/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz MIRZAPUR: 33 हजार केवी के लाइन पर पेड़ गिरने से 27 गांवों में छाया अंधेरा, शनिवार की रात से बाधित हुई है आपूर्ति mirzapur
MIRZAPUR: 33 हजार केवी के लाइन पर पेड़ गिरने से 27 गांवों में छाया अंधेरा, शनिवार की रात से बाधित हुई है आपूर्ति

Mirzapur,up। 33 हजार केवी की लाइन पर पेड़ गिरने के कारण समूचे लहंगपुर बिजली घर क्षेत्र की 27 गांवों में बिजली आपूर्ति शनिवार की रात से बाधित है। लाली माटी ट्रांसमिशन 132 बिजली घर से लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र को बिजली की आपूर्ति मिलती है।

लालीमाटी ट्रांसमिशन 132 बिजली घर से लालगंज तहसील क्षेत्र के लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र को आने वाली 33 हजार केवी की लाइन पर कठवार गांव में शनिवार को रात करीब 11 बजे एक विशाल पेड़ गिर गया। इसके कारण लहंगपुर क्षेत्र के समूचे करीब 27 गांवों व लहंगपुर कस्बा की पूरी बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। इससे करीब 35 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए 33 हजार केवीए की लाइन पर कोई पेड़ आ जाने के कारण फॉल्ट आ गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति ठप्प हुई। जानकारी होने पर बिजली विभाग के जेई रमाकेश पटेल ने बिजली कर्मचारियों की टीम के साथ फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए लग गए। तकरीबन एक बजे तक फाल्ट सही नहीं हो सका था। इस संबंध में जेई रमाकेश ने बताया तेज हवा के कारण पेड़ लाली माटी बिजलीघर से लहंगपुर 32 केवी बिजली उपकेंद्र को आने वाली 33 हजार की लाइन पर गिरने के कारण फाल्ट हो गया।

पेड़ को काट कर हटाने के बाद देर शाम तक फाल्ट को ठीक कर बिजली आपूर्ति चालू कर दिया जाएगा।

न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने ग्राम नेगुरा में शिव जी के ऐतिहासिक मन्दिर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

मीरजापुर। विकास खण्ड छानबे के अन्तर्गत ग्राम नेगुरा (रिबई सिंह) में रविवार को न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्रीमती मंजू रानी सिंह, विधायक छानबे रिंकी कोल एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गांव में स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक भगवान शंकर जी के मन्दिर एवं नवचयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के सदस्य कल्पराज सिंह भी उपस्थित रहें।

जनपद सदर तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत नेगुरा (रिबई सिंह) में स्थित ऐतिहासिक शंकर जी के मन्दिर का सुन्दरीकरण, रैन बसेरा व अन्य कार्य हेतु पर्यटन विकास से 251.29 लाख की लागत से किये जाने वाले कार्य का आज उपरोक्त अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के साथ शिलान्यास किया गया तथा मन्दिर परिसर भाग में चन्दन, रूद्राक्ष आदि वृक्षों का पौधरोपण भी किया गया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गांव में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवचयनित 268.53 की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। उपरोक्त दोनो कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कापोर्रेशन लिमिटेड ईकाई मीरजापुर द्वारा कराया जाना हैं। जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्यो के निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य को प्रारम्भ करते हुये गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी छानबे मुनीश सिंह, जिला पंचायत शरद पार्थ सिंह, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वामी नाथ सिंह के अलावा सुजीत मोदनवाल, रत्नाकर मिश्रा आदि लोेग उपस्थित रहें।

MIRZAPUR : रेंजर और वन दरोगा के भ्रष्टाचार की सीएम पोर्टल पर शिकायत, जांच की मांग

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज वन रेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी अभिनेष प्रताप सिंह ने ड्रमंडगंज वन रेंज के रेंजर और वन दरोगा पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए रविवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में अभिनेष प्रताप ने बताया कि ड्रमंडगंज वनरेंज में विगत कई वर्षों से लाखों पौधों का रोपण करवाया गया। पौधों के रखरखाव के लिए शासन से भारी भरकम बजट दिया गया, लेकिन वन रेंज के विभिन्न वन क्षेत्रों में लगाए गए पौधे लगभग नदारद है। जबकि वन क्षेत्र में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पौधरोपण किया जाता है।

