/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz अपर जिला जज ने तम्बाकू, गुटका, शराब बीडी पान का सेवन न करने की ग्रामीणों को दी जानकारी mirzapur
अपर जिला जज ने तम्बाकू, गुटका, शराब बीडी पान का सेवन न करने की ग्रामीणों को दी जानकारी

मीरजापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार ग्राम ददरा मुतलके रामपुर सुधनादेवी उच्च कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में 25 सितम्बर को आयोजित तम्बाकू निषेध जागरूकता शिविर शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापूर्ण कर किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने तम्बाकू निषेद्य शिविर में उपस्थित अधिकारीगण, विद्यालय के छात्राओं, कर्मचारियों, वर्करों को तम्बाकू गुटका छोड़ने का संकल्प दिलाये कि खुद नशा नहीं करेगें और अन्य लोगों को भी नशा न करने की नसीहत से प्रोत्साहित करेंगे।

बताया कि तम्बाकू, पान, बीडी, सिगरेट, गुटका, के सेवन करने वाले व्यक्ति को हृदयरोग, मुघमेह, टीबी, लकवा, दृष्टि विहीनता, फेफडे के रोग व कैंसर नामक की बीमारी हो जाती है । इन बीमारियों से प्रत्येक 6. 5 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तम्बाकू में निकोटिन नामक तत्व की मात्रा ज्यादा होने के कारण इन्सान को नशे का आदी तो बनाता ही है, साथ ही उसके दुष्प्रभाव से मानव के शरीर में अनेकों बीमारियां जन्म लेने लगती हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि नशा छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना अति आवश्यक है, तभी तम्बाकू शराब, पान, बीडी सिगरेट, गुटका, गुल मंजन आदि को छोड़ने में सफलता मिलेगी। यह भी बताया कि महिलाओं का उत्पीड़न, तथा कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न सरकारी कार्यालयों निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों और असंगठित क्षेत्र के निवारण हेतु निवारण निषेध एवं निदान अधिनियम-2013 कानून बना है जिसमें अपराधी को सजा हो सकती है।

खण्ड विकास अधिकारी विरेन्द्र प्रताप, खण्ड शिक्षाधिकारी संजय यादव डा प्रकाश यादव, विशेषज्ञ श्रीमती शालनी सिंह ने उपस्थितजनो को विस्तार से बताया कि तम्बाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है, जिसके सेवन से विश्व भर में 60 लाख लोग हर साल अपनी जान गवाते है। और 9 लाख भारतीय प्रतिवर्ष तम्बाकू के सेवन से मरते है। तम्बाकू गुटका, पान मसाला का सेवन काफी प्रतिशत में पुरुष, महिलांये, बच्चे कर रहे है। काफी हद तक तो 15 वर्ष की आयु युवापीढ़ी के लोग नशा कर रहे है। नशा करने का दुष्परिणाम उन्हें बाद में मालूम होता है, जब शरीर में कैंसर जैसी बिमारियां उत्पन्न होने लगती है, विद्यालय प्रबन्धक श्री रमेश चन्द्रा, ग्राम प्रधान बाबू नन्दन यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के बालिकाओं द्वारा स्वागतगीत, एवं अतिथियों का स्वास्गत किया। जागरूकता शिविर में दीपक कुमार श्रीवास्तव, गनर अंगद यादव, आ.वा. अरूण तोमर, ध्रुव तिवारी, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, कृष्ण कुमार एवं विवद्यालय के अध्यापिकाए एवं समस्त स्टाफ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये और सहयोग प्रदान किए।

Mirzapur :नगर में चला सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों को दिलाई गई भाजपा की सदस्यता

मीरजापुर। श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती अवसर पर बूथ संख्या 338 पर नगर पूर्वी मंडल द्वारा नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता के अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाते हुए सैकड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि भाजपा समतामूलक समाज की स्थापना और देश समाज के हितों को समर्पित पार्टी है। जिसका अपना एक मजबूत संगठन है जो समाज के नवनिर्माण की दिशा में तटस्थ है।

भाजपा सदस्य

बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गणों में आकाश सिंह, अलंकार जायसवाल, अवनीश उपाध्याय, वीरेंद्र तिवारी, आकाश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, राहुल चंद जैन, त्रिलोकी विश्वकर्मा, अमित चंदेल, पप्पू, मंगला प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

मिर्जापुर : नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे ठेकेदार की फोटो हुईं वायरल, सफाई देने में छूट रहे पसीने

मीरजापुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए एक ठेकेदार की फोटो वायरल होने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है। ठेकेदार भी कोई और नहीं बल्कि भाजपाई नगर पालिका अध्यक्ष के काफी करीबी और कांग्रेसी नेता हैं, जिनपर पालिकाध्यक्ष की कृपा खूब होनी बताई जा रही है।

पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता व ठेकेदार को सफाई देने में पसीने छूट रहे हैं।

एक ओर जहां नपा अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी की कुर्सी पर बैठे पालिका के ठेकेदार की फोटो वायरल होने से बवाल मचा हुआ है तो वहीं जनमानस में भी इसकी तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे ठेकेदार और कांग्रेस नेता की फुटेज को लेकर पालिकाध्यक्ष और कर्मचारियों में भारी नाराजगी होनी बताई जा रही है तो वहीं पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने को लेकर ठेकेदार ने सफाई देते हुए, माफी भी मांगी ली है।

इस मामले में ठेकेदार ने बड़े ही साफगोई के साथ सफाई दी है कि वह पालिका के नवनिर्मित हॉल में लगे माईक को चेक करने लिए कुर्सी पर बैठे थे कि इसी दरम्यान किसी ने उनकी फोटो को मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया है। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के ठेकेदार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न केशरी अपनी सफाई में कहते हैं कि नगर पालिका परिषद के लालडिग्गी स्थित कार्यालय के नव निर्मित सभागार में लगे चेयर और माइक को चेक करने के दौरान उनकी फ़ोटो खींच ली गई है जो नगर पालिका के निर्माण विभाग के ग्रुप में चल रही है।

वह किसी को आहत करने के लिए नहीं बल्कि सामान्य प्रक्रिया में लगे हुए सामग्रियों के चेकिंग मात्र के लिए उस कुर्सी पर बैठा था, जिसकी फ़ोटो किसी ने खींच लिया और उसको निर्माण विभाग ग्रुप में डाल दिया जो ग़लत है। जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। बताते चलें कि अभी इस सभागार का आधिकारिक रूप से उद्घाटन नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से तैयार भी नहीं है उद्घाटन के बाद यह सभागार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

अब आइए एक नजर ठेकेदार महाशय की वायरल फोटो पर ग़ौर से नजर डालते हैं तो फोटो देख साफ होता है कि यह कांग्रेसी ठेकेदार हैं और यह अध्यक्ष की चेयर पर जिस अंदाज में बैठे हुए हैं इसे देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोटो खींचा गया है या खींचवा गया है? चर्चा इस बात की भी जोरों पर है कि नगर पालिका के इस नवनिर्मित कांफ्रेंस हाल का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है।

बताते चलें कि इसके पूर्व यही ठेकेदार पूर्व में नगर पालिका परिषद के ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष भी रहे हैं, बाद में इनकी बढ़ती हुई हसरतों को देखते हुए तख्तापलट कर अन्य को ठेकेदार संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद इन महाशय की हसरतों को थोड़ा धक्का लगा है, सो यह नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल में लगी अध्यक्ष पद की कुर्सी पर ही विराजमान होकर फोटो क्या खिंचवा बैठे मानो 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने' वाली कहावत जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है‌

रिटायर हुए मृतक कर्मचारी के परिजनों को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सौंपा चेक

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर सेवानिवृत हुए मृतक कर्मचारी स्व.सुभाष श्रीवास्तव के पत्नी और बेटे को संचित निधि का 129859 रूपया का चेक सौंपा।

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों के बकाए का तत्काल भुगतान किया जा रहा है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की हुई मौत,दो महिलाएं झुलसी

ड्रमंड गंज मिजार्पुर । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां ग्राम पंचायत के गूलपुर गांव में मंगलवार शाम को गरज चमक के साथ बारिस के दौरन आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घास काटने गये किसान की मौके पर मौत हो गई वहीं घटना में दो महिलाएं झुलसकर घायल हो गई। दोनों महिलाओं का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में उपचार चल रहा है दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

गूलपुर गांव निवासी 70 वर्षीय किसान रामनरायण मौर्य 25 वषीर्या संगीता देवी पत्नी संदीप कोल व 30 वषीर्या संगीता पत्नी डंगर कोल मवेशियों को घास काटने के लिए खेत पर गई थी शाम साढ़े चार बजे के करीब गरज चमक के साथ बारिस शुरू होने पर किसान और दोनों महिलाएं पानी से बचने के लिए पास स्थित महुआ के पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए उसी दौरान तेज धमाके से आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने पर रामनरायण मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई ।

वहीं पास में खड़ी दोनों महिलाएं झुलसकर अचेत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने पर अगल बगल खेतों में घास काट रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को उपचार हेतु निजी साधन से पीएचसी हलिया ले गए जहां दोनों महिलाओं का डा॰ रीना सिंह द्वारा उपचार किया जा रहा है दोनों की हालत सामान्य है। वहीं मृत किसान के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआइ भरत राय व मनसुख यादव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि गूलपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान रामनरायण मौर्य की मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।

