/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz सरकार के पेंशन स्कीम के विरुद्ध अटेवा ने निकाली आक्रोश रैली mirzapur
सरकार के पेंशन स्कीम के विरुद्ध अटेवा ने निकाली आक्रोश रैली

मीरजापुर। जनपद मुख्यालय पर बरियाघाट से कलेक्ट्रेट तक अटेवा के आह्वाहन पर विभिन्न विभाग के 28 कर्मचारी संगठनो ने सरकार की सरकारी कर्मचारियो की पेंशन योजनाओ के विरोध मे पैदल मार्च किया। अंजना सिंह मण्डल अध्यक्षा अटेवा मीरजापुर के मार्गदर्शन और दीपक सिंह जिला अध्यक्ष अटेवा के नेतृत्व मे सौकडो की संख्या मे आये कर्मचारियो ने हाथ मे झंडा, बैनर और अपने मांग के समर्थन के स्लोगन लिखी तख्तियो तथा तिरंगा के साथ नारे बाजी करते हुए शांति पूर्ण मार्च निकला।

जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया की सरकार विभिन्न नई पेंशन स्कीम के माध्यम से कर्मचारियो के भविष्य पेंशन को कापोर्रेट कंपनियों और शेयर बाजार की अनिश्चितता के भरोसे छोड़, अपनी नैतिक जिम्मेदारी से मुँह मोड़ रही हैं. गौरतलब हैं की वर्ष 2004 के बाद से सरकारी सेवाओं मे योगदान दे रहे सभी संवर्ग को पुरानी पेंशन से वंचित कर शेयर बाजार

आधारित पेंशन योजना लागू की गई हैं, जिसमे रिटायरमेंट पर कोई गारंटी पेंशन राशि का प्रावधान नहीं हैं. ऐसे मे कर्मचारियो मे अपने भविष्य को लेकर निराश हैं।

मण्डल अध्यक्षा अंजना सिंह ने कहा की जो कर्मचारी 30-35 वर्षों तक सेवा करे उसके भविष्य बुढापे के सहारे पेंशन पर सरकार की नीति और नीयत दोनो ही गलत हैं. जिन कर्मचारियो के रात दिन मेहनत से सरकारी योजनाएं धरातल पर फलीभूत हो रही है, उनके साथ सरकार का यह व्यवहार ग्राही नहीं हैं. राजनेता तीन तीन चार चार पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियो को बाजार के हवाले कर दिया गया है.

कर्मचारियो ने पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियो ने अपने कर्मचारियो के साथ प्रतिभाग किया यथा लेखपाल संघ अध्यक्ष विजय सिंह, मंत्री विनीत त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ से रमेश सिंह, सुशील कुमार, लोक निर्माण से मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंह, सिचाई विभाग से अध्यक्ष आशीष सिंह, राम सिंह यादव, अटेवा जिला पदाधिकारी राकेश पटेल, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, आशिक इकबाल,गणेश सिंह, प्रभात श्रीवास्तव,संतोष सिंह, विनोद सरोज, शशि शेखर,विष्णु सिंह,सहित ब्लाक अध्यक्ष जमालपुर सुधीर सिंह मंत्री अविनास श्रीवास्तव, हालिया अध्यक्ष खेम चंद,मडीहान अध्यक्ष रविंद्र कुमार, मझवा अध्यक्ष अखिलेश चौधरी सहित सैकड़ो कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया।

ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव पर सरकारी योजनाओं में गमन का आरोप

मीरजापुर। जिले के छानबे विकास खंड अन्तर्गत ग्रामसभा भाव सिंह का पुरा उर्फ अतरैला में ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा मिलकर सरकारी योजनाओं को कागज पर कार्य पूर्ण दिखाकर कागजी कार्यवाही पूरा करके सभी सरकारी योजनाओं का पैसा गमन करने के सम्बन्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