रेंजर तथा वनकर्मियों की लापरवाही से पौधों का समुचित ढंग से रखरखाव नही होने से वन क्षेत्र वीरान होता जा रहा है। वनरेंज में तैनात वन दरोगा रामनरेश पांडेय विगत कई वर्षों से ड्रमंडगंज वनरेंज में तैनात हैं। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी और वन दरोगा रामनरेश पांडेय की मिलीभगत से पौध संरक्षण, अग्रिम मृदा कार्य, पौधों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण कार्य पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर फर्जी बिल बाउचर बनाकर शासन से भारी भरकम धन लिया गया है।

रेंजर और वन दरोगा के भ्रष्टाचार के कारनामों की शिकायत कई बार की गई लेकिन वन विभाग के उच्चाधिकारियों से सांठगांठ होने के कारण इन पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। हाल ही में रेंजर की गाड़ी से मृत नील गाय को घसीटते हुए जंगल में ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है जो स्थानीय वन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़, सोनगढ़ा वनक्षेत्र में विगत तीन वर्षों में कराए गए पौधरोपण तथा अन्य कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।

वन दरोगा रामनरेश पांडेय अधिकारियों से सांठगांठ कर ड्रमंडगंज वनरेंज में वर्षों से तैनात हैं। सोनगढ़ा गांव में पत्नी और परिजनों के नाम पर करीब 15 बीघा जमीन खरीद चुके हैं और भ्रष्टाचार के कार्यों में लिप्त हैं। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी भी अपने परिजनों के नाम पर महोगढ़ी और भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में लाखों रुपए की जमीन खरीद चुके हैं।अभिनेष प्रताप सिंह ने सीएम पोर्टल पर प्रार्थना देकर रेंजर और वन दरोगा की आय से अधिक संपत्ति की जांच पौधरोपण तथा उसके संरक्षण पर किए गए धन के बंदरबांट व भ्रष्टाचार की जनहित में उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

MIRZAPUR : राजगढ़ पुल के पास बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर रूप से मिला घायल

मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ में राजगढ़ पुल के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है। जिसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार उदय शंकर 45 पुत्र सुख्खू निवासी निकारिका राजगढ़ पुल के समीप मृत अवस्था में मिला है, जबकि राजेश 40 पुत्र देवनारायण निकारिका गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों दुर्घटना का शिकार हुए हैं।

रविवार को भोर में 4 बजे के आसपास डॉयल 112 राजगढ़ पुल के पास से गुजर रही थी। देखा गया कि बाइक सवार सड़क पर गिरे हुए है। पीआरवी पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गईं। जहां डॉक्टरों ने उदय शंकर को मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि रात्रि में ही उदय नारायण की मौत हो गई थी और राजेश गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद राजेश को मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बघौड़ा में दोनों होटल में खाना खाने गए थे। वापस आते समय राजगढ़ में घटना घट गई। मृतक गांव में दूध दुहने का काम करते थे। रोजाना सुबह से लेकर शाम तक गांव में दूध दुहकर उसको बाजार में बेजते थे। दोनों दूध के साथ खोवा का भी व्यापार करते थे।

शनिवार को देर शाम दूध बिक्री करने के बाद रात्रि 8 के आसपास यह दोनों होटल में खाना खाने के लिए निकले थे। बघौड़ा स्थित एक ढाबे में दोनों खाना खाने गए थे।वहां से खाना खाने के बाद रात्रि करीब 10:30 के आसपास वहां से घर के लिए निकले थे, आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान दोनों किसी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। संभवतः उसी दौरान उपचार का लाभ मिलता तो बचाया जा सकता था। सुबह पीआरवी पुलिस की नजर पड़ी तो मदद मिली है, तबतक एक की मौत हो चुकी थी। बाइक के नम्बर से निकरिका प्रधान के रुप में बाइक की पहचान हुई। मौके पर निकारिका गांव के ग्रामीणों संग परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान की है।

मृतक उदय शंकर के दो पुत्र और एक पुत्री है जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। उदय की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।

Mirzapur : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे यूपी के विंध्याचल धाम

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रविवार को सपरिवार उत्तर प्रदेश के विख्यात देवी धाम विंध्याचल पहुंच कर मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई है।

 मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करते हुए उन्होंने विंध्याचल धाम क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहित राज मिश्र ने झारखंड के मुख्यमंत्री को बुके देकर स्वागत किया। झारखंड के मुख्यमंत्री वाराणसी से सीधे सड़क मार्ग से विंध्याचल देवी धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ विधि विधान पूर्वक मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया।

 

झारखंड के मुख्यमंत्री के आगमन के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे हैं।

