/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz नामांकन से पहले राजनाथ सिंह के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब lucknow
नामांकन से पहले राजनाथ सिंह के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां नामांकन करने से पहले हनुमान सेतु मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की। भोलेनाथ का अभिषेक किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर नामांकन जुलूस में शामिल हुए। जुलूस के साथ राजनाथ सिंह नामांकन के लिए चल पड़े हैं।



इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी समेत पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं। बड़े-बड़े नेता नारा लगा रहे हैं।

स्टार प्रचारकों के जरिए हमीरपुर-महोबा में चुनावी माहौल बनाने की तैयारी स्टार प्रचारकों के जरिए हमीरपुर-महोबा में चुनावी माहौल बनाने की तैयारी
लखनऊ। हमीरपुर-महोबा संसदीय सीट पर नामांकन शुरू होने के बाद प्रत्याशियों की पक्ष में दिग्गज माहौल बनाने पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज आने वाले दिनों में प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां करने के लिए जनपद पहुंचेंगे।उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की हमीरपुर-महोबा संसदीय सीट पर भाजपा के पक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक का कार्यक्रम मांगा गया है। स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेताओं के प्रचार में आने की उम्मीद हैं।

सपा जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए हमीरपुर-महोबा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम मांगा गया है। इसके साथ ही डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कार्यक्रमों की भी मांग की गई हैं।वहीं बसपा ने भी स्टार प्रचारकों के माध्यम से माहौल अपने पक्ष में बनाने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष गंगादीन अहिरवार ने बताया कि एक मई को आकाश आनंद का कार्यक्रम तय हुआ है। नौशाद अली का भी कार्यक्रम होना है। स्टार प्रचारकों के आने की तैयारी में यहां के नेता, संगठन और पदाधिकारी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।
लोकसभा चुनाव : यूपी तीसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति नाजुक, बस एक सीट  फतेहपुर सीकरी कांग्रेस के हिस्से में

लखनऊ। यूपी में तीसरे चरण में 10 सीटों पर चुनाव होगा। आंकड़ों के लिहाज से इस चरण की सीटों पर कांग्रेस की स्थिति नाजुक है। इंडी गठबंधन में हुए सीटों के बंटवारे में कांग्रेस प्रदेश की 80 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गौरतलब है कि तीसरे चरण में सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। बाकी सीटों पर सपा प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे हैं।


कांग्रेस-सपा के बीच सीटों के बंटवारे में तीसरे चरण की संसदीय सीट संख्या 19 फतेहपुर सीकरी कांग्रेस के खाते में है। इंडियन नेशनल कांग्रेस ने रामनाथ सिंह सिकरवार को यहां से टिकट दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राजकुमार चाहर और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से पं0 रामनिवास शर्मा चुनाव मैदान में हैं। फतेहपुर सीकरी 2009 में अस्त्तित्व में आई। पहले चुनाव में बसपा उम्मीदवार सीमा उपाध्याय ने जीत हासिल की। इस चुनाव में कांग्रेस दूसरे और भाजपा तीसरे नंबर पर रही। 2014 के चुनाव में भाजपा के बाबू लाल ने यहां जीत का झंडा फहराया। इस चुनाव में बसपा दूसरे, सपा तीसरे और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) चौथे स्थान पर रहा। बता दें, इस चुनाव मे कांग्रेस-रालोद का गठबंधन था। ये सीट रालोद के खाते में थी।

*छह सीटों पर 40 साल पहले मिली आखिरी जीत*


2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने यहां से जीत दर्ज की। भाजपा के खाते में 667,147 (64.24प्रतिशत) वोट आए। वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी सिने स्टार राज बब्बर के खाते में 172,082 (16.57 प्रतिशत) वोट ही आए। भाजपा ने लगभग 5 लाख वोटों के बड़े अंतर से ये चुनाव जीता। जबकि बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा।तीसरे चरण की जिन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में नहीं है, वहां की बात की जाए तो लगभग सभी सीटों पर उसका पिछला प्रदर्शन औसत से भी कम है। बरेली सीट छोड़कर बाकी सीटों पर उसे आखिरी जीत चार दशक पहले नसीब हुई।