गांव निवासी रमाशंकर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनाथ गुप्ता ने ग्रामसभा भाव सिंह का पुरा उर्फ अतरैला में 2014 से लेकर आज तक ग्रामसभा में जो भी सरकारी योजनायें सरकार द्वारा संचालित की गई है में गोलमाल करने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम सभा में ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा मिलकर सभी सरकारी योजनाओं को कागज पर व आॅनलाईन नेट पर पूरा करके पैसा को पास करा लिया गया और सारा पैसा आपस में मिलकर गमन कर लिया गया तथा गांव में सरकारी शौंचालय, गौशाला, आवास, नाली व इण्टरलॉकिंग का सारा पैसा मिलकर सभी लोग बन्दरबाट कर गये हैं।

जनता को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है, गांव के व्यक्ति जब ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान के पास जाते हैं तो इन लोगों द्वारा कहा जाता है कि सरकार की तरफ से गांव के लिये अभी कोई योजना नहीं आ रही है। गांव वालों द्वारा कहा जाता है कि आॅनलाईन व कागजातों पर सारा काम पूरा हो गया है और पैसा भी पास करा लिया गया है। और तो और ग्राम सचिव कहता है कि तुम लोगों जो करना है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता, गांव के सभी व्यक्ति एकदम हैरान व परेशान हैं, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की ग्रामसभा भाव सिंह का पुरा उर्फ अतरैला में उच्च अधिकारी से जांच कराना अति आवश्यक है।

दुकान बंद कर घर लौट रही महिला के साथ हुई नगदी और जेवरात की छिनैनी

मीरजापुर। शासन और पुलिस के आलाधिकारियों के तमाम सख़्ती के बाद भी दबंग और बदमाश बेखौफ बने हुए हैं। उन्हें न तो पुलिस का भय है और ना ही सरकार के बुल्डोजर नीति का डर है। बीती रात दुकान बंद कर पति के साथ घर लौट रही महिला दुकानदार को दबंगों ने धारदार हथियार के बल पर दस हजार नगदी व जेवरात छीन लेने के साथ अश्लिल हरकतें करने लगे। बाद में चुप रहने की धमकियां देते हुए सभी भाग निकले हैं।

पीड़ता ने मामले सूचना रात में ही पुलिस को दे दी है। आरोप है कि पुलिस सभी लोगों को पकड़ कर थाने लाने के बाद घटना को मामूली बताते हुए सुलह समझौता कर लेने की बात कहते हुए कार्रवाई करने से पीछे हट गई है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंची जमालपुर थाना क्षेत्र के चरगोड़ा गांव निवासिनी

प्रियंका देवी पत्नी शिवशंकर त्रिपाठी ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर नगदी, गहना छीन कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि उनकी अपनी गांव के बाहर सड़क पर परचून की दुकान है जो गांव के सड़क पर उनके घर से 200 मीटर के दूरी पर स्थित है। जहां वह और उसके पति बारी-बारी से दुकान पर रहते है।

बुधवार 25 सितंबर 2024 को वह अपने पति के साथ समय 9:30 रात परचुन की दुकान बन्द करके अपने घर जा रही थी कि अचानक बीच रास्ते में गांव के तालाब के पास सुनसान स्थान पर उनके ही गांव के चार लोग आ गयें और उनके गले पर

लोहे का लम्बा धारदार चाकू लगा दिया और दूसरे ने बगल में हाथ में लोहे की खन्ती लेकर खड़ा था। सभी मिलकर उनके साथ अश्लिल हरकत करने लगें इसी बीच धर्मेन्द्र ने उनके गले का सोने का लाकेट छीन लिया। अचानक हुई इस घटना से वह और उनके पति पूरी तरह डर गयें। आरोप है कि सभी ने धमकी दिया किया अगर आवाज करोगें तो अभी इसी चाकू से जान से मार देगें।

आरोप है कि उनकी साड़ी भी धर्मेन्द्र ने खींचकर बेईज्जत किया। वह अपने दुकान से नगद 10000 रूपया जो दुकानदारी से प्राप्त हुआ था अपने पर्स में रखा था उसे भी आरोपी धर्मेन्द्र छीन लिया।

