बाइक चोरी में जुटे चोर को पड़कर नागरिकों ने खंबे से बांधकर पुलिस को दी सूचना
मीरजापुर। नगर क्षेत्र में इन दिनों भोले भाले चेहरे में चोर उचक्के भी घूम रहे हैं। जो पलक झपकते ही बाइक से लेकर अन्य सामान भी लेकर रफूचक्कर हो सकतें हैं। बीती रात नगर क्षेत्र के परमापुर टेढ़वा में भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला है। जहां एक युवक को लोगों ने बाइक चुराने की फिराक में जुटे एक चोर को पकड़कर उसकी दैहिक समीक्षा करते हुए मोहल्ले के लोगों ने खंभे से बांध कर पुलिस को सूचना दी है। जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
पकड़ें गए युवक की पहचान अफरोज निवासी रामबाग, शहर कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है। वह शहर कोतवाली क्षेत्र के ही परमापुर टेढ़वा मोहल्ले में बीती रात दो बजे संदिग्धावस्था में घूमते हुए लिखाई दिया था। जिसपर एक महिला की नजर पड़ी तो देखा कि वह एक बाइक को लेकर भागने की फिराक में था, महिला के शोर मचाने पर वह भागने लगा था।? मोहल्ले के लोगों ने बाइक लेकर भागते समय उसे दौड़ाकर पकड़ कर खंभे से बांध पुलिस को सूचना दिया। जिसके पास से एक चोरी की हीरो बाइक भी बरामद होने की चर्चा है, पकड़ा गया युवक काफी शातिर किस्म का चोर बताया जाता है। उस पर कई मुकदमे भी दर्ज होने बताए जा रहे हैं।






मिर्जापुर। अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने का निर्देष दिया।
ड्रामडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के व्यापारी समाज का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा है। जिसपर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
मिर्जापुर। जनपद में संचालित किए जा रहे खाद-बीज व कीटनाशक दवाओं के दुकानों की सघन चेकिंग व जांच के लिए जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जाँच किया जा रहा है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त बातें उप जिलाधिकारी लालगंज गुलाब चन्द्र ने बताई। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है। बतादें कि खाद व बीज की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद विक्री किये जाने की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नें जाँचकर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।
मझवां (मिर्जापुर)। समाजवादी पार्टी 397, मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर मैदान में उतर गयी है। बरैनी, मझवां में आयोजित सम्मेलन को समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश राय (लल्लन राय) ने विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी दिन चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है। इसे लेकर पार्टी जिला स्तर के पदाधिकारियों को भी सेक्टर व जोन स्तर का प्रभार सौंप दिया गया है।

Sep 11 2024, 17:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k