सीसीएल के खासमहल परियोजना में मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग किया ठप
बोकारो - सात सूत्री मांगों को लेकर संगठित एवं असंगठित मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कोनार खासमहल परियोजना का ट्रांसपोटिंग ठप कर दिया गया है। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के एकीकृत कोनार खासमहल परियोजना के मुख्य द्वार पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नाकेबंदी कर ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया गया है। नाकेबंदी संगठित एवं असंगठित मजदूर संघर्ष मोर्चा के द्वारा किया गया। सुबोध सिंह पंवार, बीरेंदर सिंह, टीनू सिंह, अफताब आलम, बेलाल हाशिमी, शाहनवाज, मोती महतो, सीताराम महतो, बोधराम महतो, कलंदर अंसारी, इस्लाम अंसारी ने कहा कि बोकारो एंड करगली प्रक्षेत्र की एकेकेजेसीपी परियोजना पूरी तरह प्रशासकीय विफलता के करण अराजकतों की गिरफ्त में है। जिसका बुरा नतीजा यह है कि परियोजना की खदान से कोयाले की चोरी, भारी मशीनों से डीजल की चोरी के कारण अधिकारी और वर्कर को दहशत में रहने को विवश हैं।
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को हेराफेरी रोकने सहित अन्य मांग पत्र दिया, लेकिन प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं कि इसलिए वे आंदोलन के लिए विवश हुए। कोयले ट्रांसपोटिंग में आर सी आर मोड को समाप्त किया जाए. कोयले के ग्रेड की हेराफेरी कर ट्रांसपोर्टरो को लाभ पहुंचाने के खेल पर विराम लगे। आर सी आर को बढ़ावा देने के करण पिछले 38 वर्षों से लदाई के काम में लगे हजारों स्थानीय ग्रामीण मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ा है. अविलंब आर सी आर मोड को बंद किया जाए। प्रबंधकीय विफलता के कारण अराजक तत्वों द्वारा खुलेआम डोजर, होलपेक आदि मशीनों से हजारों लीटर डीजल की चोरी प्रतिदिन किया जा रहा है इसकी जाँच कर ठोस कारवाई की जाए। हाईग्रेड के कोयले को लो ग्रेड का कोयला दर्शा कर ट्रांसपोर्टरो द्वारा कोयले की ढुलाई की जा रही है। जिससे सी सी एल को भारी नुकसान हो रहा है। कोल इंडिया प्रबंधन के निर्देशों का सौ फीसदी अनुपालन करते हुए ट्रांसपोर्टरो और सेल के कोयले का उठाव किया जाए ताकि कम्पनी को नुकसान होने से रोका जा सके। माइंस और लोडिंग प्वाइंट पर अराजक तत्वों की खुली गतिविधियों के करण सी सी एल के संगठित असंगठित वर्कर्स और प्रबंधक के ईमान्दार अधिकारी दहशत में काम कर रहे है। विधि सम्मत उत्पादन की प्रक्रिया को सामान्य बनाते हुए भय के माहौल को समाप्त किया जाए। एकेकेओसी पी के उत्पादित कोयले का 40% कोयला लोकल सेल को देने की गारन्टी की जाए।
Aug 01 2024, 08:58