/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत विभाग के स्थानान्तरित कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेश का पालन न करने पर मण्डलायुक्त को सौंपा mirzapur
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत विभाग के स्थानान्तरित कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेश का पालन न करने पर मण्डलायुक्त को सौंपा

मीरजापुर। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के युवा जिलाध्यक्ष अनुज ऊमर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत विभाग के स्थानान्तरित कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेश का पालन न करने से सम्बन्धित पत्रक मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर व जिलाधिकारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के युवा जिला अध्यक्ष अनुज ऊमर ने कहा कि विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता अमित सिंह मीरजापुर फतहॉ, खण्ड द्वितीय जिला जेल के पीछे पावर हाउस पर स्थानान्तरित होने के पश्चात भी कई माह से वहीं पर कार्यरत है।

स्थानान्तरित आदेश की अवहेलना करने के पश्चात भी इनके ऊपर विद्युत विभाग के द्वारा कार्रवाही नहीं की जा रही है। बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों के ऊपर समय-समय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते है और स्थानान्तरण आदेश का पालन न करना भी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक मीरजापुर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि स्थानांतरण आदेश के अनुपालन न करने का मुख्य कारण आसपास के प्रमुख व्यवसायियों के द्वारा बिजली चोरी दो नम्बर बिजली चोरी में सहयोग कर धन उगाही किए जाने की संभावना अधिक है।

ऐसे स्थान्तरित विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही न होना आपसी मिली भगत की ओर इशारा करता है। यदि विद्युत विभाग के ऐसे स्थानान्तरित कार्मिकों का स्थानान्तरण नहीं हुआ तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पदाधिकारी धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में अंकित मौर्या, जिला महासचिव, तारिक जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा प्रिंस सिंह, अर्जुन कुमार, मनीष अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

*Mirzapur : केयर्स एंड हेल्थ के अध्यक्ष ने की उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ मंत्री से मुलाकात






मीरजापुर। रक्तदान की दिशा में सक्रिय नगर की प्रमुख संस्था सोसायटी ऑफ केयर्स एंड हेल्थ के पदाधिकारियों ने लखनऊ में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर रक्तदान के संदर्भ में एक पत्रक सौंपते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। 







संस्था के अध्यक्ष आकाश सिंह ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात करते उन्हें सोसायटी के उद्देश्यों से अवगत कराया था एक मांग पत्र सौंप कर 21 जून से 21 जुलाई तक रक्तदान हेतु विशेष जगरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है। इसी के साथ ही उन्होंने रक्तदान करने के दौरान एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं को भी स्वास्थ्य मंत्री के सम्मुख रखते हुए उस पर भी उनका ध्यानाकर्षण कराया है।







जिसपर 

स्वास्थ्य मंत्री एवं सूबे के उपमुख्यमंत्री ज्द्वारा संस्था की सराहना करते उन पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समाधान का आश्वासन दिया गया है। साथ ही साथ श हर सम्भव मदद का भी आश्वासन श दिया गया। इस मौके पर संस्था से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे हैं।

मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर को कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय, सभागार में विन्ध्याचल मण्डल के अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक दावों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीन सेवानिवृत्त कार्मिकों के सेवानिवृत्तिक लाभों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्परता पूर्वक करें। साथ ही आगामी पेंशन अदालत में सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पत्रावली का परीक्षण कर, प्रकरण का नियमानुसार निस्तारण कर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये।

कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर के प्रकरणों में मण्डलायुक्त द्वारा काफी रोष प्रकट करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित किये जाने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनके पटल सहायक तथा प्रकरण से संबंधित सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ पटल सहायकों का भी माह जुलाई, 2024 का वेतन अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर कार्यालय में लम्बित प्रकरणों की पुनः एक माह पश्चात समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा प्रभारी अधिकारी (देय), कलेक्ट्रेट सोनभद्र का स्पष्टीकरण एवं सम्बन्धित कर्मचारी को पेंशन अदालत में लम्बित प्रकरण का निस्तारण न किये जाने के कारण निलम्बित किये जाने, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी (बिल्स) कार्यालय जिलाधिकारी भदोही को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित किये जाने के साथ-साथ सम्बन्धित पटल सहायक का वेतन अवरूद्ध किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी मीरजापुर कार्यालय में कार्यरत अजय कुमार का भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत प्रकरण का निस्तारण होने तक वेतन अवरूद्ध किये जाने के भी निर्देश दिये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक, मीरजापुर का पेंशन अदालत में अनुपस्थिति रहने के कारण वेतन अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। पेंशन अदालत में विन्ध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धित समस्याओं के निवारण सम्बन्धित कुल 45 दावे सुने गये जिसमें 18 मामलों का स्थल पर ही निस्तारित कर दिया गया, शेष 27 प्रकरणों को एक सप्ताह से एक माह के अन्दर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में गिरीश कुमार अपर निदेशक, संयोजक पेंशन अदालत, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अर्चना त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर, वरिष्ठ कोषाधिकारी सोनभद्र एवं भदोही एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर सीएल वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी के साथ पेंशनर्स संघ के पदाधिकारीगण तथा पेंशनर्स उपस्थित रहे।