सभी खन्ती व चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए नगदी व गलें में पड़ा सोने का लाकेट जबरदस्ती छीन लिये और जान से मारने की धमकी देते हुयें भाग गयें। जिसकी सूचना तत्काल पीड़िता के पति ने 112 नम्बर पर पुलिस दी है। जिसके एक घण्टे बाद पुलिस आयी और उन्हें व उनके पति को साथ थाने पर ले गयी जहां पर घटना की लिखित तहरीर दी है। दूसरे दिन पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाया और विपक्षीगण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं कियें और न ही विपक्षीगण के खिलाफ कोई रपट दर्ज कियें। आरोप है कि थाने से वापस आते समय आरोपी संत सिंह नामक व्यक्ति ने ने उन्हें रास्ते में धमकी दिया कि अगर थाने कचहरी गयी तो बहुत भारी पड़ेगा। पुरा परिवार घर में नहीं रह पायेगा। पुरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। जिससे उसका पूरा परिवार काफी डरा सहमा और भयभीत है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ रपट दर्ज करते हुयें कार्यवाही की फरियाद लगाई है।

शारदीय नवरात्र पर प्रकृति के बिगड़े मिजाज़ का साया

विन्ध्याचल , मीरजापुर । तीन अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र पर प्रकृति की प्रतिकूलता का असर पड़ता दिखाई दे रहा है ।

धरती पर बाढ़ का प्रभाव अभी पूरी तरह थमा नहीं कि आसमानी आफत बरसात के रूप में मेलाकार्यो में बाधा उत्पन्न करती प्रतीत हो रही है । सबसे अधिक परेशानी गंगाघाटों पर देखी जा रही है जहां बाढ़ के पश्चात गीली मिट्टी एवं कीचड़ को किसी तरह कड़ी मशक्कत के पश्चात साफ करने का प्रयत्न नगरपालिका द्वारा मेला कार्य के तहत किया जा रहा है ।

दो दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज़ ने उक्त कार्य पर लगातार अवरोधक उत्पन्न कर रहा है । नवरात्र के दौरान मेला क्षेत्र में तमाम ऐसी व्यवस्थाएं है जो खुले आसमान के नीचे संपन्न होती है , जैसे दर्जनभर बड़े वाहन स्टैंड , सैकड़ों अस्थाई शौचालय , रैन बसेरा , भंडारा अथवा प्रसाद वितरण स्थल इत्यादि । ऐसे में समस्त व्यवस्थाएं वर्षारोधी पंडालों के नीचे तो संभव नहीं है । बरसात होने के चलते कीड़ों का प्रभाव भी अत्यधिक होता है ।

साथ ही में प्रदूषण तथा संचारी रोग की संभावना भी काफी प्रबल हो जाती है । यातायात व्यवस्था भी काफी खराब हो जाती है । अस्थाई रूप से सड़कों का जो दुरुस्तीकरण किया गया है बरसात के पानी से फिर बिखर जायेगी । विन्ध्याचल में प्रवेश के लिए कुछ रेलवे अंडर पास ऐसे है जो थोड़ी वर्षा के बाद ही आवागमन प्रभावित कर देते है ।

इन सभी बिंदुओं को लेकर आम जनमानस तो परेशान है ही , साथ साथ लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उत्तरदाई जिलाप्रशासन की चिंता में निरंतर वृद्धि होती दिखाई दे रही है ।

बाहर से दवा लिखने वाले डाक्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाई -जिलाधिकारी


मीरजापुर 26 सितम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मण्डलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के पीछे कूड़ा फैला देख नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि कूड़े को चिन्हित स्थलों पर ही एकत्रित किया जाए।

उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा रहे मरीजो से वार्ता की एक मरीज के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ओ0पी0डी0 में डाक्टर को दिखाना है जिस पर उनके द्वारा मरीज के साथ स्वंय शिशु बाल रोग विशेषज्ञ ओपीडी पहुंचकर डाक्टर द्वारा लिखी जा रही दवाईयों की जानकारी प्राप्त की गयी, जिलाधिकारी के पूछे जाने पर बताया गया कि बच्चों के लिए एक ही ओपीडी चल रही है जिसमें डाक्टर राजेश सिंह सहायक प्रोफेसर नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ के द्वारा उपचार किया जाता हैं।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि बच्चों हेतु एक कक्ष मे और ओपीडी संचालन कराते हुए बैठने हेतु व्यवस्था कराई जाए। निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों पर लगी खिड़कियों पर अत्यधिक गंदगी देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई कराने निर्देश दिया। उन्होंने वाहन पार्किंग को चिकित्सालय परिसर के पीछे स्थापित करने एवं आगे के स्थल की साफ सफाई व गढ्ढों को समतल कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिया।