सभी कर्मचारी संगठनों के एक मंच पर आने से मिलेगी मजबूती: मोहन लाल यादव

मीरजापुर। 24 सितंबर 2024 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा की बैठक राम भवन के संग भवन में आहूत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष मोहनलाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है 18 लाख कर्मचारियों का पेंशन बंद होने के कारण कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गई है जिसके कारण कर्मचारी अपने परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं।

पुरानी पेंशन तत्काल बहाल किया जाए अन्यथा चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देंगे, जो कर्मचारी की बात सुनेगी हम उसी की सरकार को वोट देंगे। श्याम लाल यादव कर्मचारी नेता ने कहा कि सांसद, विधायक का पेंशन बंद किया जाए। बबलू खान नेता ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती किया जाए। राजेश पांडे जिला मंत्री ने कहा कि ठेकेदारी एवं आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त किया जाए और उन्हें कम से कम ?25000 वेतन दिया जाए जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके, आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त करते हुए सीधी भर्ती किया। जाए सुनील पांडे ने कहा कि आशा कार्यकत्रियो को ?25000 मानदेय दिया जाए जो होमगार्ड, पीआरडी को दिया जा रहा है।

रमेश चंद यादव पूर्व जिलामंत्री वाहन चालक संघ ने कहा कि वाहन चालकों की नियुक्ति तत्काल बहाल किया जाए विभागों में सरकारी वाहन प्राइवेट वाहन चालकों से चलवाया जा रहा हैं जिससे विभागीय राजस्व काफी नुकसान हो रहा है। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि लखनऊ मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष शशि सिंह के द्वारा सारे गुटों को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है एक मंच पर होने से सरकार से कर्मचारियों की आवश्यक मांगों को पूरा कराया जा सके। बैठक की अध्यक्षता मोहनलाल यादव ने किया। बैठक में श्याम लाल यादव, राजेश पांडे, बबलू खान, रमेश चंद यादव, सुनील पांडे, कांता राम, आशा किरण सिंह, जामवंती, महताब बेगम, पूजा यादव, सीमा, पुष्पा देवी, शिवकुमारी आदि उपस्थित रहे।

विंध्य कोरिडोर में पान खाकर थूकने पर ईओ जी लाल ने लगाया जुर्माना

मीरजापुर।विंध्य कोरिडोर में पान, गुटखा खाकर गंदगी फैलाने वाले लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा जुमार्ने करने का निर्देश दिया गया है।इसी निर्देश के क्रम में ईओ जी लाल विंध्यधाम पहुंचे जहा टटहैया रोड निवासी सुनील कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता द्वारा पान खाकर थूकने पर हिदायत देते हुए पांच सौ रूपया का जुमार्ना लगाया गया।

उनके साथी राजू अग्रवाल पुत्र स्व.जगदीश प्रसाद अग्रवाल भी गुटखा खाते हुए पकड़े गए जिन्हें भविष्य में गुटखा न खाकर कोरिडोर आने की हिदायत दी गई है। ईओ ने कहा की आगामी नवरात्रि मेला और विंध्य कोरिडोर में पान, गुटखा आदि खाकर गंदगी फैलाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,सफाई नायक मंगल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रक्तदानी शुभम गुप्ता को प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में मिला सम्मान

मीरजापुर। नगर के शुभम कुमार गुप्ता को मिला राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2024 प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में 21 व 22 सितंबर को राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन एवम मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के द्वारा गणपति गेस्ट हाउस नाका हनुमानगड़ी अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदान महाकुंभ व राष्ट्रीय सेवा रत्न अवॉर्ड 2024 में श्री साईं परिवार सेवा संगठन मीरजापुर के अध्यक्ष शुभम कुमार गुप्ता को नियमित रक्तदान के क्षेत्र में रक्त से जूझ रहे मरीजो का जीवन बचाने का कार्य करते आ रहे है ।

रक्तदान जैसी मानव सेवा सहित जीवजंतु ,मानव सेवा,वृक्षारोपण अन्य सामाजिक योगदान को देखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल व नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार एवम विशिष्ट अतिथि भारतीय हॉकी टीम के (पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद 1980 में भारत के आलोम्पिक पदक दिलाने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सपुत्र )व अयोध्या विधान सभा के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ,अध्यक्ष जिला पंचायत अयोध्या रोली सिंह,महापौर अयोध्या महानगर ,पदम मोहम्मद सरीफ रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के अध्य्क्ष आकाश गुप्ता जी के द्वारा प्रशसित पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Mirzapur :राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन द्वारा छात्रों को दी गई स्वच्छता की जानकारी

