/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz सियालदह एक्सप्रेस से जीआरपी द्वारा भारी मात्रा में बरामद किया गया अवैध शराब mirzapur
सियालदह एक्सप्रेस से जीआरपी द्वारा भारी मात्रा में बरामद किया गया अवैध शराब

मिजार्पुर। बड़ौदा से सियालदह जा रही सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से जीआरपी ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से शराब बरामद होने की सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। बताते चलें कि 03110 डाउन सियालदह एक्सप्रेस बड़ौदा से सियालदाह जा रही थी। इसी बीच ट्रेन की बोगी में अवैध शराब होने की इनपुट पर जब तलाशी ली गई तो ट्रेन की एक बोगी में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।

दरअसल, मिजार्पुर जीआरपी को सूचना मिली कि 03110 डाउन सियालदाह एक्स्प्रेस के कोच नम्बर 9 व 10 में भारी मात्रा में शराब तस्करी कर के ले जाया जा रहा है। मिजार्पुर रेलवे स्टेशन पर सियालदाह एक्स्प्रेस का स्टापेज नहीं है। सूचना पर जीआरपी पुलिस द्वारा शियालदा एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नम्बर दो पर रोकवाकर तलाशी लिया गया तो तकरीबन 20 बैग व सूटकेस में शराब भरा हुआ मिला। जिसे जीआरपी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।

शराब को कब्जे में लेकर जीआरपी पुलिस छानबीन करने में जुटी रही है, वहीं जैसे ही मीडिया के लोगों को यह खबर हुई है वैसे ही मीडिया के लोग स्टेशन पर पहुंचने लगे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच पत्रकारों को समाचार कवरेज से जीआरपी पुलिस द्वारा रोक दिया गया। चर्चा जोरों पर होती रही है कि कहीं मामले को जीआरपी पुलिस द्वारा दबाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है।

पत्नी प्रताड़ित पतियों के संगठन ने कलेक्ट में प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार

मीरजापुर। न्याय संकल्प फाउंडेशन परिवार के तत्वावधान में पुरुष प्रधान देश के महिला उत्पीड़न के शिकार पुरूषों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर महिला पीड़ित पुरुषों को न्याय दिलाने की मांग की है। वक्ताओं ने कहा कि कहने को तो यह पुरुष प्रधान देश कहा जाता है। लेकिन देखा जाए तो पुरुष पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है जो सुसाइड करने को विवश हो रहे हैं। कानून का बेजा दुरुपयोग हो रहा है।

घरेलू हिंसा के मामलों में पुरुषों को कानूनी पेंचदीकी में फंसा कर आर्थिक और सामाजिक उत्पीड़न किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जब बराबरी का अधिकार दिया गया है। पति को फर्जी मुकदमें में फांस दिया जाता है, जेल भिजवाया जाता है तो गुजारा भत्ता किस बात का और क्यों? वक्ताओं ने कहा कि कुछ भ्रष्ट एवं लोभी महिलाओं द्वारा अपने स्वार्थ, बदला लेने की भावना, किसी की छवि खराब करने के लिए, पर पुरुष से संबंध को छुपाने के लिए अक्सर पुरुषों को ब्लैकमेल किया जाता है। समझौते के नाम पर मनमानी की जाती है आर्थिक वसूली की जाती है। महिला अधिकार और कानून का भय दिखाकर पुरुष और उसके पूरे परिवार को बदनाम एवं परेशान किया जाता है।

वक्ताओं ने विस्तार से पुरुष उत्पीड़न की चर्चा करते हुए न्याय और सुनवाई न होने की दशा में अक्सर महिला उत्पीड़न के शिकार पुरुषों द्वारा मौत को गले लगा लिए जाने की बढ़ती घटनाओं के मध्येनजर भारत सरकार एवं मानवाधिकार आयोग, सर्वोच्च न्यालय का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों में पुरुषों को निर्दोष पाए जाने पर पुरुषों को भी क्षतिपूर्ति मुआवजा मिलना चाहिए। इस मौके पर तमाम महिला उत्पीड़न पुरुषों ने भी उपस्थित होकर अपनी पीड़ा को सुनाया है।

जंगली सियार ने हमला कर बालिका को किया घायल, लाठी -डण्डा से ग्रामीणों ने सियार को भगाया

ड्रमंड गंज मिजार्पुर । हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में धमौली बस्ती में पंहुचे सियार के झुंड ने घर के बाहर खाना खा रही दो वर्षीय बालिका के उपर हमला कर दिया ।बालिका की चीख -पुकार सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने सियार के झुंड को लाठी -डंडे से मारकर भगाते हुए बालिका को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 पर सूचना दिया। मौके पर पंहुची एंबुलेंस वाहन ईएमटी संतोष भारतीय व ड्राइवर अरुण कुमार ने बालिका को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया ।