उन्होंने मुख्य अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि ओपीडी में चिकित्सको के समस्त कक्षो की संख्या सहित सम्पूर्ण विवरण के साथ बोर्ड पर अंकित कर रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीन लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर के मध्य से सी0सी0यू0 के पास से होकर पीछे जाने वाली रोड की मरम्मत करवाने के लिए निर्देश दिया। जिलाधिकारी दवा काउंटर पर जाकर दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तो वहीं पर दवा ले रहे एक मरीज के तीमारदार से वार्ता की गयी उसके द्वारा बताया गया कि कुछ दवाईयां अस्पताल से मिली है और शेष दवा डाक्टर द्वारा जनता मेडिकल स्टोर से लेने के लिए कहा गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वंय मरीज के तीमारदार के साथ जनता मेडिकल स्टोर पहुंचकर दवाईयों के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात पुनः जिलाधिकारी द्वारा दवाई काउंटर पर आकर मरीज को दवाई उपलब्ध कराया गया।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में डाक्टरों द्वारा यदि बाहर से दवा लिखी जाती है सम्बन्धित डाक्टर के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दवा पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय स्तर पर नियमानुसार दवाईयां क्रय की जाएं। जिलाधिकारी द्वारा दवा काउंटर पर कार्यरत राममूरत सिंह चीफ फार्मासिस्ट से इंडेक्स मांगने पर नहीं दिखाया गया, चीफ फार्मासिस्ट के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने नेत्र विभाग में पहुंचकर डाक्टरों से आने रहे मरीजो के बारे में जानकारी ली गयी उनके द्वारा बताया गया कि 45 मरीजो द्वारा नेत्र परीक्षण कराया गया हैं।

जिलाधिकारी ने सिटी स्कैन मशीन के बारे में जानकारी ली मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि कतिपय तकनीकी कारणों से संचालन प्रारम्भ नही हो सका है, जिस पर उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी कमियां उन्हें दूर कराते हुए संचालन प्रारम्भ कराए जिससे आने वाले मरीजो सिटी स्कैन के लिए बाहर न जाना पड़ें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित रहें।

Mirzapur : ददरा गांव में दिखाई दिए भेड़िए के पैर के निशान, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, रतजगा कर गुजारी रात

राजगढ़, मीरजापुर। जिले के विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव में भेड़िए के पैर का निशान दिखने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में बारिश हो रही थी।

बारिश बंद होने पर ग्रामीण जब उमस और गर्मी से बेहाल होकर घर के बाहर निकले तो टार्च की रोशनी में भेड़िया के पैर के निशान दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। एक दूसरे को फोन करके लोग अपने को सावधान और सुरक्षित करने की हिदायत देते हुए छोटे-छोटे बच्चों को घर में बंद कर दिया गया, ताकि बच्चों पर कहीं से अचानक भेड़िया हमला न बोल दें।

ग्रामीण टोली बनाकर हाथों लाठी और टार्च

लेकर पूरी रात गांव-घर की रखवाली करने में जुटे रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्कर्ष मौर्य ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय थाने पर रात में ही दे दी गई थी। सूचना पर मौके पर थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे थे। इसके अलावा रात्रि में ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

वन विभाग की टीम रात्रि 10:00 बजे के आसपास अपनी टीम के साथ गांव में पहुंची।और ग्रामीणों संग भेड़िए की तलाश में पूरे गांव का चक्कर लगाया, लेकिन भेड़िया नहीं मिल पाया। रात में ही महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग लाठी लेकर अपने-अपने घर की रखवाली कर रहे हैं। सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

वन दरोगा सुनील राव ने बताया कि भेड़िया के पैरों की निशान दिखाई दिए हैं, लेकिन भेड़िया नहीं मिला है उसकी तलाश करने के साथ ही लोगों को आगाह भी किया गया है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वह बच्चों को खुले में न छोड़ें।

