जवाई राजा को कुल्हाड़ी से वार कर सालों ने किया लहूलुहान पर त्वरित कर्रवाई करते हुए पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
खबर दिखाए जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेजा। मामला यह था की गोमिया थाना क्षेत्र के पडरिया गांव निवासी स्व बुधन यादव के पुत्र किशुन यादव का विवाह लगभग 17 वर्ष पुर्व धरवाटांड निवासी स्व लखु गोप की पुत्री कौशल्या देवी से हुई। इस लंबी दम्पतिय जीवन में दोनो के तीन पुत्र भी हुए। मगर पिछले कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच थोड़ा मनमुटाव होने के कारण किशुन की पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके धरवाटांड मे रह रही थी। दो माह के बाद किशुन को लगा कि अब पत्नी को समझा बुझा कर घर वापस लाना चाहिए। यही सोच को लेकर वह बीते 4 सितंबर को अपने ससुराल धरवाटांड पहुच गया और पत्नी को समझने बुझाने लगा। इसी बीच उसकी पत्नी के दो भाई महेश व संतोष यादव पिछे से आकर उसे पकड़ लिया और जान से मारने की बाते कहने लगा इसी बीच पिछे से कुल्हाड़ी से हमला कर उसे बुरी तरह लहुलुहान कर दिया जिसके बाद व मुरझित हो कर वही गिर गया। इस बीच उसका बड़ा पुत्र उसके बचाव मे आया तो पास मे खड़ी अशोक यादव की पत्नी चिलोही से मार उसे भी घायल कर डाला। इस मामले में थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।






बेरमो अनुमंडल के पेटरवार हाई स्कूल के मैदान में गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पेटरवार +2 हाई स्कूल के मैदान में किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सह शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि झारखंड आंदोलन को बेचने वाली जेमएएम और खरीदने वाली कांग्रेस ने अपने गलत नीति निर्धारण से राज्य के विकास पर विराम लगा दिया है। 40 साल से सक्रिय राजनीति में रहने वाली पार्टी जेएमएम ने राज्य के हित में कोई काम नहीं किया। राज्य की जनता ने इनकी दूसरी पीढ़ी को नेतृत्व का मौका तो दिया लेकिन इन्होंने अपनी ही जनता को केवल ठगने का काम किया है। जनता को कई महीनों से पेंशन नहीं मिला है, उनके हक के राशन से भी उन्हें वंचित होना पड़ रहा है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए लोग सालों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं राज्य की वर्तमान परिस्थिति में लोग अपनी ख़ातियानी जमीन तक का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं करा पा रहे हैं। आज एक जमीन को उसके वाजिब मालिक की जगह दूसरे के नाम से ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। आजसू के वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले लोग लुभावन वादों की पोथी लेकर आने वाली हेमन्त सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। इन्होंने जनता को छलने का काम किया है। चुनाव सामने देख नए नए वादे कर फिर जनता को भ्रामित करने का प्रयास कर रही है सरकार। हम सभी को मिलकर इस सरकार को सत्ता से हटाने का काम करना है। स्थानीय नीति, नियोजन नीति और विस्थापन नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आई सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई। पाँच लाख नौकरी का वादा पूरा न करके युवाओं को ठगने का काम किया है। इस सरकार के दिन अब गिनती के बचे हैं। इस मौके पर उपस्थित हज़ारों चूल्हा प्रमुखों ने शपथ ग्रहण की। वहीं मंच को उमाकांत रजक, काशी नाथ सिंह, कौशल्या देवी सहित जिला के कई नेता, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य साझा किया। वहीं मंच का संचालन राजेश विश्कर्मा ने किया। वहीं मंच से कई लोगो ने आजसू का शपथ ग्रहण किया।
तेनुघाट जेल में बंद बंदियों के लिए जांच शिविर लगाया गया। मालूम हो कि जांच शिविर में जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झा, डा शंभू कुमार के द्वारा बंदियों का जांच किया गया। इस बारे में तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया जेल में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर हमेशा बंदियों का जांच कराया जाता है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी पाई गई तो उसका तुरंत इलाज कराया जा सके। इसी के तहत आज तेनुघाट जेल में बंदियों का एचआईवी, टीवी, यौन संक्रमित रोग, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों का जांच किया गया। जिसमें 186 जेल के बंदी और जेल कर्मी का जांच किया गया। जांच के बाद सभी लोग को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पाई गई, सभी स्वस्थ पाए गए। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन परमानंद दास, एसटीएलएस अमीर हुसैन, कोऑर्डिनेटर नंदिनी सिंह, कंपाउंडर संजय कुमार मंडल, विजय कुमार सहित जेल कर्मी भी मौजूद थे।
तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत सुरेश पासवान शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के द्वारा शॉल, वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृत्त लेखापाल का सम्मान किया गया और सुखमय व स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि लेखापाल में सेवा के दौरान श्री पासवान ने महाविद्यालय के द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ दायित्वों का निर्वहन किया गया है। महाविद्यालय परिवार उन्हें हमेशा याद रखेगा। प्रो0 गोविंद नायक ने कहा कि निवर्तमान लेखापाल ने अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग एवं अनुशासित रहे हैं। इनका कार्य व्यवहार अनुकरणीय है। वहीं निवर्तमान लेखापाल श्री पासवान ने कहा कि महाविद्यालय परिवार द्वारा मुझे जो सम्मान सेवाकाल में तथा अभी दिया गया है, वह आजीवन स्मृति में रहेगा। मौके पर प्रो0 बबलू कुमार सिंह, प्रो0 काजल राय,विशंभर लाल सिंह,निरंजन राम,रमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Sep 08 2024, 20:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0