बच्चों को संस्कारित करने के लिए हर गॉव में चलेगी संस्कारशाला : सीमा सिंह
![]()
मीरजापुर। विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय इमलहा नाथ महादेव मन्दिर दक्षिण फाटक पर किया गया। जहां हर गॉव से आए हुए 22 महिला आचार्यो को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग के केंद्रीय प्रशिक्षण टोली की सदस्य सीमा सिंह ने आये हुए सभी महिला आचार्यो को तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया जिसमे इन्होने गायत्री मंत्र, भारत माता की आरती, गीत, भजन हनुमान चालीसा के साथ कई मंत्रो को याद कराया और संस्कार के बार मे बताते हुए कहा की संस्कारशाला गरीब बच्चो के बीच में जाकर चलाना है। जो बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं तो उनको ये आचार्या गांव में जाकर प्रशिक्षित करेगी। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक ने कहा कि हमारी आचार्या प्रशिक्षण प्राप्त करके जा रही हैं जो अपने गांव के अगल बगल के बच्चों को प्रशिक्षित करेगी।
आपने बताया की घर में एक साथ मिलकर भोजन करना चाहिए, एक साथ मिलकर रहना चाहिए, घर के बच्चो के अन्दर संस्कार कैसे आये इस तरह के प्रमुख बाते बतायी। कार्यशाला का संचालन विभाग संयोजक प्रवीण जी द्वारा किया गया जहा पर 8 सितम्बर से 10 सितम्बर 2024 तक तीन दिवसीय किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र सेवा प्रमुख राकेश श्रीवास्तव प्रान्त सेवा प्रमुख अनिल, प्रान्त सह सेवा प्रमुख विजय कृष्ण सिंह, विभाग मंत्री रामचन्द्र शुक्ल, जिलाध्यक्ष माता सहाय, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला सह मन्त्री अभय शंकर, जिला सेवा प्रमुख डा. पुष्पेंद्र सिंह जिला सेवा विभाग सदस्य पुनम केशरी के साथ कई लोग उपस्थित रहे।




मिर्जापुर। अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने का निर्देष दिया।
ड्रामडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के व्यापारी समाज का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा है। जिसपर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
मिर्जापुर। जनपद में संचालित किए जा रहे खाद-बीज व कीटनाशक दवाओं के दुकानों की सघन चेकिंग व जांच के लिए जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जाँच किया जा रहा है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त बातें उप जिलाधिकारी लालगंज गुलाब चन्द्र ने बताई। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है। बतादें कि खाद व बीज की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद विक्री किये जाने की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नें जाँचकर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।
मझवां (मिर्जापुर)। समाजवादी पार्टी 397, मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर मैदान में उतर गयी है। बरैनी, मझवां में आयोजित सम्मेलन को समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश राय (लल्लन राय) ने विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी दिन चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है। इसे लेकर पार्टी जिला स्तर के पदाधिकारियों को भी सेक्टर व जोन स्तर का प्रभार सौंप दिया गया है।

Sep 10 2024, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k