तेनुघाट उपकारा में बंद बंदी का ईलाज के दौरान मौत
पेटरवार(बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट जेल में धनबाद से आये बंदी मोहम्मद औरंगज़ेब की मृत्यु बोकारो सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस घटना के बारे में तेनुघाट उपकारा के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि मोहम्मद औरंगज़ेब, जिसे धनबाद से प्रशासनिक आधार पर तेनुघाट उपकारा भेजा गया था, जबकि उसको आर्म्स एक्ट के एक मामले में 6 साल की सजा मिली थी और उसके खिलाफ अन्य मामले भी चल रहे थे। वहीं 16 अगस्त को अचानक उसके पेट में दर्द होने पर उसे जेल के अंदर अस्पताल में डॉक्टर शंभू कुमार द्वारा इलाज कराया गया और फिर उसे जेल के अस्पताल वार्ड में रखा गया। गुरुवार की सुबह अचानक उसकी छाती में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि मोहम्मद औरंगज़ेब 16 अगस्त से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार की सुबह जब उसे अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट लाया गया तो वह उस समय बेहोश था, इसलिए उसे बेहतर ईलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं डॉक्टर प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह लगता है कि उसकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
Aug 30 2024, 19:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.9k