सरकारी योजनाओं से किशोरियों की संबद्धता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन
BY - मनोज गर्ग
बोकारो - जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत भवन में सहयोगिनी संस्था सरकारी योजनाओं से किशोरियों का जुड़ाव से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान सहयोगिनी के समन्वयक प्रकाश महतो ने कहा कि किशोरियों के पास सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं उठा पा रही हैं ।
इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किए जाने से जागरूकता बढ़ेगी तथा किशोरिया तथा महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जुड़ने में आसानी होगी। संस्था पंचायत के साथ मिलकर इसपर लगातार प्रयास कर रही है। प्रशिक्षक प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ाव के साथ-साथ जेंडर विभेद दूर करने के लिए हमे लगातार घर, परिवार, समाज ने बदलाव का प्रयास करना होगा।इस दौरान सहयोगिनी द्वारा गठित अलग-अलग किशोरी समूह के 35 पियर लीडरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस दौरान दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण,सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृति, सैनिटरी नैपकिन, साइकिल वितरण, मैया योजना, गुरुजी कार्ड, पीएमकेवीवाई, सारथी योजना आदि की जानकारी दी गई। समूह चर्चा द्वारा सरकारी योजना तथा जेंडर समानता पर जानकारी दी गई। इस दौरान सहयोगिनी संस्था की रेखा देवी, रिया हलधर, रानी कुमारी, रेखा, सरिता कुमारी, उर्मिला, पार्वती कुमारी, सुहाना खातून, रेशमा खातून, उमिहनी खातून, मेराजून खातून आदि मौजूद थी।
Sep 24 2024, 22:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k