राजगढ़, मिर्जापुर। विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के खटखारिया में आज राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश जल शक्ति मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय खटखरिया में आज बच्चों की पोस्ट कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जल शक्ति मिशन के तहत बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।जल शक्ति मिशन योजना के शैलेंद्र यादव कोऑर्डिनेटर गोरखपुर ,आंचल गुप्ता ट्रेनर मिर्जापुर, शबनम खातून ट्रेनर मिर्जापुर के नेतृत्व में एक स्वच्छता क्लब का भी गठन किया गया ।

बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई ।शौच करने के बाद साबुन का प्रयोग करें। अगल-बगल गंदगी दिखे तो उसे कूड़े दान में डालें। आसपास गड्ढा में पानी होने पर पानी की निकासी करें और मच्छरों से बचाव करें जिससे निरोगी रहेंगे। स्वच्छता की जानकारी में बच्चों को शपथ दिलाई गई जहां भी गंदगी देखें गंदगी को कूड़ेदान में डालें। प्रतियोगिता में नैंसी पाल कक्षा चार प्रथम स्थान ,जिगर कक्षा 5 द्वितीय ,दिव्यांशी कक्षा 5 तृतीय स्थान । प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों में पुरस्कार वितरित किए गए ।और प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधाना ध्यापक सतीश कुमार सिंह ,रनतिदेव सिंह ,महावीर यादव मुकेश प्रसाद, संचालन शीला देवी ने किया।

विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन मिला जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत

राजगढ़ मिर्जापुर/राजगढ़ थाना क्षेत्र के रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल के पीछे आम के बगीचों में लगाए गए तार में जाकर फस गया। रूद्र इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने स्थानीय पूर्व वन दरोगा राजेश कुमार सुमन को विलुप्त जानवर के बारे में जानकारी दी। जैसे ही यह जानकारी पूर्व वन दरोगा राजेश कुमार सुमन को मिली वह मौके पर पहुंचे। जिस पिंजरे में खरगोश रखे गए थे खरगोश को निकालकर इस पिंजरे में पैंगोलिनको रखा गया है।

पैंगोलिन उर्फ कहट को कल रात्रि मे ही पिंजरे में सुरक्षित रख लिया गया। वन दरोगा सुनील राव भी मौके पर पहुंचे। छोटा सा विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन को स्कूल के प्रबंधक ने वन विभाग को सौंप दिया। कर्मचारियों ने उसे पिंजरे में रखा और इसके अलावा पूर्व वन दरोगा राजेश कुमार सुमन नित्यानंद योगेंद्र पाल के नेतृत्व में इसकी सूचना रात में ही भवानीपुर सुकृत वन रेंजर राकेश कुमार सिंह को दिया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 से 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है और इतना विलुप्त है कि शायद ही कभी इसे देखा हो। इसे सुरक्षित करने की जरूरत है ।इसका वजन लगभग 30 से 40 किलो होता है। यह जानवर सबसे ज्यादा जीने वाला प्राणी है। लेकिन यह अभी छोटा है इसका वजन मात्र समय लगभग 5 किलो के आसपास है।

लगभग 1मीटर नन्हा पैंगोलिन जानवर है। इस संबंध में जब वन रेंजर भवानीपुर सुक्रुत राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पैंगोलिन वैज्ञानिक भाषा में मैनिस क्रेसिया उदाका बोलते हैं लेकिन इसे स्थानीय भाषा में कहत बोला जाता है यह पूरे विश्व में देखा जाए तो भारत ,श्रीलंका, नेपाल और भूटान के इलाकों में पाया जाता है। यह हल्के पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाने वाला पैंगोलिन है । यह बहुत ही शर्मिला होता है।यह अकेला रहना पसंद करता है। यह रात को खाने की तलाश में निकलता है। इसका मुख्य भोजन चींटी और दीमक है। चीन में इसे सबसे ज्यादा खाया जाता है। इसको खाने से कई प्रकार के गंभीर रोग पूरी तरह से सही हो जाते हैं। और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत ज्यादा मांग है इसकी कीमत करोड रुपए में है और इसकी खाल से लेकर मांस तक हर तरह से दवाइयां में प्रयोग किया जाता है।

गंभीर से गंभीर रोगों में इसकी दवाई से सभी रोग ठीक हो जाते हैं।यह विलुप्त प्रजाति का जानवर है। इसकी लंबाई 1 मीटर है और वजन लगभग 3 से 5 किलो के आसपास है। एक छोटे से पिंजरे में इसको रखा गया है। भवानीपुर सुकृत वन रेंजर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभी इसे विलुप्त प्रजाति की सूची रखा गया है। और विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन को सुकृत के घने जंगलों में छोड़ा जाएगा । इस मौके पर स्थानीय युवा समाज सेवी धर्मेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और वन रेंजर भवानीपुर सुनील राव की विलुप्त प्रजाति के पैंगोलिन को सुदूर्प कर दिया गया। वन विभाग की टीम विलुप्त प्रजाति को अपने साथ ले गई।