प्रदूषणमुक्त करने को लेकर जीने दो' जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग
बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल को प्रदूषणमुक्त करने हेतु बेरमो को जीने दो' जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ 'स्वस्थ एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान' द्वारा फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा 'मुकुल' ने कहा कि इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम 'बेरमो को जीने दो' का उद्देश्य यहां उड़ती छाई, धुंआ और फैली गंदगी से लोगों को बचाने हेतु जागृत करना है क्योंकि प्रदूषण रूपी जहर से प्रत्येक बेरमोवासी परेशान है तथा कई लोग अनेक घातक बिमारियों की चपेट में आ गए हैं।
मुकुल ने आगे कहा कि हमारी संस्था विकास की गति को और तेज करने हेतु सरकार और प्रशासन से निवेदन करती है परंतु विकास के नाम प्रकृति को नाहक बर्बाद और नष्ट करने का भी विरोध करती है क्योंकि प्रकृति से ही हमसबों का जीवन है । डॉ. ऊषा सिंह ने कहा कि उड़ती छाई से बेरमोवासी बहुत परेशान हैं। जवाहर यादव ने कहा कि हमसभी बेरमो के निवासी बेरमो को प्रदूषण से बचाने हेतु आयोजित 'बेरमो को जीने दो' कार्यक्रम का पूरा समर्थन करते हैं तथा पूर्ण सहयोग करने का वादा किया। समाजसेवी देवतानंद दुबे ने कहा कि बेरमो प्रदूषण से बहुत परेशान है और इसे बचाने हेतु सबों को संकल्पित भाव से लगना होगा । संस्था के सचिव बबलू पांडेय ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सबकी जवाबदेही है। अर्चना सिंह ने कहा कि प्रदूषण से बेरमो का जीना मुश्किल हो गया है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने कहा कि सरकार, सीसीएल, डीवीसी प्रबंधन, फुसरो नगर परिषद, जिला प्रशासन और सभी बेरमोवासियों को इस बेरमो को प्रदूषण से बचाने हेतु आगे आना होगा।
सर्वसम्मति से बसंत पाठक को 'बेरमो को जीने दो' जनजागरूकता अभियान का संयोजक बनाया गया।आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश मिश्रा, बृज बिहारी पांडेय, अनिल झा, अजय झा, दिनेश सिंह, धीरज पांडेय, अशोक मिश्रा, सुमित सिंह, लक्ष्मण शर्मा, सचिन मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, संत सिंह, गुड्डू दुबे, इंद्रजीत मुखर्जी, पंकज पांडेय सहित कई पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
Sep 05 2024, 00:39