हाईवा ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
By - मनोज गर्ग
बोकारो - कथारा-फुसरो हिरक रोड पर स्थित बेरमो थाना अंतर्गत रामनगर हनुमान मंदिर के समीप सोमवार शाम को एक हाईवा ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार, रामेश्वर तुरी, गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उन्हें तुरंत केंद्रीय अस्पताल ढ़ोरी लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर होने पर हायर सेंटर बोकारो रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, छाई लदा हाइवा ट्रक (0R--09P -1553) ने टीवीएस बाइक (JH09AQ -8737) को धक्का मार दिया। जिसमे बाइक सवार नावाडीह थाना के बरवाडीह -पलामू निवासी सह ड्राइवर 45 वर्षीय रामेश्वर तुरी हादसे में घायल हो गए।
यह दुर्घटना ओवरलोड छाई लदे एक हाईवा ट्रक के कारण हुई, जिसने रामेश्वर तुरी की बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद, बेरमो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से यातायात को बहाल किया. पुलिस ने हाईवा ट्रक और बाइक दोनों को जब्त कर लिया. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद क्षेत्र में चार स्थानों पर जर्किंग (ब्रेकर) लगाने पर सहमति बनी. भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि बेरमो में लचर यातायात व्यवस्था और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन की निष्क्रियता के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.
मजदूर नेता विकास कुमार सिंह और राहुल कुमार, अजित कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह, विनोद शर्मा, नितेश सिंह,बलि कुमार,सोनू कुमार और अन्य स्थानीय नेताओं ने ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग और राज्य के बाहर वाले ट्रकों पर रोक लगाने की मांग की, क्योंकि उन ट्रक चालकों सड़क की जानकारी नहीं है, वे लापरवाही से ट्रक चलाते हैं जिस कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।
मौके पर फुसरो नप के पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार सिंह सहित अरूण सिंह ,मनोज सिंह, तरुण सिंह, गोलू सिंह, त्रिशाल सिंह, मिट्ठू सिंह, विशाल सिंह, नितेश सिंह, कल्लू खान, जयंत सिंह, दिलीप सिंह, बलि कुमार, गुडडु दूबे सहित अन्य कई स्थानीय नेता और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Aug 28 2024, 21:25