महिला को पेड़ में बांधकर पीटा,घंटों बंधी रही महिला, गांव छोड़ने का फरमान, वीडियो वायरल
ब
ोकारो - महिला की रस्सी से पेड़ में बांधकर पिटाई,गांव छोड़कर जाने का फरमान हुआ जारी। महिला ने बताया थाने जाने से भी नहीं मिला इंसाफ। बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र के चीलगद्दा गांव में 16 तारीख को एक महिला को पहले पीटा और महिला उसके फूल (दोस्त) के साथ पेड़ में बांध कर 5/6 घंटे तक रखा गया जो वीडियो पूरा वायरल हो रहा था। जब हमने इसकी वायरल विडियो की पुष्टि की तो सही पाया गया। पीड़ित महिला रिंकी देवी ने बताया की मेरी छोटी बहन के शादी के लिए में अपने फूल( दोस्त) नारायण तुरी से 20 हजार रुपए ली और उसके बदले उसके पास अपनी जमीन को गिरवी रखा जिसका एग्रीमेंट भी किया गया है जो एक साल में हम नही देते है तो जमीन उसका हो जायेगा। नारायण तुरी की पत्नी पिंकी देवी मेरे घर कुछ ही दिनों बाद आई और हमसे पैसा मांगने लगी और अपने पति के साथ अवैध संबंध बताकर हमे गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगी। उसके साथ उसका सास, ससुर भी आए हुए थे वह लोग भी हमको मारने लगे फिर हमको घसीटते हुए मेरे घर के बाहर नीम का पेड़ में बांध दिया और पिंकी देवी ने अपने पति को भी बुलाई साथ में बांध कर पीटने लगे । जबकि पीड़ित चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी की हमारा कोई संबंध नही है। वावजूद 11 बजे दिन से शाम पांच बजे तक बांधकर रखा फिर हमारे गांव के मुखिया ने आकर मुझे छूराया और समझा कर चले गए। उसके बाद पिंकी देवी ने कहा कि ठीक है तुमको हम छोड़ देते है गांव को छोड़ कर जाओ फिर मेरे पति अनिल घासी को सूचना मिला तो वह भी आ गए वह एक ड्राइवर है गाड़ी चलाकर घर का खर्चा चलाते है वह आए तो मेरे पति को पीटा और कहा की तुम लोग इस कागज पर साइन कर के यहां से भागो फिर हमलोग अपना जान बचाने के लिए उस पेपर पर साइन कर के वहा से निकल गए। जबकि हम अपने पति के साथ ही रहते है। अवैध संबंध का आरोप लगाया गया है वह गलत है। जब जरीडीह थाना गए वहां पर लिखकर दिया तो वहा के बड़ा बाबू ने कहा कि ठीक है तुम लोग जाओ हम उस पर करवाई करेगे लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ। वहीं पीड़िता के पति अनिल घासी ने बताया की मेरी साली की शादी के लिए पैसा लिया था उसके बदले जमीन गिरवी रखा था। मेरी पत्नी पर अवैध संबंध बताकर पेड़ में बांध बहुत पीटा और हमको भी पीटा गया था जबकि हमलोग साथ में ही रहते है यह जो आरोप लगा है गलत है। इस मामला में कोई भी करवाई अभी तक नही हुआ है, अगर हमलोग को न्याय नही मिला तो पति पत्नी दोनोें आत्महत्या कर लेगे।
वहीं इस मामले को लेकर जारीडीह थाना प्रभारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिला के एसपी पूज्य प्रकाश भी ऑन कैमरा नहीं बोले, लेकिन उन्होंने थानेदार को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें और इसकी सूचना मुझे भी दे।
Jul 23 2024, 14:15