Mirzapur: जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये समस्या का कराया जाए समाधान -जिलाधिकारी

मीरजापुर। जन समस्याओं को प्राथमिकता पर अधिक से अधिक निस्तारण के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन में आए एक-एक फरियादियों से मिलकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया। तत्पश्चात उनके प्रार्थना पत्रों को समस्या से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भेजते हुये दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये समस्या समाधान कराएं तथा फरियादी को उसके निस्तारण के सम्बन्ध में अवगत भी कराएं।

उन्होेने कहा कि प्राप्त जन समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध व संतुष्टिपरक निस्तारण हो ताकि किसी फरियादी को उस कार्य के लिये बार-बार तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाना पड़ें। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने व गलत आख्या लगाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Mirzapur: सिविल लाइन में निर्माणाधीन बहुखण्डीय चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर। नगर के सिविल लाइन में भैरव प्रसाद जायसवाल ट्रस्ट की जमीन पर निर्माणाधीन बहुखण्डीय नेत्र चिकित्सालय का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार पहुंचकर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी सहित प्रथम व द्वितीय तल का भ्रमण कर प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान फर्श के कार्य में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कहा कि फर्श के कार्य के साथ अन्य अवशेष छोटे-छोटे कार्यो को अगले दो माह में पूर्ण करते हुये भवन को हस्तांतरित किया जाए, ताकि इसका उपयोग अस्पताल के संचालन में लाया जा सकें। इस अवसर पर एसआईसी मण्डलीय अस्पताल तथा कार्यदायी संस्था आवास विकास से भवन के चारो मंजिला पर बन रहे कक्ष, वार्ड, ओटी कक्ष सहित सभी भवन का निरीक्षण किया।

उन्होने कार्यदायी संस्था कार्य पूर्ण कर तत्काल हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Mirzapur : कुशियरा फाल में डूबने से जौनपुर के दो युवकों की हुई मौत

प्रभाशंकर दुबे ,मीरजापुर। बरसात शुरू होने के बाद जिले के पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा को लेकर जताई जाने वाली चिंताएं सच साबित होने लगी हैं। पिकनिक स्पॉट फाल, झरनों के समीप यहां आने वाले सैलानियों के लिए कोई भी सुरक्षा का मापदंड तय न होने से सैलानियों के लिए जिले के पिकनिक स्पॉट जोखिम भरा साबित हो रहे हैं।

 21 जुलाई 2024 को जनपद जौनपुर के थाना लाइन बाजार से 8 युवा पिकनिक मनाने के लिए आर्टिका वाहन से जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुशियरा फाल पहुंचे थे। जहां पहुंचनें के बाद कुछ भोजन बनाने में जुट गए थे तो कुछ फाल में स्नान करने लगे थे। इसी बीच विशाल सोनकर पुत्र हवलदार सोनकर 23 वर्ष तथा छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य 22 वर्ष निवासी लाइन बाजार जौनपुर पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गए।

 जानकारी होते ही साथियों में हड़कंप मच गया। कुछ ने ढ़ूढ़ने का प्रयास किया लेकिन गहरे पानी की वजह से उनका साहस टूट गया। हो हल्ला मचने पर कुछ अन्य लोग भी एकत्र हो गए थे। आनन-फानन में फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर लालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच पुलिस जवानों व क्षेत्रीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन दोनों युवकों की तलाश में जुटी रही है, लेकिन रविवार की रात्रि तक कोई शव बरामद नहीं हो पाया था। दूसरे दिन सोमवार को सुबह छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र का शव बरामद किया गया है।

 जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यकता कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर युवकों के परिजन भी पहुंच गए हैं। सोमवार को दूसरे दिन दूसरे युवक के शव की तलाश गोताखोरों की मदद से होती रही है। जहां आसपास के ग्रामीणों की भी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

भगवान भरोसे होती है सैलानियों की सुरक्षा

मिर्जापुर के लालगंज तहसील क्षेत्र में कई पिकनिक स्पॉट हैं। जंगलों और वनों से घिरा हुआ यह भू-भाग बरसात के दिनों में अपनी अद्भुत छटा बिखेरा है जिसे देख बरबस ही लोग खींचे चले आते हैं। कुछ स्थानों पर मनमाने ढंग से सैलानियों की भीड़ बढ़ने पर वाहन स्टैंड इत्यादि के नाम पर मनमानी वसूली भी शुरू कर दी जाती है। वही बात जब उनकी सुरक्षा की होती है तो दूर-दूर तक इसका कोई अता-पता नहीं होता है। पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की सुरक्षा पूरी तरह से राम भरोसे होने से अक्सर ऐसे हादसे भी होते आए हैं। बावजूद इसके उनके रोकथाम की दिशा में अभी तक कोई ठोस मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा सकी है। 

बड़ी दुर्घटनाओं के बाद सैलानियों की सुरक्षा की कवायत की जाती है यों कहे कि 'सांप जाने के बाद लकीर पीटने' की कहावत को प्रशासन चरितार्थ करता हुआ नजर आता है।

जौनपुर के दो युवाओं के कुशियरा फाल में डूब कर हुई मौत कोई पहली घटना नहीं है याद करें तो पूर्व में भी कई ऐसे हादसे यहां घटित हो चुके हैं।

अभियान 36.50 करोड़ पौध रोपण के दिन ग्रीन गुरु ने किया अपनी मां के नाम अल्फांजो आम का पौधारोपण

मीरजापुर। निरंतर पौधारोपण अभियान के तहत 20 जुलाई को 3310 वें दिन क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा पौधारोपण कर इसकी उपयोगिता बताई गई है।

बताते चलें कि 1जुलाई 2015 से लगातार प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 3310 वें दिन के क्रम में पौध रोपण महाअभियान 36.50 करोड़ पौध रोपण के दिन वन विभाग द्वारा प्रदान किये गए निःशुल्क पौधों का बृहद रोपण ग्रीन गुरु द्वारा

विद्यालय के परिसर में सागौन तथा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के खेल मैदान के उत्तरी छोर पर नहर में किनारे सागौन, कट सागौन, अमरूद, नीम, बेल, शलीफ़ा, अर्जुन, नीबू, चांदनी, अमलताश, अकेशिया, गोल्डमोहर, कचनार, सहजन आदि प्रजाति के पौधों का बृहद पौध रोपण शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व विद्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर किया गया। साथ ही एक पौध मां के नाम पौध रोपण की कड़ी में ग्रीन गुरु ने अपनी मां पनपत्ती देवी के नाम स्वयं से तैयार किया गया ग्राफ्टेड अल्फांजो आम के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा के परिसर में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य घनश्याम, शिक्षक गुप्तेश सिंह व अन्य लोगों के साथ किया गया। इस अवसर पर मेरा आंगन मेरी हरियाली के तहत पौध रोपण करते हुए बतलाया कि लगातार प्रतिदिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे। लोगों में पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

वृक्षारोपण जन अभियान के दृष्टिगत एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने लोगों को किया प्रेरित