*मिर्जापुर में पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का समापन*

मिर्जापुर- योगकुलम, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया की तरफ से आयोजित DYT/ PGDYT डिप्लोमा इन योग टीचर एवं पीजी डिप्लोमा इन योग टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला ने देश विदेश के साथ साथ भारत के इक्कीस राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि के साथ साथ इंडोनेशिया, बांग्लादेश, अमेरिका आदि देश से जुड़े योग के परीक्षार्थियों का पिछले 5 दिनों से चल चल रहे ऑनलाइन योग परीक्षा एवं साक्षात्कार के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ।

इस अवसर पर परीक्षा ले रहे योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब देश में ही नहीं अपितु विश्व में भारत की संस्कृति सभ्यता और योग की विद्या की जय जयकार हो और विशेष बात यह है की लोगों का योग के प्रति जागरुकता को देखकर सुखद अनुभूति होती है। कहा आने वाले समय में भारत योग की पताका विश्व के हर एक कोने में पहुंचाकर एक नया किर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर योग शिक्षिका अमृता गुप्ता ने कहा कि योगकुलम से योग की शिक्षा लेकर सभी योग शिक्षक, योग को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुऐ मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि सभी योग शिक्षकों के साथ-साथ हम लोगों का एक ही उद्देश्य है कि योग के माध्यम से हम एक स्वस्थ सुन्दर एवं समृद्ध भारत का निर्माण कर मानव के जीवन में खुशियां लाने का कार्य करेंगे, तथा जीरो बैलेंस से सभी को स्वस्थ बनाने के लिए पुरुषार्थ करेंगे।

इस अवसर पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट ऑफिसर सेजल कक्कड़ ने कहा कि वर्तमान समय में योग गुफाओं कंदराओं एवं जंगल तथा पहाड़ों से बाहर निकलकर घर-घर तक तथा डाइनिंग टेबल से लेकर किचन तक दस्तक दे रहा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आने वाला समय अति सुंदर व श्रेष्ठ होने वाला है। इस अवसर पर योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत व परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी ऑफिसियल दीपाली शुक्ला, लक्ष्मी मिश्रा, उपहारिका शुक्ला, ईसांक पांडेय, सोनिका सैनी, वन्दना राठौर, अनुराग सिंह नेहा आदि लोगों ने परीक्षा के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*सांप ने दो बहनों को काटा, एक की मौत*

मिर्जापुर- थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगपुर ग्राम पंचायत के मेवड़ी गांव में शनिवार की भोर में चारपाई पर सोते समय दो सगी बहनों को सर्प ने डस लिया जिसमें कक्षा दस की छात्रा बड़ी बहन की मौत हो गई। मंडलीय अस्पताल पर ले जाने पर चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बहन को कछवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया है। पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

लहंगपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के मेवड़ी के निवासी मिठाई लाल का पूरा परिवार रात्रि में खाना खाने के बाद सो गया। शनिवार की भोर में करीब चार बजे जब उसकी दो बेटियां 12 वर्ष की पूनम और 16 वर्षीय पूजा चारपाई पर सो रही थीं उसी वक्त किसी जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया। सांप के डसने से दोनों बहनों की नींद खुल गई। दोनों बहनों ने परिवार वालों से बताया कि उन्हें कुछ काट लिया है। तब परिवार वालों ने इधर उधर देखा तो पाया कि सर्प उनके कमरे से बाहर निकल रहा था। इस बीच दोनों की हालत बिगड़ने लगी। बेटियों की ऐसी हालत देख कर परिवार वाले घबरा गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाने के बजाय पहले करनपुर हर्रंई गांव में दवा पिलाने के लिए परिवार वाले निकल पड़े। वहां दवा पिलाने के बाद राहत नहीं मिली तब बेटियों को मंडलीय अस्पताल में लेजाते समय रास्ते में मौत हो गई।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने बड़ी बहन पूजा को मृत घोषित कर दिया। घबराए स्वजन पूजा को लेकर घर चले गए वहीं पर कुछ रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ छोटी बेटी पूनम को कछवा अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवा रहे हैं। जहां पूजा की हालत नाज़ुक बनी हुई है। बड़ी बेटी पूजा का शव घर पहुंचते ही परिवार वाले चीखने बिलखने लगे। मिठाई लाल ने बताया कि उसकी पूजा बिटिया गांव में स्थित इंटर कालेज में कक्षा दस में पढ़ाई करती थी। पूनम भी जीवन मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रही है, पिता पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। अपनी दोनों बेटियों में एक को खो कर मिठाई के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