*बदायूं और आंवला सीट पर कांग्रेस को अंतिम बार 1984 के चुनाव में जीत हासिल हुई*

संभल और हाथरस सुरक्षित सीट कांग्रेस ने आखिरी बार 1984 के आम चुनाव में जीती थीं यानी 40 साल पहले। पिछले चुनाव में हाथरस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा। पेठा नगरी आगरा सुरक्षित सीट आखिरी बार 40 साल पहले 1984 के चुनाव में जीती थी। 2014 और 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी क्रमश: चौथे और तीसरे स्थान पर रहे।मैनपुरी सीट पर कांग्रेस अंतिम बार 1984 में जीती थी। इस जीत के बाद कांग्रेस इस सीट से जीती नहीं। पिछले कई चुनाव में कांग्रेस ने सपा से दोस्ती निभाते हुए इस सीट से अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा।बदायूं और आंवला सीट पर कांग्रेस को अंतिम बार 1984 के चुनाव में जीत हासिल हुई। 2019 के आम चुनाव में बदायूं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा। आंवला सीट पर 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी क्रमश: चौथे और तीसरे स्थान पर रहा।



*एटा में 1980 में अंतिम जीत,फिरोजाबाद और बरेली में 15 साल पहले जीत*

एटा सीट पर कांग्रेस को आखिरी जीत 1980 के आम चुनाव में मिली। इस जीत के बाद उसका जीत का सूखा जारी है। 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से प्रत्याशी नहीं उतारा। 2009 के चुनाव में कांग्रेस चौथे नंबर पर रही।सुहाग नगरी फिरोजाबाद में 1962 और 1971 में जीती। इसके बाद 2009 में अखिलेश यादव के सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को 85,343 मतो के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की। 2014 के चुनाव में कांग्रेस यहां चौथे स्थान पर रही। 2019 में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। वहीं झुमका नगरी बरेली की बात की जाए तो 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस यहां से जीती थी। पिछले दो चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी क्रमश: चौथे और तीसरे नंबर पर रहे।
लोकसभा चुनाव : बसपा ने तीन उम्मीदवार उतारे

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को तीन और उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।बसपा पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में संत कबीरनगर से सैयद दानिश को उम्मीदवार बनाया गया है। अमेठी में रवि प्रकाश मौर्या को मैदान में उतारा गया है। यहां से भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही है जबकि विपक्षी दल सपा कांग्रेस गठबंधन ने कोई उम्मीदवार अभी तक नहीं उतारा है। वहीं, बसपा ने आजमगढ़ से सबीहा अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
लखनऊ में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी के थाना चिनहट इलाके में एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है,जहाॅं घर पर अकेली नाबालिग युवती से दुष्कर्म की वारदात  को अंजाम दे रहे युवक को  युवती के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया वही उसके अन्य साथी मौके से फरार होने में कामियाब रहे जिसकेबाद परिजनों की  तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज  कर लिया है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात वह अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी  समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर उनकी चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी अकेले थी।रात्रि को एक युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और इस दौरान उसके दो अन्य साथियों द्वारा घर के  बाहर निगरानी कर रहे थे जब पड़ोसियों से  उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह घर पहुँच गए और उन्होंने देखा की एक युवक उनकी  बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था।परिजनों ने युवक को पकड़कर  मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया।थाना चिनहट प्रभारी अवनीश कुमार चतुर्वेदी का कहना है की गिरफ्तार किए गए आरोपी नाबालिग है और दो युवको  को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है और एक अन्य की तालाश जारी है
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या
लखनऊ। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने कमरे के अन्दर रस्सी के सहारे लटक अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
      