मीरजापुर। प्रदेश में चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन अभियान-2024 कार्यक्रम के क्रम में आज जनपद के नगर से लेकर ग्रामीण अंचलो तक विविध कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किया गया। मुख्य कार्यक्रम बीएचयू बरकछा के पहले पहाड़ी क्षेत्रो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं प्रमुख सचिव समाज कल्याण, नोडल अधिकारी डाॅ हरिओम व सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष सहकारिता जगदीश पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, मुख्य पन संरक्षक मनीष मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, के अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्वंय संगठनो के सदस्यो, स्कूलो के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट व अन्य अधिकारियों व नागरिको के द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने कहा कि धरती पर पर्यावरण को ठीक करने के लिये दुनिया के मंच पर अनेक देशो के द्वारा इस संकट से निपटने के लिये जब चर्चा की गयी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ने कहा कि वृक्षारोपण जन अभियान प्रारम्भ कर भारत देश इसकी अगुवाई करेगा। विगत 2018 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वृहद वृक्षारोपण करते हुये एक रिकार्ड बना रहा हैं। जिससे ग्रीन बेल्ट में काफी सुधार आया। उत्तर प्रदेश सबसे अधिक वृक्षारोपण कर देश में उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। उन्होने कहा कि जो भी वृक्ष लगाए जाए उसका संरक्षण लगाने से भी अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होेंने डेनमार्क व जापान की चर्चा करते हुये कहा कि उन देशो के द्वारा पर्यावरण के मानक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है हम सभी को भी यह समझने की आवश्यकता हे जो वृक्ष मानव जीवन व जीव जन्तु के लिये फायदा पहुंचाए उसका रोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी नागरिको से अपील करते हुयेे कहा गया कि सभी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसका संरक्षण करे उन्होेने कहा कि मां कभी भी अपने बच्चों से कुछ लेती नही बल्कि उन्हें हमेशा अपना प्यार देती रहती है इसी तरह जब भी एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसको संरक्षित कर बड़ा करेगें तो आजीवन आने वाले हमारी पीढ़ी को बिना कुछ लिये हमे लाभ पहुंचाता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज धरती मां की सेहत पेड़ो की बेहद कटान से खराब है तो हम सभी का कतव्र्य है उसकी सेहत को ठीक करने के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली लाए। विधायक नगर ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र धार्मिक पर्यटन व पर्यावरण के दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता रहा है यहां का वातावरण, हमेशा शुद्ध व स्वास्थ्य के लिये लाभदायक रहा हैं। विधायक ने कहा कि पूर्व में ओझला पुल के चारो तरफ बड़ा कूप हुआ करता था जो आज बारिश की कमी के कारण तथा जल स्तर नीचे जाने के कारण सूखा गये है, जल स्तर का नीचे होना तथा बारिश का न होना पुराने पेड़ का खत्म होने कारण पर्यावरण के असंतुलित होने से हो रहा है। उन्होेेंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का मुख्य आधार है। अतएव सभी लोग पेड़ लगाने के साथ ही इसे संरक्षित करने का संकल्प अवश्य लें।

सदस्य विधान परिषद विनीत सिंह ने जन सामान्य से अपील करते हुये कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूर्ण करे तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में लगभग 36.50 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को एक-एक पेड़ सभी लोग लगाकर पूर्ण करें। इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी ने भी सभी को पौधरोपण के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण, नोडल अधिकारी डाॅ हरिओम ने कहा कि पेड़ को लगाने से अधिक उसके संरक्षित करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो पेड़ जिसके द्वारा लगाया जाए कम से कम बरसात आने तक उसमें पानी डाले और ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित रखे तभी वृक्षारोपण का अभियान सफल माना जायेगा। उन्होंने कहा कि धरती पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिये पालीथीन अथवा ऐसी उपयोग में आने वाली वस्तुओं का तिरस्कार किया जाए, जो प्रयोग में लाने के बाद काफी दिनो तक नष्ट नही होता ऐसे पालीथीन आदि मानव जीवन के लिये काफी नुकसानदेह हैं।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कैबिनेट मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों को स्वागत करते हुये कहा कि पूरे जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है पूरे जनपद में लगभग 94 लाख से अधिक वृक्षो को लगाया जाना है जिसके लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये 26 विभागो को अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इस अभियान में विभिन्न श्रेणियों के पौधो को लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि फलदार पौधो के साथ वन औषधियों के पौधो को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि अहरौरा में वहां के लोगो के द्वारा खोरैया की लकड़ी की मांग की गयी थी। जिसके लिये प्रभागीय वनाधिकारी से वार्ता के पश्चात इस बीज की बुआई की गयी है अगले वर्ष यह पौधे तैयार हो जायेंगे। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्राप्त लक्ष्य 9386816 के सापेक्ष 9406318 पौधो का पौधरोपण किया गया।

Mirzapur: डायरिया की चपेट में आने से एक की मौत 11 बीमार, सीएमओ ने बताया फूड प्वाइजनिंग को वजह