जहां पर चिकित्सक द्वारा बालिका का उपचार करते हुए एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया । हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी संतोष कोल की तीन वर्षीय बेटी खुशबू बुधवार की रात्रि में घर के बाहर खाना खा रही थी कि जंगल की तरफ से बस्ती में पंहुचे जंगली सियार के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। जंगली सियार के झुंड के बस्ती में पंहुचने पर ग्रामीणों में दहसत व्याप्त है।चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने बालिका का उपचार किया।सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र व वन्यजीव रक्षक शीतला बक्स सिंह ने घायल बालिका का हालत की जानकारी लिया।

यू-ट्यूब चैनल पर पंडा समाज को अपमानित करने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर। एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हो रहे खबर को संज्ञान में लेते हुए विंध्य पंडा समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पंडा समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया है। विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित अवनीश मिश्रा के नेतृत्व में बिना पंडा समाज के लोगों ने जिला अधिकारी से मिलकर बताया की यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले व्यक्ति द्वारा बार-बार पांच पण्डों द्वारा एक दलित महिला की सामूहिक दुष्कर्म किया गया है कहते हुए इस तरह का खबर यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया है।

जिससे मॉ विन्ध्यवासिनी मंदिर विन्ध्याचल के पण्डा समाज में इस मिथ्या खबर से लोगों की भावना पर काफी ठेस पहुंची है। जिसकी जांच कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। कहा गया है कि वीडियों में जिस तरह से विन्ध्याचल का पण्डा समाज को कई बार बोला गया व पीड़ित पक्ष से बार-बार पण्डा कहने के लिए प्रेरित किया गया जो कि सर्वथा अनुचित है। और पण्डा समाज को बदनाम करने की साजिश को प्रदर्शित करता है। जबकि उक्त घटना से विन्ध्याचल के पण्डा-पुरोहित से दूर-दूर तक कोई वास्ता सरोकार नहीं है।

उक्त यूट्यूब चैनल के वीडियों में जो दृश्य दिखाया व बोला गया है, उससे विन्ध्याचल के पण्डा व पुरोहित मर्माहत हुए हैं, उनके मान-सम्मान पर ठेस पहुंची है व मां विन्ध्यवासिनी को मंदिर व क्षेत्र की गरिमा को आघात पहुंचा है। सभी ने एक स्वर में यूट्यूब चैनल व पत्रकार के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

आशा बहुएं जिलाधिकारी के माध्यम से भेजेगी उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन

लखनऊ । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज लखनऊ में प्रदेश की आशा बहुओं से आॅनलाइन बैठक कर 20 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर आशा बहुओं के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की समीक्षा किया। जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कुसुम लता यादव, 20 सितंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए जाने के कार्यक्रम को लेकर बहुत सक्रिय है।

प्रदेश भर मे जिलाधिकारी कार्यालय पर आशा बहुएं एकत्र होकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगी। जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि आशा बहू का शोषण चरम पर है। आशा बहुएं प्रधान मंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का फार्म ?150 में भर्ती थी। उनसे यह काम छीनकर आंगनवाडी को दे दिया गया है और आंगनवाडी को इस काम की लिए सरकार ?300 दे रही है। आशा बहुएं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का काम वापस लेने, आशा बहू को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देती हुई न्यूनतम मानदेय 18000 रुपए निर्धारित किए जाने, 10 लाख का बीमा किए जाने, आशाओं के क्षेत्र में रहने के लिए कमरे की व्यवस्था किए जाने, संगिनी के लिए स्कूटी उपलब्ध कराने सहित कई मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज हैं ।

उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रकट कर रही हैं।20 सितंबर के ज्ञापन कारक्रम को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का पूरा समर्थन है संयुक्त परिषद महामंत्री अरुणा शुक्ला ने कहा है कि संयुक्त परिषद ने आशा बहुओं की मांगों को 25 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल किया है जिसमें प्रदेश की सभी जनपदों से 10,000 से अधिक आशा बहुएं प्रतिभाग करेंगी। आज की आॅनलाइन बैठक में संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला एवम्आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कुसुम लता यादव के साथ प्रदेश भर से सैकड़ों आशा बहुएं जुड़ी हुई थी ।

तीसरे दिन भी मलबा हटाने में जुटी रही टीम

ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज घाटी स्थित मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन का मलबा हटाने में तीसरे दिन गुरुवार को कार्यदाई संस्था डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी लगे रहे। मलबा पूरी तरह से साफ नही हो पाने से शाम छह बजे तक बंद लेन से आवागमन शुरू नही हो सका था। बीते मंगलवार को भारी बारिश के चलते ड्रमंडगंज घाटी में कई जगहों पर भूस्खलन हो गया था। जिसे हटाने के लिए तीन दिन से एनएचएआई व कार्यदाई संस्था डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम लगी हुई है।