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टीकर निवासी प्रदीप मौर्य (22) पूना में एक होटल पर मजदूरी करता था। जो करीब एक माह पूर्व अपने घर वापस आया था। रविवार को अज्ञात कारणों के चलते शाम करीब 5 बजे अज्ञात कारणों के चलते घर में कमरे के अन्दर रस्सी के सहारे लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। करीब 6 बजे परिजनों की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक युवक के परिवार में उसका पिता सुघई, मां शांती है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाई की जायेगी।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन आज से
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि छठे चरण की 14 सीटों में से लालगंज और मछलीशहर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। अन्य 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसी प्रकार गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर जिले के अन्तर्गत आता है। 


इन सभी सीटों पर नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 6 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगी। वहीं 9 मई तक नाम वापसी होगी। मतदान 25 मई को संपन्न होगा। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, जबकि 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 17,113 मतदान केंद्र तथा 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं।
भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और कौशल किशोर आज करेंगे नामांकन
लखनऊ । लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज के प्रत्याशी कौशल किशोर सोमवार को नामांकन करेंगे। प्रदेश मुख्यालय के समक्ष सुबह नौ बजे से सभी लोग एकत्रित होंगे और 10 राजनाथ सिंह पार्टी रथ पर वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट रवाना होंगे। प्रदेश कार्यालय से शुभारंभ से लेकर पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि शामिल होंगे।
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद, तीन प्रत्याशियों सहित 30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ । सीतापुर शहर के राजा कॉलेज मैदान पर हुई जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद, तीन प्रत्याशियों सहित 30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस वीडियो के आधार पर और नाम बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है।

शहर के राजा काॅलेज मैदान पर रविवार को बसपा की एक चुनावी जनसभा हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया। उनके इस बयान को पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। मामले में वादी बने शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि आकाश आनंद, जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी, लखीमपुर सीट से बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा, धौरहरा से प्रत्याशी श्यामकिशोर अवस्थी और सीतापुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा करीब 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वीडियो के आधार पर इनकी पहचान की जा रही है।
किसी भी पल हो सकती है रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा , जिताने के लिए 24 सदस्यों की समन्वय समिति का किया गया गठन

लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा किसी भी पल हो सकती है। चुनाव प्रबंधन के लिए राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने जिले में 24 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन कर दिया है, जिसमें हर विधानसभा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के पांच बड़े चेहरे बैकअप में रहेंगे। इनमें खास नाम सुनील कानूगोलू का है, जो आईटी वॉर रूम के साथ रायबरेली के चुनावी समीकरणों के मद्देनजर चाणक्य की भूमिका निभाएंगे।

सोनिया गांधी ने रायबरेली के चुनाव को लेकर स्पेशल- 24 समन्वय समिति बना दी है। इसमें सोनिया गांधी के साथ उनके प्रतिनिधि केएल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, बछरावां से पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे सुशील पासी, हरचंदपुर से पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह, सदर सीट से चुनाव लड़ चुके डॉ. मनीष सिंह चौहान, सरेनी ने विधानसभा प्रत्याशी रहीं सुधा द्विवेदी, ऊंचाहार से प्रत्याशी रहे अतुल सिंह, बछरावां से विधानसभा प्रत्याशी रहे साहबशरण पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली शत्रोहन सोनकर, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली मो. इलियास, एआईसीसी के पूर्व सदस्य कल्याण सिंह गांधी, डीडीसी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीके शुक्ला को भी जगह मिली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक महासचिव केसी वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आराधना मिश्रा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रणनीतिकार के रूप में निभाएंगे।

रायबरेली से मैदान में कौन उतरेगा, इसका फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथ में है। शनिवार रात को कांग्रेस केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक में टिकट फाइनल करने का अधिकारी पार्टी ने उन्हें ही सौंप दिया। मिशन रायबरेली को लेकर पिछले दो दिन से सरगर्मी बढ़ गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के साथ दिल्ली कोर कमेटी सक्रिय है। सभी की निगाह रायबरेली से टिकट की घोषणा पर टिक गई है। फिलहाल प्रियंका गांधी का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अभी मौन हैं।