मंत्री बन्ना गुप्ता एक्शन मोड में कहा भाजपा को होता है दर्द तो दर्द अच्छा हैं
बोकारो - झारखंड में हेमंत पार्ट 2 सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का प्रभार संभाल रहे मंत्री बन्ना गुप्ता जब से मंत्री बने हैं तब से सिस्टम को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में वे विभिन्न जिलों के खाद्यान्न भंडारों की औचक जांच कर रहे हैं और गड़बड़ियां पकड़ रहे हैं। उनकी मानें तो कांग्रेस की सरकार ने सभी को भोजन का अधिकार दिया है और उन्हें इस विभाग का दायित्व मिला है तो वह कांग्रेस का सेवक होने कें नाते यह सुनिश्चित कर रहे हैं की कांग्रेस द्वारा आम लोगों को दिए गए भोजन के अधिकार का सही इस्तेमाल हो और जरूरत मंदों तक उनका अधिकार पहुंचे। इसी क्रम में बोकारो में आज उन्होंने एफसीआई गोदाम की औचक जांच की। झारखंड सरकार झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता बोकारो के एफसिआई गोदाम में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो गड़बड़ियां ही गड़बड़ियां मिली। गोदाम का रजिस्टर गोदाम के एजीएम अपने घर पर रखतें हैं।कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे स्टॉक का मिलान किया जा सके। मंत्री को जो गड़बड़ियां मिली है उसने उन्हें अंदर से विचलित कर दिया और अब मंत्री अपने निरीक्षण के बाद एक्शन लेने की तैयारी में है। मंत्री ने कहा की जांच के बाद दोषी लोगों पर होगी करवाई चाहे अधिकारी ही क्यों न हो। इस निरीक्षण के दौरान भारी गड़बड़ी देखने को मिली, जिसके बाद गोदाम में रखे अनाज के स्टॉक की मापी करने को कहा। वारिश के पानी के चलते अनाज के कयी बोरा सड़ कर उससे उठते दुर्गंध से भडक उठे। मंत्री जी ने इसको लेकर नाराजगी जताई साथ ही रजिस्टर के मिलान को लेकर जब रजिस्टर की खोज की गई तो गायब पाया गया जिसके बाद मंत्री जी बिफर गए और कहा की रजिस्टर घर में रखकर घर से गोदाम का संचालन हो रहा है ऐसे में ये भारी अनियमितता है। मंत्री ने जांच के बाद करवाई की बात कही। मंत्री ने झारखंड में पीडीएस के सिस्टम को दुरुस्त करने का दावा किया। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह भी बता दिया कि भाजपा को दर्द होता है तो होता रहे एक्शन में है तो एक्शन मोड में रहेंगे। उन्होंने भाजपा द्वारा हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने पर चुटकी ली और कहा कि भाजपा ऐसा आरोप लगाती है ताकि लोग उसके पास चले जाएं उसके पास तो कदाचारियों को सदाचारी बनाने का बड़ा उपकरण है। मंत्री बन्ना गुप्ता अपने एक्शन में जहां जा रहे हैं वहीं पर शुरू हो जा रहे है। उनके इस तरह के एक्शन से गरीबों का पेट काटकर अनाज की कालाबाजारी करने वाले आपूर्ति विभाग के भ्रष्ट लोगों के पेट में दर्द होने लगा है और उन्हें लगने लगा है कि यह मंत्री अब उनके पेट में डकार रखे गए अनाज को सिस्टम से निकाल लेगा और अब मनमानी पर रोक लग जाएगी।
Jul 23 2024, 13:06