*MIRZAPUR : मृत नीलगाय को रेंजर की गाड़ी से घसीटते हुए जंगल में ले जाने का वीडियो हुआ वायरल, वन विभाग में मचा हड़कंप*

मिर्जापुर- अपनी कारगुजारियों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले ड्रमंडगंज वन रेंज की एक और कारगुजारी सामने आई है। जिसको लेकर वन्य जीवों की सुरक्षा और उनके साथ बरते जा रहे हैं क्रूरतम व्यवहार की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर देखने के बाद वन्य जीव संरक्षण अभियान को भी गहरा धक्का लगा है और कार्रवाई की मांग उठने लगी है। वहीं मामले पर पर्दा डालने की जुगत में वन विभाग जुट गया है।

दरअसल, मामला कुछ यूं है जिले के अंतिम छोर पर स्थित मध्य प्रदेश की सीमा से लगने वाले मलाईदार वन रेंज ड्रमंडगंज रेंजर की गाड़ी से मृत नील गाय को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने का किसी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया है। नील गाय के शव को रेंजर ड्रमंडगंज की गाड़ी से बांधकर भैसोड़ बलाय पहाड़ वन क्षेत्र में वनकर्मियों द्वारा घसीटते हुए ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं, मामला बढ़ने पर वायरल वीडियो को एक वर्ष पुराना बता रहे हैं। वन दरोगा राम नरेश पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो एक वर्ष पुराना है। भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से नील गाय की मौत हो गई थी। हालांकि यह पूछे जाने पर कि वन्य जीव की इतनी दुर्गति क्यों, क्या इसी तरह से उन्हें दफनाने की प्रक्रिया है? तो वह बंगले झांकने लगते हैं। वीडियो में देखने से स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि किस तरह से वन्य जीवों के साथ वन विभाग के लोग अमानवीयता बरत रहे हैं। वायरल वीडियो में नील गाय के मुंह पर चोट के निशान भी साफ दिखाई दे रहे हैं। जिससे लगता है कि नील गाय या तो सड़क दुघर्टना या फिर शिकारियों के चंगुल में आकर घायल होने के बाद मौत के मुंह में पहुंच गया। फिलहाल नील गाय की किन परिस्थितियों में मौत हुई थी यह तो वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी ही बता सकते हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा मृत नील गाय का पोस्टमार्टम करवाए बिना उसके शव को घसीटकर जंगल की ओर ले जाना वन विभाग पर वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

नाकामियों को छुपाने में माहिर हैं ड्रमंडगंज वन रेंज

वैसे भी ड्रमंडगंज वन रेंज में वन्यजीव यदा कदा ही दिखाई देते हैं। वन्य जीवों की मौत होने के बाद वन विभाग अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए शायद दुर्घटना तथा शिकार में घायल होने के बाद मृत जंगली जानवरों को बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शवों को जंगल में फेंकने का कार्य करता है। इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी से फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। डीएफओ अरविंद राज मिश्र ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच करवाई जाएगी। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी वन्य जीवों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

वन्यजीवों के प्रति अमानवीय व्यवहार को दर्शा रहा है वीडियो

ड्रमंडगंज वन रेंज के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में मृत नील गाय के शव को रेंजर ड्रमंडगंज की गाड़ी से घसीटे जाने का वायरल वीडियो भले ही पुराना बता नाकामियों और घोर लापरवाही से बचने का प्रयास किया जा रहा हो, लेकिन वायरल वीडियो वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर यहां कितनी तेजी दिखाई जाती है कि पोल खुल गई है।

ड्रमंडगंज वन रेंजर की गाड़ी से मृत नील गाय को रस्सी से बांध कर घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग में हड़कंप का मचना लाजमी है। वन दरोगा रामनरेश पांडेय ने वीडियो को जहां पुराना बताया है, वहीं वन अधिकारी तो मीडिया के सामने आना तो दूर फोन उठाने से भी परहेज़ करते रहे हैं। वायरल वीडियो वन विभाग द्वारा वन्य जीवों के प्रति अमानवीय व्यवहार को दर्शा रहा है। वायरल वीडियो में नील गाय के मुंह पर गंभीर चोट का दिख रहा निशान। मामले को रफा-दफा करने में जुटे वन विभाग के अधिकारी। वीडियो वायरल होने के बाद वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश देखा जा रहा है।