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह व बबुरा खुर्द गांव में डायरिया फैलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 11 लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी बन्ने तथा उनके भाई मुश्ताक की 9 वर्षीया बेटी परमीना की शुक्रवार शाम को तबियत बिगड़ी और उल्टी दस्त शुरू हो गई। देर रात हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए सभी को एंबुलेंस से पीएचसी हलिया ले गए जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने बन्ने को मृत घोषित कर दिया। डायरिया से पीड़ित परमीना को मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर दिखाने के लिए कहा। शनिवार सुबह बन्ने की 43 वर्षीया पत्नी अफसाना बेगम 10 वर्षीय पुत्र रमजान 2 वर्षीया पुत्री रेहाना 8 वर्षीया पुत्री शबीना 5 वर्षीया पुत्री शहाना 15 वर्षीय पुत्र गुलशेर तथा मृतक बन्ने के भाई मुश्ताक अली की 7 वर्षीया पुत्री मीना व 9 वर्षीया पुत्री परमीना तथा बबुरा खुर्द गांव निवासी वकील अहमद की 10 वर्षीया पुत्री हसीमुन निशा तथा अकबर अली की 9 वर्षीया पुत्री खुशनुमा को उल्टी दस्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार हेतु एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया। चिकित्सक विवेक खरे ने परमीना और मीना की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में कुल 8 लोगों का उपचार किया जा रहा है। शनिवार दोपहर सीएमओ सीएल वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और चिकित्सक विवेक खरे को डायरिया मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बबुरा खुर्द गांव निवासी मंजूर अली की 32 वर्षीया पत्नी जाहिदा बेगम को शुक्रवार शाम उल्टी दस्त शुरू होने पर परिजन उपचार हेतु प्रयागराज जिले कोरांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पीएचसी हलिया के चिकित्सक विवेक खरे ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती दस मरीजों में दो बालिकाओं की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है। चिकित्सक विवेक खरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

जिला प्रबन्धक 102 व 108 एम्बुलेंस से स्पष्टीकरण की मांग


मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार व अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में प्राप्त विकास कार्यो से सम्बन्धित ग्रेडिंग के अनुसार प्रगति की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान जनपद के 34 योजनाओं में ए प्लस श्रेणी दो योजना में ए श्रेणी, 6 योजनाओं में बी श्रेणी तथा 9 योजनाओं में सी श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। ए प्लस श्रेणी में प्राप्त होने वाले योजनओं में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना, सोलर स्ट्रीट सिस्टम स्थापना, खराब ट्रांसफार्मरो की शिकायतो का निस्तारण, दैनिक विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीज डीबीटी आवेदन पत्रो का निस्तारण, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा के तहत रोजगार मांग के सापेक्ष रोजगार प्रदत्त की उपलब्धी, भवन निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण, सड़क निर्माण तथा एम्बुलेंस 102 ट्रिपो के प्रतिशत, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव, मोबाइल मेडिकल यूनिट, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन हर घर जल योजना, पर्यटन राज्य योजना, सामाजिक वानकीकरण, आपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गौवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गौवंश की सुपुर्दगी, शादी अनुदान योजना, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, पति के मृत्यु के पश्चात निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम का निर्माण, नए सड़को का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण व वसूली को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है।

जिलाधिकारी ने शेष योजनाओं के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ए से ए प्लस व बी वाले ए में लाने का प्रयास करे तथा मासांत तक प्रगति की फीडिंग भी सुनिश्चित कराए। बैठक में एनआरएलएम मत्स्य, 102, 108 एम्बुलेंस, उद्योग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को माह जुलाई में कम प्रगति आने पर चेतावनी देते हुये 29 जुलाई तक अपेक्षित प्रगति लाते हुये फीडिंग कराना सुनिश्चित करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

मॉडल स्कूलों की समीक्षा में ग्राम पंचायत अधिकारी हलिया, जमालपुर एवं छानबे का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश प्रगति लाने तक किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग के प्रगति खराब होने से जनपद की ग्रेडिंग खराब होती है उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनके विभागाध्यक्ष को भी अवगत कराया जायेगा। जनपद में निमार्णाधीन 50 रुपए की लागत से अधिक परियोजनाओं की भी समीक्षा की गयी समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि जो कार्य 90 प्रतिशत से अधिक दर्शाए गये है उन कार्यो में तेजी लाते हुये शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। तथा ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुके है उन्हें तत्काल हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरए, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।