खेत-खलिहान की ओर अकेले में न जाएं। लाठी लेकर चले छोटे बच्चों को घर में कैद रखें, पशुओं को बचाएं क्योंकि भेड़िया घात लगाए बच्चों और जानवरों पर विशेष रुप से हमला करता है। इस संबंध में जब भवानीपुर सुकृत वन रेंजर राकेश कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा फोन से सूचना दी गई थी।मौके पर जाकर देखना होगा कि अब किस जानवर के पंजे के निशान हैं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल गांव में भेड़िए के पैरों के निशान को देख लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अपर जिला जज ने तम्बाकू, गुटका, शराब बीडी पान का सेवन न करने की ग्रामीणों को दी जानकारी

मीरजापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार ग्राम ददरा मुतलके रामपुर सुधनादेवी उच्च कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में 25 सितम्बर को आयोजित तम्बाकू निषेध जागरूकता शिविर शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापूर्ण कर किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने तम्बाकू निषेद्य शिविर में उपस्थित अधिकारीगण, विद्यालय के छात्राओं, कर्मचारियों, वर्करों को तम्बाकू गुटका छोड़ने का संकल्प दिलाये कि खुद नशा नहीं करेगें और अन्य लोगों को भी नशा न करने की नसीहत से प्रोत्साहित करेंगे।

बताया कि तम्बाकू, पान, बीडी, सिगरेट, गुटका, के सेवन करने वाले व्यक्ति को हृदयरोग, मुघमेह, टीबी, लकवा, दृष्टि विहीनता, फेफडे के रोग व कैंसर नामक की बीमारी हो जाती है । इन बीमारियों से प्रत्येक 6. 5 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तम्बाकू में निकोटिन नामक तत्व की मात्रा ज्यादा होने के कारण इन्सान को नशे का आदी तो बनाता ही है, साथ ही उसके दुष्प्रभाव से मानव के शरीर में अनेकों बीमारियां जन्म लेने लगती हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि नशा छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना अति आवश्यक है, तभी तम्बाकू शराब, पान, बीडी सिगरेट, गुटका, गुल मंजन आदि को छोड़ने में सफलता मिलेगी। यह भी बताया कि महिलाओं का उत्पीड़न, तथा कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न सरकारी कार्यालयों निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों और असंगठित क्षेत्र के निवारण हेतु निवारण निषेध एवं निदान अधिनियम-2013 कानून बना है जिसमें अपराधी को सजा हो सकती है।

खण्ड विकास अधिकारी विरेन्द्र प्रताप, खण्ड शिक्षाधिकारी संजय यादव डा प्रकाश यादव, विशेषज्ञ श्रीमती शालनी सिंह ने उपस्थितजनो को विस्तार से बताया कि तम्बाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है, जिसके सेवन से विश्व भर में 60 लाख लोग हर साल अपनी जान गवाते है। और 9 लाख भारतीय प्रतिवर्ष तम्बाकू के सेवन से मरते है। तम्बाकू गुटका, पान मसाला का सेवन काफी प्रतिशत में पुरुष, महिलांये, बच्चे कर रहे है। काफी हद तक तो 15 वर्ष की आयु युवापीढ़ी के लोग नशा कर रहे है। नशा करने का दुष्परिणाम उन्हें बाद में मालूम होता है, जब शरीर में कैंसर जैसी बिमारियां उत्पन्न होने लगती है, विद्यालय प्रबन्धक श्री रमेश चन्द्रा, ग्राम प्रधान बाबू नन्दन यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के बालिकाओं द्वारा स्वागतगीत, एवं अतिथियों का स्वास्गत किया। जागरूकता शिविर में दीपक कुमार श्रीवास्तव, गनर अंगद यादव, आ.वा. अरूण तोमर, ध्रुव तिवारी, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, कृष्ण कुमार एवं विवद्यालय के अध्यापिकाए एवं समस्त स्टाफ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये और सहयोग प्रदान किए।

Mirzapur :नगर में चला सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों को दिलाई गई भाजपा की सदस्यता

मीरजापुर। श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती अवसर पर बूथ संख्या 338 पर नगर पूर्वी मंडल द्वारा नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता के अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाते हुए सैकड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि भाजपा समतामूलक समाज की स्थापना और देश समाज के हितों को समर्पित पार्टी है। जिसका अपना एक मजबूत संगठन है जो समाज के नवनिर्माण की दिशा में तटस्थ है।