गुरुवार को भी टीम पोकलेन मशीन व जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने में जुटी रही। पहाड़ से गिरे मलबे को साफ करने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।भूस्खलन होने के बाद एक लेन से आवागमन बंद कर मलबा को साफ किया जा रहा है।डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा मलबा लगभग साफ कर लिया गया है।बचे खुचे मलबे को हटाने के बाद गुरुवार रात से बंद लेन से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।बरम बाबा मोड़ पर गिरी चट्टान को हटाने के लिए कटर मशीन मंगवाई गई है।

मंडलीय अस्पताल में खून की दलाली का धंधा, अधिवक्ता की शिकायत पर हुआ खुलासा

मीरजापुर। मंडलीय अस्पताल में खून चढ़ाने के एवज में मरीज के तीमारदार से वसूली का धंधा फल-फूल रहा है। ऐसा ही एक मामला मंडलीय अस्पताल का सामने आया है जहां संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने खून दिलाने के नाम पर मरीज के तीमारदार से 6 हजार रुपए ऐंठ लिए। जानकारी होने पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की सूचना पर मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधिक्षक डा एके सिन्हा ने जांच कराई तो जांच में दोषी पाए गए एक स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय आगबबूला होकर मरीजों को धमकाने लगे हैं। 

बताया जा रहा है कि दोषी कर्मचारियों द्धारा पीड़ित पर शिकायत वापस लेने के लिऐ दबाव बनाया जा रहा था। प्रमुख अधिक्षक डा एके सिन्हा ने दोषी पाए गए कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिऐ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखा है। अब देखना यह है कि इस मामले में कार्रवाई क्या होती है। डाक्टर एके सिन्हा के मुताबिक, 16 सितंबर 2024 को प्रात: 10:39 बजे प्रयागराज से हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता का फोन उनके पास आता है जिसमें बताया गया कि जिला अस्पताल के पुरुष मेडिकल वार्ड में बेड संख्या 23 पर कृष्णा नाम का एक मरीज भर्ती है, जिसे खून चढ़वाने के एवज में एक स्टाफ द्वारा ? 6000 लिया गया है एवं उसके पश्चात खून चढ़ाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि मरीज के माता पिता मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं और उन्होंने यह ?6000 किसी से उधार लेकर दिए हैं। 

यह शिकायत मिलने पर मरीज के माता-पिता को बुलाया तो उनके द्वारा भी यही बात बताई गई कि पैसे लेकर मेरे मरीज को खून चढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यहां के स्टाफ के द्वारा पहले मुझे रुपए 10000 की मांग की गई की जा रही थी, फिर ? 6000 पर बात तय हुई। उसके बाद ?6000 लेकर खून दिया गया। यह भी बताया गया कि कृष्णा को शौच के रास्ते से खून आ रहा था जिस कारण 9 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह पूछने पर कि जिस स्टाफ ने आपसे पैसा लिया है क्या आप उसे पहचान सकते हैं तो उन्होंने कहा कि हम उन्हें पहचानते हैं और वह अभी सुबह की ड्यूटी में नहीं है। 16 सितंबर को ही दोपहर 2:45 पर मैट्रन की सहायिका तथा कुछ महिला पुलिस आरक्षी एवं पुरुष पुरुष आरक्षी को लेकर उक्त मरीज के पास वार्ड में जाने पर मरीज की मां ने श्रीमती प्रतिमा स्टाफ नर्स (आउटसोर्स) की ओर इशारा कर एवं उन्हें टच कर बताया कि यही मैडम मुझसे खून के लिए ?6000 ली है। 

इनके द्वारा यह भी बताया गया कि एक और स्टाफ फोन पर बात कर कहीं से खून मंगवाने की बात कर रहा था। पूछने पर पता चला कि फोन पर खून मंगवाने वाले का नाम अजय वार्ड बाय (आउटसोर्स) है। दूसरे दिन 17 सितंबर 2024 को मरीज के माता, पिता एवं भाई ने बताया कि कल रात 8:00 बजे तक उक्त स्टाफ नर्स मुझे धमकाते रहे और आज सुबह भी धमका रहे हैं कि एक तो मैंने खून दिलवा कर तुम्हारे बेटे की जान बचाई और तुम मेरी शिकायत कर रहे हो। मुझे मेरा दिया हुआ खून लौटाओ तभी मैं तुम्हें ?6000 लौटाऊंगी। मरीज की मां ने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही थी कि मेरा बेटा बहुत डरा हुआ है और अस्पताल में नहीं रहना चाह रहा है, किसी भी तरह आज शाम तक मेरे मरीज को छुट्टी कर दीजिए।

