तेनुघाट बांध प्रमंडल ने बकाये भुकतान को लेकर दिया नोटिस
तेनुघाट बांध प्रमंडल कार्यालय के द्वारा डिप्टी मैनेजर बोकारो स्टील सीटी के जलापूर्ति रोकने के सम्बन्ध में पत्रांक 818दिनांक 20/07/2023, पत्रांक 1164 दिनांक 10/10/2023, पत्रांक 257 दिनांक 23/02/2024, पत्रांक 779 दिनांक 11/07/2024, पत्रांक 828 दिनांक 23/07/2024 के उपरोक्त प्रासंगिक पत्र द्वारा सूचित किया गया है की बकाया राशि भुगतान करते हुए नया नवीकारण एकरारनामा कर नई दर से पानी लेने का भुकतान करे। वही पहले भी आपको विभाग के द्वारा सूचित किया गया है की जो भी पानी का बकाया है उसे जल्द जमा करावे। यदि पानी का बकाया जमा नहीं किया जाता है और नई नविकारण एकरारनामा नहीं किया जाता है तो प्रत्येक पंद्रह दिन पर पानी की 25प्रतिशत कटौती कर सप्लाई की जाएगी। वहीं विभागीय कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया की 1अगस्त 2024 से 25प्रतिशत पानी की कटौती विभागीय आदेश के बाद कर दी गयी है और लगातार पंद्रह दिनों के बाद 25प्रतिशत की कटौती विभाग के द्वारा की जाती रहेगी। वही कुजूर ने बताया की यदि समय रहते एकरारनामा नहीं करते है और न बकाया राशि जमा करते है तो इसकी जिम्मेदारी डिप्टी मैनेजर बोकारो स्टील सीटी स्वंय की होगी।
Aug 04 2024, 18:43