*मिर्जापुर में पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का समापन*

मिर्जापुर- योगकुलम, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया की तरफ से आयोजित DYT/ PGDYT डिप्लोमा इन योग टीचर एवं पीजी डिप्लोमा इन योग टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला ने देश विदेश के साथ साथ भारत के इक्कीस राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि के साथ साथ इंडोनेशिया, बांग्लादेश, अमेरिका आदि देश से जुड़े योग के परीक्षार्थियों का पिछले 5 दिनों से चल चल रहे ऑनलाइन योग परीक्षा एवं साक्षात्कार के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ।

इस अवसर पर परीक्षा ले रहे योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब देश में ही नहीं अपितु विश्व में भारत की संस्कृति सभ्यता और योग की विद्या की जय जयकार हो और विशेष बात यह है की लोगों का योग के प्रति जागरुकता को देखकर सुखद अनुभूति होती है। कहा आने वाले समय में भारत योग की पताका विश्व के हर एक कोने में पहुंचाकर एक नया किर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर योग शिक्षिका अमृता गुप्ता ने कहा कि योगकुलम से योग की शिक्षा लेकर सभी योग शिक्षक, योग को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुऐ मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि सभी योग शिक्षकों के साथ-साथ हम लोगों का एक ही उद्देश्य है कि योग के माध्यम से हम एक स्वस्थ सुन्दर एवं समृद्ध भारत का निर्माण कर मानव के जीवन में खुशियां लाने का कार्य करेंगे, तथा जीरो बैलेंस से सभी को स्वस्थ बनाने के लिए पुरुषार्थ करेंगे।

इस अवसर पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट ऑफिसर सेजल कक्कड़ ने कहा कि वर्तमान समय में योग गुफाओं कंदराओं एवं जंगल तथा पहाड़ों से बाहर निकलकर घर-घर तक तथा डाइनिंग टेबल से लेकर किचन तक दस्तक दे रहा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आने वाला समय अति सुंदर व श्रेष्ठ होने वाला है। इस अवसर पर योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत व परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी ऑफिसियल दीपाली शुक्ला, लक्ष्मी मिश्रा, उपहारिका शुक्ला, ईसांक पांडेय, सोनिका सैनी, वन्दना राठौर, अनुराग सिंह नेहा आदि लोगों ने परीक्षा के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*MIRZAPUR: आखिरकार केंद्रीय राज्य मंत्री ने भी माना, उनके संसदीय क्षेत्र में टोल प्लाजा के नाम पर मची हैं लूट*

मिर्जापुर- जिले में टोल प्लाजा के नाम पर मची लूट को अंतत: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी स्वीकार कर ही लिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एक टोल प्लाजा को हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि 22 किमी के अंतराल को एक ही मार्ग पर दो टोल प्लाजा से वसूली नियम के विरुद्ध हैं। प्लाजा पर फास्ट टैग न होने से अनियमितता की जा रही है। जिले की विभिन्न समस्याओं के साथ ही टोल प्लाजा के नाम पर जनता के साथ धोख़ा और लूट पर राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने चिंता जताया था।

जिलाधिकारी से भेंट कर 3 जुलाई को 5 सूत्री मांग पत्र सौपा था। जिले में एक ही मार्ग पर करीब 22 किमी के बीच वाहनों से टोल प्लाजा पर वसूली के बजाय जिले के वाहनों को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की थी। मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि 10 मार्च 2022 से अस्थायी के नाम पर टोल टैक्स की वसूली करने वाले कौन थे। इसकी जांच होनी चाहिए। लंबे समय के बाद अपनी करनी से खिसकते जनाधार को बचाने के लिए सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। कहा कि जन सेवा और विकास का दंभ भरने वाली सांसद सड़क पर मची लूट की ओर से आंख व कान बंद रखा। विभिन्न संगठन टोल प्लाजा को लेकर आंदोलन करते रहे। किसानों ने 77 दिन तक धरना प्रदर्शन किया। इसके बावजूद कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।

प्लाजा के नाम पर जिले में करीब 28 माह तक दिन रात बिना फास्ट टैग के वसूली करने वाले आखिर कौन लोग थे। वह किसके लिए लूट कर रहे थे। इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का जनता की ओर से आंख कान खुलने पर आभार जताया। कहा कि जिले में जनता से लूट का खेल चल रहा हैं। जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनियमितता को स्वीकार किया हैं। आखिर जिले में कानून के बजाय जंगल राज किसके इशारे पर कायम हुआ इसकी जांच होनी चाहिए।