भाजपा सदस्य

बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गणों में आकाश सिंह, अलंकार जायसवाल, अवनीश उपाध्याय, वीरेंद्र तिवारी, आकाश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, राहुल चंद जैन, त्रिलोकी विश्वकर्मा, अमित चंदेल, पप्पू, मंगला प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

मिर्जापुर : नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे ठेकेदार की फोटो हुईं वायरल, सफाई देने में छूट रहे पसीने

मीरजापुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए एक ठेकेदार की फोटो वायरल होने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है। ठेकेदार भी कोई और नहीं बल्कि भाजपाई नगर पालिका अध्यक्ष के काफी करीबी और कांग्रेसी नेता हैं, जिनपर पालिकाध्यक्ष की कृपा खूब होनी बताई जा रही है।

पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता व ठेकेदार को सफाई देने में पसीने छूट रहे हैं।

एक ओर जहां नपा अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी की कुर्सी पर बैठे पालिका के ठेकेदार की फोटो वायरल होने से बवाल मचा हुआ है तो वहीं जनमानस में भी इसकी तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे ठेकेदार और कांग्रेस नेता की फुटेज को लेकर पालिकाध्यक्ष और कर्मचारियों में भारी नाराजगी होनी बताई जा रही है तो वहीं पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने को लेकर ठेकेदार ने सफाई देते हुए, माफी भी मांगी ली है।

इस मामले में ठेकेदार ने बड़े ही साफगोई के साथ सफाई दी है कि वह पालिका के नवनिर्मित हॉल में लगे माईक को चेक करने लिए कुर्सी पर बैठे थे कि इसी दरम्यान किसी ने उनकी फोटो को मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया है। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के ठेकेदार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न केशरी अपनी सफाई में कहते हैं कि नगर पालिका परिषद के लालडिग्गी स्थित कार्यालय के नव निर्मित सभागार में लगे चेयर और माइक को चेक करने के दौरान उनकी फ़ोटो खींच ली गई है जो नगर पालिका के निर्माण विभाग के ग्रुप में चल रही है।

वह किसी को आहत करने के लिए नहीं बल्कि सामान्य प्रक्रिया में लगे हुए सामग्रियों के चेकिंग मात्र के लिए उस कुर्सी पर बैठा था, जिसकी फ़ोटो किसी ने खींच लिया और उसको निर्माण विभाग ग्रुप में डाल दिया जो ग़लत है। जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। बताते चलें कि अभी इस सभागार का आधिकारिक रूप से उद्घाटन नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से तैयार भी नहीं है उद्घाटन के बाद यह सभागार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

अब आइए एक नजर ठेकेदार महाशय की वायरल फोटो पर ग़ौर से नजर डालते हैं तो फोटो देख साफ होता है कि यह कांग्रेसी ठेकेदार हैं और यह अध्यक्ष की चेयर पर जिस अंदाज में बैठे हुए हैं इसे देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोटो खींचा गया है या खींचवा गया है? चर्चा इस बात की भी जोरों पर है कि नगर पालिका के इस नवनिर्मित कांफ्रेंस हाल का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है।

बताते चलें कि इसके पूर्व यही ठेकेदार पूर्व में नगर पालिका परिषद के ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष भी रहे हैं, बाद में इनकी बढ़ती हुई हसरतों को देखते हुए तख्तापलट कर अन्य को ठेकेदार संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद इन महाशय की हसरतों को थोड़ा धक्का लगा है, सो यह नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल में लगी अध्यक्ष पद की कुर्सी पर ही विराजमान होकर फोटो क्या खिंचवा बैठे मानो 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने' वाली कहावत जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है‌

रिटायर हुए मृतक कर्मचारी के परिजनों को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सौंपा चेक

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर सेवानिवृत हुए मृतक कर्मचारी स्व.सुभाष श्रीवास्तव के पत्नी और बेटे को संचित निधि का 129859 रूपया का चेक सौंपा।

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों के बकाए का तत्काल भुगतान किया जा रहा है।