तेनुघाट जेल में जाँच शिविर
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमारतेनुघाट जेल में बंद बंदियों के लिए जांच शिविर लगाया गया। मालूम हो कि जांच शिविर में जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झा, डा शंभू कुमार के द्वारा बंदियों का जांच किया गया। इस बारे में तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया जेल में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर हमेशा बंदियों का जांच कराया जाता है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी पाई गई तो उसका तुरंत इलाज कराया जा सके। इसी के तहत आज तेनुघाट जेल में बंदियों का एचआईवी, टीवी, यौन संक्रमित रोग, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों का जांच किया गया। जिसमें 186 जेल के बंदी और जेल कर्मी का जांच किया गया। जांच के बाद सभी लोग को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पाई गई, सभी स्वस्थ पाए गए। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन परमानंद दास, एसटीएलएस अमीर हुसैन, कोऑर्डिनेटर नंदिनी सिंह, कंपाउंडर संजय कुमार मंडल, विजय कुमार सहित जेल कर्मी भी मौजूद थे।





तेनुघाट जेल में बंद बंदियों के लिए जांच शिविर लगाया गया। मालूम हो कि जांच शिविर में जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झा, डा शंभू कुमार के द्वारा बंदियों का जांच किया गया। इस बारे में तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया जेल में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर हमेशा बंदियों का जांच कराया जाता है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी पाई गई तो उसका तुरंत इलाज कराया जा सके। इसी के तहत आज तेनुघाट जेल में बंदियों का एचआईवी, टीवी, यौन संक्रमित रोग, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों का जांच किया गया। जिसमें 186 जेल के बंदी और जेल कर्मी का जांच किया गया। जांच के बाद सभी लोग को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पाई गई, सभी स्वस्थ पाए गए। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन परमानंद दास, एसटीएलएस अमीर हुसैन, कोऑर्डिनेटर नंदिनी सिंह, कंपाउंडर संजय कुमार मंडल, विजय कुमार सहित जेल कर्मी भी मौजूद थे।

तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत सुरेश पासवान शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के द्वारा शॉल, वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृत्त लेखापाल का सम्मान किया गया और सुखमय व स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि लेखापाल में सेवा के दौरान श्री पासवान ने महाविद्यालय के द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ दायित्वों का निर्वहन किया गया है। महाविद्यालय परिवार उन्हें हमेशा याद रखेगा। प्रो0 गोविंद नायक ने कहा कि निवर्तमान लेखापाल ने अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग एवं अनुशासित रहे हैं। इनका कार्य व्यवहार अनुकरणीय है। वहीं निवर्तमान लेखापाल श्री पासवान ने कहा कि महाविद्यालय परिवार द्वारा मुझे जो सम्मान सेवाकाल में तथा अभी दिया गया है, वह आजीवन स्मृति में रहेगा। मौके पर प्रो0 बबलू कुमार सिंह, प्रो0 काजल राय,विशंभर लाल सिंह,निरंजन राम,रमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पेटरवार थाना क्षेत्र से चंद मीटर की दूरी पर पेटरवार - बोकारो नेशनल हाइवे पर पेटरवार बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप खेतको बाइक सवार युवक को हाइवा ने जोरदार टक्कर मारा जिससे मौके पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही खेतको गांव के सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच नेशनल हाइवे को पुरी तरह जाम कर दिया है। घटना लगभग 2:30 बजे के आसपास की बताई जाती है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको पंचायत निवासी आजाद अंसारी का लगभग 19 वर्षीय एकलौता व अविवाहित पुत्र अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 02 जेड 6077 से पेटरवार किसी काम से जा रहा था इसी दौरान पेटरवार नेशनल हाइवे पेटरवार - बोकारो मुख्य मार्ग पर हाइवा संख्या जेएच 09 एजी 16 75 पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार वही मुख्य सड़क पर मुरझित हो कर गिर पड़ा और बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सड़क पर बिखर गया। आनन फानन मे स्थानीय लोगो व राहगीरों द्वारा उक्त युवक को पेटरवार समुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत उस घायल युवक को मृत्य घोषित कर दिया। यह खबर जैसे ही खेतको गांव पहुची ग्रामीण घटना स्थल की ओर भागे और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। दुसरी तरफ घटना की सूचना पाते ही पेटरवार पुलिस मौके पर पहुच उक्त हाइवा को जप्त कर थाने भेज दिया जबकि हाइवा चालक या उपचालक के बारे में कोई जानकारी नही मिली। पुलिस शांति बनाए रखने व लोगो को समझने बुझाने व जाम हटवाने की जद्दोजहद मे जुटी हैं मगर ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। वही हाइवा कथारा के बोड़िया बस्ती निवासी प्रदीप यादव का बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में मातम के साथ साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मुआवजा के वार्ता से पूर्व जाम हटाने पर ग्रामीण किसी भी किमत पर राजी नही दिख रहे हैं। वहीं मौके पर भारी संख्या में पेटरवार पुलिस की तैनाती कर दी गई है। वहीं पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों से बात कर जाम को हटवाया और जो भी प्रबधान है उसके तहत सभी मुआवजा मिलेगा।
गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही राजनीति का उद्देश्य है, उक्त बातें सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय सदस्य मृणालकान्ति देव् ने अपने 78 वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से कही है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में लोग इस उद्देश्य से भटक गए हैं। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ लोहिया के टिकट पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। इसके लिए इंडिया महागठबंधन से सीटों के तालमेल के लिए वार्ता की जायेगी। वार्ता सकारात्मक नही होने पर उनकी पार्टी लगभग सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा है कि झारखंड में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झुमरा पहाड़ पर एक उच्चस्तरीय अस्पताल खोला जाएगा। कसमार और तेनुघाट में आईटीआई की पढ़ाई शुरू कराया जायेगा।तेनुघाट महाविद्यालय को अंगीभूत कराया जायेगा।होसिर मध्य विद्यालय को अपग्रेड कराया जायेगा। प्रत्येक गरीब बच्चियों के विवाह हेतु सरकारी मद से इक्यावन हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। तेनुघाट डैम से एक लाख एकड़ भूमि में सिंचाई की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन गरीबों के प्रति समर्पित है। मेरे घर के दरवाजे गरीबों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। बताते चले कि मृणालकान्ति देव् के 78 वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी है।
पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है। डैम पर अतिरिक्त दबाब के कारण स्थानीय प्रशासन की सहमति के बाद शुक्रवार को डैम का सात रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोला गया। मालूम हो कि पिछले दो तीन दिनों से पांच गेट खुला हुआ था, मगर डैम का जलस्तर बढ़ जाने के बाद डैम का दो गेट और खोला गया। इस तरह से डैम का सात गेट खोला गया।
Sep 01 2024, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.3k