 जिस ब्लड ग्रुप का खून मंगाया गया, उस ब्लड ग्रुप का खून उक्त दिवस को हमारे अस्पताल के ब्लड बैंक के स्टॉक में था। इस सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को देते हुए घटना की सूचना लिखित रूप में एवं सारे सबूत के साथ उपलब्ध करा दिया गया है तथा प्रधानाचार्य से आग्रह किया है कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेकर संलिप्त स्टाफों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो सके और किसी मरीज के साथ अस्पताल में कोई अन्याय न हो पाए। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रधानाचार्य क्या कार्रवाई सुनिश्चित करतें हैं।

36 घंटे बाद भी नही शुरू हुई विद्युत आपूर्ति, गांवों में छाया अंधेरा

 

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से मंगलवार भोर से विद्युत आपूर्ति बाधित है। दूसरे दिन बुधवार शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति शुरू नही हो पाई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जगह-जगह विद्युत पोल धराशाई हो गए और तार टूटने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई।

 मंगलवार को क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहा बुधवार शाम तक बिजली नही आने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में अवर अभियंता विद्युत सलमान अहमद ने बताया कि हलिया क्षेत्र में जगह जगह तार और विद्युत पोल गिर पड़े हैं जिन्हें दुरुस्त करवाया जा रहा है। विद्युत पोल व गिरे हुए तारों को ठीक करने के बाद बुधवार देर शाम तक विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

योग गुरु ज्वाला को जेकेएस ग्रुप आॅफ एजूकेशन लखनऊ ने किया सम्मानित

मीरजापुर। राजधानी लखनऊ में जेकेएस ग्रुप आॅफ एजुकेशन संस्था के संस्थापक व सीओई संदीप पांडेय ने योग के क्षेत्र में विश्व पटेल पर काम करने वाले जाने माने राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगाचार्य योगी ज्वाला सिंह को योग क्षेत्र में सराहनी व आदर्श करने के लिए के लिए संस्था की ओर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के चहते व उनके रोल मॉडल के रूप में अद्भुत तथा सुन्दर कार्य करने वाले व देश के युवाओं को योग के माध्यम से नई दशा एवं दिशा देने का कार्य कर रहे योग गुरु योगी ज्वाला जी की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

इन्होंने छोटी सी उम्र में जितनी उपलब्धियां हासिल की है वह आज के युवाओं के लिए एक सिख है। जिनसे प्रेरणा लेकर आज का युवा भी अपने जीवन सही दशा व दिशा प्रदान कर खुद को स्वस्थ निरोग एवं प्रसन्न बन सकता है। इस अवसर पर उन्होंने योग गुरु को आंगवस्त्रम भेंट करते हुए पुरुषों में उत्तम मयार्दा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

ड्रमंडगंज घाटी में हुए भूस्खलन के बाद दूसरे दिन भी मलबा हटाने में लगी रही टीम

ड्रमंडगंज।ड्रमंडगंज घाटी के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के दौरान मंगलवार दोपहर में हुए भूस्खलन के मलबा को हटाने में दूसरे दिन बुधवार को एनएचएआई व कार्यदाई संस्था डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी लगी रही। अत्यधिक मात्रा में गिरे मलबा को हटाने में टीम मंगलवार से ही जुटी हुई है।

भारी बारिश के कारण मंगलवार को बड़े पैमाने पर ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन होने से पहाड से पत्थरों और मिट्टी का मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर पड़ा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह मलबा गिरने से टीम को मलबा हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।बरम बाबा मोड़ के पास भूस्खलन से विशाल चट्टान गिर पड़ी है चट्टान को हटाने के लिए मशीन मंगवाई गई है।

बुधवार को डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के योगेन्द्र शर्मा टीम के साथ मलबा को साफ कराने में लगे रहे। पत्थरों के बड़े टुकड़ों को पोकलेन मशीन की मदद से बाहर किया जा रहा है। पोकलेन मशीन व जेसीबी मशीन की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखरे मलबे को हटवाया जा रहा है। मंगलवार दोपहर से ही एक लेन को बंद कर मलबा साफ किया जा रहा है। वाहनों के एक लेन से आने जाने दिया जा रहा है।डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे मलबा को मंगलवार से ही साफ किया जा रहा है।

बुधवार रात तक मलबा को साफ कर लिया जाएगा। मलबा साफ होने के बाद दोनों लेन से आवागमन शुरू हो जाएगा।