड़ रहा है। इसका मुफ्त पानी कनेक्शन के लिए सीसीएल प्रबंधन नप के कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने की सहमति हुई थी। 18 सितंबर को राज्य के मंत्री देवी देवी की आवास में वार्ता कर सहमति बनी। रेहवाघाट बस्ती में 200 केबी के ट्रांसफार्मर एवं बड़की टांड में अच्छी बोल्टेज के लिए भी बात हुई थी, नही सुधरने पर वहा पर भी 200 केबी के ट्रांसफार्मर लगाने की सहमति बनी थी। बालु बैंकर में वॉलीबाल ग्राउंड चाहरदीवारी सहित सब स्टेशन के बगल में चिल्ड्रन पार्क बनाने पर सहमति बनी थी। रेहवाघाट कलभट से बालु बैंकर तक रस्ता के दोनों ओर गार्डवाल देने, रिजेक्ट साईड चेकपोस्ट से भेड़मुक़ा तक आरसीसी गार्डवाल बनाने की बात हुई थी। इसमें साईड देखने और कार्य करने की सहमति बनी थी।


            रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए दिनभर टैंकर से पानी छिड़काव करने पर सहमति बनी थी। सीएसआर मद से रेहवाघाट सिंगार बेड़ा सहित बालु बैंकर तालाब सोन्द्रीयकर्ण करने की सहमति बनी थी। इस वार्ता में मुख्य रूप से मंत्री पुत्र झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश उर्फ राजु महतो सहित सीसीएल जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो मौजूद थे। प्रबन्ध के आश्वासन 7 दिनों का समय दिया गया था लेकिन कोई काम नही हुआ। इसके लिए 25 सितंबर को प्रबंधन bbको 27 सितंबर को रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग बंद करने का पत्र दिनांक दिया गया था। इसके तहत शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 12 दिन तक ट्रांसपोटिंग बंद रखा गया।


     प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी तथा शिवलाल रविदास से वार्ता हुई। इन लोगो ने फिर से दुर्गा पूजा तक समय लिया। इस अवसर पर समाजसेवी चिंतामणि महतो, सन्तोष रविदास, देवनारायण महतो, अरुण कुमार, मनोज रविदास, छोटेलाल सिंह, पिंटू महतो, विवेक महतो, भीम सिंह, विजय गिरी सहित लगभग सैकड़ो महिला पुरूष रैयत लोग उपस्थित थे।
चोरों के आतंक से लोग परेशान, तीन बंद आवास का ताला तोड़कर की गई चोरी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद अंतर्गत ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मजदूर नेता विकास कुमार सिंह,सीसीएल कर्मी प्रेमचंद महतो,सेवानिवृत्त कर्मी लखन लाल शर्मा के बंद आवास से चोरों ने जेवरात, कीमती कपड़े सहित नकदी की चोरी कर ली। शुक्रवार को पड़ोसियो ने देखा कि दरवाजे पर लगा हुआ ताला और दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर के अंदर रखा आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। बक्सा और दिवान में रखे सारे समान बिखरा पड़ा है घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर लोगो से पूछताछ कर छानबीन में जुट गए।


            पीड़ित गृहस्वामी सह मजदूर नेता विकास सिंह, प्रेमचंद महतो और लखन लाल शर्मा के परिजन के अलावे मजदूर नेता ओम शंकर सिंह आदि ने बताया कि सीसीएल के बंद क्वार्टरों में ऐसी चोरी की घटना आए दिन हो रही है। लोग जब भी आवास बंद कर कहीं बाहर जाते हैं तो घात लगाए बैठे चोर गिरोह वहां धावा बोल देते हैं। अधिकांश मामले में पुलिस को चोरों का कोई अतापता नहीं मिल पाता है। मौके पर मजदूर नेता बिगन सोनी, अंनत सिंह, राहुल कुमार सिंह,आर एस तिवारी, मनोज सिंह,गुडु सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।